25/05/2024
बात अप्रैल 2023 की है
स्वयंभू प्रभु नरेंद्र मोदी शंभु शिकारी के अवतार में मैसूरू के पास बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुँचे
उनके लिए मैसूरू का होटल रेडिसन ब्लू बुक किया गया
जिसका 80 लाख से ज्यादा के बिल का अब तक भुगतान नहीं हुआ है
अब होटल कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहा है 🤦♀️
वैसे गौरतलब बात यह है कि नरेंद्र मोदी के मौज मस्ती के इस कार्यक्रम का बजट 3 करोड़ रुपए था, पर खर्च 6 करोड़ से ज़्यादा हो गया!
एक फ़क़ीरी तो है हमारे non biological PM में!