BC SAKHI CASH POINT

BC SAKHI CASH POINT Bc sakhi cash point and jan samprak

04/12/2024

ये app डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नम्बर भरने के बाद आपके नंबर पर जो 5 अंक का OTP गया होगा उसे भरना है और उसके बाद अपना फोटो और आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना है ।

04/12/2024

समस्त ग्राम पंचायत सचिव /समस्त ग्राम रोजगार सेवक एवं समस्त पंचायत सहायक बीसी सखी आप सभी को अवगत करना है कि शासन स्तर से 1076 हेल्पलाइन नंबर से कॉल आ रहा है जिसमें आप सभी द्वारा कॉल रिसीव न करने कारण उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जा रहा है इसलिए जीरो पॉवर्टी की रिपोर्ट विकासखंड रतनपुरा की जीरो आ रही है जिससे जनपद स्तरीय उच्चाधिकारियोंद्वारा घोर नाराजगी की व्यक्त की जा रही है अतः आप सभी को कठोर चेतावनी दी जाती है कि तुरंत 1076 द्वारा कॉल को रिसीव करके जीरो पावर्टी ऐप को इंस्टॉल करके अथवा कृत कार्यवाही से अवगत कराये अन्यथा की स्थिति में आप सभी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे और समस्त सचिव अपने-अपने गांव से बात करते हुए खंड विकास अधिकारी को अवगत कर दें
आज्ञा से खंड विकास अधिकारी महोदय रतनपुरा मऊ

04/12/2024
2020 ka
04/12/2024

2020 ka

04/12/2024

योगी सरकार की बीसी सखी योजना, जिसे कोरोना काल के दौरान मई 2020 में शुरू किया गया था, ने ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं को सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत अब तक 37 हजार से अधिक बीसी सखियों ने 27 हजार करोड़ रुपये का ट्रांसजेक्शन किया है।

New
30/04/2024

New

Address

Ghosi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BC SAKHI CASH POINT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share