राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में अपने बेटे निशांत कुमार को लॉन्च कर सकते हैं. राजनीतिक विश्लेषक इसे नीतीश कुमार की विरासत का स्वाभाविक विस्तार मानते हैं. निशांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे हैं और सक्रिय राजनीति में उनके आने की सूचना से आरजेडी सकते में है. निशांत कुमार आम तौर पर राजनीतिक कार्यक्रम में नजर नहीं आते. बेहद कम अवसरों पर सार्वजनिक तौर पर पिता नीतीश कुमार के साथ निशांत को देखा गया. लेकिन जब सीएम नीतीश कुमार हाल ही में अपने बेटे निशांत को लेकर हरियाणा गए तो इसके बाद निशांत को लेकर भविष्य की चर्चाएं तेज हो गईं.
#NitishKumar #Nishikant #HindiNews
BHADOHI NEWS : सपा विधायक जाहिद बेग के घर कुर्की | चम्मच कटोरी मी उठा ले गई पुलिस #BHADOHINEWS
#BHADOHINEWS
#Zahidbeg #Bhadohinews
अमरोहा मे यूट्यूबर के सिर चढ़ा रील बनाने का खुमार
सरकारी अस्पताल को बनाया रील बनाने का अड्डा
यूट्यूबर ने सरकारी अस्पताल में भैंस के साथ बनाई रील
सरकारी अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ की जमा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने यूट्यूबर को हिरासत में लिया
#Amroha
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. नागपुर में पैसों से भरे बैग के बाद अब नासिक में होटल के कमरे से 1.98 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर यानी कल वोट डाले जाएंगे. देखें वीडियो.
#MaharashtraElection2024 #MaharashtraPolice #ElectionCommission #NashikHotel #CashSeized #Maharashtra #India
दिल्ली के परिवहन मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. गहलोत ने अपने इस्तीफे की घोषणा एक चिट्ठी के जरिए की जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी की छवि काफी खराब हो चुकी है
#arvindkejriwal #aapvsbjp #kailashgahlot
वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर इस बार खास आकर्षण सीएम योगी आदित्यनाथ का नारा "बटोगे तो काटोगे" बना.
काशी के पांडेय घाट पर 51 हजार दीयों से इस नारे को उकेरा गया, जिससे घाट की रौनक और बढ़ गई.
दीयों से सजा यह स्लोगन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना...
#varanashi #YogiAdityanath #batogetokatoge
Manipur Protest: मणिपुर में एक बार फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। बोरोबेक्रा में उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी के बाद राहत शिविर से उग्रवादियों ने 6 लोगों को किडनैप कर लिया था। किडनैपिंग की घटना के बीच मणिपुर-असम सीमा पर जिरी और बराक नदी के संगम के पास तीन शव बरामद किए गए हैं। जिसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी हत्याकांड में शामिल आतंकियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मोमबत्ती और टायर जलाकर शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन ने अब रौद्र रूप धारण कर लिया है। गुस्साए प्रदर्शनकारियों की भीड़ द्वारा स्थानीय विधायकों के घर में तोड़-फोड़ की गई। प्रदर्शनकारियों ने वहां खड़ी गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा और उन्हें आग के हवाले कर दिया। बढ़ते तनाव को देखते हुए मणिपुर की सरकार ने छह जिलों में इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया है।
#manipurcrisis #m
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव से पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. योगी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी समाज में दरार पैदा कर रही है, ठीक वैसे ही जैसे मुस्लिम लीग ने किया था. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे से अलग होकर 'एक हैं तो सेफ हैं' का नया नारा दिया
#YogiAdityanath #AkhileshYadav #Samajwadi #UpByElection2024
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है। इस बीच बारामती में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शरद पवार के बैग की जांच की। इससे पहले बीते दिन अमरावती में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैग की भी तलाशी ली गई थी। मामला इसलिए अहम है, क्योंकि विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाता रहा है। उसे चुनाव आयोग की कार्रवाइयों पर भी सवाल उठाए हैं। ऐसे ही जब शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की गई थी, तब विपक्ष ने चुनाव आयोग की कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण करार दिया था।
#maharashtraelections2024 #sharadpawar #baramati
उत्तर प्रदेश हो या महाराष्ट्र या झारखंड, सभी जगह राजनीति में सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे को कटेंगे' की चर्चा है. सत्ता पक्ष के नेता इसका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष इस नारे की काट में अलग-अलग नारे लेकर आ रहा है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि 'डर गए तो मर गए'.
#mallikarjunkharge #bantengetokatenge #cmyogi
प्रशासन द्वारा गाड़ी चेकिंग करने पर लाल जी वर्मा और प्रशासन के बीच हुआ बावल कटेहरी उपचुनाव
सपा सांसद लालजी वर्मा और पुलिस में झड़प
सपा सांसद ने पुलिस की जम कर लगाई क्लास
पूर्व ब्लाक प्रमुख की गाड़ी रोक जाने को लेकर हुआ कहासुनी
पुलिस पर आरोप भाजपा का झंडा लगी हुई गाड़ी को पुलिस नही रोका ,जबकि उसी समय पूर्व ब्लाक प्रमुख की गाड़ी को रोक लिया
पूर्व ब्लाक प्रमुख लवकुश वर्मा की गाड़ी का है पास
#laljiverma #katehari #samajwadiParty
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम, मक्का मदीना में हमें नहीं बुलाया जाता |
#bageshwardhamsarkar #dhirendrakrishnashastri #todaynews #makkamadina #kumbhmela #bageshwardham #dhirendrashastri #trendingreels #viralreels #mpnewsupdates #mpnews #bhopalinfo #bhopalupdates #bhopalcity #bhopal #madhyapradeshnews #madhyapradesh