Nishpaksh Pratidin

Nishpaksh Pratidin Official Page of Nishpaksh Pratidin | Like our page for the latest Updates, News Paper Nishpaksh Pratidin was formed in 1982 in Lucknow(UP) .

Over the years, Nishpaksh Pratidin's readership has grown manifold. It is our sincere hope that we shall continue on our growth trajectory with the power of Social Media and Social Networks including Facebook and Twitter. Our gospel of Truth and Equality shall continue to spread.

16/12/2024

''संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया? क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई? उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 वर्ष पहले संभल में नरसंहार किया था? इस पर चर्चा क्यों नहीं होती है?'', CM योगी ने पूछा सवाल

तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन:73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस; 2023 में मिला था पद्म विभूषण
16/12/2024

तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन:73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस; 2023 में मिला था पद्म विभूषण

16/12/2024

संसद में गतिरोध के बीच क्रिकेट के मैदान में भी सामने-सामने सांसद, स्पीकर 11 VS चेयरमैन 11 का मैच, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जमकर चलाया बल्ला

16/12/2024

संभल: हनुमान चालीसा से गूंजा 46 साल बाद खुला मंदिर, सुबह-सुबह की गई आरती, प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण से छुड़वाया था मंदिर

16/12/2024

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक सिपाही ने हथकड़ी पहने कैदी से ठंड से बचने के लिए बाइक चलवाई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने जमकर चर्चा शुरू कर दी. वीडियो में दिखा कि सिपाही हेलमेट पहनकर बाइक के पीछे बैठा है, जबकि कैदी बाइक चला रहा है. ठंड से राहत पाने का यह तरीका सिपाही के लिए भारी पड़ गया क्योंकि वीडियो वायरल होते ही इसपर यूपी पुलिस को सफाई देनी पड़ी.

EPFO के देश के 7 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स को साल 2025 में खास सुविधा मिलने की उम्मीद है, जिसके तहत यूजर्स अपने पीएफ खाते...
12/12/2024

EPFO के देश के 7 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स को साल 2025 में खास सुविधा मिलने की उम्मीद है, जिसके तहत यूजर्स अपने पीएफ खाते में जमा रकम को ATM के ज़रिए निकाल सकेंगे. ये निकासी एक स्पेशल कार्ड के जरिए होगी, जो बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर मिनिस्ट्री इस पर काम कर रही है और उम्मीद है कि जनवरी 2025 से ये सर्विस मिलने लगेगी.

Requirment
11/12/2024

Requirment

दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी उतरेगी. मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से AIMIM ने दिल्ली दंगो...
10/12/2024

दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी उतरेगी. मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है.

10/12/2024

यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज में विश्व की सबसे बड़ी रंगोली तैयार की जा रही है। ये रंगोली 55,000 वर्ग फुट की है और इसमें 11 टन रंग का इस्तेमाल किया जाएगा.

इस रंगोली को कुशल कलाकारों और स्वयंसेवकों की एक टीम द्वारा तैयार किया जा रहा है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इसकी कलात्मक विरासत को प्रदर्शित करती है। जानकारी के अनुसार, यह आध्यात्मिकता, एकता और भक्ति के विषयों को चित्रित करेगी, जो महाकुंभ के पवित्र वातावरण के साथ गूंजता है.
आयोजकों ने इस पहल में पर्यावरण के प्रति जागरूक दृष्टिकोण पर जोर दिया है और यह भी सुनिश्चित किया है कि ये रंग गंगा नदी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। यह रंगोली सांस्कृतिक प्रदर्शन, आध्यात्मिक प्रवचन और प्रतिष्ठित गंगा आरती जैसे अन्य आकर्षणों के साथ-साथ महाकुंभ मेले का एक महत्वपूर्ण आकर्षण बनने के लिए तैयार है.

10/12/2024

बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, सुरंग बनाने के लिए 6 JCB से खुदाई जारी; सामने आया वीडियो



Dausa Borewell Accident Viral Video: राजस्थान के दौसा में 5 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चा 100 फिट की गहराई पर है जिसे बचाने के लिए 6 जेसीबी को बुलवाया गया है. जेसीबी से खुदाई का वीडियो सामने आया है. मासूम बच्चे को बचाने की लगातार कोशिश की जा रही है.

10/12/2024

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक कंटेनर और मैजिक गाड़ी की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेज़ी से संचालित करने एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

10/12/2024

धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम उर्फ सौरव गर्ग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह धीरेंद्र शास्त्री से अपने सारे रिश्ते तोड़ने की बात कहते नजर आ रहे हैं। हालांकि Ntv इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

02/12/2024

मिर्जापुर में दिनदहाड़े वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां दो बदमाश सुबह-सुबह पेट्रोल पंप पर आ धमके और हथियार दिखाकर 4 लाख से ज्यादा कैश लूटकर भाग गए. बदमाशों ने एक और पेट्रोल पंप लूटने का भी प्रयास किया.

| |

02/12/2024

शिक्षा शेरनी का दूध, जो पिएगा वह दहाड़ेगा : AAP में शामिल होने के बाद बोले 'अवध सर'

'अवध सर' की कोचिंग क्लास अब AAP में भी लगेगी. ऑनलाइन कोचिंग देने वाले अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. जब उनसे पूछा गया कि चुनाव लड़ेंगे तो ओझा ने कहा कि पार्टी जो कहेगी वह करेंगे. दिल्ली के स्कूलों का 12वीं का 97 पर्सेंट रिजल्ट रहा. मेरा यही कहना है कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वह दहाड़ेगा.

| | |

02/12/2024

क्या नशे के कारण हुआ ये हादसा!

मुंबई के कुर्ला इलाके में बीती रात एक तेज़ रफ्तार डंपर ने कई बाइक को टक्कर मारते हुए एक ऑटो रिक्शे पर पलट दिया. हादसे के वक्त ऑटो रिक्शा में ड्राइवर मौजूद था..जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद ऑटो रिक्शा ड्राइवर को डंपर के नीचे से बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर का ड्राइवर नशे की हालत में लग रहा था जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ.

| |

02/12/2024

फेंगल तूफान का 'तांडव'

चक्रवात फेंगल के कारण हुई भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं, सबसे ज्यादा असर उथांगरई तालुका में हुआ, जहां उथांगरई बस अड्डे में पानी घुस गया और सभी वाहन जल प्रवाह में बहने लगे.

| | |

02/12/2024

24 करोड़ मुसलमानों को समंदर में नहीं फेंक सकते, वे असुरक्षित महसूस कर रहे... संभल केस पर बोले फारूक अब्दुल्ला

Address

NISHPAKASH TOWER , PLOT NO. 7 , MEERUT EXPRESS Way
Ghaziabad
201010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nishpaksh Pratidin posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nishpaksh Pratidin:

Videos

Share

Category