AMIT KUMAR SINGH

AMIT KUMAR SINGH We’re a new age Digital Marketing Agency focused on results-driven solutions, powered by Creativit

आज अक्षय तृतीया के अवसर पर परिवार में माता जी के हाथों द्वारा एक नई गाड़ी स्कार्पियो N लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ।   #80...
10/05/2024

आज अक्षय तृतीया के अवसर पर परिवार में माता जी के हाथों द्वारा एक नई गाड़ी स्कार्पियो N लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

#8090

'हिंदू घटा तो देश बंटा, 4 बीवी-40 बच्चे नहीं चलेंगे...', उन्नाव से BJP सांसद साक्षी महाराज
09/05/2024

'हिंदू घटा तो देश बंटा, 4 बीवी-40 बच्चे नहीं चलेंगे...', उन्नाव से BJP सांसद साक्षी महाराज

😘😍
05/05/2024

😘😍

😘😘
02/05/2024

😘😘

26/04/2024
ये वही रास्ते हैं जो 400 पार ले जाएंगे!
26/04/2024

ये वही रास्ते हैं जो 400 पार ले जाएंगे!

23/04/2024

आरती की जय हनुमान लला की 🙏🙏🚩🚩

14/04/2024

25/03/2024

आप सभी को रंग व हर्षोल्लास के महापर्व होली की अनंत शुभकामनाएँ।

खुशियों का यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में समृद्धि और सद्भाव का रंग लाए।

28/11/2023

सभी 41 मजदूर सुरंग से बाहर निकाले गए
जय श्री राम

प्रणाम 🙏बस कुछ दिन और.... ‘भारतीय संस्कृति मानव जीवन का आधार ’bfc publucation
30/10/2023

प्रणाम 🙏
बस कुछ दिन और.... ‘भारतीय संस्कृति मानव जीवन का आधार ’

bfc publucation






दिसंबर की कड़ाके की ठिठुरा देने वाली ठंड.... ऐसे मे दिल्ली तक के सफ़र में रात मे ट्रेन में सब अपने अपने गर्म लिहाफ़ मे दुबक...
08/09/2023

दिसंबर की कड़ाके की ठिठुरा देने वाली ठंड.... ऐसे मे दिल्ली तक के सफ़र में रात मे ट्रेन में सब अपने अपने गर्म लिहाफ़ मे दुबके थे....

श्रवण भी अपनी सीट पर बस दुबकने की ही तैयारी कर रहा था। सोने से पूर्व एक बार फ्रेश होने के इरादे से वो वॉशरूम की तरफ़ गया।

वॉशरूम के बाहर की ओर दरवाजे के सामने एक अधेड़ उम्र की महिला एक छोटा सा थैला लिए बैठी थी... शायद उसमें उसका सामान था।

गर्म कपड़ों के नाम पर मात्र एक पतला सा शॉल ओढ़े हुए थी...जो ठंड से राहत देने के लिए काफ़ी नही थी...श्रवण ने देखा...महिला की आँखों में आँसू की बूंदें थी..जो बार बार गालों पर लुढ़क जाती.. और महिला शॉल से उसे पौंछ देती...

तभी बाजू वाले ट्रैक पर कोई ट्रेन गुज़री.....उससे आती हवा में वह महिला सिहर उठी....कंप-कंपा कर स्वयं को स्वयं मे लपेटने का प्रयास करने लगी।

"कहाँ जा रहीं हैं आप...."अचानक श्रवण ने पूछ लिया।
महिला ने चेहरा ऊपर किया... श्रवण को देखा।
"मथुरा...."महिला ने संक्षिप्त सा उत्तर दिया।

"टिकट नहीं लिया...."श्रवण ने पूछा।
"बेटा... अचानक जाना पड़ रहा है... टीसी आएगा... तो ले लूंगी..."महिला ने आँसू पोंछते हुए कहा।

"क्यों... ऐसे अचानक क्यों.... इतनी ठंड में.... आपको रिजर्वेशन करवाना चाहिए था..."पता नही क्यों पर श्रवण को उस महिला से एक जुड़ाव सा महसूस हो रहा था।

"बेटा....अभी पता चला कि मेरी बेटी प्रसव के दौरान चल बसी.."कहते कहते महिला फ़फक पड़ी।

"ओह.... तो आप अकेली.... परिवार का कोई और सदस्य..." श्रवण ने कुछ पूछना चाहा।

"कोई भी नहीं है... हम माँ बेटी ही एक दूसरे का सहारा थीं... अभी साल हुआ... बिटिया का ब्याह किया था...."महिला सिसकती हुई बोली।

इतने में टीसी आ गया।श्रवण महिला की मनःस्थिति बखूबी समझ रहा था, उसने महिला का टिकट बनवाया और उसे सीट पर बैठाकर.... अपना एक कंबल निकालकर उसे औढाया....

महिला अचरच भरी निगाहों से बस उसे देखती रही... बेचारी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी...उसे तो श्रवण के रूप में जैसे स्वयं ईश्वर मिल गए थे।

"मांजी.... आप ये हज़ार रुपये अपने पास रखें... और अपना पता मुझे नोट करवा दीजिए.... और फिर कभी ऐसा मत कहिएगा कि आपका इस दुनिया में कोई नहीं.... ये आपका बेटा है न...

हर महीने जितना भी संभव हो.... पैसे भेजेगा... और जब कभी मौका लगेगा... मैं आपसे मिलने भी आऊंगा.... मांजी मैं आप पर कोई उपकार नही कर रहा हूँ.... मुझे भी आपके रूप में माँ मिली है...."कहकर श्रवण ने महिला के चरण स्पर्श कर लिए।

महिला की आँखों से अविरल अश्रुधार प्रवाहित हो रही थी....

उसे सबकुछ स्वप्न की तरह प्रतीत हो रहा था....।

महिला कंबल औढ़े चुपचाप लेटी श्रवण को निहार रही थी और श्रवण वॉलेट मे लगे अपनी माँ की तस्वीर को देख रहा था.....।

कड़ाके की ठंड में जहाँ लोग अपने अपने बिस्तरों मे दुबके हुए थे.....वहाँ अपने पन के गर्म लिहाफ से ज़िंदगी के सफ़र मे एक अतुलनीय रिश्ता वज़ूद ले चुका था।

28/08/2023

जन्माष्टमी से पहले 21000 कॉमेंट्स करना है।
राधे राधे

 #चार_साल_की_लंबी लड़ाई के बाद हमारा तलाक हो गया. तलाक के कागज लिए मैं कोर्ट से बाहर आई तो देखा।💙मेरे पति कोर्ट के सामने...
27/08/2023

#चार_साल_की_लंबी लड़ाई के बाद हमारा तलाक हो गया. तलाक के कागज लिए मैं कोर्ट से बाहर आई तो देखा।
💙मेरे पति कोर्ट के सामने लगे एक चाय के ठेले के पास अकेले बैठे हुए थे, पता नही क्यो मैं भी उनके बगल में जाकर बैठ गई।
💙उन्होंने मेरे बिना पूछे चाय वाले से दो कडक अदरक वाली चाय बनाने को कहा,
वो अच्छे से जानते थे कि मुझे अदरक वाली चाय बेहद पसन्द है।
💙थोडी देर बाद मैं सरक कर उनके नजदीक जाकर बैठ गई,
काफी देर की चुप्पी के बाद मैंने पूछा आप दवाई तो रोज ले रहे हो ना,
💙उन्होंने कुछ नही कहा बस सर हिला दिया. और हमारे बीच फिर वही खामोसी छा गई,
💙थोडी देर बाद वह स्वयं बोले कि डॉक्टर ने कहा है कि अब मेरे पास ज्यादा से ज्यादा एक साल बचा है,
💙अगले हफ्ते से मुझे कीमो के लिए बुलाया है...
उनके यह शब्द सुनकर मैं कुछ पल के लिए मानो कोमा में चली गई।
🍂उन्होंने कहा कोर्ट ने मुझे तुमको आठ लाख रुपये देने कहा है अभी तो मेरे पास नही है
🍂तुम रोहिणी वाला फ्लैट ले लो।
और सोने के जेवर भी बिट्टो की शादी में काम आएंगे,तुम्ही रख लेना,मैं अपना घर भी
तुम्हारे नाम कर दूंगा मेरे जाने के बाद वह भी
तुम्हारा हो जाएगा।
#मैने कहा, चुप.. !
अब अगर एक भी शब्द कहा, मैं आपको कही छोड कर नही जाने वाली,
🍂आप समझते क्या हैं सब आपके ही मन का होगा, और जोर जोर से रोने लगी।
☺️मेरे आंसू देखकर मेरे पति भी फूट फूट कर रोने लगे और कहने लगे मुझे अकेले छोड कर मत जाओ, मैं अभी मरना नही चाहता
🤔पति के आंसू देखकर मैंने उन्हें गले से लगा लिया और मैं कोर्ट से ही सीधे अपने ससुराल आ गई..☺️

#विश्वा_भारतीय
✍️

26/08/2023

इंसान के बगैर घर खंडहर बन जाते है...

24/08/2023

चांद पर झंडा होना और
झंडे पर चांद होने में औकात का अंतर होता है.....

Todays Best Photo ❤❤❤❤❤❤
18/08/2023

Todays Best Photo
❤❤❤❤❤❤













मथुरा वृंदावन में  श्री  #बांके_बिहारी जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 🙏 #बांकेबिहारी    #कृष्णा  #राधे
06/08/2023

मथुरा वृंदावन में श्री #बांके_बिहारी जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 🙏

#बांकेबिहारी #कृष्णा #राधे

Address

Vashundhara
Ghaziabad
201012

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AMIT KUMAR SINGH posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AMIT KUMAR SINGH:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Ghaziabad

Show All