उत्तराखंड के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास बस खाई में गिरी जिसमें एक महिला यात्री की मौत हो गई वहीं 26 अन्य श्रद्धालूओं को रेस्क्यू कर बचा लिया गया। बस खाई में गिरने के बाद पेड़ में अटक गई थी जिससे लोगों की जान बची। #gangotri #busaccident #gangnani #उत्तराखंड
राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने भाजपा को 400 सीटें नहीं मिलने पर अपना टेलीविजन सेट तोड़ दिया और उसमें आग लगा दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर को हताशा में टेलीविजन सेट तोड़ते हुए देखा जा सकता है। लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा 400 सीटों का आंकड़ा नहीं पार कर सकी, इससे दुखी होकर गोविंद पाराशर ने पहले टेलीविजन सेट तोड़ा फिर उसमें आग लगा दी।यह घटना उत्तर प्रदेश के आगरा की बताई जा रही है। #govindparashar #bjp #rastriyahinduparishad #आगरा #ElectionResults2024 #AgraNews
अपनी चुनावी रैली में छोटू भाई के जबरा डांस देखकर निहाल हुए अखिलेश यादव। #akhileshyadav Akhilesh Yadav
#electioncampaign2024 #UPNews @topfans
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है।जानकारी के मुताबिक माला पहनाने के बहाने आए युवक ने कन्हैया कुमार को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक साथ दो शख्स कन्हैया पर हमले की जिम्मेदारी ले रहे हैं। वीडियो में ये शख्स दावा कर रहे हैं कि 'जो देश के टुकड़े करने की बात कहेगा, उसका ऐसे ही इलाज करेंगे। वीडियो में दोनों आरोपी ये भी कह रहे हैं कि हमारा किसी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं हैं, हमने किसी संगठन के कहने पर ये काम नहीं किया है। ये हमने अपनी भावना से किया है। #KanhaiyaKumar #INDIAAlliance
#attackonkanhaiyakumar #delhi #congress2024 #ManojTiwariMP
#eastdelhinews
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी। केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई है। पीठ ने कहा कि चुनावों से 48 घंटे पहले हम केजरीवाल को पर्याप्त समय दे रहे हैं। केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन उन्हें दो जून को सरेंडर करना होगा। कानूनी जानकारों का कहना है कि केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर ट्रायल कोर्ट जाएगा, इसके बाद ट्रायल कोर्ट में बेल बॉन्ड भरा जाएगा, जिसके बाद ट्रायल कोर्ट रिलीज आर्डर तैयार करके तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजेगा। ट्रायल कोर्ट का रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद ही अरविंद केजरीवाल को जेल प्रशासन रिलीज करेगा। आपको बता दें कि केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। #arvindkejriwallatestspeech #AAPDelhi #arvindkejriwalcmdelhi Arvind Kejriwal
#K
मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर 7 मई को हुई वोटिंग के दौरान एक पोलिंग बूथ पर नाबालिग बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भगवा गमछा डाले एक शख्स नाबालिग बच्चे से वोट डलवाता नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर के तौर पर हुई है। कांग्रेस का कहना है कि विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया, और फिर इसे सोशल मीडिया पर डाला। मामला भोपाल के बैरसिया इलाके का बताया जा रहा है। मामला तूल पकड़ने पर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसकी जांच की जो सही पाया गया। इसके बाद संबंधित पोलिंग बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी को निलंबित कर दिया गया है। इस वीडियो को देखें और कमेंट करके बताएं कि आप इस बारे में क्या सोचते हैं। #bhopalnews #vinaymehar #bairasiya #LokSabhaElection2024
#mpnewstoday #MPElection
यूपी के आगरा से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां के एक सरकारी स्कूल की टीचर और प्रिंसिपल के बीच मार कुटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। मामला आगरा के अछनेरा ब्लॉक के सींगना स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। यहां पढ़ाने वाली टीचर गुंजा चौधरी के स्कूल लेट पहुंचने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने उन्हें टोक दिया। इसके बाद दोनों के बीच इसी बात पर वाद-विवाद शुरू हो गया। टीचर ने प्रिंसिपल से उलटा कहा कि आप भी तो लेट आती हैं, आज मैं लेट हो गई तो क्या हो गया। फिर क्या था, दोनों के बीच खूब झोटम-झोटाई हुई जिसका वायरल वीडियो चर्चा में है। आप इस घटना पर क्या सोचते हैं, कमेंट करके बताएं, क्या शिक्षा के मंदिर में मारपीट की घटना सही है.?? #AgraNews #agraviralvideo #AgraNewsToday #UPNews #schoollife #education #scuffleinschool #Update
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जहां एक प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर ने क्लासरूम को ही स्विमिंग पूल में कन्वर्ट कर दिया। दरअसल तपती गर्मी के चलते बच्चे स्कूल आने में कतरा रहे थे, ऐसे में क्लास में बच्चों की घटती संख्या को देखते हुए हेडमास्टर ने एक क्लासरूम को स्विमिंग पूल बना दिया। अब बच्चे इसका आनंद ले रहे हैं। मामला कन्नौज के उमर्दा ब्लॉक स्थित महसौनापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल के हेडमास्टर वैभव राजपूत का कहना था कि गर्मी की वजह से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे तो प्रयोग के तौर पर ये किया जिसका अच्छा रिस्पांस मिला और बच्चे स्कूल आने लगे।
#UPNews #kannojnews #primaryschool #UpprimarySchool #swimmingpool #heatwave
महाराष्ट्र के यवतमाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाषण देते समय मंच पर अचानक गिर पड़े। मंच पर मौजूद लोग तत्काल उन्हें उठाकर इलाज के लिए ले गए। गडकरी यवतमाल के पुसद में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे। वह मंच पर बोल ही रहे थे कि अचानक वह बेसुध होकर गिर पड़े जिसके बाद उनके आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और तत्काल इलाज के लिए ले गए। हालांकि कुछ देर बाद नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि गर्मी के चलते उन्हें असहज महसूस हुआ था लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। #NitinGadkari #yavatmal #maharashtra
भागलपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभा का लाइव प्रसारण। #bjp #JPNadda #AjayMandal #BhagalpurNews #loksabhaelection2024 News4India
भागलपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभा का लाइव प्रसारण।
गाज़ियाबाद में बीजेपी की चुनावी सभा में मनोज तिवारी बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए वोट मांगते हुए #ManojTiwariMP #AtulGarg
गाज़ियाबाद में बीजेपी की चुनावी सभा में मनोज तिवारी अतुल गर्ग के लिए वोट मांगते हुए
लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के भागलपुर से संयुक्त उम्मीदवार अजीत शर्मा ने 20 अप्रैल को राहुल गांधी की रैली को लेकर बड़ी ही जबरदस्त बात कही। देखें वीडियो और कमेंट करके बताएं कि आप इस बारे में क्या सोचते हैं। #bhagalpur #ajitsharma #BhagalpurNews #congress #bhagalpursmartcity #rahulgandhi #BhagalpurLoksabha #rahulkirally
#LokSabhaElection2024 #NarendraModi #tejasviyadav #BJPHataoDeshBachao
अद्भुत.. अलौकिक पल। #सूर्यतिलक #ramnavmi2024 #JaiSriRam
भागलपुर में भगवा क्रांति द्वारा श्री राम जी का भव्य शोभा यात्रा
पश्चिम चम्पारण सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कश्यप जब चुनाव प्रचार के लिए रतनपुरा गांव के मंदिर पहुंचे तो महिलाओं ने उनका अनोखा स्वागत किया । दरअसल, महिलाओं ने वहां मनीष कश्यप को दूध से नहला दिया। महिलाओं द्वारा मनीष कश्यप को किस तरीके से नहलाया जा रहा है कि देखिए इस वीडियो में। वीडियो पसंद आये तो News4India के इस पेज को लाइक और फॉलो करें और वीडियो को अधिक से अधिक share करें। #Manishkashyap #MotihariNews #pashchimchamparan #motihari #BiharNews
पावन चैत्र नवरात्र का महीना शुरू हो गया है। देश के अलग अलग हिस्सों में धर्म कर्म के कार्य शुरू हो चुके है। इसी कड़ी में बिहार के भागलपुर जिले के प्रसिद्ध गोनू धाम से बैजानी तक श्री श्री 1008 पंचकुंडीय महायज्ञ के उपलक्ष्य में एक भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, देखें वीडियो। #chaitranavratri2024 #chitra #navratra #BhagalpurNews #Bhagalpur #gonudham