घाटमपुर खबर यूट्यूब चैनल के लिए घाटमपुर से विपिन कुमार की रिपोर्ट,मो.न.9235546395
*नवविवाहित युवक के परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा*
*बरीपाल स्टेशन के साथ मिले युवक के शव का मामला*
30 मई की रात को बरीपाल रेलवे स्टेशन के पास मिले घाटमपुर नगर के गांधीनगर निवासी नवविवाहित युवक के क्षत-विक्षत शव मामले में युवक की मां द्वारा तहसील दिवस में शिकायती पत्र देते हुए पुत्र की हत्या का अंदेशा जताते हुए तहसील दिवस शिकायत पत्र देते हुए मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की गई है, बताते चलें घाटमपुर कस्बे के गांधीनगर निवासी युवक सर्वेश 19 तारीख की देर रात किसी का फोन आने पर घर से बाहर निकला था और लापता हो गया था, वही काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने युवक को तलाशा ना मिलने पर पुलिस के पास शिकायत की, पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर को ट्रेस करने पर पता चला कि युवक की लोकेशन बरिपाल रेलवे स्टेशन के पास है, जिस पर परिजन पुलिस के साथ बरीपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे और युवक की तलाश क
*अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर मारपीट,लूटपाट*
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के वीरपुर गांव के पास बने मकान में बीती रात अज्ञात लुटेरों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की है, वीरपुर गांव के पास रहने वाले वीरेंद्र सोनी पुत्र स्वर्गीय गुलाब सोनी ने बताया कि उसके पिता गांव स्थित सीमेंट फैक्ट्री में फोरमैन के पद पर तैनात थे, वह कानपुर में एक प्राइवेट विद्यालय में टीचर है और वही परिवार के साथ रहता है , डेढ़ वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु हो गई थी, वीरेंद्र के अनुसार वह एवं उनके दो भाई राजेंद्र सोनी मिर्जापुर में और धर्मेंद्र सोनी पीएनसी कंपनी में मशीन ऑपरेटर की नौकरी करता है और इन दिनों पीलीभीत में किसी कार्य के चलते गया हुआ था, घर में मां उर्मिला देवी एवं भाई धर्मेंद्र सोनी की पत्नी ऋतु उर्फ सोन
आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
होली के अवसर पर, ईश्वर से यही कामना है कि होली आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए,साथ ही वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन आपको जीवन के पथ पर गतिमान रखे..
*सादर,
विपिन कुमार एन.ए.सी. न्यूज़, सर्किल एप, घाटमपुर खबर यूट्यूब चैनल एवं दैनिक तस्वीर आजकल समाचार पत्र
जय शारदा माता मैहर वाली की जय हो
जय शारदा माता मैहर वाली की जय हो
मैहर वाली शारदा माता की जय
मैहर वाली शारदा माता की जय