Farmars News 24

Farmars News 24 No farmer No food

24/03/2024

Live streaming of Kuldeep Kumar

25/12/2023

शुद्ध ग्रामीण नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता-2023
स्थान- गांव महियांवाली तह. व जिला-श्रीगंगानगर

05/10/2023

67 वी 17 व 19 वर्षीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 8KND ( जिला - अनूपगढ़)

15/06/2023

पुराने सिक्कों के चक्कर में 60 हजार का सकेम😡😡

किसान करें तो क्या करेंफसल कोई भी ह नुकसान तो हर एक फसल में हुआ हैज्यादा जानकारी (विडियो सहित) देखने के लिए फॉलो करें
20/01/2023

किसान करें तो क्या करें
फसल कोई भी ह नुकसान तो हर एक फसल में हुआ है
ज्यादा जानकारी (विडियो सहित) देखने के लिए फॉलो करें

मत मारो मुझे, मैं पहले से एक दुःखी इंसान हुं।।मेरी मौत की वजह यही है कि मैं पेशे से एक किसान हूं।।
16/01/2023

मत मारो मुझे, मैं पहले से एक दुःखी इंसान हुं।।
मेरी मौत की वजह यही है कि मैं पेशे से एक किसान हूं।।

09/12/2022

रसोई में रखे गैस सिलेंडर लीक होने से लगी घर में आग

इस ट्रक ड्राइवर भाई को धन्यवाद जिसने सच लिखने का साहस दिखाया,
06/12/2022

इस ट्रक ड्राइवर भाई को धन्यवाद
जिसने सच लिखने का साहस दिखाया,

नमस्कार ।माननीय कलेक्टर साहिबा श्री मति रुक्मणि रियार आज घड़साना क्षैत्र के दोरे पर आ रहे है तो मे उनसे व घड़साना उपखण्ड...
29/01/2022

नमस्कार ।माननीय कलेक्टर साहिबा श्री मति रुक्मणि रियार आज घड़साना क्षैत्र के दोरे पर आ रहे है तो मे उनसे व घड़साना उपखण्ड के अधिकारीयो से मांग करता हुं कि पिछले वर्ष इस क्षैत्र में गेहूं का विजान ना मात्र था और अबकी बार तो शुन्य है इसलिए तुडी चारा का संकट इस इलाके में खड़ा हो गया है निराश्रित गोवंश व घरों में रखे गोवंश मवेशियों पर चारा का संकट है आज तुडी 1000 रुपये किवंटल मिल रही है इसलिए चारा डिपो खोले जाने चाहिए दुग्ध उत्पादको कि समस्या भी बढ़ेगी सूखा चारा यानी तुडी नहीं मिलने से पशु पालकों को अपने दुधारू मवेशियों को या तो कम दाम में बेचने पड़ेंगे या फिरे सुने निराश्रित छोड़ने पड़ेंगे इससे किसान को दोहरी समस्या में आ जाएंगे सरकार कि डेरिया दूध विहिन होने लगेगी दुग्ध का रोजगार भी बंद हो जाएगा इसलिए श्री मान जी आपसे निवेदन है कि सीमा पार्टी में बसे किसानो पशु पालकों वह निराश्रित गोवंश के अलावा जन सहयोग तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही गौशाला में सूखा चारा उपलब्ध करवाया जाए चालु रबी फसल में गेहूं का बिजान नहीं है ऐसे में आगामी सात आठ महीने तक पशु चारा का संकट रहने कि आशंका है नहर बंदी के कारण हरा चारा भी बोया जाना संभव नहीं है इसलिए इस क्षैत्र कि हर पंचायत स्तर पर डिपो खोला जाए जिससे इस समस्या से निजात मिल सके अगर इस समस्या का समाधान नही हुआ तो आने वाले दिनों में लोग घरों से और अत्यधिक मात्रा में गोवंश को निराश्रित छोड़ने पर मजबुर हो जाएंगे और जिसके लिए पशुपालक अब पालने में सक्षम नहीं है पशु पालकों ने कम दुध दे रहे गोवंश को निराश्रित छोड़ना शुरू कर दिया है ये हालात गोशाला में भी पैदा हो रहे है अनुदान राशि तुडी चारा के भावों को देखते हुए कम पड़ने लग गई है इसलिए प्रशासन इस समस्या को सरकार तक पहुंचा कर इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करें ताकी गोवंश मवेशियों को बचाया जा सके
पशुपालक किसान🇮🇳🇮🇳🇮🇳PASHUPALAK KISAN🇮🇳🇮🇳🇮🇳 पशुपालक संगठन एवं पशुधन विकास #तूड़ीसंकट

23/12/2021

ये होती है जागरूक जनता- घड़साना की पंचायतों में भी नरेगा में ऐसे फर्जी नाम निकलेंगे अगर जनता एकजुट होकर सरपँच व सेकेट्री से अपने हक की बात करे..… हमसे जुड़े रहने के लिए ये पेज जरूर लाइक व। शेयर करे
वायरल वीडियो सोशल मीडिया

किसानों के लिए कल रात जो कोहरा पडा़ फसलों के लिए बहुत नुकसानदायक रहा बाकी इस फोटो के माध्यम से आप देखो... इस तरीके से अग...
19/12/2021

किसानों के लिए कल रात जो कोहरा पडा़ फसलों के लिए बहुत नुकसानदायक रहा बाकी इस फोटो के माध्यम से आप देखो...
इस तरीके से अगर कोहरा गिरा तो किसानों की सरसों की फसल को बर्बाद कर देगा गंगानगर 0.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जिससे फसलों पर व जमीन पर सफेद रंग की चादर दिखाई दी !
👇
©️ Cotton City Suratgarh

01/10/2021

#किसान_आंदोलन_घड़साना
#घड़साना_किसान_आंदोलन
भाइयों कल का दिन अनूपगढ़ शाखा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है कल चीफ का निर्णय तो आपने सुन ही लिया होगा कल जितनी ज्यादा संख्या में हो सके गढ़साना पहुंचे ज्यादा से ज्यादा नौजवान पहुंचने की कृपया करें बुजुर्गों को मत भेजो ज्यादा से ज्यादा संख्या में नौजवान पहुंचे इंतजार मत करो की गाड़ी आएगी गाड़ी करेंगे हर घर में एक या दो मोटरसाइकिल उपलब्ध है अपना मोटरसाइकिल लेकर दो जने और साथ लेकर निकल पढ़ो गढ़साना की ओर अगर कल हम नहीं पहुंच पाए तो बाद में किसी भी राजनीतिक पार्टी या अन्य किसी व्यक्ति को दोष मत देना क्योंकि दोषी हम खुद हैं हमारी लड़ाई हम ही नहीं पहुंचेंगे तो कैसे पार पड़ेगी कम से कम कल 20000 लोग पहुंचेंगे तो ही चीफ द्वारा मीटिंग करने को राजी होगा अगर हम इतनी मात्रा में कल गढ़साना पहुंच गए प्रशासन के घेराव के बाद भी अगर कोई बात नहीं बनी तो हम सब वहां बैठकर अंतिम निर्णय लेंगे वह निर्णय होगा वृद्धवॉल हेड का घेराव वहां पर जमींदार ही पानी छोड़ेगा और जमीदार ही पानी बंद करेगा लेकिन यह बात हम तभी रख सकते हैं जब ज्यादा से ज्यादा संख्या में गढ़साना पहुंचेंगे यह अपील यहां लोकल रावला घड़साना खाजूवाला दंतोर जिन जिन क्षेत्रों का आपके पास ग्रुप है उसमें पहुंचाओ जय जवान जय किसान कोई पार्टी वाजी नहीं सिर्फ किसान जय जवान जय किसान

01/10/2021

#किसान_आंदोलन_घड़साना
#घड़साना_किसान_आंदोलन
सभी किसान मजदूर व्यापारी भाई कल दिनांक 2 अक्टूबर को नई मंडी घड़साना धान मंडी शेड नंबर 1 में 10:30 बजे सिंचाई पानी हेतु किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी भाई अवश्य पहुंचने का कष्ट करे

01/10/2021

#घडसाना_किसान_आंदोलन
#किसान_आंदोलन_घड़साना

Address

Gharsana
335707

Telephone

+919982533649

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Farmars News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Farmars News 24:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Gharsana media companies

Show All