07/11/2024
घरौंडा 7 नवंबर-
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने वीरवार को हसनपुर रोड पर सूर्य मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने महा छठ पर्व की सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि आज बड़ा ही विशेष दिन है। इस अवसर पर श्रद्धालु कठोर तपस्या करते है, मैं छठ मैया से कामना करता हूं कि सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो।
वीरवार को हसनपुर रोड पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने छठ मैया के चरणों में पुष्प अर्पित कर मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही छठ पूजा घाट पर भी पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में पहुंचने पर समिति के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि छठ मैया के आशीर्वाद से मुझे दोबारा आपकी सेवा करने का मौका मिला है। मुझे जो दायित्व मिला है, ये सम्मान आप सभी का हैं। मैं छठ मैया से कामना करता हूं कि आप सभी की मनोकामना पूर्ण हो और हमारे क्षेत्र में तरक्की के साथ साथ खुशहाली हमेशा बनी रहे। हर व्यक्ति हर परिवार आगे बढ़े। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पूर्वांचल समाज मेहनतकश समाज है। आपकी मेहनत से हरियाणा आगे बढ़ रहा है। हरियाणा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में आप सभी का विशेष योगदान है। आप सबकी की तरक्की व खुशहाली की कामना करता हूं।
छठ पूजा घाट को तीर्थ के रूप में किया जाएगा विकसित:विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तम नगर छठ पूजा घाट को तीर्थ के रूप मे विकसित किया जाएगा। आने वाले समय में घाट को भव्य व खूबसूरत स्थान बनाया जाएगा। घाट पर भवन व लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा । घाट पर स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण भी करवाया जाएगा जिससे क्षेत्र के बुजुर्गों महिलाओं तथा युवाओं का इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, पार्षद अश्वनी राणा,संरक्षक रमेश प्रसाद, विष्णु देव, प्रधान विद्यानंद,सत्यनारायण प्रसाद, सचिव किशन, अरविंद सेनी, ब्रह्मदेव , प्रभास कुमार, जगेशवर प्रसाद, रामलखन महतो, सत्येंद्र, रामनाथ महतो सहित जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा,भूपेन्द्र नोतना, पार्षद पप्पू लाठर, राजू पंडित, राजेश कुमार, राम प्रवेश, सुधीर कुमार, सुलतान सिंह ईश्वर,पार्षद वार्ड न0-4 नीलम नोतना, कृष्ण कुमार, विकास कल्याण, संजय अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।