संसद सविधान से चलता है - दीपेंद्र हुड्डा
NEET पेपर लीक, धाँधली ऐसा ज्वलंत मुद्दा है जिससे देश के करोड़ों नौजवानों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। अब जगजाहिर है कि NEET पेपर लीक हुआ है, इसमें बहुत से लोग पकड़े भी गये हैं मुकदमा सीबीआई को दिया गया है, लेकिन फिर भी इसके नतीजों को न तो रुकवाया गया न ही किसी ने इसकी जिम्मेदारी ली। ये पेपर लीक सरकार हो चुकी है और पिछले कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा पेपर लीक की घटनाएं हरियाणा में हुई है। लगभग हर सरकारी भर्ती पेपर लीक का शिकार हुई है।
आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी जी ने बड़ी शालीनता से इस मुद्दे को उठाया कि सरकार और विपक्ष राष्ट्रहित में एक होकर इस पर चर्चा करें और राजनीति से ऊपर उठकर सदन का दृष्टिकोण बनाएं। हमने सरकार से मांग करी कि NEET मुद्दे पर तुरंत चर्चा करायी जाए लेकिन सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया और राहुल जी के माईक को बंद कर दिया गया, जिसको लेकर संपूर्ण
घरौंडा नगरपालिका लाखों रुपये हर महीने मेंटीनेंस के नाम पर सार्वजनिक शौचालयों पर लाखों रुपये खर्च करती है, लेकिन हालात देखिये, ओर कमेंट कीजिये आखिर क्या हो रखा है ये
क्या अब देश की संसद में भी 'जय संविधान' बोलना ग़लत हो गया है?
देश की जनता फैसला करेगी कि संसद में 'जय संविधान' बोलना गलत है या 'जय संविधान' बोलने वाले को टोकना गलत है।
कोहंड स्थित धर्म ढाबे की पार्किग में खड़ी गाड़ी से शातिर चोर ने शीशा तोड़ चुराया लैपटॉप।।।।
मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर जुटाए सीसीटीवी कैमरे में साक्ष्य।।
नेक्सन गाड़ी में आया था चोर।।
ओर दिन दिहाड़े दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिया चोरी की वारदात को अंजाम।।।
गांव ऊंचा समाना में जीटी बेल्ट की फोर लेन के पास अवैध निर्माण मामले में हुआ विवाद।।
मौके पर पहुंची डायल 112
करनाल लोकसभा सांसद मनोहर लाल खट्टर ने ली शपथ
मीट मार्किट घरौंडा में नपा ने दुकानदार को लाउड स्पीकर मामले में दिया नोटिस
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा में कांग्रेस सरकार बनने पर किये कई जनहित वादे
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुलदीप शर्मा को कह दी दोस्ताना अंदाज में बात की पंडित जी छोड़ के ना जाइये।।।
हरियाणा सीएम ने OBC समाज के लिए की महत्वपूर्ण घोषणा।।। क्रीमिलेयर की वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर किया 8 लाख रुपए।भारत सरकार की तर्ज पर इस आय में वेतन और कृषि से आय को शामिल नहीं किया जाएगा।
हारने के बाद कांग्रेस लोकसभा करनाल प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा पहुंचे घरौंडा।
किया कार्यकर्ताओ का धन्यवाद
काँग्रेस पार्टी करनाल के लोकसभा प्रत्याशी रहे दिव्यांशु बुद्धिराजा ने घरौंडा पहुंच कार्यकर्ताओ का वोट के लिए किया धन्यवाद।।।
दिव्यांशु ने मंच पर बोला भला किसी का कर ना सको तो बुरा किसी का मत करना ।।
अगर वाकई कांग्रेस ने कांग्रेस को हराया है तो विधानसभा में कांग्रेस इस भीतर घात से कैसे समाधान निकाल पाएगी।।
देखिये खास खबर
बीजेपी वाले केवल उद्धघाटन कर सकते है विकास नही - सतीश राणा
बीजेपी में हरविंदर कल्याण का कटेगा चुनाव में टिकट - सतीश राणा
ये लोग केवल उद्धघाटन करने तक सीमित है जनता परेशान है।।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 65 पार के साथ सरकार बनाएगी।।
कांग्रेस मजबूती से सरकार बनाएगी ।।
पहले JJP को चुनौती दी थी कि मतदाताओं से विश्वासघात का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस लोकसभा चुनाव में JJP का मत प्रतिशत नोटा से भी कम आया।
आज BJP को चुनौती देता हूँ कि लोकसभा में किया हाफ, विधानसभा में करेंगे साफ़!
घरौंडा
बच्चो के लिए क्या वाकई हानिकारक हो सकते है ये पैक्ड ड्रिंक्स ???
पैक्ड फ्रूट ड्रिंक में कीड़े निकलने से दुकानदार के उड़े होश।।।
मामला घरौंडा के वार्ड नम्बर 5 में स्थित किरयाना दुकान चलाने वाले नरेश गुप्ता की श्याम किरयाना स्टोर का है।
नरेश के बेटे चिराग ने डी फ्रिज से स्लाइस खोली तो 2 स्लाइस में निकले कीड़े ।।
वीडियो बना कर मीडिया को बुला कर बताया पूरा मामला।।
जागरूक दुकानदार की पहल और मीडिया में खबर आने के बाद फ़ूड सेफ्टी प्रशासन ने की कार्यवाही।।।
डिस्ट्रीब्यूटर गो डाउन से स्लाइस पैक्ड के सैंपल सील कर भेजे जांच जांच के लिए।
अगर अनियमत्ता पाई गई तो की जाएगी कानूनी कार्यवाही।।।
देखिये पूरी रिपोर्ट।।।
जितने यूनिट बिजली खर्च होगी उतना ही बिल आएगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि
हमने मंथली मिनिमम चार्ज (MMC) को समाप्त कर दिया है । जिस से लाखों उपभोक्ताओं का इसका लाभ मिलेगा
20 लाख की हुई जमीनी लेन देन में धोखादडी
पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार।
पीड़ित सुरेंद्र बसताड़ा ने प्रशासन से लगाई इंसाफ की गुहार।।।
मामले में घरौंडा थाना प्रभारी ने गहनता से चल रही जांच को तेज करने का दिया आश्वासन।।
थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी पकड़ कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।।
ग्रामीण ने लगाए सरपंच पर भेदभाव के आरोप
घरौंडा के गांव पनौडी का है मामला
फिरनी की निशानदेही पर समान रूप से कार्यवाही ना करने का आरोप
केवल कुछ परिवार की जमीन पर मिट्टी डाल कर ही क्यों किया गया परेशान ।।
देखिये क्या है मामले की सच्चाई
सरपंच प्रतिनिधि ने भी दी अपनी सफाई।।।