Anant sharma

Anant sharma इस पेज आपको हमारे नए नए वीडियो मोटिवेशनल स्टोरी और एंटरटेनमेंट का जबदरस्त तड़का मिलेगा SOCIAL WORKER

21/12/2024

हौसलों के तरकश में कोशिशों का वो तीर जिंदा रखो,
हार जाओ चाहे सब कुछ मगर,
फिर से जितने की वो उम्मीद जिंदा रखो..!

21/12/2024

इतिहास कहता है की कल सुख था,विज्ञान कहता है की कल सुख होगा,लेकिन धर्म कहता है की,अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है,तो हर रोज सुख होगा...

21/12/2024
21/12/2024

कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है,लेकिन जिंदगी शायद उनकी होती है जो बहुत कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानते हैं....

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Ajay Kumar, Rishikesh Prashant, Shadhana K...
21/12/2024

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Ajay Kumar, Rishikesh Prashant, Shadhana Kumari, Ram Kumar Thakur

Drop a comment to welcome them to our community, fans

एक अमीर आदमी अपनी गाड़ी में कहीं जा रहा था कि अचानक उसकी कार खराब हो गई। उसे बेहद जरूरी काम पर पहुंचना था। आसपास देखने प...
21/12/2024

एक अमीर आदमी अपनी गाड़ी में कहीं जा रहा था कि अचानक उसकी कार खराब हो गई। उसे बेहद जरूरी काम पर पहुंचना था। आसपास देखने पर उसने एक पेड़ के नीचे एक रिक्शा खड़ा देखा। वहां जाकर उसने देखा कि रिक्शा वाला बड़े आराम से अपनी सीट पर लेटा गाना गुनगुना रहा था।

उसकी सहजता देखकर अमीर आदमी चकित रह गया। उसने रिक्शा वाले से पूछा, "भाई, मुझे जल्दी जाना है। क्या चलोगे?" रिक्शा वाला तुरंत उठ खड़ा हुआ और कहा, "बिलकुल साहब, बीस रुपए देंगे तो चलूंगा।"

रास्ते में वह रिक्शा वाला गुनगुनाता रहा, जैसे उसे किसी बात की चिंता ही न हो। अमीर आदमी सोचने लगा कि यह व्यक्ति इतने कम पैसे में इतना खुश कैसे है। उत्सुकता में उसने रिक्शा वाले को अपने घर रात के खाने पर बुला लिया।

अमीर आदमी ने उसे शानदार दावत दी। सूप, आइसक्रीम, मिठाई, और तमाम पकवानों की भरमार थी। लेकिन रिक्शा वाला बड़े सादगी से गुनगुनाते हुए खाना खाता रहा। कोई घबराहट नहीं, कोई चकित होने की प्रतिक्रिया नहीं। अमीर आदमी की हैरानी और बढ़ गई।

फिर उसने उसे कुछ दिन अपने बंगले पर रुकने का प्रस्ताव दिया। वहां उसने रिक्शा वाले को हर तरह की सुविधा दी – नौकरों की सेवा, बड़ा टीवी, आरामदायक बिस्तर। लेकिन रिक्शा वाला तब भी वैसा ही था। वही मुस्कान, वही गुनगुनाना।

अमीर आदमी अब और चकित था। उसने उससे पूछा, "क्या तुम खुश हो?"

रिक्शा वाला बोला, "जी साहब, बहुत खुश हूं।"

अमीर आदमी ने उसे वापस उसके रिक्शे पर छोड़ने का फैसला किया। उसे लगा कि जब यह व्यक्ति वापस अपनी कठिन जिंदगी में जाएगा, तो उसे इन सुख-सुविधाओं की कमी महसूस होगी।

वापस जाकर रिक्शा वाले ने अपने रिक्शे को साफ किया, आराम से अपनी सीट पर बैठा और फिर वही गाना गुनगुनाने लगा।

अमीर आदमी ने अपने सेक्रेटरी से कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा, इसे किसी बात का फर्क क्यों नहीं पड़ रहा।"

सेक्रेटरी मुस्कुराया और बोला, "सर, यह एक कामयाब इंसान की पहचान है। वह अपने वर्तमान को पूरी तरह जीता है। अच्छे दिनों में भी वह खुश रहता है और कठिन दिनों में भी। उसे अपनी परिस्थितियों से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह हर हाल में खुशी ढूंढ लेता है।"

**जीवन का पाठ:**
जो हमारे पास है, वही हमारे लिए पर्याप्त है। बेहतर दिनों की आस में अपने वर्तमान को व्यर्थ न करें। और कठिन दिनों में अच्छे दिनों को याद करके दुखी न हों। हमेशा प्रसन्न रहें और हर स्थिति में जीवन का आनंद लें।

**सदैव प्रसन्न रहिए। जो प्राप्त है, वही पर्याप्त है।**

चर्चित वेब सीरीज  #संचित_बसु सोशल मीडिया पर काफी तारीफें हो रही है ठुकरा के मेरा प्यार अभी    में चल रही है ओटीपी प्लेटफ...
21/12/2024

चर्चित वेब सीरीज #संचित_बसु सोशल मीडिया पर काफी तारीफें हो रही है ठुकरा के मेरा प्यार अभी में चल रही है ओटीपी प्लेटफार्म पर...


21/12/2024

।। गुस्सा करने वाले लोग प्यार भी ,
।। बेहद करता है ,,

मोहब्बत में सात समंदर पार करने वाली कहानियाँ आपने बहुत सुनी होंगी मगर अब वक़्त है कुछ तूफानी सुनने का, ख़बर उत्तर प्रदेश...
21/12/2024

मोहब्बत में सात समंदर पार करने वाली कहानियाँ आपने बहुत सुनी होंगी मगर

अब वक़्त है कुछ तूफानी सुनने का, ख़बर उत्तर प्रदेश के कन्नौज से है,

यहाँ दो लड़कियों में इश्क़ हो गया, दोनों ने तय किया कि "साथ जिएंगे और साथ मरेंगे"

फिर उनमें से एक लड़की ने 7 लाख रुपये खर्च करके अपना जेंडर बदलवाया और

अब उन दोनों ने अपने परिवारों की रज़ामंदी से धूमधाम से शादी की है।

यारों हमारा देश बदल रहा है 😃

हर दर्द का इलाज दवाखाने में नहीं मिलता साहब, कुछ मर्ज तो मुस्कुराहट के मोहताज होते हैं। कहते हैं न.. सीख ली जिसने अदा दु...
21/12/2024

हर दर्द का इलाज दवाखाने में नहीं मिलता साहब, कुछ मर्ज तो मुस्कुराहट के मोहताज होते हैं। कहते हैं न.. सीख ली जिसने अदा दुःख में मुस्कुराने की, उसे क्या मिटाएगी गर्दिशें जमाने की।🩷💙💜

दुखद तथ्य:आपके ज़्यादातर दुश्मन वे लोग हैं जिनकी आपने कभी ज़िंदगी में मदद की थी।
20/12/2024

दुखद तथ्य:

आपके ज़्यादातर दुश्मन वे लोग हैं जिनकी आपने कभी ज़िंदगी में मदद की थी।

19/12/2024

"व्यवहार" अगर अच्छा है तो...."मन" ही मन्दिर है।
"आहार" अगर अच्छा है तो......"तन" ही मंदिर है ।

"विचार" अगर अच्छे हैं तो.." मस्तिष्क" ही मंदिर है ।
यह तीनों अगर अच्छे हैं तो...."जीवन" ही "मंदिर" है ।

🙏सुप्रभात, जय माता दी,जय जय श्री राम 🙏

18/12/2024

यदि सही "दिशा" और सही
"समय" का "ज्ञान" ना
हो..

तो व्यक्ति को "उगता" हुआ
"सूरज" भी "डूबता"
हुआ ही दिखाई
देता है।।

Never try to become a political leader, just try to help the needy with ur own ability...
18/12/2024

Never try to become a political leader,
just try to help the needy with ur own ability...

Address

Gaya

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anant sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share