Amethi Mobile News

Amethi Mobile News अमेठी जिले की प्रतिदिन ताजा खबरें पाने के लिए Amethi Mobile News पेज को लाइक और शेयर करे ।
(59)

मुख्य समस्या पर किसी की नजरें नहीं करती इनायतआखिर जाम की समस्या से कब मिलेगी निजात,जनता जानना चाहती है गौरीगंज-जामो तिरा...
25/11/2024

मुख्य समस्या पर किसी की नजरें नहीं करती इनायत

आखिर जाम की समस्या से कब मिलेगी निजात,जनता जानना चाहती है गौरीगंज-जामो तिराहा से निकलने वाला क्यों नहीं बनाया जा रहा बाईपास?

#गौरीगंजविधायकराकेशप्रतापसिंह #मंत्रीराजामयंकेश्वरशरणसिंह #गौरीगंजनगरपालिकाअध्यक्षरश्मिसिंह #डीएमअमेठीनिशाअनंत #सांसदकिशोरीलालशर्मा #मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ #अमेठीजिलापंचायतअध्यक्षराजेशअग्रहरि

24/11/2024

रामगंज पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट के अभियोग में प्रकाश में आया 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.11.2024 को उ0नि0 जंगबहादुर यादव थाना रामगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 11/24 धारा 363 भादवि एवं 16/17 पॉक्सो एक्ट में प्रकाश में आये अभियुक्त रमेश उर्फ भोला पुत्र सोनई उम्र करीब 34 वर्ष निवासी ग्राम सांगापुर थाना रामगंज जनपद अमेठी को रेलवे क्रॉसिंग छीडा के पास से समय करीब 12.15 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना रामगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
* रमेश उर्फ भोला पुत्र सोनई उम्र करीब 34 वर्ष निवासी ग्राम सांगापुर थाना रामगंज जनपद अमेठी ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
* मु0अ0सं0 11/24 धारा 363 भादवि एवं 16/17 पॉक्सो एक्ट थाना रामगंज जनपद अमेठी । (में प्रकाश में आये)

उत्तरप्रदेश के बरेली में कौशल, विवेक और अमित एक शादी में शरीक होने गए,शादी से वापसी में 'गूगल मैप' लगा लिया।'गूगल मैप' न...
24/11/2024

उत्तरप्रदेश के बरेली में कौशल, विवेक और अमित एक शादी में शरीक होने गए,शादी से वापसी में 'गूगल मैप' लगा लिया।
'गूगल मैप' ने आधे बने पुल का रास्ता दिखाया. गाड़ी रफ़्तार से आगे बढ़ी और नीचे गिर गई और तीनों की मौत हो गई।

24/11/2024

गौरीगंज पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.11.2024 को उ0नि0 शिवाश्रय राम थाना गौरीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन व तलाश वांछित के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 283/24 धारा 87,137(2) बीएनएस एवं 16/17 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रोहित पुत्र महेश निवासी सवरिहा मजरे मझवारा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष को बस अड्डा गौरीगंज के पास से समय करीब 11.55 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के संबंध में थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
* रोहित पुत्र महेश उम्र करीब 19 वर्ष निवासी सवरिहा मजरे मझवारा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
पंजीकृत अभियोग-
* मु0अ0सं0 283/24 धारा 87,137(2) बीएनएस एवं 16/17 पॉक्सो एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी । (में वांछित)

अमेठी की नहरों में नहीं है पानी कैसे हो किसानीअमेठी से धवन मिश्र की रिपोर्टरवी मौसम की मुख्य फसल गेंहू के लिए किसान अपने...
24/11/2024

अमेठी की नहरों में नहीं है पानी कैसे हो किसानी

अमेठी से धवन मिश्र की रिपोर्ट

रवी मौसम की मुख्य फसल गेंहू के लिए किसान अपने खेतो का पलेवा नही कर पा रहे है। यही नही सिचाई बिभाग के अवर अभियन्ताओ ने गुलालपुर ड्रेन ,अमेठी रजबाहा,टिकरी रजबाहा,जायस रजबाहा,भैरोपुर रजबाहा,कमासिन माइनर,ठेगहा माइनर,अलीपुर माइनर,डेढ पसार माइनर,अरसहनी माइनर,और अल्पिकाओ मे रोस्टर नही जारी किया है।

अवर अभियन्ताओ का कहना है कि अभी माइनरो की सिल्ट सफाई हो रही है। इसके बाद नहरो मे पानी की सप्लाई होगी।

किसानो की समस्याओ की चिन्ता किसी को नही है।

जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटियों की कार का हुआ एक्सीडेंट बड़ी बेटी का निधन दो अन्य की हालत गंभीरजगद्गुरु कृपालु महाराज ...
24/11/2024

जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटियों की कार का हुआ एक्सीडेंट बड़ी बेटी का निधन दो अन्य की हालत गंभीर
जगद्गुरु कृपालु महाराज भक्तिधाम मनगढ़ कुंडा और प्रेम मंदिर वृंदावन के संस्थापक थे उनके देवलोकगमन के बाद यहां के आश्रमों का पूरा कामकाज बेटियां ही संभालती हैं हादसा आज रविवार को सुबह करीब आठ बजे यमुना एक्सप्रेसपर नोएडा के पास हुआ।

24/11/2024

बेचारे को घर तक पहुंचाने में मदद करें

24/11/2024

बरेली आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने सम्भल के मुसलमानो से अपील की है कि अमन व शांति को बनाये रखे, तोड़ फोड़ पत्थराव न करें। पैगम्बर इस्लाम ने शांति का पैगाम दिया है उस पर अमल करे सम्भल की जामा मस्जिद एक एतिहासिक मस्जिद है, कानूनी लडाई मजबूती से लड़ी जायेगी और इंशाअल्लाह जीत हमारी होगी।

24/11/2024

उत्तरप्रदेश के संभल जामा मस्जिद में आज रविवार सुबह सर्वे के दौरान पथराव हो गया। इतना बवाल हुआ कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा।आसपास के थानों से फोर्स को बुलाया गया है। डीएम और एसपी मौके पर हैं।

दरअसल, सुबह 06 बजे डीएम-एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। सुबह-सुबह टीम को देखकर आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। उन्होंने कहा कि छुट्टी के दिन इतनी-इतनी सुबह-सुबह सर्वे क्यों किया जा रहा है।

कुछ ही देर में करीब एक हजार से ज्यादा लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। भीड़ मस्जिद के अंदर जाने पर अड़ गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए।

24/11/2024

गरीब के रोजगार में लगा दी आग

अमेठी जिले के तहसील तिलोई के शिवरतनगंज थाना अंतर्गत ग्राम सभा हथरोना के लंबा काली चौराहा स्थित शिवकुमार गुमटी रखकर चाय की दुकान कर परिवार का भरण पोषण करता था, बीती रात दुकान में आग लग गई जिससे दुकान में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया,लोग दबी जुबान से बोल रहे किसी ने आग लगा दी।

गुप्त एवम् चर्म रोग का संतोषजनक इलाज प्रत्येक सोमवार को गौरीगंज स्थित ब्लॉक गेट के सामने किया जाता है।
24/11/2024

गुप्त एवम् चर्म रोग का संतोषजनक इलाज प्रत्येक सोमवार को गौरीगंज स्थित ब्लॉक गेट के सामने किया जाता है।

23/11/2024

बंटेंगे तो कटेंगे', 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे– मुख्यमंत्री

केरल के वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका वाड्रा ने 4,10,931वोटों से जीत दर्ज की।
23/11/2024

केरल के वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका वाड्रा ने 4,10,931वोटों से जीत दर्ज की।

23/11/2024

महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार तय

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी। इससे पहले फडणवीस ने सोशल मीडिया पर लिखा, "एक हैं तो सेफ हैं।"

23/11/2024

राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के नतीजे

5 सीटों पर भाजपा,01 कांग्रेस,01 सीट BAP ने जीती,
देवली- उनियारा से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने 40914 वोट से जीते,
खींवसर से भाजपा के रेवंतराम डांगा 13870 वोट से जीते,
झुंझुनूं से भाजपा के राजेंद्र भांबू 42847 वोट से जीते,
सलूंबर से भाजपा की शांता देवी 1285 वोट से जीती,
दौसा से कांग्रेस के डीसी बैरवा 2300 वोट से जीते,
चौरासी से BAP के अनिल कटारा 23841 वोट से जीते,
रामगढ़ से भाजपा के सुखवंत सिंह 14092 वोट से जीते

झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में INDIA गठबंधन को मिली जीत की राहुल गांधी ने दी बधाई।
23/11/2024

झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में INDIA गठबंधन को मिली जीत की राहुल गांधी ने दी बधाई।

23/11/2024

#संजयगांधीअस्पताल में कार्डियो आईसीसीयू का डीएम ने किया उद्घाटन, कैंसर वार्ड का भी किया निरीक्षण, जिम्मेदारों से ली जानकारी।

अमेठी। संजय गांधी अस्पताल में संचालित हृदयालय में आज आई सीसीयू वार्ड का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी निशा अन्नत ने अस्पताल प्रशासन द्वारा कराए गए इस कार्य को अति सराहनीय बताया।
इसके पूर्व संजयगांधी अस्पताल पहुंचने पर डीएम का संजयगांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू सीएफओ एस के जैन, एडमिशन मैनेजर सुरेश सिंह राजपूत आपरेशन मैनेजर अतुल पाठक की अगुवाई में संजय गांधी कर्मियों ने स्वागत किया। डीएम को संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक ने अस्पताल द्वारा दी जा रही इलाज की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संजय गांधी अस्पताल के ह्रदयालय में आईसीसीयू वार्ड का फीता काट कर डीएम ने उद्घाटन किया । इस दौरान संजयगांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू ने कहा कि यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है। कार्यक्रम में मौजूद ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर सत्येन्द्र तिवारी से जानकारी ली। कैथलैब में डाक्टर तिवारी ने डीएम को बताया कि प्रदेश का ग्रामीण क्षेत्र का यहां पहला अस्पताल है जहां यह सुविधाएं लोगो को मिलने जा रही है उन्होंने बताया कि अमेठी प्रतापगढ़ रायबरेली फैजाबाद गोंडा बलरामपुर जिले के लोगों को बनारस व लखनऊ का चक्कर नहीं लगेगा समय तो बचेगा ही के साथ ही ख़र्च भी कम लगेगा। इसके अलावा डाक्टर तिवारी ने उपकरणों की जानकारी डीएम को दी। यहां बाद डीएम ने इंदिरा गांधी स्कूल एंड कालेज आफ नर्सिंग गई। यहां पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। प्राचार्य डा रमेश व उप प्राचार्य डाक्टर गोमती ने स्वागत किया। यहां पर डीएम ने कहां कि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज में अपना अमूल्य योगदान दे। आप लोगों पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसका सही से निर्वहन करना आपका दायित्व होगा। जिलाधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को पुरस्कार वितरित किया ,इस दौरान सीएमओ अंशुमान सिंह एसडीएम अमेठी आशीष सिंह के अलावा कई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

*विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बूथों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक...
23/11/2024

*विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बूथों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।*

*01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के दिए निर्देश।*

*मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी......डीएम।*

अमेठी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षित करने के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान 29 अक्टूबर 2024 से चलाया जा रहा है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आज शनिवार को समस्त तहसीलों के सभी बूथों पर विशेष दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट निशा अनंत ने आज विधानसभा अमेठी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरायखेमा के बूथ संख्या 52, 53, 54, 55 का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बूथ पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फार्म तथा डोर टू डोर सर्वे की स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2025 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए, इसके साथ ही जो लोग मृतक हो गए हैं या बाहर रह रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान दिवस पर सभी बूथ खुले रहने चाहिए और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से संपन्न कराया जाए, जिससे 18 वर्ष या उससे ऊपर के कोई भी मतदाता का नाम सूची में छूटने ना पाए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Address

Gauriganj
227409

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amethi Mobile News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amethi Mobile News:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Gauriganj

Show All