उत्तरप्रदेश के संभल जामा मस्जिद में आज रविवार सुबह सर्वे के दौरान पथराव हो गया। इतना बवाल हुआ कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा।आसपास के थानों से फोर्स को बुलाया गया है। डीएम और एसपी मौके पर हैं।
दरअसल, सुबह 06 बजे डीएम-एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। सुबह-सुबह टीम को देखकर आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। उन्होंने कहा कि छुट्टी के दिन इतनी-इतनी सुबह-सुबह सर्वे क्यों किया जा रहा है।
कुछ ही देर में करीब एक हजार से ज्यादा लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। भीड़ मस्जिद के अंदर जाने पर अड़ गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए।
बेचारे को घर तक पहुंचाने में मदद करें
बरेली आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने सम्भल के मुसलमानो से अपील की है कि अमन व शांति को बनाये रखे, तोड़ फोड़ पत्थराव न करें। पैगम्बर इस्लाम ने शांति का पैगाम दिया है उस पर अमल करे सम्भल की जामा मस्जिद एक एतिहासिक मस्जिद है, कानूनी लडाई मजबूती से लड़ी जायेगी और इंशाअल्लाह जीत हमारी होगी।
गरीब के रोजगार में लगा दी आग
अमेठी जिले के तहसील तिलोई के शिवरतनगंज थाना अंतर्गत ग्राम सभा हथरोना के लंबा काली चौराहा स्थित शिवकुमार गुमटी रखकर चाय की दुकान कर परिवार का भरण पोषण करता था, बीती रात दुकान में आग लग गई जिससे दुकान में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया,लोग दबी जुबान से बोल रहे किसी ने आग लगा दी।
बंटेंगे तो कटेंगे', 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे– मुख्यमंत्री
#संजयगांधीअस्पताल में कार्डियो आईसीसीयू का डीएम ने किया उद्घाटन, कैंसर वार्ड का भी किया निरीक्षण, जिम्मेदारों से ली जानकारी।
अमेठी। संजय गांधी अस्पताल में संचालित हृदयालय में आज आई सीसीयू वार्ड का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी निशा अन्नत ने अस्पताल प्रशासन द्वारा कराए गए इस कार्य को अति सराहनीय बताया।
इसके पूर्व संजयगांधी अस्पताल पहुंचने पर डीएम का संजयगांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू सीएफओ एस के जैन, एडमिशन मैनेजर सुरेश सिंह राजपूत आपरेशन मैनेजर अतुल पाठक की अगुवाई में संजय गांधी कर्मियों ने स्वागत किया। डीएम को संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक ने अस्पताल द्वारा दी जा रही इलाज की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संजय गांधी अस्पताल के ह्रदयालय में आईसीसीयू वार्ड का फीता काट कर डीएम ने उद्घाटन किया । इस
#नवजोतसिंहसिद्धू ने बताया आहार में नींबू पानी, कच्ची हल्दी, सेब का सिरका, नीम के पत्ते और तुलसी का सेवन से कैंसर खत्म हो जाएगा।
#राजस्थान में #जीवितव्यक्ति का कर डाला पोस्टमार्टम
डीप फ्रीजर में रखा
चिता पर आग देते समय शरीर में हरकत देख मची सनसनी
3 डॉक्टरों को भजनलाल सरकार ने किया सस्पेंड
राजस्थान के झुंझुनूं से सामने आया हैरान करने वाला मामला
DM ने जाँच के लिये कमेटी गठित की
प्रतापगढ़ में महिला फरियादी के सामने ही चौकीदार से मालिश करा रहे थानेदार, चली गई थानेदारी
उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह का चौकीदार से मसाज कराते वीडियो वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर का मसाज करा रहे हैं और फरियादी सुनवाई के इंतजार में बैठा है। थाने के अंदर महिला फरियादी के सामने चौकीदार से मालिश कराना एसओ लीलापुर को भारी पड़ गया। मामले की जांच शुरू ही हुई थी कि थानेदारी चली गई। एसपी डा.अनिल कुमार की गाज प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह पर गिरी। उनको क्राइम ब्रांच भेज दिया गया।
बीते महीनों में लीलापुर थाना क्षेत्र में हुई कई चोरियों का आज तक खुलासा नहीं कर पाए। थानेदार लीलापुर थाने का मामला थाने के अंदर प्रभारी निरीक्षक फरियादी के सामने मालिश कराता रहा है। मोबाइल पर बात करता रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जि
राजधानी लखनऊ में अनियंत्रित कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर हादसे के बाद कार के आगे बोनट के नीचे फंसी स्कूटी। लगभग आधा किलोमीटर तक कार चालक घसीटता रहा स्कूटी। राहगीरों ने कार चालक को रोकने का किया प्रयास, लेकिन चालक ने नहीं रोकी कार। राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल।राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ का मामला ।
ग़रीब बच्चों को नजदीकी प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन मुफ़्त कराने का 01 दिसंबर से सुनहरा है मौका।
*UP RTE Scheme: यूपी में होगा बच्चों का नजदीकी प्राइवेट स्कूलों में फ्री में दाखिला*
शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में आप सभी अभिभावक अपने बच्चों का फ्री में अपने नजदीकी प्राइवेट स्कूलों में दाखिला करवा सकते हैं। इस योजना के तहत प्री प्राइमरी व क्लास 1 के लिए दाखिले होने हैं। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए अभिभावकों को दुर्बल वर्ग का होना जरूरी है। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए इनकम सर्टिफिकेट यानी आय प्रमाण पत्र लगेगा, जिसमें वार्षिक आय 1 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए। इसके लिए आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे। यूपी राइट टू एजुकेशन स्कीम के तहत प्राइवट स्कूलों में एडमिशन के लिए चार चरणों में आवेदन लिए जाएंगे।
इसका शेड्यूल नीचे देख सकते हैं-
*•पहल
अमेठी जिले के बाजार शुकुल पुलिस की कार्यशैली से नाराज प्रधान संघ ने थाने के सामने किया धरना-प्रदर्शन।