Amethi Mobile News

Amethi Mobile News अमेठी जिले की प्रतिदिन ताजा खबरें पाने के लिए Amethi Mobile News पेज को लाइक और शेयर करे ।

18/01/2025

गौरीगंज में हुई हत्या का खुलासा, हत्या से संबन्धित प्रकाश में आया अभियुक्त गिरफ्तार ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- श्री विशाल अग्रहरि पुत्र हरिओम अग्रहरि निवासी ग्राम चौक बाजार वार्ड नं0 23 माधौपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी द्वारा दिनांक 11.01.2025 को थाना गौरीगंज पर लिखित प्रार्थनापत्र दिया गया कि वादी के पिता हरिओम अग्रहरि की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बरनाटीकर के पास गला रेतकर हत्या कर दी गई है । उक्त सूचना पर थाना गौरीगंज पर मु0अ0सं0 11/25 धारा 103(1), 238 बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक अमेठी महोदया द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये थे ।
उक्त घटना के अनावरण के क्रम में दिनांक 17.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज श्री श्याम नारायण पाण्डेय मय हमराह व उ0नि0 अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ गोलू पुत्र संजीत मूल पता ग्राम डेवढ़ी थाना तरैया सारंग जनपद छपरा बिहार राज्य हाल पता सरैया अमेठी रोड कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को अमेठी रोड ओवर ब्रिज के पास से समय करीब 08:45 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ का विवरणः- पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ गोलू ने बताया कि मेरा एक महिला से संबंध था उसी महिला से हरिओम (मृतक) का भी संबंध था । इसी संबंध को लेकर हरिओम मुझे बार-बार उल्टी-सीधी बातें बोलता व चिढ़ाता था जिससे मुझे हरिओम से चिढ़ हो गयी थी । इसी बात से परेशान होकर मैंने हरिओम को रास्ते से हटाने की सोच लिया था । दिनांक 10.01.2025 को दिन में ही चाकू व गड़ासा खरीद कर रख लिया था । हरिओम को मैंने दिनभर शराब पिलाई व शाम को हरिओम को साथ लेकर ई-रिक्शा से रायबरेली रोड बरना टीकर के पास सूनसान जगह पर उतर गया था । अधिक शराब पीने के कारण हरिओम निढाल था, मैं उसे सड़क के किनारे से हटाकर मौरंग के ढेर के बगल ले जाकर चाकू से गला काटकर हत्या कर दिया तथा चाकू व बांका मौरंग के ढेर में छिपाकर भाग गया था ।
गिरफ्तारी स्थान- अमेठी रोड ओवर ब्रिज के पास गौरीगंज, दिनांक- 17.01.2025, समय- 08:45 AM बजे
अभियुक्त का नाम व पता-
• अभिषेक सिंह उर्फ गोलू पुत्र संजीत मूल पता ग्राम डेवढ़ी थाना तरैया सारंग जनपद छपरा बिहार राज्य हाल पता सरैया अमेठी रोड कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 11/25 धारा 103(1), 238 बी0एन0एस0 थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

17/01/2025

घायल मां बेटे की मौत

मुंशीगंज थाना अंतर्गत मुंशीगंज थाने के परितोष चौकी क्षेत्र के जामो भादर चौराहे पर आज शुक्रवार की शाम दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई थी, एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जबकि दूसरी पर मां-बेटे सहित दो लोग सवार थे।

तेज टक्कर से पहली बाइक पर सवार सुलतानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र के विवेक कुमार निषाद, मनीष कुमार श्रीवास्तव और अंकित कुमार सरोज तथा दूसरी बाइक पर सवार मुसाफिरखाना क्षेत्र के राकेश कुमार और उसकी मां घुटुरा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल सुलतानपुर ले जाया गया था,

अस्पताल में इलाज के दौरान मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के समसेरिया गांव के निवासी राकेश कुमार (23) और उसकी मां घुटुरा (45) की मौत हो गयी तथा गंभीर रूप से घायल मनीष कुमार श्रीवास्तव को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

17/01/2025

2 बाईकों की टक्कर में 2 हालत गंभीर

मुंशीगंज अंतर्गत जामो-भादर चौराहे पर आज शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए,घायल हुए लोगों में राकेश कुमार और उनकी मां घुटुरा देवी, विवेक कुमार निषाद, मनीष कुमार श्रीवास्तव और अंकित कुमार सरोज शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और घायल सड़क पर गिरकर मदद के लिए तड़पने लगे।

2 घायलों की हालत नाजुक

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मुंशीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से राकेश कुमार और घुटुरा देवी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है।

टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज रिंकू सिंह की शादी उत्‍तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ जल...
17/01/2025

टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज रिंकू सिंह की शादी उत्‍तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ जल्द ही होने की चर्चा की जा रही है।

रिंकू सिंह को इंग्‍लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी।

17/01/2025

संदिग्धावस्था में बुजुर्ग की मौत

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित थाने के पास किराए के मकान में रह रहे 65 वर्षीय तुलसीराम पांडेय की देर रात अचानक तबियत बिगड़ गई, तबीयत खराब होते ही इसी मकान में किराए किराए पर रहे राज नारायण पांडेय उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को घोषित कर दिया।

मृतक इसी थाना क्षेत्र के कुशबैरा गांव का रहने वाला था जो कस्बे में ही किराए के मकान में रह रहा था.अस्पताल से मिले मेमो के बाद मौके पर पहुँची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जाँच शुरू कर दी है .मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है लेकिन फिलहाल बताया जा रहा है की मौत की वजह हार्ट अटैक है।

मृतक के दो बेटे कृष्णदेव पांडेय और बलराम पांडेय है.बेटे द्वारा भी थाने में कोई तहरीर नही दी गई है. 6 महीने पहले बेची थी जमीन बुजुर्ग ने 6 महीने पहले ही अपनी जमीन बेची थी और उसका पैसा बैंक में जमा किया था. उसे पैसे के ब्याज से बुजुर्ग अपना खर्च चला रहा था।

17/01/2025

अमेठी समाचार

01=संग्रामपुर अंतर्गत नवादा गांव में तीन दिन पूर्व सांड के हमले में घायल हुए बुजुर्ग रामकृपाल वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
02= मुसाफिरखाना पुलिस ने अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ मोबीन पुत्र अब्दुल सकूर निवासी ग्राम हरदोईया थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को किया गिरफ्तार।

03= मोहनगंज पुलिस ने 105 ग्राम स्मैक कीमत करीब 11लाख के साथ मनोज सरोज पुत्र रामदास निवासी ग्राम पूरे दशवन्त सिंह मजरे खानापुर चपरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी,बब्लू गोसाई पुत्र शीतला प्रसाद गोसाई निवासी ग्राम पूरे छिद्दी मजरे खानापुर चपरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी,जगत बहादुर कोरी पुत्र रामदास निवासी ग्राम मेढौना थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को किया गिरफ्तार।

04=गौरीगंज पुलिस ने पीजी कॉलेज के सामने छात्राओं से अश्लीलता करने वाले अंकित कुमार पुत्र रामऔतर निवासी ग्राम पूरे चौहान मजरे मवई आलम थाना जायस जनपद अमेठी को किया गिरफ्तार।

17/01/2025

उत्तरप्रदेश में देररात बड़ा प्रशासिनक फेरबदल, 31 आईएएस के ट्रांसफर, योगी सरकार ने 14 जिलों के डीएम बदले*

योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। तीन मंडलों के मंडल आयुक्त व लखनऊ, बाराबंकी समेत 14 जिलों के जिलाधिकारी समेत 31 आईएएस अफसर के तबादले किए हैं।

मेरठ, आगरा, अलीगढ़ में नए मंडलायुक्त बनाए गए हैं।

प्रतापगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, बिजनौर, कानपुर नगर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और सुल्तानपुर के जिलाधिकारी बदले गए हैं।

*शिव सहाय अवस्थी विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से जिलाधिकारी प्रतापगढ़,*

चंद्रप्रकाश सिंह जिलाधिकारी बुलंदशहर से डीएम मथुरा बनाए गए हैं।

विशाख जी जिलाधिकारी अलीगढ़ से जिलाधिकारी लखनऊ,

अंकित कुमार अग्रवाल जिलाधिकारी बिजनौर से निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण,

जसजीत कौर अपर आयुक्त मेरठ से जिलाधिकारी बिजनौर

राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी कानपुर नगर से सचिव मुख्यमंत्री बनाए गए हैं।

जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी बागपत से जिलाधिकारी कानपुर नगर,

अस्मिता लाल अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण से जिलाधिकारी बागपत बनाई गई

नागेंद्र प्रताप जिलाधिकारी बांदा से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण

जे रीभा निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण से जिलाधिकारी बांदा बनाई गई हैं।

इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद से सचिव कृषि, कृषि विभाग कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के साथ निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद बनाए गए हैं।

दीपक मीणा डीएम मेरठ से डीएम गाजियाबाद,

डॉ विजय कुमार सिंह जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से डीएम मेरठ बनाए गए हैं।

गौरीगंज पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद ।           जनपद अमेठी में अपराध ए...
16/01/2025

गौरीगंज पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद ।

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में दिनांक 15.01.2025 को उ0नि0 प्रदीप सिंह थाना गौरीगंज मय हमराह तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान 01 स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम राजेश अग्रहरि पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम खालीसराय कटरालालगंज वार्ड नं0 25 थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 34 वर्ष व दुसरे ने अपना नाम मोहम्मद एजाज पुत्र मोहम्मद अली निवासी पोस्ट आफिस के पीछे कटरालालगंज थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 24 वर्ष बताया । मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर दिखा न सके । ई-चालान एप से चेक करने पर मोटरसाइकिल पर अकिंत नम्बर बोलेरो गाड़ी का था । चेचिस नम्बर डालकर चेक किया गया तो गाड़ी का मूल नम्बर UP 36 C 7519 था ।
पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया यह मोरसाइकिल हम दोनों लोगों ने दिनांक 25.12.2024 को थानाक्षेत्र जगदीशपुर से एक किराने की दुकान के पास से चोरी की थी तथा इसका कूटरचित नम्बर तैयार कर चला रहे थे । दोनों अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर आगे पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों के पास चोरी की 02 अन्य मोटरसाइकिल है जिन्हें बरामद करा सकता हूँ । अभियुक्तों की निशानदेही पर गौरीगंज पोस्ट आफिस के पास एक कमरे से चोरी की 02 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गयी । एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट के संबंध में अभियुक्त मोहम्मद एजाज ने बताया की यह मोटरसाइकिल जायस के पास से सड़क चलते व्यक्ति से 2000रु0- में खरीदी थी तथा इसका चेचिस नम्बर खुरच दिया था, दूसरी मोटरसाइकिल के संबंध में बताया की यह मोटरसाइकिल अगस्त 2024 में अमेठी बाईपास से चोरी किया था । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों को मौके से समय करीब 10:50 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1. राजेश अग्रहरि पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम खालीसराय कटरालालगंज वार्ड नं0 25 थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 34 वर्ष ।
2. मोहम्मद एजाज पुत्र मोहम्मद अली निवासी पोस्ट आफिस के पीछे कटरालालगंज थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 24 वर्ष ।
बरामदगी- (चोरी की कुल 03 अदद मोटरसाइकिल)
1. स्प्लेण्डर UP 36 T 4625 कुट रचित नम्बर (मु0अ0सं0 302/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना जगदीशपुर से संबन्धित)
2. 02 अदद स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
• मु0अ0सं0 13/25 धारा 317(2), 317(4), 318(4), 338, 336(3), 340(2), बीएनएस थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

16/01/2025

केंद्र ने 8वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दी : 2026 से इसकी सिफारिशें लागू होंगी; केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। इस आयोग की सिफारिशें साल 2026 से लागू होगा। यह जानकारी कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी। उन्होंने कहा- सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था, इसकी सिफारिशें 2026 तक जारी रहेंगी।*

8वें वेतन आयोग के आने से सैलरी पर क्या फर्क पड़ेगा?

केंद्र सरकार हर 10 साल में नया वेतन आयोग लाती है। अभी 7वां वेतन आयोग चल रहा है, इसका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म होगा। उम्मीद की जा रही है कि साल 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू हो जाएगा।

8वें वेतन आयोग का वेतन मैट्रिक्स 1.92 के फिटमेंट फैक्टर का इस्तेमाल करके तैयार किया जाएगा। इसे ऐसे समझिए- केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी के 18 लेवल हैं। लेवल-1 कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 1800 रुपए ग्रेड पे के साथ 18,000 रुपए है। इसे 8वें वेतन आयोग के तहत बढ़ाकर 34,560 रुपए किया जा सकता है। इसी तरह केंद्र सरकार में कैबिनेट सचिव स्तर के अधिकारियों को लेवल-18 के तहत अधिकतम 2.5 लाख रुपए की बेसिक सैलरी मिलती है। यह बढ़कर तकरीबन 4.8 लाख रुपए हो सकती है।

8वें वेतन आयोग के तहत सैलरी बढ़ने से पेंशन कितनी बढ़ेगी?*

अगर जनवरी 2026 में 8वां वेतन आयोग लागू हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 34,560 रुपए होने का अनुमान है। साल 2004 से जोड़ें तो नौकरी में 25 साल पूरे करने वाले कर्मचारियों का पहला बैच 2029 में रिटायर होगा।

अब मान लीजिए 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद लेवल-1 के एक कर्मचारी की बेसिक सैलरी 34,560 रुपए हो गई है तो इसकी 50% रकम 17,280 रुपए होती है। इस हिसाब से कर्मचारी को 17,280 रुपए+DR की धनराशि पेंशन के तौर पर मिलेगी। हालांकि, यह रेयर केस में ही होगा कि कोई कर्मचारी लेवल-1 पर नौकरी ज्वाइन करने के बाद रिटायरमेंट तक उसी लेवल पर रहे। प्रमोशन और अन्य नियमानुसार समय-समय पर इस लेवल में बढ़ोतरी होती रहती है। इसलिए कर्मचारी को इससे कहीं ज्यादा धनराशि पेंशन के रूप में मिलेगी।

वहीं, लेवल-18 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 4.80 लाख रुपए होगी। इसका 50% कुल 2.40 लाख रुपए+DR की धनराशि पेंशन के तौर पर मिलेगी।

*नए वेतन आयोग में कैसे तय होगी सैलरी?*

8वें वेतन आयोग के अप्रैल 2025 से लागू होने की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है, क्योंकि अभी तक सरकार ने इस पर कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह शायद एक जनवरी 2026 से लागू हो सकता है।

8वां वेतन आयोग लागू होने पर विशेष फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी संशोधित की जाएगी। मान लीजिए कि मौजूदा 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन संशोधन के लिए 2.57 का फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर सरकार 8वें वेतन आयोग के तहत 1.92 के फैक्टर पर समझौता कर सकती है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार कम से कम 2.86 के उच्च फिटमेंट फैक्टर का विकल्प चुनेगी।

16/01/2025

#रायबरेली समाचार

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शिक्षक का सड़क किनारे शव

लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सेमरपहा ( बाबा पुरवा ) राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अध्यापक रितेश सिंह कछवाह जो कि आचार्य द्विवेदी नगर लालगंज के निवासी थे उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला। इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी बताया जा रहा है कि मृतक रितेश की नियुक्ति मृतक आश्रित कोटे से करीब 3 साल पहले अध्यापक के पद पर हुई थी।

इस मामले में लालगंज कोतवाली के थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलते हैं पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई कर रही है। हालांकि अभी युवक मौत का के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

16/01/2025

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए ड्राइवर को पीटा

वीडियो वायरल होने के बाद
अब लड़की को तलाश रही पुलिस

उत्तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर मे किराया मांगने पर ऑटो ड्राइवर विमलेश शुक्ला को पीटने की वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी लड़की प्रियांशी पांडेय के इंस्टाग्राम अकॉउंट से कई वीडियो वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है की रील्स के लिए लड़की ने ड्राइवर को पीटा था।हालांकि FIR होने के बाद अभी अरेस्टिंग नहीं हो पाई है।

16/01/2025

जयपुर में दो थार गाड़ियों में सवार 08 लड़कों ने मानसरोवर के खाली मैदान में क्रिकेट खेल रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो युवक भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में लड़कों को गिरफ्तार किया।

16/01/2025

#कुम्भमेला को पाखंड बोलने वालों की नागा साधुओं ने की पिटाई।

मकर संक्रांति के अमृत स्नान पर कुछ लोग अपनी मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए महाकुंभ क्षेत्र में पोस्टर लेकर खड़े थे कि हमारा महाकुंभ एक पाखंड है और ऐसे ही और माइक से अनाउंस भी कर रहे थे, अपने तर्क से संबंधित किताबें भी बांट रहे थे । वहां से कुछ नागा संन्यासी गुजर रहे थे, उन्हें धर्म और सनातन संस्कृति का अपमान सहन नहीं हुआ और उन्होंने वहां वो सब कर दिखाया जिसके लिए वह जाने जाते हैं ! नागाओं ने तोड़फोड़ कर धुनाई भी कर दी ।।

चोर ने किया  #सैफअली पर हमलाफिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है,उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया ...
16/01/2025

चोर ने किया #सैफअली पर हमला

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है,उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है,ख़बर है कि सैफ अली खान के घर में चोर घुस गया था आपको बता दें कि सैफ अली खान अपने परिवार के साथ खार के फार्च्यून हाईट्स मे रहते हैं,उनका घर 11वें फ्लोर पर है,जानकारी मिल रही है है कि सैफ अली खान के इसी घर में चोर घुस गया था इस दौरान एक चोर ने सैफ पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए,उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

15/01/2025

अग्रहरि समाज के भंडारे में करीब 50 हजार लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण।

उत्तरप्रदेश के अमेठी जनपद के गौरीगंज-अमेठी रोड स्थित गोपालापुर(टिकरिया)निवासी भोलानाथ अग्रहरि और उनके अन्य परिवारीजन श्यामलाल अग्रहरि,रामजी अग्रहरि,उमेश अग्रहरि और अग्रहरि समाज गौरीगंज तथा गोपालापुर टिकरिया और दीनापुर के सभी ग्रामीणवासी तथा अग्रहरि समाज ककवा,लाला का पुरवा, शाहगढ़,टिकरी आदि अनेक बाजारों के लोग मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारी संख्या में जुटे।

भंडारे में एकतरफा अग्रहरि समाज एवं अन्य वर्ग को भी आमंत्रित किया गया था।

उक्त कार्यक्रम का संचालन रामेन्द्र अग्रहरि (एड०) गौरीगंज ने किया।

अधिकतर अग्रहरि समाज के विशाल भंडारे का संचालन रामेंद्र अग्रहरि ही करते हुए देखे जाते हैं।

उक्त वीडियो में रामेंद्र की फोटो संलग्न की गई है।

यह खबर बीते 11दिसंबर 2024 को चलाई गई थी,जिनकी हर तरह से मदद जल्द मिलने वाली है।ये हरीराम S/O बाबूलाल निवासी पूरे चमारन् ...
15/01/2025

यह खबर बीते 11दिसंबर 2024 को चलाई गई थी,जिनकी हर तरह से मदद जल्द मिलने वाली है।

ये हरीराम S/O बाबूलाल निवासी पूरे चमारन् ग्राम व पोस्ट- मवई थाना जामो तहसील गौरीगंज जिला अमेठी के निवासी हैं इनके घर मे सिर्फ यही पिता पुत्र हैं जिसमे पिता विकलांग हैं व पिछले 05 वर्षों से सही चलने मे असमर्थ हैं व बीमारी की दवा कराने के लिए खेत भी कई वर्षों से गिरवी रख दिए है,मोबाइल भी नहीं है, कृपया जिम्मेदार लोगों से निवेदन है की इन्हे aayusmaan card व एक ट्राई साइकिल व जो भी मदद हो सके दिलाने मे सहयोग करें//

दिल्ली: BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी, अमित शाह और UP सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे चुनाव प्रचार।
15/01/2025

दिल्ली: BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी, अमित शाह और UP सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे चुनाव प्रचार।

15/01/2025

*26 जनवरी 2025 से जनपद में लागू होगा "नो हेलमेट, नो फ्यूल" का नियम।*

*जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को न्यून करने के लिए जिलाधिकारी ने उठाया कड़ा कदम।*

*दो पहिया वाहन चालकों एवं सहयात्री को हेलमेट लगाना अनिवार्य।*

*जनपद के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को दिए गए कड़े निर्देश, बिना हेलमेट के ना दे पेट्रोल।*

अमेठी। जनपद में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत 26 जनवरी 2025 से "नो हेलमेट, नो फ्यूल" का नियम लागू होगा। इस नियम के अंतर्गत दो पहिया वाहन चालकों तथा सहयात्रियों को हेलमेट न लगाए जाने पर जनपद के किसी भी पेट्रोल पंप संचालक द्वारा पेट्रोल नहीं दिया जाएगा, इसके लिए सभी दो पहिया वाहनों के चालकों एवं सहयात्रियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाना होगा तभी उन्हें पेट्रोल पंप पर पेट्रोल दिया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा सभी पेट्रोल पंप संचालकों एवं स्वामियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वह दिनांक 26 जनवरी 2025 से किसी भी दो पहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल नहीं देंगे तथा इस आशय का अपने प्रांगण में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाएंगे कि "नो हेलमेट नो फ्यूल", सभी पेट्रोल पंप संचालक एवं स्वामी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा सदैव सक्रिय रहें ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर आवश्यक निर्णय लिया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या में वृद्धि के प्रति भारत सरकार द्वारा गंभीर चिंता व्यक्त की गई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा में सुधार हेतु समस्त जिलों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली असामयिक मृत्यु और गंभीर चोटों को रोकने के लिए एक ठोस, दीर्घकालिक और प्रभावी रणनीति की आवश्यकता है। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में 50% की कमी लाए जाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे प्राप्त करने के लिए नवाचार और व्यवहार परिवर्तन पर केंद्रित उपायों को अपनाना अनिवार्य है इस दिशा में "नो हेलमेट नो फ्यूल" की रणनीति एक निर्णायक कदम हो सकती है यह रणनीति न केवल हेलमेट पहनने को अनिवार्य बनाने में सहायक होगी बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 129 एवं उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली 1998 का नियम 201 के अनुसार सभी मोटरसाइकिल चालकों एवं सवारियों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रोटेक्टिव हेड गियर (हेलमेट) पहनना अनिवार्य किया गया है इन प्रावधानों का उल्लंघन केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 177 के तहत दंडनीय है जिसमें जुर्माने का भी प्राविधान है। नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम जनपद में प्रभावी ढंग से लागू हो इसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सभी पेट्रोल पंप संचालकों से समन्वय स्थापित कर उक्त नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं तथा किसी भी पेट्रोल पंप संचालक द्वारा यदि नियम का उल्लंघन किया जाए तो उसके विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही करें।

Address

Gauriganj
227409

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amethi Mobile News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amethi Mobile News:

Videos

Share