CN INDIA

CN INDIA A Media House
#अमेठी
#गौरीगंज
#तिलोई
#जगदीशपुर
#मुसाफिरखाना
#समाचार
(2)

21/04/2024

खबर अमेठी (यूपी)

अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग
गेहूं की फसल जलकर हुई राख

पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर गांव का है जहां रविवार को अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग जाने से पूरी फसल जलकर राख हो गई!

19/04/2024

खबर अमेठी

गौरीगंज, अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी जोरदार टक्कर , दोनों युवक गंभीर रूप से घायल

पूरा मामला गौरीगंज क्षेत्र के सैठा रोड का है जहां पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारी ग्रामीणों मदद से 108 एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती!

खबर अमेठीगौरीगंज,*स्कालरशिप की समस्या को लेकर बीएड के छात्र ,छात्राओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*गौरीगंज ,पूरा मामला गौरीगं...
18/04/2024

खबर अमेठी

गौरीगंज,*स्कालरशिप की समस्या को लेकर बीएड के छात्र ,छात्राओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*

गौरीगंज ,पूरा मामला गौरीगंज जिला मुख्यालय अमेठी का है जहां राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी से संबद्ध शांडिल्य ,पियूष, व इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज के बीएड छात्र छात्राओं को स्काराशिप नही मिल पा रहा है जिसके कारण आज गुरुवार को दो दर्जन से अधिक छात्र , छात्राओं ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी को पत्र लिखकर डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा
तथा ज्ञापन पर संज्ञान नहीं लिया गया तो छात्र छात्राओं ने बड़े स्तर पर आंदोलन करने की बात कही, छात्र छात्राओं का कहना है की कुछ ही छात्र छात्राओं को स्कलरसिप का लाभ दिया गया है बाकी के छात्र छात्राओं को एक भी पैसा नही मिला !

ब्यूरो ,रिपोर्ट

16/04/2024

खबर अमेठी

गौरीगंज,चेयरमैन के पति समेत 12 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

सपा विधायक के भतीजे की अर्जी पर सीजेएम ने दिया आदेश

जानलेवा हमला व लूट करने का मामला

सुल्तानपुर। विधायक के भतीजे पर जानलेवा हमला कर लूट करने के मामले में सीजेएम बटेश्वर कुमार ने अमेठी जिले की गौरीगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष रश्मि सिंह के पति व भाजपा नेता दीपक सिंह समेत 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। सीजेएम ने यह आदेश गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के भतीजे की अर्जी पर दिया है।
अधिवक्ता रविवंश सिंह पंकज के मुताबिक विधायक के भतीजे अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने गौरीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रश्मि सिंह के पति व भाजपा नेता दीपक सिंह, जामो थाने के बछिलाही गांव निवासी उदयभान सिंह उर्फ उद्दे, गौरीगंज निवासी पूरन सिंह, अभिषेक सिंह, आशीष सिंह व आलोक यादव, पचेहरी निवासी चंद्र प्रकाश सिंह उर्फ डब्बू, सरैया भरतपुर निवासी विनोद सिंह, हीननई बाहापुर के रोशन सिंह, मिश्रौली के बृजेश शुक्ल, वलीपुर खुदर्वा निवासी अखिलेश मिश्र उर्फ रिंकू और दुलापुर के अवधेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए अर्जी दी है। आरोप है कि 10 मई 2023 को अरुणेंद्र प्रताप सिंह दीपक ओझा के साथ जामो रोड स्थित मुस्कान ढाबा पर चाय पीने गए थे।

जहां दीपक सिंह व अन्य आरोपियों ने लाठी, डंडे से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में अरुणेंद्र व दीपक ओझा को गंभीर चोटें आई थीं। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने दोनों से सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल व रुपये छीन लिए थे। फिर उन्हें बेहोशी की हालत में गौरीगंज की ओर करीब पांच सौ मीटर दूर फेंक दिया था। पुलिस के केस न दर्ज करने पर अरुणेंद्र ने कोर्ट की शरण ली थी। सीजेएम ने गौरीगंज एसओ को आदेश दिया है कि वे सात दिन के अंदर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना करें और इसकी रिपोर्ट कोर्ट को भेजें।

*खबर अमेठी**मीटर रीडिंड गड़बड़ी का बहाना बनाकर  गरीबों की झोपड़ियों के  पहुंच रहे हजारों ,लाखों में विद्युत बिल* गौरीगंज...
16/04/2024

*खबर अमेठी*

*मीटर रीडिंड गड़बड़ी का बहाना बनाकर गरीबों की झोपड़ियों के पहुंच रहे हजारों ,लाखों में विद्युत बिल*

गौरीगंज, मामला यूपी के अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज तहसील क्षेत्र का है जहां पर विद्युत विभाग की टीम द्वारा मनमानी तरीके से विद्युत मीटर की रीडिंग को बढ़ाकर अच्छा खासा विद्युत बिल की रसीद गरीबों के हाथों मे थमाया जा रहा है,जितना बिल एक अमीर व्यक्ति के घर एसी, फ्रिज,कूलर, चलाकर नहीं आता उतना विद्युत बिल एक गरीब झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति के घर पहुंच रहा है,वह व्यक्ति चाहे एक पंखा ,एक बल्ब ही प्रयोग करता हो ,लेकिन बिजली का बिल हजारों में पहुंच रहा है,जब किसी व्यक्ति को जानकारी होती है किसी अन्य व्यक्ति द्वारा की आप एसडीओ साहब के पास जाकर शिकायत करें तो आपकी बिल रीडिंग ठीक हो जाएगी,और व्यक्ति को जानकारी नहीं मिलती तो क्षेत्र के जेई साहब रूआब में जाकर बिजली कनेक्शन काट देते हैं तथा उसको जेल भेजने की धमकी देकर चले आते हैं, ऐसे कई मामले गौरीगंज के आस पास के गांव से देखने को मिल रही है कोई उनकी इस मजबूरी को सुन नही रहा उस पर न ही योगी सरकार और न ही अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी द्वारा कोई कार्यवाही बिजली विभाग के कर्मचारियों ,अधिकारियों पर की जा रही,एक मामला गौरीगंज जिला मुख्यालय के पास स्थिति गांव काजी पट्टी का है जहां राहुल का गरीब परिवार कच्चे मकान में रहता है बल्ब ,पंखा ,सामान्यता प्रोयोग में लाता है लेकिन मीटर रीडिंग अचानक बढ़ जाता है और एक महीने का बिल लगभग 1500 के करीब पहुंच जाता है राहुल के परिवार को जैसे कोई तगड़ा बिजली का झटका लगता हो,राहुल तुरंत मीडिया हाउस अमेठी को जानकारी देते हैं कि सर हम लोगों के साथ करीब ,करीब सभी गांव के निवासी लोगों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं कि अचानक से बिजली का बिल बढ़कर हजारों में आ जा रहा है,ठीक इसी प्रकार से एक महिला गौरीगंज जिला मुख्यालय गौरीगंज के पास स्थिति गांव बलीपुर का है जहां चार महीने बाद विद्युत कर्मचारी मीटर रीडिंग से विद्युत बिल 10000 (दस हजार) रुपए निकाल कर चले आए,और तीन दिन का समय दिए की बिल नहीं जमा हुआ तो कनेक्शन काट दिया जाएगा आखिर कार ये यूपी के प्रत्येक जिले में प्रत्येक गांव में ऐसा क्यों हो रहा है और इस तरीके से विद्युत विभाग द्वारा लूट जारी है की हजारों , लाखों में बिल घर पहुंच रहे हैं सरकार को कोई नियम ,कानून व्यवस्था बनानी चाहिए ताकि ये गरीबों को लूट न पाएं,तथा इस तरह से लूट को रोकने का प्रयास करें ताकि गरीब लोगों को दिक्कतें न हो और बिजली विभाग की लूट से बच सके!

रिपोर्टर, साहेब अली

अमेठी गौरीगंज रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव  रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव मिलने से घंटों...
16/04/2024

अमेठी गौरीगंज रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव


रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव मिलने से घंटों तक खड़ी रही पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन

पूरा मामला गौरीगंज रेलवे स्टेशन के पास का है जहां ये अज्ञात शव बरामद हुआ

पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल में जुटी!

16/04/2024

ब्रेकिंग न्यूज़

सुपरस्टार सलमान खान के घर पर हमला करने वाले आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी का नाम सागर गुप्ता, विक्की पाल दोनो आरोपी गुजरात के भुज से पकड़े गए!

16/04/2024

खबर अमेठी

गौरीगंज,धूमधाम से 14 अप्रैल को मनाया गया अंबेडकर जयंती समारोह!

खबर अमेठी *पुलिस की कड़ी सुरक्षा व निगरानी में ईद उल फितर की नमाज की गई अदा*गौरीगंज,रमजान मुबारक बीत जाने के बाद बृहस्पत...
11/04/2024

खबर अमेठी

*पुलिस की कड़ी सुरक्षा व निगरानी में ईद उल फितर की नमाज की गई अदा*

गौरीगंज,रमजान मुबारक बीत जाने के बाद बृहस्पतिवार को ईद उल फितर मनाया गया ईद उल फितर की नमाज निर्धारित समय पर गौरीगंज की मस्जिदों में अदा हुई , मस्जिदों के बाहर भारी तादात में पुलिस प्रशासन के जवान रहे तैनात,ईद उल फितर की नमाज अदा करने के बाद मस्जिद के इमाम ने दुआ में अपने मुल्क की सलामती के साथ साथ हिंदू ,मुस्लिम आपसी भाईचारे ,को बनाए रखने की दुआ मांगी!

जिला ब्यूरो ,साहेब अली

खबर अमेठीईद का चांद आया नजर,कल मनाई जाएगी ईद    गौरीगंज,ईद का चांद आया नजर,हालाकि चांद नजर आने से पहले आसमान में काले बा...
10/04/2024

खबर अमेठी

ईद का चांद आया नजर,कल मनाई जाएगी ईद

गौरीगंज,ईद का चांद आया नजर,हालाकि चांद नजर आने से पहले आसमान में काले बादल छा गए थे ,और हल्की बारिश भी हुई लेकिन जैसे ही बादल छटा रोजेदार ईद का चांद देखने के लिए बेकरार थे अचानक काली बदली के हटते ही ईद का चांद साफ साफ नजर आ गया,!

साहेब

*खबर अमेठी**गौरीगंज**ईद के जश्न में डूबा गौरीगंज ,जमकर सेवई,समेत कपड़ों  की हुई खरीदारी, साथ ही नमाज का वक्त किया गया मु...
10/04/2024

*खबर अमेठी*

*गौरीगंज*

*ईद के जश्न में डूबा गौरीगंज ,जमकर सेवई,समेत कपड़ों की हुई खरीदारी, साथ ही नमाज का वक्त किया गया मुकर्रर*

ईद उल फितर की तैयारी ,के मौके पर आज गौरीगंज शहर में जमकर खरीददारी हुई, ईद एक ऐसा त्यौहार है जिसमे मुसलमान भाई एक महीने तक रोजा रखते हैं व मस्जिदों में नमाज,इबादत पूरे महीने करते हैं जिसके बदले में अल्लाह उनको एक नेकी के बदले सौ नेकियां अता करता है,पूरे एक महीने बीत जाने के बाद ईद मुबारक का दिन आता है जिसमें मुसलमान भाई ईद की नमाज अदा करने ईदगाह जाते हैं,मस्जिद के इमाम साहब ने गौरीगंज में होने वाली मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा करने का समय बताया जिसमे ,बिलाल मस्जिद में ईद की नमाज 7.45, रजा मस्जिद में ईद की नमाज 8 बजे , जामा मस्जिद में 8.30 बजे, व मदीना मस्जिद में ईद की नमाज 9.30 तक अदा होने की बात कही वहीं आज गौरीगंज बाजार में चारों तरफ रौनक ही रौनक दिखाई दिया ,लोगों ने जमकर सेवइयां, व कपड़ो की खरीददारी की!

रिपोर्टर, साहेब अली

03/04/2024

खबर अमेठी

केया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवती की गई जान परिवारजनों का रो रो हुआ बुरा हाल

गौरीगंज, तहसील निकट स्थित केया हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेन्टर में इलाज के दौरान मृतका कंचन सरोज उम्र लगभग (32) की गई जान
मृतका गौरीगंज थाना क्षेत्र के टीवी टावर उसरन पुरवा गांव की निवासी है! मृतक परिजनों ने लगाया आरोप ,गलत इंजेक्शन दिए जाने से युवती की गई जान!
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,सीएमओ अंशुमान सिंह ने जांच के दिए निर्देश!

रिपोर्टर, साहेब अली

30/03/2024



*वृद्धा योजना पेंसिल बंधवाना है ,तो बाबू जी का पैर दबाना है*

खबर अमेठी

गौरीगंज ,जी हां आपको जो वायरल होता वीडीओ दिख रहा है अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज विकास भवन का है जहां पर गरीब व्यक्ति अगर सरकार के द्वारा दिए जा रहे वृद्धा पेंसिल को पास करवाने के लिए विकास भवन के बाबू के गोकुल के पास जाता है,तो जनाब गोकुल गुलगुल गद्दे की सरकारी कुर्सी पर बैठ कर पहले उस बाप की उमर के व्यक्ति से अपना पैर दबाने को कहते हैं जब आधा ,एक घंटे बाबू जी की सेवा गरीब वृद्ध द्वारा कर दिया जाता है तो एक विश्वास भरा आश्वासन देकर वृद्ध आदमी को जाने के लिए कहा जाता है,और आंखो मे एक उम्मीद सा लेकर वृद्ध आदमी विकास भवन के द्वार से बाहर निकल आता है की शायद अबकी बार बाबू जी पेंसिल का लाभ दिलवा देंगे और थोड़ा बहुत घर का खर्चा चल जाएगा ,शर्म नहीं आती इन कुर्सी पर बैठे अधिकारियों को ये इस तरह से बबुआना अंदाज में बैठकर काम ,करते हैं जैसे पेंसिल की योजना सरकार की तरफ से नही बल्कि इनकी जेब से जा रहा है,वीडीओ सोसल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है आप भी देखें !

रिपोर्टर, साहेब

खबर अमेठी   चुनावी माहौल की तैयारी को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभागार में की बैठकआज  कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता पहचान प...
29/03/2024

खबर अमेठी

चुनावी माहौल की तैयारी को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभागार में की बैठक

आज कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता पहचान पत्र वितरण तथा पोस्टल बैलेट की डिलीवरी को लेकर
डाकघर व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ डीएम निशा अनंत ने बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

खबर अमेठी   जुमा की नमाज के अवसर पर एडीएम, व एएसपी ने पैदल मार्च कियाआज जुमा की नमाज थी जिसको देखते हुए एडीएम व एएसपी हर...
29/03/2024

खबर अमेठी

जुमा की नमाज के अवसर पर एडीएम, व एएसपी ने पैदल मार्च किया

आज जुमा की नमाज थी जिसको देखते हुए एडीएम व एएसपी हरेंद्र कुमार अमेठी द्वारा जुमा की नमाज के अवसर पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से थाना जगदीशपुर के संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले स्थानों में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा।

29/03/2024

यूपी,अमेठी #
,
बिना बिजली ,पानी का ये गांव

खबर अमेठी

*पानी ,बिजली ,आवास के लिए तरस रही अमेठी की गरीब जनता*

रोटी, कपड़ा, मकान एक फिल्म का डायलॉग सच है पर अमेठी का एक गांव जहां पानी से लेकर बिजली,आवास कुछ नहीं,तंबू तानकर जीवन गुजार रहे लोग ,केवल चुनाव के समय वोट का इस्तेमाल करते हैं

तहसील मुशाफिरखाना , थाना कमरौली ,गांव हसनगंज ,पानी से लेकर ,बिजली तक नहीं इस गांव में कोई भी आता है इन गरीब लोगों को मकान से निकालने की धमकी देता है ,बदले में कुछ पैसे वसूलते हैं और चले जाते हैं,गांव के लोगों ने एसडीएम ,से लेकर मुख्यमंत्री से लेकर सांसद स्मृति ईरानी तक अपनी आपबीती सुनाई लेकिन किसी ने भी इनकी समस्याओं को नही सुना न ही कोई हल निकाला!

ब्रेकिंग न्यूज़      पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान हुई मौत   यूपी पूर्व विधायक वा यूपी के माफिया कहे जाने...
29/03/2024

ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान हुई मौत

यूपी पूर्व विधायक वा यूपी के माफिया कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान हुई मौत,बेटे उमर ने कई बार लगाया आरोप की पिता को स्लो पॉइजन खाने में मिलाकर दिया जा रहा था जिसके कारण मौत हुई ,पूरे यूपी में धारा 144( कर्फ्यू) लागू,एक सजा के मामले में कई सालों से बांदा जेल में बंद थे मुख्तार अंसारी!

मुख्तार के दादा जो की एक स्वतंत्रता सेनानी थे, चाचा उपराष्टपति थे,कई दिनों से तबियत बिगड़ी हुई थी आज रात को इलाज के दौरान बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई,डॉक्टरों ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हुई!

28/03/2024

Up #गौरीगंज #

खबर अमेठी

आल इंडिया बार एग्जामिनेशन का परिणाम हुआ घोषित

, आल इंडिया बार एग्जामिनेशन का परिणाम जारी कर दिया गया है,गौरीगंज निवासी अधिवक्ता प्रवीण मिश्र (राजा) ने एग्जाम में उत्तीर्ण किया ,साथी अधिवक्ताओं व साथी पत्रकारों ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए दिया बधाई ,आपको बता दें कि गौरीगंज तहसील में वकालत करने के साथ साथ,अधिवक्ता प्रवीण मिश्र हिंदी दैनिक सामूहिक चर्चा के संपादक भी हैं ,जैसे ही परिणाम जारी हुआ ,वैसे ही अधिवक्ता जगत समेत पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ उठी ,सब ने मिलकर बधाई दिया , मीडिया हाउस अमेठी, जिला मुख्यालय गौरीगंज में अधिवक्ता का किया गया भव्य स्वागत , आयोजन,आयोजन में पत्रकार प्रेस महासंघ अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनंत विक्रम सिंह,समेत कई पत्रकार ,सर्वेश त्रिपाठी,साहेब अली,सर्वेश श्रीवास्तव,सौरव ,अशोक राज ,विवेक तिवारी समेत ,सेंटर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ता सूर्य प्रकाश( सूर्या) रहे मौजूद!

28/03/2024

#

खबर अमेठी

भीषण सड़क हादसा
3 गाडियां आपस मे टकराई

ड्राइवर खलासी समेत 3 घायल
सभी घायलों को भेजा गया नजदीकी अस्पताल
राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर ओबर ब्रिज न होने के कारण हुआ हादसा
टोल टेक्स देने के बाद भी राहगीरों को झेलना पड़ता है जाम का झाम
कमरौली थाना के बगल रेलवे क्रॉसिंग के पास का है मामला।

27/03/2024

खबर अमेठी
#गौरीगंज #सीएम #पशु विभाग #अमेठी dm cdo

आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने में असमर्थ जिला मुख्यालय अमेठी,गौरीगंज के शासन प्रशासन अभी हाल ही में जामों थाना क्षेत्र में इन्ही आवारा पशुओं ने एक महिला की जान भी ली थी,और आए दिन इन्ही छुट्टे पशुओं से सड़क दुर्घटना में बाइक सवारों की और खेतों में किसानों की मौत का कारण बनते हैं ,पूरी तरह से नाकाम दिख रही है सरकार की व्यवस्था!

खबर अमेठी *ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार  अधिवक्ता की गई जान*   गौरीगंज,पूरा मामला ताला के पास का है जहां स्कूटी सवार को ...
27/03/2024

खबर अमेठी

*ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार अधिवक्ता की गई जान*

गौरीगंज,पूरा मामला ताला के पास का है जहां स्कूटी सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी मौके पर ही स्कूटी पर सवार महिला अधिवक्ता दीक्षा की दर्दनाक मौत हो गई
अगर आज अमेठी के सांसद,विधायक,मुख्यमंत्री द्वारा अमेठी ,गौरीगंज सड़क का चौड़ीकरण हुआ होता तो शायद आज ये युवा अधिवक्ता हमारे बीच मौजूद होती केवल इन विधायकों ,मंत्रियों ,सांसदों का घर चौड़ा बनता है बस अमेठी ,गौरीगंज की सड़क पर इतना ज्यादा ट्रैफिक होता है की इस सड़क का चौड़ीकरण बहुत ही ज्यादा आवश्यक है लेकिन किसी भी नेताओं द्वारा ,मंत्रियों द्वारा सांसदों द्वारा संज्ञान में नहीं लिया जाता इस सड़क पर प्रत्येक महीने ,कई सारी सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है ,जिस पर किसी भी शासन प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा काश आज इस सड़क पर किसी का ध्यान गया होता तो आज एक युवा अधिवक्ता की जान नही गई होती!

रिपोर्टर, साहेब अली

27/03/2024

खबर अमेठी

गौरीगंज,थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव का मामला
जहां दबंगों ने दलित व्यक्ति को मार मार कर किया लहूलुहान जिला अस्पताल मालिक मोहम्मद जायसी से
पीड़ित को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर किया गया रेफर!

26/03/2024

खबर अमेठी
गौरीगंज, #यूपी #अमेठी

दर्शन के लिए जा रहे युवक को दबंगों ने रास्ते मे रोककर ,बाल्टी , व डंडे से की पिटाई

मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के सेंभुई के पास का है जहां आज सुबह दर्शन के लिए जा रहे ,पीड़ित रवि को कुछ दबंगों ने रास्ते में रोककर मारा पीटा व जेब में रखे दो हजार रुपए निकाल लिए पीड़ित ने गौरीगंज कोतवाली में शिकायत

Happy HoliCn india news परिवार की तरफ से आप सभी प्यारे देशवासियों ,एवं फॉलोवर्स,को होली की शुभकामनाएं
25/03/2024

Happy Holi

Cn india news परिवार की तरफ से आप सभी प्यारे देशवासियों ,एवं फॉलोवर्स,को होली की शुभकामनाएं

डीएम साहिबा ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग मनाई होली    रंग लगाकर बुजुर्गों ने दिया आशीर्वादआज दिनांक 24.03.2024 को गौर...
24/03/2024

डीएम साहिबा ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग मनाई होली
रंग लगाकर बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद

आज दिनांक 24.03.2024 को गौरीगंज स्थित वृद्धाश्रम का स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी निशा अनंत ने वृद्धजनों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तत्पश्चात वृद्धजनों के साथ होली मनाई एवं उन्हें होली पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही बुजुर्गों ने डीएम साहिबा को भी रंग लगाकर आशीर्वाद दिया!

रिपोर्टर, साहेब

सांड के हमले से 40 वर्षीय महिला की हुई दर्दनाक मौत अमेठी जिला जामों थाना क्षेत्र के  बलभद्र पुर में छुट्टा सांड के हमले ...
23/03/2024

सांड के हमले से 40 वर्षीय महिला की हुई दर्दनाक मौत

अमेठी जिला

जामों थाना क्षेत्र के बलभद्र पुर में छुट्टा सांड के हमले से महिला की मौत, परिजनों का रो रो के हुआ बुरा हाल ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर आनंन फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मामला पूरा बलभद्रपुर के पूरे जवाहरलाल का पुरवा का है


अमेठी से संवाददाता अशोक राज

23/03/2024

खबर अमेठी , यूपी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया ,आप के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना!

अमेठी की पुलिस बूढ़े,बुजुर्ग से लेकर पत्रकारों वा साधारण व्यक्ति पर लगा रही गुंडा एक्टपुलिस कर रही गुंडा एक्ट का दुरुपयो...
16/03/2024

अमेठी की पुलिस बूढ़े,बुजुर्ग से लेकर पत्रकारों वा साधारण व्यक्ति पर लगा रही गुंडा एक्ट

पुलिस कर रही गुंडा एक्ट का दुरुपयोग

खबर अमेठी

जैसा कि आप सभी को जानकारी होगी की चुनाव के समय में आचार संहिता लागू कर दी जाती है और चुनावी माहौल में किसी प्रकार का दंगा ,या किसी प्रकार की हुड़दंग न होने पाए जिसको लेकर शासन प्रशासन,पुलिस विभाग सब सक्रिय हो जाते हैं तथा क्षेत्र के जितने भी दबंग ,या हुड़दंग प्रकार के व्यक्ति रहते हैं उन पर गुंडा एक्ट लगाकर के नियम तहत नोटिस भेजी जाती है जिसमे ,जिस भी व्यक्ति का नाम गुंडा एक्ट में होता है उसको जाकर जमानत लेनी पड़ती ताकि चुनावी माहौल में किसी प्रकार का दंगा हो तो वह बचा रहे,लेकिन गुंडा एक्ट के तहत अमेठी की पुलिस साधारण व्यक्तियों पर भी गुंडा एक्ट लगाने से नही बाज आ रही है,पुलिस जिस पर चाह रही गुंडा एक्ट लगाकर नोटिस भेज रही एक ,एक गांव से 30,तीस ,गुंडे पैदा करके पुलिस नोटिस भेज रही,जिस पर अगर सरकार या आम आदमी आवाज नहीं उठाएगा तो एक दिन शहर का शहर जमानत कराने पहुंचता रहेगा और जमानत लेने वाले ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे , जिनकी आमदनी पूरे दिन में 300 ही है उसको गुंडा एक्ट के तहत नोटिस पुलिस भेज दे रही है,किसान,पत्रकार, व अन्य इसे साधारण व्यक्ति जिनका कभी थाने तक कोई विवाद हो न गया हो एक एप्लीकेशन तक थाने में न पड़ी हो उन पर भी पुलिस गुंडा एक्ट लगाने से नही बाज आ रही है,आम आदमी के घर वालों के दो ,दो तीन,तीन नाम डालकर नोटिस भेज दिया जा रहा है,जिनका रोजी रोटी 3 हजार में महीनों चलता हो वो एक दिन के जमानत में सारा का सारा पैसा लगा दें क्या चल रहा है अमेठी की पुलिस के मन में कुल मिलाकर अगर कहे कि ये सब एक मनमानी है ,एक धंधा है तो बुरा नहीं होगा जिसका वास्ता अपराध जगत से दूर दूर न हो उसपर भी गुंडा एक्ट लगा दिया जा रहा है और आम आदमी जमानत ले ले कर परेशान हो जा रहा है सरकार को व बड़े पुलिस अधिकारियों को ,उच्चतम न्यायालय को इस बात पर संज्ञान लेना जरूरी है नही तो यह एक ऐसी खतरनाक बीमारी की तरह फैलेगी की सारा हिन्दुस्तान गुंडा एक्ट के तहत जमानत कराता फिरेगा!

रिपोर्टर, साहेब अली

15/03/2024

ब्रेकिंग अमेठी

पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति को ईडी ने किया गिरफ्तार

14/03/2024

ब्रेकिंग न्यूज
अमेठी
सपा सरकार में रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के घर ईडी का छापा

अमेठी के आवास विकास कालोनी और गंगागंज मोहल्ले में ईडी की छापेमारी।
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर ईडी का छापा।
ईडी के कई अधिकारी पूर्व मंत्री और गुड्डा देवी के घर में मौजूद।
पूर्व मंत्री की विधायक पत्नी महराजी देवी और बेटा अनुराग प्रजापति घर में मौजूद।घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात।

Address

Gauriganj

Telephone

+919918521095

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CN INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CN INDIA:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Gauriganj

Show All