खबर अमेठी (यूपी)
अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग
गेहूं की फसल जलकर हुई राख
पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर गांव का है जहां रविवार को अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग जाने से पूरी फसल जलकर राख हो गई!
खबर अमेठी
गौरीगंज, अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी जोरदार टक्कर , दोनों युवक गंभीर रूप से घायल
पूरा मामला गौरीगंज क्षेत्र के सैठा रोड का है जहां पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारी ग्रामीणों मदद से 108 एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती!
ब्रेकिंग न्यूज़
सुपरस्टार सलमान खान के घर पर हमला करने वाले आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी का नाम सागर गुप्ता, विक्की पाल दोनो आरोपी गुजरात के भुज से पकड़े गए!
खबर अमेठी
गौरीगंज,धूमधाम से 14 अप्रैल को मनाया गया अंबेडकर जयंती समारोह!
खबर अमेठी
केया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवती की गई जान परिवारजनों का रो रो हुआ बुरा हाल
गौरीगंज, तहसील निकट स्थित केया हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेन्टर में इलाज के दौरान मृतका कंचन सरोज उम्र लगभग (32) की गई जान
मृतका गौरीगंज थाना क्षेत्र के टीवी टावर उसरन पुरवा गांव की निवासी है! मृतक परिजनों ने लगाया आरोप ,गलत इंजेक्शन दिए जाने से युवती की गई जान!
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,सीएमओ अंशुमान सिंह ने जांच के दिए निर्देश!
रिपोर्टर, साहेब अली
#amethi #up #CDO
*वृद्धा योजना पेंसिल बंधवाना है ,तो बाबू जी का पैर दबाना है*
खबर अमेठी
गौरीगंज ,जी हां आपको जो वायरल होता वीडीओ दिख रहा है अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज विकास भवन का है जहां पर गरीब व्यक्ति अगर सरकार के द्वारा दिए जा रहे वृद्धा पेंसिल को पास करवाने के लिए विकास भवन के बाबू के गोकुल के पास जाता है,तो जनाब गोकुल गुलगुल गद्दे की सरकारी कुर्सी पर बैठ कर पहले उस बाप की उमर के व्यक्ति से अपना पैर दबाने को कहते हैं जब आधा ,एक घंटे बाबू जी की सेवा गरीब वृद्ध द्वारा कर दिया जाता है तो एक विश्वास भरा आश्वासन देकर वृद्ध आदमी को जाने के लिए कहा जाता है,और आंखो मे एक उम्मीद सा लेकर वृद्ध आदमी विकास भवन के द्वार से बाहर निकल आता है की शायद अबकी बार बाबू जी पेंसिल का लाभ दिलवा देंगे और थोड़ा बहुत घर का खर्चा चल जाएगा ,शर्म नहीं आती इन कुर्सी पर बैठे अधिकारियों को ये इस तरह से बबु
यूपी,अमेठी#cm#dm#
,
बिना बिजली ,पानी का ये गांव
खबर अमेठी
*पानी ,बिजली ,आवास के लिए तरस रही अमेठी की गरीब जनता*
रोटी, कपड़ा, मकान एक फिल्म का डायलॉग सच है पर अमेठी का एक गांव जहां पानी से लेकर बिजली,आवास कुछ नहीं,तंबू तानकर जीवन गुजार रहे लोग ,केवल चुनाव के समय वोट का इस्तेमाल करते हैं
तहसील मुशाफिरखाना , थाना कमरौली ,गांव हसनगंज ,पानी से लेकर ,बिजली तक नहीं इस गांव में कोई भी आता है इन गरीब लोगों को मकान से निकालने की धमकी देता है ,बदले में कुछ पैसे वसूलते हैं और चले जाते हैं,गांव के लोगों ने एसडीएम ,से लेकर मुख्यमंत्री से लेकर सांसद स्मृति ईरानी तक अपनी आपबीती सुनाई लेकिन किसी ने भी इनकी समस्याओं को नही सुना न ही कोई हल निकाला!
Up#amethi#गौरीगंज#
खबर अमेठी
आल इंडिया बार एग्जामिनेशन का परिणाम हुआ घोषित
, आल इंडिया बार एग्जामिनेशन का परिणाम जारी कर दिया गया है,गौरीगंज निवासी अधिवक्ता प्रवीण मिश्र (राजा) ने एग्जाम में उत्तीर्ण किया ,साथी अधिवक्ताओं व साथी पत्रकारों ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए दिया बधाई ,आपको बता दें कि गौरीगंज तहसील में वकालत करने के साथ साथ,अधिवक्ता प्रवीण मिश्र हिंदी दैनिक सामूहिक चर्चा के संपादक भी हैं ,जैसे ही परिणाम जारी हुआ ,वैसे ही अधिवक्ता जगत समेत पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ उठी ,सब ने मिलकर बधाई दिया , मीडिया हाउस अमेठी, जिला मुख्यालय गौरीगंज में अधिवक्ता का किया गया भव्य स्वागत , आयोजन,आयोजन में पत्रकार प्रेस महासंघ अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनंत विक्रम सिंह,समेत कई पत्रकार ,सर्वेश त्रिपाठी,साहेब अली,सर्वेश श्रीवास्तव,सौरव ,अशोक राज ,विवेक तिवारी समेत ,सेंटर
#up#amethi#cm#
खबर अमेठी
भीषण सड़क हादसा
3 गाडियां आपस मे टकराई
ड्राइवर खलासी समेत 3 घायल
सभी घायलों को भेजा गया नजदीकी अस्पताल
राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर ओबर ब्रिज न होने के कारण हुआ हादसा
टोल टेक्स देने के बाद भी राहगीरों को झेलना पड़ता है जाम का झाम
कमरौली थाना के बगल रेलवे क्रॉसिंग के पास का है मामला।
खबर अमेठी
#up#amethi#गौरीगंज#सीएम #पशु विभाग#अमेठी dm#amethi cdo
आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने में असमर्थ जिला मुख्यालय अमेठी,गौरीगंज के शासन प्रशासन अभी हाल ही में जामों थाना क्षेत्र में इन्ही आवारा पशुओं ने एक महिला की जान भी ली थी,और आए दिन इन्ही छुट्टे पशुओं से सड़क दुर्घटना में बाइक सवारों की और खेतों में किसानों की मौत का कारण बनते हैं ,पूरी तरह से नाकाम दिख रही है सरकार की व्यवस्था!
खबर अमेठी
गौरीगंज,थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव का मामला
जहां दबंगों ने दलित व्यक्ति को मार मार कर किया लहूलुहान जिला अस्पताल मालिक मोहम्मद जायसी से
पीड़ित को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर किया गया रेफर!
खबर अमेठी
गौरीगंज,#यूपी #अमेठी
दर्शन के लिए जा रहे युवक को दबंगों ने रास्ते मे रोककर ,बाल्टी , व डंडे से की पिटाई
मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के सेंभुई के पास का है जहां आज सुबह दर्शन के लिए जा रहे ,पीड़ित रवि को कुछ दबंगों ने रास्ते में रोककर मारा पीटा व जेब में रखे दो हजार रुपए निकाल लिए पीड़ित ने गौरीगंज कोतवाली में शिकायत
खबर अमेठी , यूपी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया ,आप के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना!
ब्रेकिंग अमेठी
पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति को ईडी ने किया गिरफ्तार #amethi#up
ब्रेकिंग न्यूज
अमेठी
सपा सरकार में रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के घर ईडी का छापा
अमेठी के आवास विकास कालोनी और गंगागंज मोहल्ले में ईडी की छापेमारी।
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर ईडी का छापा।
ईडी के कई अधिकारी पूर्व मंत्री और गुड्डा देवी के घर में मौजूद।
पूर्व मंत्री की विधायक पत्नी महराजी देवी और बेटा अनुराग प्रजापति घर में मौजूद।घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात।
सांसद स्मृति ईरानी के क्षेत्र गौरीगंज में सड़के बनी खंडहर
#Gauriganj
Amethi Live
गौरीगंज में लोगों को जल भराव से नहीं मिल रही निजात
नाली ना होने से है जल भराव की समस्या
तेज रफ्तार पिक अप ने बाइक सवार को रौंदा इलाज के दौरान मौत
अमेठी। सुलतानपुर रायबरेली नैशनल हाइवे पर बहादुरपुर चौराहे से सवार 25 वर्षीय शान बाबू पुत्र मुख्तियार निवासी ग्राम पूरे कुमेदान मजरे बहादुरपुर गम्भीर रूप से घायल हो गया साथ ही उसकी बाइक भी छतिग्रस्त हो गई। दुघर्टना होते ही राहगीरों ने निकट की बहादुरपुर पुलिस चौकी को सूचना दे दी सूचना पाते ही बहादुरपुर चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ मौक़े पर पहुंचें और चालक को वाहन सहित हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया। साथ ही मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस फुर्सतगंज से घायल को सीएचसी फुर्सतगंज भेज दिया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डा,विनय ने घायल युवक को जिला अस्पताल असैदापुर गौरीगंज रिफर कर दिया
कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा था जहां देर शाम उसकी मौत हो गई है।अभी घटन
गौरीगंज
शासन प्रशासन आवारा पशुओं पर नहीं लगा पा रही नियंत्रण
सांसद स्मृति ईरानी का क्षेत्र ,गौरीगंज के ,महिमापुर में किसानों की हरी भरी गेहूं की फसलों को आवारा पशुओं ने चारागाह बना रखा है,किसानों ने कहा कि अगर वो खेतों के चारों तरफ तार या बास बल्ली गाड़ते है तो काफी खर्च आ जाता है,और हम अगर शिकायत करने जाते हैं तो केवल विभागीय अधिकारियों द्वारा दिलासा दिलाया जाता है कार्यवाही कुछ भी नहीं होती ,!
खबर
गुमशुदा की तलाश
मुंबई के रबाली कोठऔली गांव से 2 जनवरी 2023 से गायब है अभी तक इसका कोई पता नहीं चला है पतला सा है हाइट 5 फुट 8 इंच रंग गोरा है जिस किसी भाई साहब के पास यह दिखे वह इस नंबर पर बताने की कृपा करें बताने वाले को 10000 का इनाम दिया जाएगा उसका जिंदगी भर यह परिवार एहसानमंद रहेगा 8976059806, pavan,panday 91 91207 83547: जिला सुल्तानपुर
91 91207 83547: गांव सराय मांगा
91 91207 83547: यूपी का रहने वाला है
91 91207 83547: नाम पिंकेश तिवारी उम्र 25 वर्ष
ज्यादा से ज्यादा शेयर करें