Kuldeep Singh Rawat

Kuldeep Singh Rawat I am professional digital creator from Uttarakhand. Promoting Villages, People and Cultural.
(27)

कुलदीप सिंह रावत (पहाड़ो का राही) पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पहाड़ो में किस तरीके से विकास के कार्य किये जा सकते है किस तरीके से संस्कृति को आगे बढ़ाया जा सकता है इन्ही मुद्दों पर पिछले 2018 से काम कर रहे है।

पहाड़ो के राही द्वारा 4 बड़े कार्यक्रम पहाड़ो में करवाए गए जिनमे से रस्याण 1, 2, 3 को बहुत ही सफल कार्यकर्मो में गिना जाता है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पहाड़ो की मातृशक्ति जीवन में पहली

बार कोई मंच मिला महिलाओ ने क्षेत्रीय पदार्थो द्वारा कई तरह के भोजन बनाकर सबको आश्चर्यचकित किया।

हाल ही में पहाड़ो के राही द्वारा धुमाकोट महाकौथिग का आयोजन कराया गया जिसका मुख्य मकसद क्षेत्र में व्यापार के असीम संभावनाओं को तरासना था और कार्यक्रम को इसमें बहुत बड़ी सफलता भी मिली। मैरा गॉंव की महिलाओ को आज दूर दूर से पत्तल बनाने के आर्डर मिल रहे है तो वही रणगांव की एक महिला कपास की खेती कर रही है जिनके माध्यम से आज कई लोग इस खेती को अपना रहे है।

आखिर इस बहन पर क्या बीती होगी क्या हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी लचर है क्या ये सच में देवभूमि है?एक बहन भाई की लाश को ट...
09/12/2024

आखिर इस बहन पर क्या बीती होगी क्या हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी लचर है क्या ये सच में देवभूमि है?

एक बहन भाई की लाश को टैक्सी की छत पर ले जाने को मजबूर हो गई?

बेरीनाग, पिथौरागढ़ के अभिषेक की हल्द्वानी में मौत हो गई।

उनकी लाचार बहन को शव घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली।

टैक्सी बुक करने के पैसे नही थे

मजबूरी में लाचार शिवानी को शव को टैक्सी की छत पर बांधकर ले जाना पड़ा

08/12/2024
08/12/2024

गढ़ कुमाऊं महोत्सव

धन्यवाद दैनिक जागरण इस प्रयास मे साथ देने के लिये विशेष आभार पत्रकार हरीश रावत धुमाकोट जी का    UKMarket.in
07/12/2024

धन्यवाद दैनिक जागरण इस प्रयास मे साथ देने के लिये विशेष आभार पत्रकार हरीश रावत धुमाकोट जी का
UKMarket.in

06/12/2024
मार्चुला क्षेत्र में हाल ही में हुआ दर्दनाक हादसाहाल ही में मार्चुला क्षेत्र में एक गंभीर दुर्घटना हुई, जिसमें 38 लोगों ...
04/12/2024

मार्चुला क्षेत्र में हाल ही में हुआ दर्दनाक हादसा

हाल ही में मार्चुला क्षेत्र में एक गंभीर दुर्घटना हुई, जिसमें 38 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में कई परिवारों ने अपनों को खो दिया, जिनमें कुछ ऐसे भी हैं जिनके लिए यह कठिन समय और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है। इनमें से दो महिलाएं, परमिला देवी और मीनू देवी, अपने परिवारों के मुख्य सहारे को खो चुकी हैं। उनके घर में अब आय का कोई स्रोत नहीं बचा है।

इन परिवारों की मदद के लिए हम सभी ने सहयोग ट्री फाउंडेशन की मदद से एक क्राउड फंडिंग अभियान चलाया और समाज के सहयोग से परमिला देवी के लिए ₹1,02,000 और मीनू देवी के लिए ₹71,000 की धनराशि एकत्रित कर उन्हें सहायता प्रदान की।

मुझे पता है यह धनराशि कम है मगर इससे कुछ तो मजबूती मिलेगी इन्हे जीवन मे आगे बढ़ने के लियेl

हम समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि एकजुट होकर हम जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं और उन्हें कठिन समय में सहारा दे सकते हैं। यह केवल एक शुरुआत है, और हम आप सभी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस पहल में हमारा साथ दिया। आइए, मिलकर ऐसे ही दूसरों के जीवन में बदलाव लाते रहें।
"आपका सहयोग, किसी की उम्मीद।"
Sahyog Tree Foundation

03/12/2024

बाड़ा जी दुःख भरी दास्ता

30/11/2024

बींगता हूँ पर बच्याता नही साथियों जिस प्रकार पहाड़ों से लगातार पलायन हों रहा है रीति रीवाज छूट रहे है और साथ ही अपनी ...

आप सभी के बीच जल्द कुछ नया आने वाला है ये हमारा पहला प्रयास है उम्मीद है आप लोगो को पसंद आएगा जल्द हमारी एक short movie ...
29/11/2024

आप सभी के बीच जल्द कुछ नया आने वाला है ये हमारा पहला प्रयास है उम्मीद है आप लोगो को पसंद आएगा जल्द हमारी एक short movie इगास और एक खूबसूरत गीत पहाड़ो का राही चैनल पर आने वाला है
.3355 .9__

आज सुबह दुःखद सूचना प्राप्त हुई पूर्व प्रधानाचार्य श्री जंग बहादुर नेगी जी की धर्म पत्नी सुलोचना नेगी जी का आज निधन हो ग...
27/11/2024

आज सुबह दुःखद सूचना प्राप्त हुई पूर्व प्रधानाचार्य श्री जंग बहादुर नेगी जी की धर्म पत्नी सुलोचना नेगी जी का आज निधन हो गया वो काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे 👏
ॐ शांति ॐ

जिन लोगो का लगता है हम दूसरे प्रदेश के लोगो का विरोध कर रहे है भू कानून क्व नाम पर ये पोस्ट उन मित्रो के लिये है हमारा व...
25/11/2024

जिन लोगो का लगता है हम दूसरे प्रदेश के लोगो का विरोध कर रहे है भू कानून क्व नाम पर ये पोस्ट उन मित्रो के लिये है हमारा विरोध किसी को जमीन खरीदने से नही जमीन गलत नियत से गलत तरीके से खरीदने का विरोध है

इस तरह कई जमीन पहाड़ो मे खरीद ली गई बताया उद्योग लगाना है मगर मकसद कुछ और ही है

उत्तराखंड के दो बुजुर्ग जोड़े की कहानी पर आधारित फिल्म Pyre को Estonia मे आयोजित Tallin फिल्म फेस्टिवल मे best audions अव...
24/11/2024

उत्तराखंड के दो बुजुर्ग जोड़े की कहानी पर आधारित फिल्म Pyre को Estonia मे आयोजित Tallin फिल्म फेस्टिवल मे best audions अवार्ड से सम्मानित किया गया इस फिल्म मे अभिनय कर रहे हीरा देवी जी और पदम सिंह जी ने विदेश तो छोड़िये हवाई जहाज का सफर पहली बार तय किया

इस फिल्म को और ने produce किया है ये वही लोग है जिन्होंने कुछ वर्ष पहले noida की सड़को पर दौड़ते हुए एक युवा की कहानी को सोशल मीडिया पर डाला उसके बाढ़ उस युवा की जिंदगी बदल गई

हीरा देवी और पदम सिंह जैसे ना जाने कितने टैलेंट पहाड़ो मे है कितनी कहानियाँ है बस जरूरत है तो सही नजर तक पहुंचने की

फिल्म के सभी कलाकारों को निर्माताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

केदारनाथ चुनाव मे भाजपा कांग्रेस को जिस व्यक्ति ने सबसे ज्यादा परेशान किया वो है त्रिभुवन चौहानlबिना धन बल के बिना संसाध...
23/11/2024

केदारनाथ चुनाव मे भाजपा कांग्रेस को जिस व्यक्ति ने सबसे ज्यादा परेशान किया वो है त्रिभुवन चौहानl

बिना धन बल के बिना संसाधनों के 9311 वोट लाना किसी बड़ी बड़ी जीत से कम नही एक राउंड ऐसा भी आया जहाँ कांग्रेस के मनोज रावत को भी इन्होने पीछे छोड़ दिया थाl

कई सालो से पहाड़ के लोगो के लिये आवाज उठा रहे त्रिभुवन भाई को जनता ने काफी प्यार दिया और संकेत दे दिया है थोड़ी और मेहनत करो 2027 नजदीक है साथ ही इस चुनाव से ये संकेत मिल गए है की जनता भी बदलाव चाहती बस सही उम्मीदवार हो और सही से काम कर रहा हो तो भीड़ आज बेशक आपके साथ कम आये लेकिन कल पूरा क्षेत्र आपके साथ होगा

त्रिभुवन भाई को इतना प्यार मिलने की ख़ुशी मे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायेl 2027 मे आपको कुछ और विधानसभाओ मे भी ऐसे उम्मीदवार और भी देखने को मिल सकते है जो तन मन धन से निस्वार्थ भाव से पहाड़ की सेवा मे लगे है

धन्यवाद युवा आह्वान मिलते है 26 को देहरादून मे 👏👏
21/11/2024

धन्यवाद युवा आह्वान
मिलते है 26 को देहरादून मे 👏👏

21/11/2024

क्या लगता है कोई सूद लेने वाला है इस रोड का?

पिथौरागढ़ मे भर्ती के लिये युवाओं को क्या क्या नही करना पड़ रहा है बसों की व्यवस्था ना होना दर्शता है की परिवहन विभाग कितन...
20/11/2024

पिथौरागढ़ मे भर्ती के लिये युवाओं को क्या क्या नही करना पड़ रहा है बसों की व्यवस्था ना होना दर्शता है की परिवहन विभाग कितना कमजोर है उत्तराखंड मे लोग बसों की डिग्गी मे बैठ के जा रहे है भीड़ इतनी है की कैसे युवा पहाड़ की चोटियों मे रहने पर मजबूर है फिर कोई बड़ा हादसा हुआ तो सारा दोष ओवरलोडिंग पर दिया जायेगा

क्या मुख्य्मंत्री .uk जी की नैतिक जिम्मेदारी नही बनती इस अवसर पर युवाओं के लिये अधिक बसे लगाई जाए जबकि परिवहन विभाग खुद मुख्य्मंत्री के पास है

मुख्य्मंत्री खुद एक आर्मी परिवार से आते है उन्हें युवाओं की पीड़ा सबसे पहले समझनी चाहिए पूरे साल युवा खून पसीना भहाकर मेहनत करते है अगर उन्हें भर्ती मे शामिल होने का मौका ही नही मिलेगा तो क्या उनका मनोबल टूटेगा नही

Address

Village Devaldhar Nainidanda Block
Garhwal
246277

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kuldeep Singh Rawat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kuldeep Singh Rawat:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Garhwal

Show All