नवीन तिवारी

नवीन तिवारी संचालक, आपका हरकारा

राष्ट्रनिष्ठ प्लेटफार्म आपका हरकारा  एवं  DMedia Junction -DMJ  जंक्शन द्वारा आयोजित पऺ. दीनदयाल उपाध्याय एकात्म भारतवर्...
21/08/2024

राष्ट्रनिष्ठ प्लेटफार्म आपका हरकारा एवं DMedia Junction -DMJ जंक्शन द्वारा आयोजित

पऺ. दीनदयाल उपाध्याय एकात्म भारतवर्ष राष्ट्रीय विमर्श श्रृंखला

उद्घाटन : 21 अगस्त 2024

समय : संध्या 5::00 बजे

लाइव: आपका हरकारा

सह आयोजक :
राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र, मोतिहारी
एल. एन. डी. कॉलेज, मोतिहारी

(कार्यक्रम प्रसारण लिंक कॉमेंट बॉक्स में)

11/06/2024

बड़ी बिडंबना है -- आप जिसे हराने के लिए लामबंद हो कर वोट करते हैं ,बाद में जीत में उसी से हिस्सेदारी की माँग करते हैं.
खैर... ये पुरानी आदत है, पाकिस्तान बनवाकर भारत में हक़ मांगने से शुरुआत हुई थी।

15/05/2024

भावनाथपुर में Tejashwi Yadav जी की सभा हुई और
“तथाकथित भैया जी” उसके बाद ही लोकसभा चुनाव में खुलके आए,उसके पूर्व उनकी कोई सार्वजनिक गतिविधि पलामु लोकसभा में नहीं थी! अब उनके “गुर्गे” पहले माहौल बनाएँगे की Mamta Bhuiyan जी चुनाव जीत रही हैं, अग़ला प्रोपेगेंड़ा होगा कि उनके हार का अंतर कम होगा, फिर जून में ये लोग चर्चा करना शुरू करेंगे कि गढ़वा रंका विधानसभा से ममता जी लीड करेंगी।

भी विधानसभा का ट्रेलर है जिसमें “ईस्ट इंडिया कम्पनी के लोग” विधानसभा क्षेत्र से हार चुके हैं! इस चुनाव में “पूर्व विधायक जी” ने अपनी सक्रियता ज़रिए “ सर” को भी यह बताया कि गढ़वा रंका विधानसभा में “राष्ट्रीय सिस्टम” उन्ही का सबसे प्रभावी है। चिंतन तो एकबार “सर” भी कर लें कि कैसे उन्होंने पिछले पाँच साल “कल्याणपुर” के फ़र्ज़ी क्रेडिट पर चुप रहकर ”सोनपुरवा” जैसे अलोकप्रिय शुद्ध ब्यवसायी को संरक्षण देकर भी अपनी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी नहीं कर पाए!

(पत्रकार वही जो किसी को न छोड़े, सच को सच कहे)

इति शुभम!

अभिनंदनसूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने।लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्‌।।भावार्थःजिस तरह सूर...
09/04/2024

अभिनंदन
सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्‌।।

भावार्थः
जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदवा करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह आने वाला हमारा यह नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन,
हर पल के लिए मंगलमय हो।

भारतीय नववर्ष (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, युगाब्द 5126, विक्रम संवत 2081, तदनुसार 8 अप्रैल 2024)
की सपरिवार हार्दिक बधाई एवं शुभेच्छा
🙏🙏🙏

09/02/2024

Edvige Antonia Albina Maino or Sonia Gandhi married Rajiv Gandhi in 1968
She continued with her Italian Passport for 15 years

Rahul was Born in 1970
Priyanka Gandhi Vadra born in 1972

Rajiv Gandhi entered Active politics in 1982
Sonia took Indian citizen in 1983

Rahul Gandhi was not Indian at birth

हे रघुकुलतिलकस्वागत है 🙏♥️🙏
22/01/2024

हे रघुकुलतिलक
स्वागत है 🙏♥️🙏

26/09/2023
पठनीय एवम ज्ञानवर्धक समाजोपयोगी आलेखपूज्य गुरुजी स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती जी
16/06/2023

पठनीय एवम ज्ञानवर्धक समाजोपयोगी आलेख
पूज्य गुरुजी स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती जी

Address

Garhwa
822114

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नवीन तिवारी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to नवीन तिवारी:

Videos

Share