Hemraj bardala

Hemraj bardala Gangapur City

दोस्तों आज तो मेरी दोनों भांजी यों का  #जन्मदिन है   🎉🎉🎂🎂🎉🎉Today's Best Photography ❤️🥰🌹🍀                               ...
09/09/2024

दोस्तों आज तो मेरी दोनों भांजी यों का #जन्मदिन है
🎉🎉🎂🎂🎉🎉
Today's Best Photography ❤️🥰🌹🍀


माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर और उप वर्गीकरण को लेकर जो फ़ैसला सुनाया है। उसके विरोध में भारत ...
21/08/2024

माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर और उप वर्गीकरण को लेकर जो फ़ैसला सुनाया है। उसके विरोध में भारत के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग द्वारा आज 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है, जिसका मैं पूर्णतय समर्थन करता हूँ।
मेरा समाज के सभी साथियों से अनुरोध है सभी लोग शांति पूर्ण भारत बंद में सहयोग करें।
्त_भारत_बंद_रहेगा #संविधान
#भारत_बंद
Photo of the Day 🇮🇳🇮🇳🇮🇳


























हक और अधिकार की लड़ाई में आमंत्रण नहीं दिए जाते, जिसका ज़मीर और स्वाभिमान जिंदा है वह अपने अधिकार के लिए लड़ने खुद आता ह...
20/08/2024

हक और अधिकार की लड़ाई में आमंत्रण नहीं दिए जाते,
जिसका ज़मीर और स्वाभिमान जिंदा है वह अपने अधिकार के लिए लड़ने खुद आता है।
्त_भारत_बन्द

19/08/2024

भाई-बहन के असीम स्नेह, प्रेम एवं अटूट रिश्ते के पावन पर्व #रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ❤️

मेडल जीतने वाले अमन सहरावत की पूरी कहानी सुनिए सिर्फ 11 साल के थे जब उनके माता पिता का देहांत हो गया था. लड़के में हिम्म...
10/08/2024

मेडल जीतने वाले अमन सहरावत की पूरी कहानी सुनिए

सिर्फ 11 साल के थे जब उनके माता पिता का देहांत हो गया था. लड़के में हिम्मत थी और खूब ताकत थी.

चाचा उन्हें छत्रसाल स्टेडियम छोड़ आए. फिर अखाड़ा ही अमन का घर बना. उनके चाचा चाची ताऊ ताई और उनके बिहरोड़ गांव को भी नमन, जो इस लड़के का खयाल रखा.

अखाड़े में अपने कमरे की दीवार पर उन्होंने लिख लिया था, "इतना आसान होता तो हर कोई कर लेता."

अमन ने आज उस मुश्किल मुकाम को हासिल कर लिया है जिसके कारण भारत के हर रेसलिंग हॉल में अमन की फोटुएं लगेंगी. मां बाप के बाद अखाड़ा उनका घर था लेकिन अब वे सालों साल भारत के हर अखाड़े में नए पहलवानों के दिल में बसेंगे. हर भारतीय के दिल में रहवासी होंगे.

साभार:- मनदीप पुनिया
Photo of the Day 🇮🇳🇮🇳🇮🇳


























आप सभी को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं....
09/08/2024

आप सभी को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं....

09/08/2024

विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

🌹Congratulations and thank you   Manu Bhakar🌹☘️मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में 221.7 पॉइंट्स हासिल कर ब्रॉन्ज ज...
30/07/2024

🌹Congratulations and thank you
Manu Bhakar🌹

☘️मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में 221.7 पॉइंट्स हासिल कर ब्रॉन्ज जीता।

☘️ पेरिस ओलिंपिक्स में भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है।

☘️उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

☘️ओलिंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं।


Today's Best Photography ❤️🥰🌹🍀

28/07/2024

मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल दिलाया
मनु भाकर निशानेबाज़ी में ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं




























09/06/2024

जल-जंगल-जमीन को लेकर जीवनपर्यंत संघर्षरत महान आदिवासी क्रांतिकारी #धरती_आबा_बिरसा_मुंडा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन व सादर जोहार।

23/04/2024

किस्तों पर लिया गया मोबाइल EMI नहीं भरने पर कंपनी वही से लाॅक कर देती है।

मेरे पढ़े-लिखे साथी कहते हैं EVM हैक नहीं हो सकता।

14/04/2024

भारतीय संविधान के रचयिता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 133 वी जयंती पर कोटि-कोटि नमन ,,

ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद।इस मुबारक मौके पर मैं देश एवं प्रदेश की खुशहाली, अमन-चैन और तरक्की की दुआ करता  हूँ।
11/04/2024

ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद।

इस मुबारक मौके पर मैं देश एवं प्रदेश की खुशहाली, अमन-चैन और तरक्की की दुआ करता हूँ।

बुढ़ापे की लाज तो माधोपुर ने रख दी,अब जवानी की लाज दौसा वालो के हाथ मे है।Naresh Meena 🙏🙏🙏
27/03/2024

बुढ़ापे की लाज तो माधोपुर ने रख दी,
अब जवानी की लाज दौसा वालो के हाथ मे है।
Naresh Meena
🙏🙏🙏

वही  #मैदान, वही  #तारीख,वही  #तेवर..।         #किस्मत अब  #संघर्ष के बल  #झुकने वाली है  ।।     कल भरेंगे नामांकन  #दौस...
26/03/2024

वही #मैदान, वही #तारीख,वही #तेवर..।
#किस्मत अब #संघर्ष के बल #झुकने वाली है ।।

कल भरेंगे नामांकन #दौसा #लोकसभा से
#लव #यू ।।

Naresh Meena

Address

Gangapur City
322215

Telephone

+18104692225

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hemraj bardala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share