Guddi devi mina

13/01/2025
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं लोकप्रिय सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई एवं श...
12/01/2025

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं लोकप्रिय सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।
ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना करता हूँ l

.rajasthan

शतरंज के खेल में नजर खिलाड़ी पर नहीं,उसकी चाल पर होनी चाहिए.............................!!
11/01/2025

शतरंज के खेल में नजर खिलाड़ी पर नहीं,

उसकी चाल पर होनी चाहिए.............................!!

मंज़िल का पता किसी को नहीं है लेकिन सब सफर में लगे है। 🚶‍♂️💨🔥
27/12/2024

मंज़िल का पता किसी को नहीं है लेकिन सब सफर में लगे है। 🚶‍♂️💨🔥

वहम से भी खत्म हो जाते हैं रिश्ते हर बार कसूर गलतियों का नहीं होता ... see more
10/12/2024

वहम से भी खत्म हो जाते हैं रिश्ते

हर बार कसूर गलतियों का नहीं होता ... see more

जीवन में सही राह दिखाने वालामित्र एक ही है, और वो है,"अनुभव"......See more
10/12/2024

जीवन में सही राह दिखाने वाला
मित्र एक ही है, और वो है,
"अनुभव"......See more

पन्नों से अलग भी है एक जिंदगीसभी किरदार किताबों में नहीं होते..!!🌼🍂
10/12/2024

पन्नों से अलग भी है एक जिंदगी

सभी किरदार किताबों में नहीं होते..!!🌼🍂

 #तुमने देखी ही नहीं फूलों की  #वफ़ा ,,वो जिस पर  #खिलते हैं उसी पर  #मुरझा जाते हैं !!
09/12/2024

#तुमने देखी ही नहीं फूलों की #वफ़ा ,,
वो जिस पर #खिलते हैं उसी पर #मुरझा जाते हैं !!

बहुत ख़ास हो तुम आज भी, बस जताना छोड़ दिया..😥  याद तुम्हारी रोज आती है बस मैंने बताना छोड़ दिया..💔
09/12/2024

बहुत ख़ास हो तुम आज भी, बस जताना छोड़ दिया..😥
याद तुम्हारी रोज आती है बस मैंने बताना छोड़ दिया..💔

कोई नहीं हैं मंजिल और सफर पर हूं ,तुझसे हूं बहुत दूर पर तेरे शहर में हूं...❤️🌻
09/12/2024

कोई नहीं हैं मंजिल और सफर पर हूं ,

तुझसे हूं बहुत दूर पर तेरे शहर में हूं...❤️🌻

बहुत से ग़म दिसंबर में दिसंबर के नहीं होतेउसे भी जून का ग़म था मगर रोया दिसंबर में..! ❤️- जॉन एलिया
06/12/2024

बहुत से ग़म दिसंबर में दिसंबर के नहीं होते
उसे भी जून का ग़म था मगर रोया दिसंबर में..! ❤️

- जॉन एलिया

सात फेरे तो बस दो लोगों को बांधने का सौदा है... सच्चे जीवनसाथी तो मन के फेरो से ही बंधते है...❤️
05/12/2024

सात फेरे तो बस दो लोगों को बांधने का सौदा है...
सच्चे जीवनसाथी तो मन के फेरो से ही बंधते है...❤️

रास्ते कहां खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में ,मंजिल तो वहीं है जहां ख्वाहिशें थम जाएं...❤️🌻
04/12/2024

रास्ते कहां खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में ,
मंजिल तो वहीं है जहां ख्वाहिशें थम जाएं...❤️🌻

जिन्दगी में कौन आया,कौन गया यह जरूरी नहींमुश्किल वक्त में कौन साथ खडा रहा यह सबसे जरुरी है...
03/12/2024

जिन्दगी में कौन आया,कौन गया यह जरूरी नहीं
मुश्किल वक्त में कौन साथ खडा रहा यह सबसे जरुरी है...

नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही .लिखे होते हैं लेकिन उन..रिश्तो का यादे बहुत..खूबसूरत होती है जनाब...
02/12/2024

नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही .लिखे होते हैं लेकिन उन..रिश्तो का यादे बहुत..खूबसूरत होती है जनाब...

शहर मे साँस लेना भी जहरीला होते जा रहा है,गाँव आज भी अपना अस्तित्व बचाए हुए है..❤️🌻
01/12/2024

शहर मे साँस लेना भी जहरीला होते जा रहा है,
गाँव आज भी अपना अस्तित्व बचाए हुए है..❤️🌻

Address

New Gali
Gangapur City
322202

Telephone

+919928905444

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Guddi devi mina posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share