TV इंडिया News

TV इंडिया News समाचार सेवा

25/09/2023

पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने जोया मे की प्रेस वार्ता

25/07/2023

धनौरा नगर पालिका में पीएम आवास योजना के नाम पर पैसे लेने के मामले को लाभार्थियों ने बताया गलत। खुलकर कैमरे पर बोले लाभार्थी

15/07/2023

*अमरोहा मे मनीष दुबे पैसे ना देने पर होमगार्डों को कर देता था बर्खास्त TIMESNOW पर सनसनीखेज खुलासा संवादाता प्रदीप कुमार के साथ

28/06/2023

अमरोहा में एक बार फिर नवजात का मामला सामने आया मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती एक-एक कर तीन युवकों को बेचा

15/06/2023

गांव जलालपुर कला निवासी युवक नीट परीक्षा 22023 में हुआ सफल परिवार में खुशी का माहौल,

11/06/2023

पुलिस की शय पर दबंग युवक ने महिला से की मारपीट, पुलिस की मौजूदगी में दबंग ने महिलाओं से की खूब गाली गलौच, तमाशबीन बने रहे सिविल लाइन थाने में तैनात पुलिसकर्मी, पुलिस कर्मी ने दबंग युवक को रोकने के बजाए झगड़ा करने की दी छूट, दबंग युवक के हाथ मे थमा दिया सरकारी डंडा, पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,मेरठ. के सिविल लाइन के सुभाष नगर का है वायरल वीडियो

10/06/2023

उत्तर प्रदेश पुलिस के वर्दी वाले लुटेरे-औरैया भोगनीपुर के थानेदार इंस्पेक्टर अजयपाल कठेरिया (पीली शर्ट) और चिंतन कौशिक शर्मा (सफेद चैक) ने 2 पुलिसवालों और कुछ लुटेरों के साथ सुनियोजित साजिश करके बांदा के सर्राफ को लूट लिया.
बड़े अफसरों के प्रयास से वर्दी में छुपे अपराधी माल समेत पकड़े गए.

03/06/2023

ये वीडियो आप सभी लोग ध्यान से देखें,और सोचें ये सुलतानपुरी दिल्ली का बताया जा रहा है, हमारे पेज को फोलो व शेयर करना ना भूले,

30/05/2023

इंसाफ मांगने पर मिली लाठियां थाने के गेट पर इंसाफ के लिए तड़पते रहे परिजन, UP के अमरोहा के सूरज का शव बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद इलाके पेड़ पर लटकी मिला। परिजनों का आरोप है कि हत्या करके शव लटकाया गया।
FIR की मांग कर रहे पीड़ित परिवार को मिली पुलिस की लाठियां..वीडियो हुआ वायरल

30/05/2023

बेटी के बाप ने लड़के से कहा तुम्हारी क्या औकात,दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा दुल्हन लेने, अलीगढ़ का मामला

28/05/2023

अमरोहा में लवजिहाद का एक और मामला आया सामने मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर राहुल गुर्जर के नाम से फेक आईडी बनाकर नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया मुकदमा दर्ज

22/05/2023

प्रयागराज मे दुल्हन को रील बनाना पड़ा महंगा
लगा 15500 का जुर्माना
फेसबुक और स्नैपचैट के लिए रील बनाती वर्तिका चौधरी को मिला पुलिस की ओर से चालान का तोहफा

21/05/2023

गजरौला की युवती ने बताया मायके वालों से जान का खतरा,युवती ने प्रेमी के साथ घर से भागकर किया था कोर्ट मैरिज,वीडियो वायरल कर युवती ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई,युवती ने मायके वालों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया,DIG व SP को शिकायती पत्र भेजते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई,यूपी ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ दिसंबर में की थी कोर्ट मैरिज,गजरौला थाना क्षेत्र के इलाके का है पूरा मामला

20/05/2023

कहते हैं कि जब अपनों की जान खतरे में हो तो ऐसी तस्वीर नजर आती है, इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, कानपुर देहात के अकबरपुर माती रोड का बताया जा रहा है वायरल वीडियो कानपुर देहात जंहा स्कूटी में दो लड़के,और महिला की गोद में मासूम बच्चा हाथ में बीगो भी लगा हुआ हैजिसमे एक लड़का हाथ मे ग्लूकोस की बोतल भी पकड़े हुए हैअब बड़ा सवाल यंहा खड़ा होता है की क्या 102,108 की एंबुलेंस कहां गायब हो गई

20/05/2023

आम तोड़ने को लेकर हुआ विवाद जमकर चले लाठी-डंडे देखे लाइव वीडियो,बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर की घटना है लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.. वीडियो में महिला भी लाठी बरसाते हुए नजर आ रही है लेकिन महिला के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं है ऐसा आरोप है परिजनों का पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है पीड़ितों ने

16/05/2023

नोएडा में 3 युवको ने दरोगा को बेरहमी से पीटा पिस्टल छीनने की कोशिश

11/05/2023

*गाजियाबाद*
लोनी के अपर कोर्ट पर बीजेपी विधायक नंद किशोर गुज्जर तथा बीएसपी उम्मीदवार असद अली मुखिया की हॉट टॉक।

10/05/2023

सपा विधायक राकेश सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रश्मि के पति को गौरीगंज थाने में जमकर पीटा,

Address

Gajraula, Dhanaura
Gajraula
244235

Telephone

+919917739797

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TV इंडिया News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TV इंडिया News:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Gajraula

Show All