Sikh World News

Sikh World News निर्भय पत्रकार निरवैर पत्रकारिता

29/06/2024
29/06/2024

हरिद्वार
पहली बारिश से हरिद्वार में जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
शहर कोतवाली क्षेत्र में गंगा में बही आधा दर्जन से अधिक गाडियां
गंगा में अचानक बड़े जलस्तर से शमशान घाट के पास खड़ी गाडियां बही
गंगा में बह कर हर की पौड़ी पर बहती हुई दिखाई दे रही है गाडियां

27/06/2024

एडवोकेट प्रशांत को कैसे मारी गई गोलियां देखें वीडियो

🔴ਵਿਦੇਸ਼ੀ ਨਾਗਰਿਕਾਂ ਲਈ ਪੋਸਟ ਗ੍ਰੇਜੂਏਸ਼ਨ ਵਰਕ ਪਰਮਿਟ 'ਤੇ ਲਾਈ ਰੋਕ🔴21 ਜੂਨ ਤੋਂ ਲਾਗੂ ਹੋਇਆ ਨਵਾਂ ਨਿਯਮ
25/06/2024

🔴ਵਿਦੇਸ਼ੀ ਨਾਗਰਿਕਾਂ ਲਈ ਪੋਸਟ ਗ੍ਰੇਜੂਏਸ਼ਨ ਵਰਕ ਪਰਮਿਟ 'ਤੇ ਲਾਈ ਰੋਕ
🔴21 ਜੂਨ ਤੋਂ ਲਾਗੂ ਹੋਇਆ ਨਵਾਂ ਨਿਯਮ

25/06/2024

स्लग- दो डम्परों की टक्कर से आग से डम्पर चालक की जिंदा जलने से हुई मौत

जनपद उधम सिंह नगर के कुंडा थाने क्षेत्र के शिवराजपुर पट्टी चौकी के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर दो डंपरों की आमने-सामने की भिड़ंत में डंपरों में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक डंपर चालक की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।

वीओ- आपको बताते चले कि काशीपुर से देहरादून जाते समय टोल प्लाजा से आगे नेशनल हाईवे 74 पर गोविंदपुर भवानीपुर के पास सड़क टूटी होने के कारण एक तरफ की सड़क को बंद कर एक तरफ से वन वे कर दिया गया है, जिसे एक तरफ की सड़क पर ही वाहनों की आवाजाही हो गई है। घटना आज सुबह की है जब नेशनल हाईवे पर दो डम्परों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसके चलते दोनों डंपरों में आग लग गई और आग लगने से एक डंपर में बैठा चालक आग की चपेट में आ गया और जिंदा जल गया जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी काशीपुर अभय सिंह, शिवराजपुर पट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक कैलाश देव तथा दमकल विभाग के काशीपुर और जसपुर की दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक डंपर का चालक जिंदा जल चुका था जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के ग्राम रसूलपुर आबाद अफजलगढ़ के रहने वाले 27 वर्षीय मृतक डंपर चालक रवि कुमार पुत्र रणवीर कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है जबकि आग में झुलसे अन्य डंपर चालक का उपचार चल रहा है।

19/06/2024

प्रदेश भर में आज से बदले का मौसम का मिजाज,गर्मी से मिलेगी निजात।
प्रदेश कई जिलों में बारिश-तूफान का ओरेंज अलर्ट किया गया जारी ।

मौसम विभाग की ओर से देहरादून समेत, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले में तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं।

इन जिलों में 60-70 से बढ़कर 80 किलोमीटर की तेजी से झोंकेदार हवाएं चल सकती है।

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तेज गर्जन के साथ बारिश होने के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।
ऐसा ही हाल टिहरी और अल्मोड़ा जिले में रहेगा।

19/06/2024
19/06/2024
18/06/2024

पशुपालन विभाग उधम सिंह नगर ने शवान प्रजाति के कुछ आक्रामक प्रजातियों पर लगाई रोक, कौन सी है यह प्रजातियां देखें वीडियो।

18/06/2024

Waheguru ji

17/06/2024

गुरु नानक देव जी के मौसेरे भाई और साढू बाबा रामथमन्न जी की 15वीं और 16वीं पीढ़ी के गदरपुर आगमन पर बाबा हरमेश दास जी से बातचीत

13/06/2024

गर्मियों का लगने वाला साठा धान पर प्रशासन से मांग है कि इस पर हर हाल में रोक लगाई जाए

12/06/2024

पानी में सो रहे व्यक्ति को किस तरह पुलिस ने निकाला बाहर देखें वीडियो

09/06/2024

09/06/2024

स्लग:बारातियों ने सिख श्रद्धालुओं में किया हमला दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल तीर्थ यात्रियों को बाइक समेत खाई में फेंका
स्थान:चम्पावत
रिर्पोट: महेन्द्र पाल सिंह

एंकर/ विजवल: शनिवार को गदरपुर से रीठा साहिब गुरुद्वारा के दर्शनों को जा रहे सिख तीर्थ यात्रियों पर गुरोली के आसपास 35से 40 बारातियों ने लाठी डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें पांच तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए घायल तीर्थ यात्रियों को रीठा साहिब पुलिस के द्वारा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया घायल तीर्थ यात्रियों ने बताया बरातियों का किसी अन्य तीर्थयात्री से किसी बात पर बहस हो गई जिसके बाद 35 से 40 बारातियों ने सड़क में चलने वाले तीर्थ यात्रियो पर पत्थरों व लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे तीर्थ यात्रियों मे भगदड़ मच गई तीर्थ यात्रियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई और 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी उन्होंने बताया बारातियों के द्वारा काफी देर तक सड़क में तांडव मचाया गया तीर्थ यात्रियों की बाइको व बसों में भी उनके द्वारा हमला किया गया जिसमें महिला और बच्चे सवार थे उपद्रवियों ने प्रिंस कंबोज व आकाश कंबोज को बाइक सहित खाई में फेक दिया जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटे लगी है हमले में कई तीर्थ यात्री चोटिल भी हुए हैं आस पास के लोगो ने किसी तरह तीर्थ यात्रियों को हमलावरों से बचाया गया तीर्थ यात्रियों के द्वारा लोहाघाट थाने में सूचना दी गई वहीं घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टर करन ने बताया
अस्पताल में पांच घायल तीर्थ यात्रियों को लाया गया है जिस मे दो तीर्थ यात्रियों की हालत गंभीर है तथा तीन तीर्थ यात्रियो को हल्की चोटे आई हैं जिनका उपचार कर दिया गया है जिनमें से दो तीर्थ यात्री आकाश कंबोज व प्रिंस कंबोज को चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है तथा हर्ष कंबोज, रणजीत कंबोज व गौरव की हालत ठीक है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है सभी तीर्थ यात्री गदरपुर के रहने वाले है पुलिस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है वही लोहाघाट पुलिस और राजस्व उप निरीक्षक सलमान खान ने लोहाघाट अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना तथा घटना की जानकारी ली वही लोगो के द्वारा इस घटना की निंदा की गई है
बाइट 1: डॉक्टर करन उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट
बाइट2: चोटिल सिख श्रद्धालु

07/06/2024
07/06/2024
07/06/2024

#महत्वपूर्ण_सूचनाः

नक्शा पंजाब दा
07/06/2024

नक्शा पंजाब दा

Address

Budh Bazar, Kunj Vihar Colony
Gadarpur
263152

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sikh World News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Gadarpur media companies

Show All

You may also like