prakash sudhi 21

prakash sudhi 21 fallow me

दामाद जी के साथ यादगार लम्हा....
05/05/2024

दामाद जी के साथ यादगार लम्हा....

जय सियाराम 🙏😊वो राम की खिंचड़ी भी खाता है रहीम की खीर भी खाता है वो भूखा है जनाब उसे कहाँ मजहब समझ आता है ||
03/05/2024

जय सियाराम 🙏😊
वो राम की खिंचड़ी भी खाता है रहीम की खीर भी खाता है वो भूखा है जनाब उसे कहाँ मजहब समझ आता है ||

कुछ यादगार लम्हा
22/04/2024

कुछ यादगार लम्हा

मलाल है मगर इतना मलाल थोड़ी है,ये आंख रोने की शिद्दत से लाल थोड़ी है!!बस अपने वास्ते ही फ़िक़्रमंद हैं सब लोग,यहां किसी ...
23/02/2024

मलाल है मगर इतना मलाल थोड़ी है,
ये आंख रोने की शिद्दत से लाल थोड़ी है!!

बस अपने वास्ते ही फ़िक़्रमंद हैं सब लोग,
यहां किसी को किसी का ख़याल थोड़ी है!!

परों को काट दिया है उड़ान से पहले,
ये ख़ौफ़ ए हिज्र है शौक़ ए विसाल थोड़ी है!!

मज़ा तो तब है कि हम हार के भी हंसते रहें,
हमेशा जीत ही जाना कमाल थोड़ी है!!

लगानी पड़ती है डुबकी उभरने से पहले,
ग़ुरूब होने का मतलब ज़वाल थोड़ी है!!

~मिस्टी प्रियल सुधी 🍁

#मलाल #आंख #लोग #उड़ान #हार #जीत #उड़ान #कमाल #रात #घर

जरूरी नहीं है की    इश्क बाहों के सहारे मिले,       किसी को जी भर के,  महसूस करना भी मोहब्बत है।
14/02/2024

जरूरी नहीं है की
इश्क बाहों के सहारे मिले,
किसी को जी भर के,
महसूस करना भी मोहब्बत है।

हल्दी/मेहदी कार्यक्रम
06/02/2024

हल्दी/मेहदी कार्यक्रम

Bitiya rani haldi me yadgar lamha
06/02/2024

Bitiya rani haldi me yadgar lamha

किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी । ...
05/02/2024

किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी ।

बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान था आज बुढ़ापे से हार गया था, चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरुरत पड़ने लगी, चेहरा झुर्रियों से भर चुका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था।

घर में एक चीज़ अच्छी थी कि शाम को खाना खाते समय पूरा परिवार एक साथ टेबल पर बैठ कर खाना खाता था ।

एक दिन ऐसे ही शाम को जब सारे लोग खाना खाने बैठे । बेटा ऑफिस से आया था भूख ज्यादा थी सो जल्दी से खाना खाने बैठ गया और साथ में बहू और उसका एक बेटा भी खाने लगे ।

बूढ़े हाथ जैसे ही थाली उठाने को हुए थाली हाथ से छिटक गयी थोड़ी दाल टेबल पर गिर गयी ।

बहू बेटे ने घृणा की दृष्टि से पिता की ओर देखा और फिर से अपना खाने में लग गए।

बूढ़े पिता ने जैसे ही अपने हिलते हाथों से खाना खाना शुरू किया तो खाना कभी कपड़ों पे गिरता तो कभी जमीन पर ।

बहू चिढ़ते हुए कहा – हे राम कितनी गन्दी तरह से खाते हैं मन करता है इनकी थाली किसी अलग कोने में लगवा देते हैं , बेटे ने भी ऐसे सिर हिलाया जैसे पत्नी की बात से सहमत हो । उनका बेटा यह सब मासूमियत से देख रहा था ।

अगले दिन पिता की थाली उस टेबल से हटाकर एक कोने में लगवा दी गयी । पिता की डबडबाती आँखे सब कुछ देखते हुए भी कुछ बोल नहीं पा रहीं थी।

बूढ़ा पिता रोज की तरह खाना खाने लगा , खाना कभी इधर गिरता कभी उधर । छोटा बच्चा अपना खाना छोड़कर लगातार अपने दादा की तरफ देख रहा था ।

माँ ने पूछा क्या हुआ बेटे तुम दादा जी की तरफ क्या देख रहे हो और खाना क्यों नहीं खा रहे ।

बच्चा बड़ी मासूमियत से बोला – माँ मैं सीख रहा हूँ कि वृद्धों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए, जब मैं बड़ा हो जाऊँगा और आप लोग बूढ़े हो जाओगे तो मैं भी आपको इसी तरह कोने में खाना खिलाया करूँगा ।

बच्चे के मुँह से ऐसा सुनते ही बेटे और बहू दोनों काँप उठे शायद बच्चे की बात उनके मन में बैठ गयी थी क्योंकि बच्चा ने मासूमियत के साथ एक बहुत बढ़ा सबक दोनों लोगो को दिया था ।

बेटे ने जल्दी से आगे बढ़कर पिता को उठाया और वापस टेबल पर खाने के लिए बिठाया और बहू भी भाग कर पानी का गिलास लेकर आई कि पिताजी को कोई तकलीफ ना हो ।

तो मित्रों , माँ बाप इस दुनियाँ की सबसे बड़ी पूँजी हैं, आप समाज में कितनी भी इज्जत कमा लें या कितना भी धन इकट्ठा कर लें, लेकिन माँ बाप से बड़ा धन इस दुनिया में कोई नहीं है।

माँ बाप की हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा एवं इज्जत करिए, हम जैसा करेंगे वैसा ही हमें भी मिलेगा

🙏🙏

15/12/2023
15/12/2023

भक्ति दर्शन

अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हे उससे मिलाने में लग जाती है ...❤️
13/12/2023

अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हे उससे मिलाने में लग जाती है ...❤️

11/12/2023

Jay baba bhole nath

Address

Bhagkohalia Kirtania Chowk
Forbesganj
854318

Telephone

+917000212005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when prakash sudhi 21 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to prakash sudhi 21:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Forbesganj

Show All

You may also like