Vijay Virat

Vijay Virat भावों की अनुभूति कलम को गानी होती है
हर कविता के ❤️ में एक कहानी होती है।

 ूना_उपवन (काव्य रचना)©VijayVirat
13/01/2025

ूना_उपवन
(काव्य रचना)

©VijayVirat

 ुबारक 🌚✨दूज का चांद |काव्य रचना |सूफियाना तराना  आंखे मूंदने पर ही होता हो दीदार जिसका "इबादत" का कोई मौसम लाया नहीं जा...
10/04/2024

ुबारक 🌚✨
दूज का चांद |काव्य रचना |सूफियाना तराना

आंखे मूंदने पर ही होता हो दीदार जिसका
"इबादत" का कोई मौसम लाया नहीं जाता ।

 #होली2024  #कल्पना_की_होलीअपने " प्रेम " के  गहरे रंग से हर मौसम खेले प्रेम की होली ।
20/03/2024

#होली2024
#कल्पना_की_होली

अपने " प्रेम " के गहरे रंग से
हर मौसम खेले प्रेम की होली ।

 #प्रेम_दीपक विरह आंधी चाहे  कई दफा  बुझाएप्रेम दीपक 🪔 मैंने फिर भी जलाए । #दिवाली_2023
08/11/2023

#प्रेम_दीपक
विरह आंधी चाहे कई दफा बुझाए
प्रेम दीपक 🪔 मैंने फिर भी जलाए ।

#दिवाली_2023

 #प्रेम_का_स्पर्श
03/11/2023

#प्रेम_का_स्पर्श

 #साहिबाशिकायती_अल्फाज़ ज़िंदगी हरपल मुझसे नए सवाल पूछती हैतुम बिन साहिबा इनके जवाब सुनाए कैसे ।
30/10/2023

#साहिबा
शिकायती_अल्फाज़
ज़िंदगी हरपल मुझसे नए सवाल पूछती है
तुम बिन साहिबा इनके जवाब सुनाए कैसे ।

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है...गुरु का आशीष मिले इससे बड़ा       कोई सम्मान नहीं है....!!  #शिक्षक_दिवस
05/09/2023

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है...
गुरु का आशीष मिले इससे बड़ा
कोई सम्मान नहीं है....!!


#शिक्षक_दिवस

 #सावन #सावन_की_फरियाद" सावन" ने आज फिर हौले से याद किया है  बरसते बूंदों ने भींगने का फरियाद किया है ।
01/08/2023

#सावन
#सावन_की_फरियाद

" सावन" ने आज फिर हौले से याद किया है
बरसते बूंदों ने भींगने का फरियाद किया है ।

  मुद्दतों  लगता  है  मोहब्बत  निभाने मेंबिछड़े को शायद हीं वो " यार " मिला..।
11/06/2023


मुद्दतों लगता है मोहब्बत निभाने में
बिछड़े को शायद हीं वो " यार " मिला..।

 #प्रीत  #प्रीत_के_पल्लव"प्रीत" के पल्लव बिन मौसम हीं खिलते है दीवारों में भी पीपल ,बरबस हीं फलते है..।
05/06/2023

#प्रीत
#प्रीत_के_पल्लव
"प्रीत" के पल्लव बिन मौसम हीं खिलते है
दीवारों में भी पीपल ,बरबस हीं फलते है..।

 #तन्हाई #तेरी_यादेंतुम  चाहोगे  एक दिनआना वापस मेरी जान  तब  तुम्हें  इस जहां सेहम आंखें  मूंदे मिलेंगे ..।
30/05/2023

#तन्हाई
#तेरी_यादें
तुम चाहोगे एक दिन
आना वापस मेरी जान
तब तुम्हें इस जहां से
हम आंखें मूंदे मिलेंगे ..।

 #मुमकिन_नहींजिनको कहते हो "विजय" इश्क़ पे मेहरबांवो महज इस झूठे जमाने के किरदार हैं... । #यादें  #ख़ामोशी
25/05/2023

#मुमकिन_नहीं
जिनको कहते हो "विजय" इश्क़ पे मेहरबां
वो महज इस झूठे जमाने के किरदार हैं... ।

#यादें
#ख़ामोशी

 ीमत पूछ 'इश्क़ ' करके वो कितने कायर हुएउनकी याद में हम हैं कि गुमनाम शायर हुए।
25/05/2023



मत पूछ 'इश्क़ ' करके वो कितने कायर हुए
उनकी याद में हम हैं कि गुमनाम शायर हुए।

 #प्रेम_की_बारिश  वो अपनी अदाएं ख़ाक बेमिसाल रखता होगा' विजय ' प्रेम की बारिश से सब भींग पाता नहीं..।
25/05/2023

#प्रेम_की_बारिश
वो अपनी अदाएं ख़ाक बेमिसाल रखता होगा
' विजय ' प्रेम की बारिश से सब भींग पाता नहीं..।

25/05/2023

Address

Forbesganj
854318

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vijay Virat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vijay Virat:

Share