होनहार बिरवान के होत चीकने पात.!
महज 5 साल की उम्र में रचित यादव ने एक बच्चे द्वारा सबसे ज्यादा मैराथन पूरी करने का नया वैश्विक रिकॉर्ड स्थापित करके खेल के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
रचित ने दौड़ के प्रति स्वाभाविक प्रेम और दृढ़ निश्चय के कारण साढ़े तीन साल की उम्र में अपनी मैराथन यात्रा शुरू की। तब से, उन्होंने नए मील के पत्थर पार करने और उनकी उम्र के बच्चे द्वारा क्या हासिल किया जा सकता है, इसकी सीमाओं को फिर से परिभाषित करने के लिए एक अटूट खोज शुरू कर दी है।
रचित की अपने जुनून के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता समर्पण और दृढ़ता की शक्ति को दर्शाती है। इसके अलावा, सामान्य सीमाओं से आगे बढ़ने की उनकी अथक इच्छा उन्हें मैराथन के क्षेत्र में एक सच्चे अग्रणी के रूप में अलग करती है।
अनुज ‘रचित यादव’ को देशभर के समस्त यदुवंशियों की ओर से सफ़ल व उज्जवल भविष्य की ढेर
27 मार्च से नोएडा में चल रही 4 दिवसीय अंडर 15 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप-2024 में उत्तरप्रदेश के गोंडा निवासी मोनू यादव ने स्वर्ण पदक एवं बनारस के मनीष यादव ने 57 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है।
दोनो पहलवानों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
मिलिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नॉएडा जिले के रहने वाले सुखपाल यादव से। इन्होने इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से दिल्ली में आयोजित पुरुष सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 110 किलो के होते हुए कुल 840 किलो वजन उठाकर सीनियर श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी के साथ चैंपियनशिप में स्ट्रांग मैन और हैवी वेट लिफ्टिंग का खिताब भी अपने नाम किया। उन्होंने स्क्वाट में 370 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 180, डेड लिफ्ट में 290 किलोग्राम वजन उठाया, चैंपियनशिप में कुल 840 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान पर रहे।
हरियाणा के अहीरवाल में नया सवेरा...
डॉ. अभय सिंह यादव ने ली मंत्री पद की शपथ। उन्हें हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय यादव जी ने शपथ दिलाई। माननीय अभय सिंह यादव जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।
वीर भूमि अहीरवाल महेन्द्रगढ़ के गांव आकोदा से कपिल यादव का लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ।।
2009 में अपने पहले ही प्रयास में UPSC निकाल कर सबसे कम उम्र (22 वर्ष) के IRS अधिकारी बनकर इतिहास रचने वाले ‘नरेंद्र कुमार यादव जी’ को भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
अपने पहले ही प्रयास में 22 वर्ष की अल्प आयु में 2009 में UPSC निकाल कर सबसे कम उम्र के IRS अधिकारी बनकर इतिहास रचने वाले नरेंद्र यादव जी को फिट इंडिया मूवमेंट के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
अपनी नई भूमिका के बारे में बोलते हुए, IRS नरेंद्र यादव जी ने अपना आभार और उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “फिट इंडिया आंदोलन के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया जाना एक बहुत बड़ा सम्मान है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि एक स्वस्थ राष्ट्र एक समृद्ध राष्ट्र है, और मैं अपने साथी नागरिकों के बीच फिटनेस और कल्याण के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। आइए, हम सब मिलकर एक फिट और स्वस
असम राइफल बटालियन में जूनियर कमीशन अधिकारी के पद पर मणिपुर सीमा पर तैनात उत्तर प्रदेश के ग्राम नौरथा, कासगंज निवासी ‘रमेश चंद्र यादव जी’ मातृभूमि की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए है।
देश के सभी यदुवंशियों की ओर से भारत माँ के इस वीर सपूत को कोटि कोटि नमन व अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
ॐ शान्तिः
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गाँव बड़बर से नायक सूबेदार पवन कुमार यादव जी को कीर्ति चक्र से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
उतर प्रदेश इटावा की गायत्री यादव को UPPCS 22वा रैंक (DSP) में चयन होने पर हार्दिक बधाई
दक्षिण के यादवों के शौर्य का प्रतीक जल्लीकट्टू उत्सव:
तमिलनाडू छेत्र में हर वर्ष मकर संक्रांति पर जल्लीकट्टू का उत्सव प्रारंभ हो जाता है। यह खेल विशेषतः वहां के यादवों की परम्परा का प्रतीक माना है। इस खेल में वृष्भ यानी सांड से आजमाइश की जाती है। इस खेल में सांड के साथ किसी भी तरह की हिंसा नही की जाती बल्कि उससे कुछ देर आजमाइश की जाती है और जो सांड को धूल में पट कर देता है उसे वीर या नायक के रूप में देखा जाता है।
इसकी शुरुआत वस्तुत द्वापर काल से मानी जाती है जब अनंत कोटि ब्रह्माण्ड नायक ने श्रीकृष्ण अवतार में अपना षष्ठम विवाह ( छठा) कौशल(अवध) के नागजीत/नगनजीत नामक राजा की कन्या सत्या से किया जिसका विवरण श्रीमद भागवतम में भी मिलता है।
कौशल राज के दरबार में कन्या वरण की आकांक्षा से आए राजाओं, राजकुमारों के समक्ष स्वयंवर में चुनौती रखी गई की जो भी मैदान में छोड़े गए उन