12/10/2022
एलआईसी अभिकर्ताओं का कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी रहा जारी
फतेहपुर 12 अक्टूबर। एलआईसी ऑफ इंडिया की स्थानीय ऐंजेन्ट यूनियन लियाफी की अखिल भारतीय कमेटी के आव्हान पर स्थानीय कमेटी ने शाखा कार्यालय के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना प्रदर्शन दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा तथा इस दौरान नव व्यवसाय सहित सभी तरह के बीमा से संबंधित कार्यों का बहिष्कार किया।यह जानकारी देते हुए स्थानीय लियाफी कमेटी के सचिव महेश कस्वां ने बताया कि पिछले काफी समय से अखिल भारतीय स्तर पर एलआईसी अभिकर्ता पाॅलिसीधारक का बोनस बढ़ाने,, प्रीमियर पर जीएसटी हटाने,पाॅलिसी ऋण के ब्याज को कम करने एजेंटों की ग्रेच्युटी बढ़ाने, समूह बीमा का प्रीमियम कम करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह धरना प्रदर्शन व बहिष्कार शाखा कार्यालय के बाहर 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। मंगलवार को हुए धरने प्रदर्शन में सुगन सिंह मील, भंवरलाल जांगिड़, ओमप्रकाश बुरड़क, दिलीप सिंह, ओमप्रकाश ढाका, बृजलाल, भवानी शंकर शर्मा, महेंद्र रिणू , भगवान सिंह, बृजलाल जाखड़, जयप्रकाश सोनी, पप्पू भास्कर, रमेश शर्मा, सुनील स्वामी,सुनील शर्मा, सुभाष कड़वासरा, भंवर लाल , गोपीचंद, सुरेश कुमार,महेश सहित काफी अभिकर्ता शामिल हुए।