Jhalko Fatehpur Shekhawati King

Jhalko Fatehpur Shekhawati King FATEHPUR SHEKHAWATI

भारतीय महिला टीम को एशिया कप जीत की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें
15/10/2022

भारतीय महिला टीम को एशिया कप जीत की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें

भूतपूर्व राष्टृपति विश्व विख्यात वैज्ञानिक एवं मिसाईल मैन डा़ँ.ए.पी.जे. अब्दुल कमाल जी कीजयंती पर मैं उन्हे श्रद्वापूर्व...
15/10/2022

भूतपूर्व राष्टृपति विश्व विख्यात वैज्ञानिक एवं मिसाईल मैन डा़ँ.ए.पी.जे. अब्दुल कमाल जी कीजयंती पर मैं उन्हे श्रद्वापूर्वक नमन करता हूं।डा़ँ अब्दुल कलाम जी का भारत को विश्व पटल पर महाशक्ति बनाने में अहम योगदान रहा है।

14/10/2022

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

हिमाचल प्रदेश में एक चरण में होगा मतदान, 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में होगा मतदान, 8 दिसंबर को होगी मतगणना, सभी 68 सीटों पर एक साथ होगा मतदान

फतेहपुर की प्रथम  RAS ADM मेरी बुआजी कमला आलड़िया ने कुचामण सिटी में संभाला अपना कार्यभारफतेहपुर की प्रथम महिला RAS श्रीम...
13/10/2022

फतेहपुर की प्रथम RAS ADM मेरी बुआजी कमला आलड़िया ने कुचामण सिटी में संभाला अपना कार्यभारफतेहपुर की प्रथम महिला RAS श्रीमती कमला आलड़िया जी गंगानगर से स्थानांतरण होकर कुचामन सिटी के इतिहास की प्रथम महिला ADM हुयी और आलड़िया परिवार की शोभा बड़ाई

पान-गुटखा खाकर रेल यात्रा करने या रेलवे परिसर में घूमने वाले लोगों की वजह से रेलवे की मुसीबत बढ़ गई है। दरअसल, इस तरह के...
12/10/2022

पान-गुटखा खाकर रेल यात्रा करने या रेलवे परिसर में घूमने वाले लोगों की वजह से रेलवे की मुसीबत बढ़ गई है। दरअसल, इस तरह के लोगों की थूक मिटाने के चक्कर में रेलवे को 1200 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े हैं। रेलवे यात्रियों की इस हरकत को रोकने के लिए विज्ञापन पर भी खर्च करता है। इसके बावजूद स्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा है। यही वजह है कि रेलवे को थूक के दाग मिटाने के लिए सालाना 1200 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इस वजह से रेलवे के पानी का खर्च भी बढ़ जाता है। हालांकि अब रेलवे ने इसके लिए एक स्टार्टअप EzySpit ​​को ठेके दिए हैं। इस कंपनी के जरिए यात्री बायोडिग्रेडेबल पाउच वाला पीकदान खरीद सकेंगे। इस पाउच को आप जेब में भी रख सकते हैं। अलग-अलग साइज के इस पाउच को आप एक से ज्यादा बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पाउच को कुछ इस तरह से बनाया गया कि इसमें थूक ठोस बन जाएगा। मतलब ये कि इसके गिरने या गंदगी फैलाने का भी झंझट नहीं रहेगा। ये इको-फ्रेंडली पाउच होगा।

एलआईसी अभिकर्ताओं का कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी रहा जारीफतेहपुर 12 अक्टूबर। एलआईसी ऑफ इंडिया की स्थानीय...
12/10/2022

एलआईसी अभिकर्ताओं का कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी रहा जारी
फतेहपुर 12 अक्टूबर। एलआईसी ऑफ इंडिया की स्थानीय ऐंजेन्ट यूनियन लियाफी की अखिल भारतीय कमेटी के आव्हान पर स्थानीय कमेटी ने शाखा कार्यालय के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना प्रदर्शन दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा तथा इस दौरान नव व्यवसाय सहित सभी तरह के बीमा से संबंधित कार्यों का बहिष्कार किया।यह जानकारी देते हुए स्थानीय लियाफी कमेटी के सचिव महेश कस्वां ने बताया कि पिछले काफी समय से अखिल भारतीय स्तर पर एलआईसी अभिकर्ता पाॅलिसीधारक का बोनस बढ़ाने,, प्रीमियर पर जीएसटी हटाने,पाॅलिसी ऋण के ब्याज को कम करने एजेंटों की ग्रेच्युटी बढ़ाने, समूह बीमा का प्रीमियम कम करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह धरना प्रदर्शन व बहिष्कार शाखा कार्यालय के बाहर 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। मंगलवार को हुए धरने प्रदर्शन में सुगन सिंह मील, भंवरलाल जांगिड़, ओमप्रकाश बुरड़क, दिलीप सिंह, ओमप्रकाश ढाका, बृजलाल, भवानी शंकर शर्मा, महेंद्र रिणू , भगवान सिंह, बृजलाल जाखड़, जयप्रकाश सोनी, पप्पू भास्कर, रमेश शर्मा, सुनील स्वामी,सुनील शर्मा, सुभाष कड़वासरा, भंवर लाल , गोपीचंद, सुरेश कुमार,महेश सहित काफी अभिकर्ता शामिल हुए।

श्रीमान कुंवर राष्ट्रदीप जी पुलिस अधीक्षक सीकर को बहुत बहुत बधाई हो 🌹🌹🌹🌹👍
12/10/2022

श्रीमान कुंवर राष्ट्रदीप जी पुलिस अधीक्षक सीकर को बहुत बहुत बधाई हो 🌹🌹🌹🌹👍

सीकर पुलिस अधीक्षक *कुंवर राष्ट्रदीप* डीजीपी डिस्क प्रशस्ति रोल पुलिस पदक से हुए सम्मानित...।जयपुर मुख्यालय पर पुलिस महा...
12/10/2022

सीकर पुलिस अधीक्षक *कुंवर राष्ट्रदीप* डीजीपी डिस्क प्रशस्ति रोल पुलिस पदक से हुए सम्मानित...।
जयपुर मुख्यालय पर पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने एसपी राष्ट्रदीप को डीजीपी डिस्क से किया सम्मानित
गत दिनों कोचिंग संचालक के बेटे के अपहरण मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे बरामद करके अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के सराहनीय प्रयास पर एसपी को मिला है डीजीपी डिस्क सम्मान...।
सीकर पुलिस के लिए गर्व की बात....।

12/10/2022

फतेहपुर नगर पालिका की कमी दीपावली में कोई भी कहीं भी सफाई या रोड़ का काम नहीं हो रहा है

डॉ. नफीस कुरैशी की *फतेहपुर* मेंअगली ओपीडी *बुधवार 12 अक्टूबर*दोपहर 3-5 PM@अज़ीम मेडिकल, सीकरिया चौरस्ता 📞7690040508 📞88...
12/10/2022

डॉ. नफीस कुरैशी की *फतेहपुर* में
अगली ओपीडी *बुधवार 12 अक्टूबर*
दोपहर 3-5 PM
@अज़ीम मेडिकल, सीकरिया चौरस्ता
📞7690040508 📞8890065467

पेट, आंत, लीवर की बीमारियों के रोगी मिलें ।
*एंडोस्कॉपी / कोलोनोस्कोपी* सुविधा उपलब्ध।

फतेहपुर में नियमित ओपीडी,
हर महीने के दूसरे और चौथे बुधवार।

- Dr. Nafees Qureshi,
MBBS, DNB, FMAS, EFIAGES
Therapeutic Endoscopist

महाविद्यालयों में सफाई व्यवस्था की मांग को लेकर  छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानाचार्य को सौंपा ज्ञापन ,,फतेहपुर ...
12/10/2022

महाविद्यालयों में सफाई व्यवस्था की मांग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानाचार्य को सौंपा ज्ञापन ,,
फतेहपुर शेखावाटी। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारी लगाने की मांग को लेकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन दिया छात्रसंघ अध्यक्ष कर्मा सैनी ने बताया कि महाविद्यालय में सफाई नहीं होने की वजह से क्लास में सफाई को लेकर समस्या बनी हुई है महाविद्यालय को इस पर तुरंत संज्ञान लेकर वेदर सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारी की नियुक्ति करनी चाहिए इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष कर्मा सैनी छात्रसंघ उपाध्यक्ष सनी दायमा अंकुर सैनी मोहित खुशबू संदीप बबीता समीर खान अरबाज खान शम्मा चौहान यासमीन समरीन दीपिका प्रदीप राहुल अनिल अलका प्रियंका सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे

11/10/2022

Jhalko
Fatehpur Shekhawati King पेज में आपका स्वागत हैं

Address

FATEHPUR SHEKHAWATI
Fatehpur
332301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jhalko Fatehpur Shekhawati King posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jhalko Fatehpur Shekhawati King:

Share


Other News & Media Websites in Fatehpur

Show All

You may also like