ND NEWS

ND NEWS ND NEWS is an Indian Hindi-language news Portal. owned by ND NEWS Network Private Limited.
(65)


Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/c/ndnewschannel
About Channel
संपर्क करें
-: प्रधान कार्यालय :-
आईटीआई रोड, पटेलनगर
जिला- फतेहपुर (यूपी) पिन 212601
फैक्स - 05180223000
office -05180223000
मोबाईल +919696119696,+919559111155
वेबसाइट- www.ndnews.in
ईमेल - [email protected]

सबसे बड़ी खबर भ्रष्ट अधिकारियों के पास पहुंचता रहा कमीशन नहीं हुई भ्रष्टाचार की जांच ग्राम सभा गंगौली विकास अमौली फतेहपु...
22/11/2024

सबसे बड़ी खबर

भ्रष्ट अधिकारियों के पास पहुंचता रहा कमीशन नहीं हुई भ्रष्टाचार की जांच

ग्राम सभा गंगौली विकास अमौली फतेहपुर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार पर जीरो टारलेंस कर रही हो किंतु फतेहपुर में ऐसी कुछ ग्राम सभाएं हैं जो बहुत तेजी से करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है किंतु जनपद के भ्रष्ट अधिकारियों ने मेरी ग्राम सभा में हद ही करदी भ्रष्टाचार होते हुए भी अभी तक कोई जांच रिकवरी के आदेश नहीं हुए प्रयागराज मंडल टीम तक टीम भी हमारी ग्राम सभा में जांच कर चुकी है और जनपद फतेहपुर जिला अधिकारी महोदय के द्वारा दो बार पीडब्ल्यूडी विभाग श्रम आयुक्त विभाग की टीम भी नियुक्त कर चुकी है 4 साल होने को होने हैं किंतु अभी टीम के पास कोई जांच करने का बिंदु ही नहीं समझ में आया कि हम जांच कैसे करें विकासखंड अधिकारी भी जिलाधिकारी महोदय को ग्राम सभा के भ्रष्टाचार में कुछ बिंदु जांच करके दिए ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में जनपद के ही कुछ मंत्री विधायक का हाथ है जो कि भ्रष्टाचार होते हुए भी भ्रष्टाचार की सही जांच नहीं हो पाती है जनपद के भ्रष्ट अधिकारी भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में शामिल

22/11/2024

चित्रकूट जिले के कर्वी क्षेत्र में एक व्यापारी की बेटी की हत्या और लूट की घटना के बाद, व्यापारियों ने मंडलायुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में उन्होंने संबंधित कोतवाली और चौकी के अधिकारियों को निलंबित करने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने, और मामले का तत्काल खुलासा करने की मांग की है। जन उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त से मुलाकात की, जिसमें मंडल संगठन मंत्री संजू सिंह भी शामिल थे।

यह घटना 15 नवंबर 2024 को हुई थी, जब कर्वी के नई दुनिया मोहल्ले में गल्ला व्यापारी शिवनरेश अग्रहरि की 14 वर्षीय बेटी मुस्कान की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने घर से नकदी और आभूषण भी लूट लिए थे। ​​

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना लूटपाट के इरादे से की गई प्रतीत होती है। फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम, साइबर सर्विलांस, और थाना कर्वी की पूरी टीम जांच में जुटी है। ​​

व्यापारियों ने इस घटना के शीघ्र खुलासे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

22/11/2024

फतेहपुर जिले के शादीपुर चौराहा, सदर कोतवाली क्षेत्र की निवासी सरिता देवी ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि मुराद अली नामक व्यक्ति ने अपना नाम राजा सिंह बताकर उनसे विवाह किया। विवाह के कई वर्षों बाद, सरिता को अपने पति की वास्तविक पहचान का पता चला, जिससे वह स्तब्ध रह गईं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति का कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध है और वह तीन मोबाइल फोनों के माध्यम से उनसे संपर्क में रहता है। सरिता ने यह भी बताया कि उनका पति देश छोड़कर सऊदी अरब जाने की योजना बना रहा था।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सरिता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इस प्रकार के मामलों में, जहां किसी व्यक्ति ने अपनी पहचान छिपाकर विवाह किया हो, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 415 (धोखाधड़ी) और धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी) के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। यदि धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला गया हो, तो संबंधित राज्य के धर्मांतरण विरोधी कानूनों के तहत भी मामला दर्ज किया जा सकता है।

सरिता देवी की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

21/11/2024

अयोध्या में मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन

महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने किया अवलोकन

अयोध्या, 21 नवम्बर 2024 (सू0वि0) – आज अयोध्या के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विधायक रूदौली श्री रामचन्द्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, मां कामाख्या देवी चेयरमैन श्री शीतला पांडेय, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

प्रदर्शनी में विभिन्न स्थानों से आये कारीगरों और उद्यमियों के उत्पाद प्रदर्शित किये गए। इनमें अयोध्या के रामजनम यादव किचन वेयर, गोंडा का अवध ग्रामोद्योग मण्डल, मथुरा का अनुपमा अगरबत्ती उद्योग, गोरखपुर का ए0एस0 हर्बल, बस्ती का मीना हैण्डीक्राप्ट, कानपुर का आकाश ग्रामोद्योग संस्थान, अमेठी का महाराजा हस्तकला केन्द्र, लखनऊ का ब्राह्मण ग्रामोद्योग सेवा समिति, और अन्य कई संस्थान शामिल थे। प्रदर्शनी में खादी, हस्तनिर्मित वस्त्र, रेशम, औषधियां, काष्टकला, चर्मकला और अन्य विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे।

महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण कारीगरों और परंपरागत उत्पादों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के आयोजन से नवयुवक-नवयुवतियों को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरणा मिलेगी।

विधायक श्री रामचन्द्र यादव ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रदेशों से आये उद्यमियों के उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है, जो खादी और ग्रामोद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रदर्शित करते हैं।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री राकेश कुमार ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता को उच्च गुणवत्ता वाले खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि उ.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत ग्रामीण कारीगरों को प्रशिक्षण और ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है।

प्रदर्शनी 4 दिसम्बर 2024 तक जीजीआई ग्राउंड में आयोजित की जाएगी, और आम जनता से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इसका लाभ उठाएं।

21/11/2024

*पूर्व संसाद लल्लू सिंह ने किया पीताम्बरा पेट्रोल पम्प का उद्घाटन*

*कहा- जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष*

*अयोध्या*
पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ठीक सामने पीताम्बरा पेट्रोल पम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। फिलिंग स्टेशन के प्रबन्धक रणवीर सिंह "गुड्डू" व धर्मवीर सिंह द्वारा उद्घाटन के अवसर पर आये हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

पेट्रोल पम्प के उद्घाटन में पहुंचे पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि विनम्रता और संघर्ष ही जीवन में आगे बढ़ने के गुण हैं इसी के साथ जीवन में ऊँचाइयों तक पहुंचा जा सकता है। पेट्रोल पंप के प्रबंधक रणवीर सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद ने जिले का गौरव पूरे प्रदेश ही नही पूरे देश में बढ़ाया है। इनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर अयोध्या नगर के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व व प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, बीजेपी नेता इंद्रभान सिंह,वरिष्ठ पत्रकार त्रिमूर्ति होटल के प्रबंधक आर के सिंह, दिनेश सिंह, पेट्रोल पंप के प्रबंधन परिवार के कर्मवीर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

21/11/2024

श्रीकृष्ण विवाह व परीक्षित मोक्ष की सुनाई कथा

आयोजक अनामिका व अमित शुक्ला एडवोकेट ने किया व्यास पूजन

फतेहपुर जिले में शहर के अशोकनगर स्थित धान मिल में चल रही श्रीमद भागवत कथा का आज सातवां दिन रहा । जहां नित्य की भांति कथा प्रारंभ हुई। कथा व्यास परमपूज्य डा0 विद्यासागर शुक्ल ने श्रीकृष्ण चन्द्र के विवाहों की विस्तृत कथा सुनाई । इसके अलावा महाराज परीक्षित को मोक्ष की कथा का भी वर्णन किया। विश्राम दिवस की कथा में डा0 विद्यासागर शुक्ल ने सुदामा चरित्र का अत्यंत मार्मिक वर्णन किया। जिसे सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो गए। कौसतुम मणि की चोरी की कथा का भी वर्णन व्यास जी ने किया। श्रोताओं ने हर्षउल्लास के साथ कथा का श्रवण किया। श्रीमद भागवत कथा की आयोजक अनामिका शुक्ला व अमित शुक्ला एडवोकेट ने विधिवत व्यास पूजन किया। श्रोताओं व अतिथियों का अभिनंदन व वंदन किया। वहीं दिल्ली से चल कर आए विशिष्ट अतिथि नकुल जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया और सभी अतिथियों ने गुरुदेव व्यास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया । आयोजक अमित शुक्ला ने बताया कि कल हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा भक्तों को प्रसाद ग्रहण करने का आवाहन किया ।
इस मौके पर संजीव सिंह राणा, अमित सिंह गुलिया एडवोकेट, वैभव मिश्र एडवोकेट, राहुल मिश्रा, विकास मिश्रा, सत्यम शुक्ला, अमन शुक्ला, सुरेन्द्र, योगेश, गणेश, दीपक, यदुवीर सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह चौहान, अनुज चौहान, जितेन्द्र मिश्रा, नकुल अहलूवालिया समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

*श्रीकृष्ण विवाह व परीक्षित मोक्ष की सुनाई कथा* *https://ndnews.in/1181/**आयोजक अनामिका व अमित शुक्ला एडवोकेट ने किया व्...
21/11/2024

*श्रीकृष्ण विवाह व परीक्षित मोक्ष की सुनाई कथा*

*https://ndnews.in/1181/*

*आयोजक अनामिका व अमित शुक्ला एडवोकेट ने किया व्यास पूजन*

फतेहपुर जिले में शहर के अशोकनगर स्थित धान मिल में चल रही श्रीमद भागवत कथा का आज सातवां दिन रहा । जहां नित्य की भांति कथा प्रारंभ हुई। कथा व्यास परमपूज्य डा0 विद्यासागर शुक्ल ने श्रीकृष्ण चन्द्र के विवाहों की विस्तृत कथा सुनाई । इसके अलावा महाराज परीक्षित को मोक्ष की कथा का भी वर्णन किया। विश्राम दिवस की कथा में डा0 विद्यासागर शुक्ल ने सुदामा चरित्र का अत्यंत मार्मिक वर्णन किया। जिसे सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो गए। कौसतुम मणि की चोरी की कथा का भी वर्णन व्यास जी ने किया। श्रोताओं ने हर्षउल्लास के साथ कथा का श्रवण किया। श्रीमद भागवत कथा की आयोजक अनामिका शुक्ला व अमित शुक्ला एडवोकेट ने विधिवत व्यास पूजन किया। श्रोताओं व अतिथियों का अभिनंदन व वंदन किया। वहीं दिल्ली से चल कर आए विशिष्ट अतिथि नकुल जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया और सभी अतिथियों ने गुरुदेव व्यास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया । आयोजक अमित शुक्ला ने बताया कि कल हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा भक्तों को प्रसाद ग्रहण करने का आवाहन किया ।
इस मौके पर संजीव सिंह राणा, अमित सिंह गुलिया एडवोकेट, वैभव मिश्र एडवोकेट, राहुल मिश्रा, विकास मिश्रा, सत्यम शुक्ला, अमन शुक्ला, सुरेन्द्र, योगेश, गणेश, दीपक, यदुवीर सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह चौहान, अनुज चौहान, जितेन्द्र मिश्रा, नकुल अहलूवालिया समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

श्रीकृष्ण विवाह व परीक्षित मोक्ष की सुनाई कथा आयोजक अनामिका व अमित शुक्ला एडवोकेट ने किया व्यास पूजन फतेहपुर जिल.....

21/11/2024

"सपा सरकार आने दो,भाजपाइयों व अधिकारियो की लिस्ट बनाकर लेंगे बदला (एक्शन) :- शिवपाल बोले !!

बरेली पहुंचे शिवपाल ने भाजपा पर साधा निशाना

शिवपाल बोले : "सपा सरकार आने दो, लिस्ट बनाकर लेंगे एक्शन"

उपचुनाव में प्रशासन जुटा कर की बेईमानी : शिवपाल

इंडिया गठबंधन की 5-6 सीटों पर जीत पक्की : शिवपाल

भाजपा जान गई उसकी पराजय पक्की: शिवपाल

उपचुनाव में डीएम- एसएसपी ने मनमानी की : शिवपाल

यह परंपरा लोकतंत्र के लिए खतरा: शिवपाल

भाजपा सपोर्टर अफसरों की सूची बनाएंगे: शिवपाल

सपा यूपी में भाजपा को हराकर भेजेगी: शिवपाल

सपा के वोटरों को बूथों पर जाने नहीं दिया: शिवपाल

हमारे वोटरों के आधार कार्ड छीन लिए गए: शिवपाल.

21/11/2024

खाद संकट के साथ गेहूं के बीज की किल्लत,बांदा के तिंदवारी में किसानों ने हंगामा कर DM को भेजा ज्ञापन

20/11/2024

अयोध्या महोत्सवः नारी सशक्तीकरण का महाअभियान, दो विश्व रिकॉर्ड की दिशा में बढ़ते कदम !!

20/11/2024

पत्नी के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

20/11/2024

*खेलों से बच्चों का होता मानसिक और शारीरिक विकास...महापौर*
*सरकार दे रही खेलों को बढ़ावा*विधायक*
*बच्चे खेलों से करते हैं नाम रोशन*जिलाधिकारी*

अयोध्या,
बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यालय क्रीड़ा संस्थान मकबरा में मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी,रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ,नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता गोसाईगंज विधायक अभय सिंह और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मैदान से आसमान की और गुब्बारे छोड़कर औपचारिक रूप से खेल प्रतियोगिता का प्रारंभकिया गया।कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय नोडल खेल प्रभारी राजेश कुमार सिंह और अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को बुके और स्मृति चिन्ह,बैच और टोपी लगाकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन आजाद सदक और पंकज निषाद ने संयुक्त रूप से किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथियों के सामने जिले के सभी विकास खंडों के बच्चों ने मार्च पास्ट करके सलामी दिया और मुख्य अतिथियों के समक्ष 100 मीटर की दौड़ कराई गई , कार्यक्रम के प्रारंभ में मनमोहक स्वागत गीत और योग का कार्यक्रम प्रस्तुत करके प्यारे नन्हे मुन्ने बच्चों ने मुख्य अतिथियों और मैदान में सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि खेलों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों से काफी कुछ सीखते हैं। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार खेलों के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार लगातार बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों मे भी आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयत्नशील है सरकार की कोशिश है कि बच्चे खेलों में आगे जाएं। गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने कहा कि बच्चों को खेलों के साथ योग शिक्षा देना भी बेहद आवश्यक है। श्री सिंह ने तारुन ब्लॉक के योग शिक्षक अल्केश पांडेय की मंच से ही सराहना किया और कहा कि ऐसे शिक्षकों की आवश्यकता है जो बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलो के माध्यम से आगे लेकर जाएं। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि बच्चे खेलों के माध्यम से लगातार माता पिता का नाम रोशन कर रहे है।जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण लक्ष्य के साथ-साथ बच्चों को खेलों में भी बेहतर करने की आवश्यकता है। जिले के बाद मंडलीय खेल प्रतियोगिता में बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी ने बच्चों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आभार जताया।
इस दौरान शिक्षक प्रतिनिधियों ने भी सभी मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, प्रा शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष संजय सिंह प्रा शि संघ जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, महामंत्री चक्रवर्ती सिंह,महामंत्री प्रेम वर्मा, जूनियर शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अरुण तिवारी,महामंत्री चंद्रजीत यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ जिला संयोजक अजीत सिंह, महिला जिलाध्यक्ष मनोरमा साहू, पीएसपीएस प्रदेश संयोजक पंकज यादव,विशिष्ट बीटीसी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति,धीरज शुक्ला, सरवरे आलम,पंकज द्विवेदी,अजय कुमार सिंह, हरकिशन निषाद, अवधेश सिंह, डॉ नीरज शुक्ला अनुज सिंह ,अनिल पांडेय,संतोष द्विवेदी,अवधेश यादव,अभिनव सिंह राजपूत,मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी ,अंजनी ओझा,मुकेश सिंह,राम कृष्ण गुप्ता,संतोष यादव,रवींद्र वर्मा गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव,विजय प्रताप सिंह अतुल वर्मा ,राम जी सिंह गजेन्द्र प्रताप सिंह आशुतोष पटेल आदि मौजूद रहे।खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय,राजेश कुमार,अमित श्रीवास्तव,अजय त्रिपाठी यशवंत कुमार, रियाजुद्दीन, रविता राव आदि खेल प्रतियोगिता के निर्णायक मंडलों के प्रमुख रहे।

*घने कोहरे की वजह से हुआ भीषण सड़क हादसा, दोनो रूट में 6 गाड़िया आपस मे टकराई* *https://ndnews.in/1164/*
20/11/2024

*घने कोहरे की वजह से हुआ भीषण सड़क हादसा, दोनो रूट में 6 गाड़िया आपस मे टकराई*

*https://ndnews.in/1164/*

फ़फतेहपुर ने कोहरे की वजह से हुआ भीषण सड़क हादसा, दोनो रूट में 6 गाड़िया आपस मे टकराई *पहले दिन के कोहरे ने भोर पहर कानपु.....

*कहीं गेंहू के बीज के लिए तो कहीं डीएपी खाद के लिए, किसानों ठंड में लगानी पड़ती है लम्बी लाइने आख़िर क्यों, जिम्मेदार कौन ...
20/11/2024

*कहीं गेंहू के बीज के लिए तो कहीं डीएपी खाद के लिए, किसानों ठंड में लगानी पड़ती है लम्बी लाइने आख़िर क्यों, जिम्मेदार कौन ?*

*https://ndnews.in/1161/*

कहीं गेंहू के बीज के लिए तो कहीं डीएपी खाद के लिए, किसानों ठंड में लगानी पड़ती है लम्बी लाइने आख़िर क्यों, जिम्मेदार क.....

शराबी युवक ने एक सम्मानित व्यक्ति के साथ हंथापाई क़र किया था अपमानित
20/11/2024

शराबी युवक ने एक सम्मानित व्यक्ति के साथ हंथापाई क़र किया था अपमानित

शराबी युवक ने एक सम्मानित व्यक्ति के साथ हंथापाई क़र किया था अपमानित पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में ल...

*स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने किया गोष्ठी का आयोजन ।* *https://ndnews.in/1155/*
20/11/2024

*स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने किया गोष्ठी का आयोजन ।*

*https://ndnews.in/1155/*

स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने किया गोष्ठी का आयोजन ।आज भारत रत्न एवं पूर्व प्रधान मंत्री स्व.....

*फतेहपुर सीएमो की लापरवाही से जिले में खुले हैं जगह & #8211; जगह फर्जी हेल्थ केयर, मेडिकल एन्ड सर्जिकल* *https://ndnews....
20/11/2024

*फतेहपुर सीएमो की लापरवाही से जिले में खुले हैं जगह & #8211; जगह फर्जी हेल्थ केयर, मेडिकल एन्ड सर्जिकल*

*https://ndnews.in/1152/*

ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर। फतेहपुर सीएमो की लापरवाही से जिले में खुले हैं जगह – जगह फर्जी हेल्थ केयर, मेडिकल एन्ड सर्...

20/11/2024

अज्ञात कारणों से पेट्रोल टैंकर पर लगी भीषण आग, पुलिस व दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

Address

1/1 Atal Bihari Vajpayee Chauraha Fatehpu
Fatehpur
212601

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ND NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ND NEWS:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Fatehpur

Show All