चित्रकूट जिले के कर्वी क्षेत्र में एक व्यापारी की बेटी की हत्या और लूट की घटना के बाद, व्यापारियों ने मंडलायुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में उन्होंने संबंधित कोतवाली और चौकी के अधिकारियों को निलंबित करने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने, और मामले का तत्काल खुलासा करने की मांग की है। जन उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त से मुलाकात की, जिसमें मंडल संगठन मंत्री संजू सिंह भी शामिल थे।
यह घटना 15 नवंबर 2024 को हुई थी, जब कर्वी के नई दुनिया मोहल्ले में गल्ला व्यापारी शिवनरेश अग्रहरि की 14 वर्षीय बेटी मुस्कान की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने घर से नकदी और आभूषण भी लूट लिए थे।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना लूटपाट के इरादे से की गई प्रतीत हो
फतेहपुर जिले के शादीपुर चौराहा, सदर कोतवाली क्षेत्र की निवासी सरिता देवी ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि मुराद अली नामक व्यक्ति ने अपना नाम राजा सिंह बताकर उनसे विवाह किया। विवाह के कई वर्षों बाद, सरिता को अपने पति की वास्तविक पहचान का पता चला, जिससे वह स्तब्ध रह गईं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति का कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध है और वह तीन मोबाइल फोनों के माध्यम से उनसे संपर्क में रहता है। सरिता ने यह भी बताया कि उनका पति देश छोड़कर सऊदी अरब जाने की योजना बना रहा था।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सरिता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस प्रकार के मामलों में, जहां किसी व्यक्ति ने अपनी पहचान छिपाकर विवाह किया हो, भारतीय
अयोध्या में मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन
महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने किया अवलोकन
अयोध्या, 21 नवम्बर 2024 (सू0वि0) – आज अयोध्या के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विधायक रूदौली श्री रामचन्द्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, मां कामाख्या देवी चेयरमैन श्री शीतला पांडेय, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
प्रदर्शनी में विभिन्न स्थानों से आये कारीगरों और उद्यमियों के उत्पाद प्रदर्शित किये गए। इनमें अयोध्या के रामजनम यादव किचन वेयर, गोंडा का अवध ग्रामोद्योग मण्डल, मथुरा का अनुपमा अगरबत्ती उद्योग, गोरखपुर का ए0एस0 हर्बल, बस्ती का मीना हैण्डीक्राप्ट, कानपुर का आकाश ग्रामोद्योग संस्थान,
*पूर्व संसाद लल्लू सिंह ने किया पीताम्बरा पेट्रोल पम्प का उद्घाटन*
*कहा- जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष*
*अयोध्या*
पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ठीक सामने पीताम्बरा पेट्रोल पम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। फिलिंग स्टेशन के प्रबन्धक रणवीर सिंह "गुड्डू" व धर्मवीर सिंह द्वारा उद्घाटन के अवसर पर आये हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
पेट्रोल पम्प के उद्घाटन में पहुंचे पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि विनम्रता और संघर्ष ही जीवन में आगे बढ़ने के गुण हैं इसी के साथ जीवन में ऊँचाइयों तक पहुंचा जा सकता है। पेट्रोल पंप के प्रबंधक रणवीर सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद ने जिले का गौरव पूरे प्रदेश ही नही पूरे देश में बढ़ाया है। इनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर अयोध्या नगर क
श्रीकृष्ण विवाह व परीक्षित मोक्ष की सुनाई कथा
आयोजक अनामिका व अमित शुक्ला एडवोकेट ने किया व्यास पूजन
फतेहपुर जिले में शहर के अशोकनगर स्थित धान मिल में चल रही श्रीमद भागवत कथा का आज सातवां दिन रहा । जहां नित्य की भांति कथा प्रारंभ हुई। कथा व्यास परमपूज्य डा0 विद्यासागर शुक्ल ने श्रीकृष्ण चन्द्र के विवाहों की विस्तृत कथा सुनाई । इसके अलावा महाराज परीक्षित को मोक्ष की कथा का भी वर्णन किया। विश्राम दिवस की कथा में डा0 विद्यासागर शुक्ल ने सुदामा चरित्र का अत्यंत मार्मिक वर्णन किया। जिसे सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो गए। कौसतुम मणि की चोरी की कथा का भी वर्णन व्यास जी ने किया। श्रोताओं ने हर्षउल्लास के साथ कथा का श्रवण किया। श्रीमद भागवत कथा की आयोजक अनामिका शुक्ला व अमित शुक्ला एडवोकेट ने विधिवत व्यास पूजन किया। श्रोताओं व अतिथियों का अभिनंदन व वंदन किया। वहीं दि
"सपा सरकार आने दो,भाजपाइयों व अधिकारियो की लिस्ट बनाकर लेंगे बदला (एक्शन) :- शिवपाल बोले !! #NDNEWS
बरेली पहुंचे शिवपाल ने भाजपा पर साधा निशाना
शिवपाल बोले : "सपा सरकार आने दो, लिस्ट बनाकर लेंगे एक्शन"
उपचुनाव में प्रशासन जुटा कर की बेईमानी : शिवपाल
इंडिया गठबंधन की 5-6 सीटों पर जीत पक्की : शिवपाल
भाजपा जान गई उसकी पराजय पक्की: शिवपाल
उपचुनाव में डीएम- एसएसपी ने मनमानी की : शिवपाल
यह परंपरा लोकतंत्र के लिए खतरा: शिवपाल
भाजपा सपोर्टर अफसरों की सूची बनाएंगे: शिवपाल
सपा यूपी में भाजपा को हराकर भेजेगी: शिवपाल
सपा के वोटरों को बूथों पर जाने नहीं दिया: शिवपाल
हमारे वोटरों के आधार कार्ड छीन लिए गए: शिवपाल.
खाद संकट के साथ गेहूं के बीज की किल्लत,बांदा के तिंदवारी में किसानों ने हंगामा कर DM को भेजा ज्ञापन
अयोध्या महोत्सवः नारी सशक्तीकरण का महाअभियान, दो विश्व रिकॉर्ड की दिशा में बढ़ते कदम !! #NDNEWS
पत्नी के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल @ndnewschannel
*खेलों से बच्चों का होता मानसिक और शारीरिक विकास...महापौर*
*सरकार दे रही खेलों को बढ़ावा*विधायक*
*बच्चे खेलों से करते हैं नाम रोशन*जिलाधिकारी*
अयोध्या,
बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यालय क्रीड़ा संस्थान मकबरा में मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी,रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ,नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता गोसाईगंज विधायक अभय सिंह और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मैदान से आसमान की और गुब्बारे छोड़कर औपचारिक रूप से खेल प्रतियोगिता का प्रारंभकिया गया।कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय नोडल खेल प्रभारी राजेश कुमार सिंह और अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को बुके और स्मृति चिन्ह,बैच और टोपी लगाकर स्वागत किया।कार्यक्रम का सं
अज्ञात कारणों से पेट्रोल टैंकर पर लगी भीषण आग, पुलिस व दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया #NDNEWS
#सिंघम के निर्देश पर तेज तर्रार थाना प्रभारी का एक और गुड वर्क
#फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र से चोरी गई मोटरसाइकिल व चोर को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
@dgpup
@UPGovt
@Uppolice
@NCWIndia
@dhawalips
@igrangealld
@dmfatehpur
@sdmsadarftp
@CDO_Fatehpur
@fatehpurpolice