प्रकाश उत्सव को लेकर शहर में निकाला जा रहा नगर कीर्तन
मौसम ने ली करवट, छाई धुंध, तेज हवा भी चली
माजरा में कपड़ा व्यापारी के यहां फायरिंग मामले में डीएसपी की प्रेस वार्ता
*प्रेम वस्त्र भंडार के मालिक से 20 लाख की फिरौती मामले मे बड़ी कार्रवाई*
*3 आरोपियों को काबू मे करने मे मिली सफलता*
फतेहाबाद, 06 नवंबर । पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत 02 नवंबर को माजरा गांव के प्रेम वस्त्र भण्डार पर हवाई फायर कर मालिक से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले मे सदर फतेहाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को काबू करने मे सफलता हासिल की है। पकड़े गए तीन आरोपी की पहचान रिंकू पुत्र सुभाष वासी अयाल्की, सुरेन्द्र पुत्र मलकीत सिंह वासी आजाद नगर फतेहाबाद व लखविंदर सिंह उर्फ बूंदी पुत्र मोहन लाल वासी भिरडाना के रूप मे हुई है। पकड़े गए तीन आरोपी को आज कोर्ट मे पेश किए जाएगें।
जानकारी देते हुए थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दिनांक 02 नवंबर 2024 को गांव माजरा के प्रेम वस्त्र भ