इंकलाब Haryana

इंकलाब Haryana जनता का होंसला

28/12/2023

सिरसा में बाबा भूमणशाह डेरे में 276 वे परिनिर्वाण दिवस पर लाखो की तादाद में साथ संगत पहुंची वहीं कई राजनीतिक दिग्गजों ने भी डेरे में माथा टेक मन्नते मांगी और मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने डेरे को लेकर क्या कहा सुनिए

28/12/2023

फतेहाबाद के खाबड़ा कलां के SBS पब्लिक स्कूल में annual स्पोर्ट्स meet का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय तैराक सुरेंद्र ढाका मुख्य अतिथि के रूप में गेम का शुभारंभ किया

28/12/2023

धुंध के चलते टोहाना में बदमाशो के होंसले बुलंद बोले डीएसपी, पिछले 10 दिनों में तीन बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके है बदमाश, टोहाना का व्यापारी खोफ के साए में।

27/12/2023

सिरसा : हरियाणा में बूथ स्तर तक जेजेपी बना चुकी है संगठन।
प्रत्येक सेल के हल्का स्तर तक संगठन मजबूती के कार्य जारी है।
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सिरसा में अपने आवास पर मीडिया से हुए रूबरु।
राजस्थान में भी संगठन को मजबूत बनाने के लिए कवायद शुरू।
कल जयपुर में राजस्थान में संगठन मजबूती को लेकर हो रही है अहम बैठक-दुष्यंत चौटाला।
राजस्थान में चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार व पदाधिकारी लेंगे भाग
सिरसा में श्री सरसाई नाथ जी के नाम से मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर बोले दुष्यंत चौटाला
फरवरी माह के अंत तक या मार्च में होगा निर्माण कार्य-दुष्यंत चौटाला।
जनवरी माह के अंत तक पूरी हो जायेगी टेंडर प्रक्रिया
उचाना में चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले दुष्यंत चौटाला।
हर हाल में उचाना से लडूंगा चुनाव।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मामले पर दुष्यंत की प्रतिक्रिया।
लोकसभा के बाहर हुई घटना निंदनीय।
टीएमसी के सांसद का व्यवहार निंदनीय
कांग्रेस पर भी साधा निशाना।
कांग्रेस द्वारा इस अवसर पर हंसी उड़ाना भी एक ओछी हरकत -दुष्यंत चौटाला।
संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ इस तरह का व्यवहार गलत-दुष्यंत चौटाला
सभी विपक्षी पार्टियों ने अनेक आरोप लगाए लेकिन एक भी सिद्ध नहीं कर पाए।

बिजली मंत्री की वायदा खिलाफी व फीडरों को प्राइवेट एजेंसियों को सौंपने के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शनबिजली बिल संशोधन क...
27/12/2023

बिजली मंत्री की वायदा खिलाफी व फीडरों को प्राइवेट एजेंसियों को सौंपने के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन
बिजली बिल संशोधन कानून पास होने से जनता को मिलेगी महंगी बिजली : रामनिवास शर्मा
फतेहाबाद।
बिजली मंत्री की वायदाखिलाफी, फीडरों को प्राइवेट एजेंसियों को सौंपने तथा केंद्र व राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने बुधवार को सब यूनिट स्तर पर विरोध गेट मीटिंग की। बिजली कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बिजली मंत्री और मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध गेट मीटिंग की अध्यक्षता ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन सिटी सब यूनिट प्रधान सुरेश कुमार ने की व संचालन सचिव विकास शर्मा ने किया। आज फतेहाबाद, रतिया, भट्टू व बड़ोपल सब यूनिटों में विरोध गेट मीटिंग कर नारेबाजी की गई।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार बिजली बिल संशोधन कानून 2023 पास करने का भरसक प्रयास कर रही है । बिजली बिल संशोधन कानून पास होने के बाद किसान, मजदूर, गरीब, आम आदमी को मिलने वाली स्लेब सिस्टम के तहत सब्सिडी खत्म हो जाएगी। भविष्य में इस बिल के भंयकर परिणाम होंगे। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आम उपभोक्ता को बिजली महंगी मिलेगी। रीडिंग स्लेब पर सब्सिडी की छूट खत्म हो जाएगी। प्राइवेट पूंजीपतियों के मनमानी रेट वसूलेंगे। इस कानून के बाद रोजगार के अवसर खत्म होंगे व बिजली का पूरा नियंत्रण प्राईवेट हाथों में हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसान, मजदूर, कर्मचारियों के हक में बने कानून को खत्म करने का काम कर रही है इसको लेकर बड़े आंदोलन की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
कर्मचारी नेता ने कहा कि हरियाणा सरकार पिछले 9 सालों में कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं कर रही है। कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। हरियाणा सरकार की नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जन पंचायतों का आयोजन करेगा। जनवरी माह में पूरे प्रदेश के कर्मचारियों से संपर्क अभियान चलाते हुए सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की पोल खोली जाएगी और 4 फरवरी को राज्य स्तरीय रैली रोहतक में आयोजित करेगा, जिसमें पूरे प्रदेश के कच्चे व पक्के कर्मचारी शामिल होंगे।
यूनिट सचिव ने बताया कि बिजली मंत्री के आवास के बाहर लगातार अक्टूबर मास में महापड़ाव लगाया गया। महापड़ाव के दौरान बिजली मंत्री ने यूनियन से काफभ् मांगों पर सहमति जताते हुए लागू करने का आश्वासन दिया परन्तु लगभग दो माह बितने के बाद एक भी पत्र जारी नहीं किया जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। बिजली मंत्री की वायदा खिलाफी व फीडरों को प्राइवेट कंपनियों को सौंपने के खिलाफ पूरे प्रदेश का बिजली कर्मचारी 27 दिसम्बर को सब डिविजन स्तर पर काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 3 जनवरी को पूरे प्रदेश में कार्यकारी अभियंताओं के कार्यालय के बाहर पूरा दिन काले झण्डों व बिल्लो के साथ धरना दिया जाएगा वहीं 23 जनवरी को सभी अधीक्षक अभियंताओं के कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध जताएंगे। मीटींग में योगेश कुमार, अनिल कुमार, हनुमान सिंह, राजबीर सिंह, विक्रम सिंह, संजय कुमार, भेरा राम, उन्नत बैनीवाल, मंजूषा रानी व अनिता रानी आदि ने सम्बोधित किया व सरकार की नीतियों की आलोचना की।

आयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर फतेहाबाद शहर भी होगा जगमग : खिंची फतेहाबाद। आयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर...
27/12/2023

आयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर फतेहाबाद शहर भी होगा जगमग : खिंची
फतेहाबाद। आयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर फतेहाबाद शहर भी जगमग होगा। यहां भी दीवाली की तरह पर्व मनाया जाएगा। ये बात नगर परिषद के प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने अपने कार्यालय में अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक करते हुए कही। इस दौरान नगर परिषद ईओ ऋषिकेश चौधरी, एमई नरेंद्र पंवार, पार्षद मोहन लाल नारंग, पार्षद प्रतिनिधि योगी हंसराज, राजेंद्र आहुजा, एसआई महेश कुमार आदि मौजूद रहे।
नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने निर्देश देते हुए कहा कि आयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को है। इसको लेकर फतेहाबाद शहर को पूरी तरह से 21 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक जगमग किया जाए। शहर की सजावट करवाई जाए। इसके अलावा शहर में पूरी तरह से सफाई करवाई जाए। देश भर में इस उद्घाटन पर्व को लेकर उत्साह है, ऐसे में हमें भी इस दिन को दीवाली पर्व की तरह मनाना है। शहर को पूरी से जगमग करके और सजावट करके श्रीराम मंदिर का उद्घाटन पर्व मनाया जाएगा।

पुलिस विभाग में एएसआई भागवंती व शिक्षा देवी पदोन्नत होकर बनी सब इंस्पेक्टर, एसपी ने स्टार लगा दी बधाईफतेहाबाद पुलिस विभा...
27/12/2023

पुलिस विभाग में एएसआई भागवंती व शिक्षा देवी पदोन्नत होकर बनी सब इंस्पेक्टर, एसपी ने स्टार लगा दी बधाई

फतेहाबाद पुलिस विभाग में दो महिला एएसआई शिक्षा देवी व भागवंती पदोन्नत होकर सब इंस्पेक्टर बनी है। पुलिस अधीक्षक श्रीमति आस्था मोदी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एसपी ने उम्मीद जताई कि पदोन्नति पाकर समाज में और बेहतर तालमेल कर काम करेंगे और विभाग की गरिमा बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि नये पद पर नई ऊर्जा के साथ थाने में आने वाले फरियादी की अच्छे से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभूति, सहयोग, न्याय व निष्पक्षता के सूत्र पर चल पुलिस की छवि को निखारने का कार्य करें। एएसआई भागवंती महिला थाना फतेहाबाद में जबकि एएसआई शिक्षा देवी थाना टोहाना क्षेत्र में लम्बे समय से अपनी निष्ठा पूर्वक सेवाएं दे रही है। एएसआई भागवंती अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा गंभीर रही है। सामाजिक पारिवारिक मतभेद, छोटी-छोटी बातों में पति पत्नी के झगडों को लेकर थाने में आए दोनों पक्षों को बड़े शालीनता व सहज भाव से समझा कर हमेशा उनका मनमुटाव दूर करने का प्रयासरत रहती है। वही एएसआई शिक्षा देवी अपने कार्य को लेकर हमेशा सजग रहती है। उन्हे दिए गए कार्यों पूरी इमानदारी व गम्मभीरता से करती है। पदोन्नत हुए दोनों महिला पुलिस कर्मचारियों को अपने अच्छे कार्यों के लिए पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर सम्मानित भी किया गया है। इस दौरान महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिहाग व पुलिस प्रवक्ता भीम सिंह उपस्थित रहे।

27/12/2023

हिसार सिरसा और फतेहाबाद में 10 गाय (Cow) का डेयरी फार्म खोल कर दे रहें हैं जो भी इच्छुक साथी जानकारी लेना चाहते इस नंबर पर 9053650261 पर कॉल कर सकतें हैं...धन्यवाद

27/12/2023

प्रदेशभर में डाक्टरों की हड़ताल के चलते ओपीडी का इंतजार कर वापस लौटे मरीज
हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर डाक्टरों की हड़ताल फतेहाबाद में भी पूरा असर
डाक्टरों ने ओपीडी नहीं देखी, हड़ताल के चलते 100 फीसदी ओपीडी प्रभावित रही
हड़ताल के चलते अस्पताल के बाहर मरीजों की लगी रही भीड़, काटते रहे चक्कर
मरीज बोले, डाक्टरों की हड़ताल का भुगतना पड़ रहा है खामियाजा
दूर-दूर से इलाज के लिए पहुंचे, कोई डाक्टर व सुविधा नहीं होने से लौटना पड़ रहा बैरंग
डाक्टरों ने 29 दिसंबर को एमरजेंसी सेवाएं भी बंद करने की दी चेतावनी
चार प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे रहेंगे, आर-पार की लड़ाई का ऐलान

इंकलाब Haryana

27/12/2023

फतेहाबाद के रतिया एक मेडिकल हॉल पर सीएम फ्लाइंग और ड्रग विभाग की रेड, मेडिकल पर प्रतिबंधित दवाएं मिली, जाँच जारी..

इंकलाब Haryana

27/12/2023

सिरसा में भी सरकारी डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठे।
सिरसा के नागरिक अस्पताल के बाहर लगाया टैंट . .
आज OPD का किया बहिष्कार।
हड़ताल के चलते जनता हो रही है परेशान।
डॉक्टरों का बयान सरकार और विभाग के सामने काफी बार मांगे रखी।
सरकार और विभाग मांगों को पूरा करने में कर रहा है आनाकानी।
डॉक्टरों ने सरकार और विभाग को दी चेतावनी।
नहीं मानी गई मांगें तो 29 दिसंबर को हड़ताल जारी रहेगी।
फिर हो जाएंगी इमरजेंसी सेवा भी बंद , काले बिल्ले लगाकर डॉक्टर्स का प्रदर्शन। सिरसा।

सिरसा सीडीएलयू के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक को मिली एक साल की एक्सटेंशन।        इंकलाब Haryana
27/12/2023

सिरसा सीडीएलयू के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक को मिली एक साल की एक्सटेंशन।

इंकलाब Haryana

आप सभी साथियों के सहयोग से हम उकलाना मंडी (हिसार) में SkyTech डेस्टिनेशन की दूसरी ब्रांच शुरू कर रहे है. 10+2 पास बच्चे ...
26/12/2023

आप सभी साथियों के सहयोग से हम उकलाना मंडी (हिसार) में SkyTech डेस्टिनेशन की दूसरी ब्रांच शुरू कर रहे है.

10+2 पास बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से 28 कर्ष के बीच है और जर्मनी जाना चाहते है वो 10 जनवरी 2024 को नए शुरू हो रहे बैच में अपनी सीट बुक करवा सकते है.

अधिक जानकारी के लिए 8950000058 पर कॉल करें.

24/12/2023

सीएम मनोहर लाल द्वारा लगातार चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर बयान बाजी जी को लेकर चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया करारा जवाब.....

24/12/2023

फतेहाबाद
उप मुख्यमंत्री की एस्कॉर्ट में तैनात हेडकांस्टेबल की गोली लगने से मौत, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मिला शव, घर से डयूटी पर जा रहा था हेडकांस्टेबल, गाड़ी में ड्राइवर सीट पर मिला रिवाल्वर, एयरबैग भी मिले खुले, सदर थाना प्रभारी का कहना 174 की धारा के तहत दर्ज किया गया है कि पारिवारिक परेशानियों के चलते सुसाइड का अंदेशा।

24/12/2023
24/12/2023

सिरसा में मजदूर जन आक्रोश रैली में उमड़ा जनसेलाब रिकॉर्ड तोड़ रैली- live

24/12/2023

10 साल में भाजपा ने हरियाणा में बेरोजगारी को बढ़ावा दिया
आज बेरोजगारी में हरियाणा में देश भर में पहले स्थान पर पहुंचा
दीपेंद्र सिंह हुडा का बढ़ा दावा।
हरियाणा में भाजपा जजपा सरकार जा रही है हरियाणा में कांग्रेस आ रही है
सिरसा लोकसभा क्षेत्र से 9 सीटों में से 9 सीटें आएगी।
दीपेंद्र सिंह हुडा ने प्रदेश अध्यक्ष उदय भान से सिरसा प्रभारी बनाने की मांग की।
Live

24/12/2023

टोहाना में जंगली जानवरों को फांसने के लिए शिकारियों के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्हें वाइल्ड लाइफ का कोई डर नहीं है। टोहाना राजनगर के पास शिकारियों द्वारा बिछाए लोहे के जाल मिले और इन जालों में फंसकर एक घायल बिल्ला सुरक्षित निकाला गया। सुचना मिलने के बाद मौका पर एसपीसीए मेंबर नवजोत सिंह ढिल्लों अपनी टीम के साथ पंहुचे और अपनी टीम द्वारा काफी घंटों से कड़ी मशक्कत के बाद राजनगर में बिल्ला का रेस्क्यू किया गया शिकारियों द्वारा बिछाए हुए लोहे के जाल में बिल्ला की टांग फसी होने के कारण टांग का भाग खत्म हो चुका था। लोहे के जाल से बिल्ला की टांग को बाहर निकाला गया। टांग पर चोट होने के कारण। टीम सदस्य, रमनदीप, आकाश, सोनू, कुणाल, सुमित, मोनू द्वारा उसका उपचार किया गया। राजनगर के वासियों ने कहा कि यदि रात के वक्त कोई इंसान इस जाल में फंस तो उसकी जान पर बन आती। राजनगर के लोगों ने भी बताया कि वाइल्ड लाइफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जाए। जिससे वक्त रहते इन शिकारियों के बिछाए जाल को निष्क्रिय किया जा सके। जंगली जानवरों के साथ कोई हादसे न हो।
क्या कहते हैं एसपीसीए मेंबर ढिल्लों :

नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि कुछ लोगों मॉनिटर लिजर्ड, जंगली खरगोश, जंगली बिल्ला, नीलगाय, कछुआ, सांप, हिरण,तीतर, ब्राउन उल्लू आदि जंगली जानवरों को फंसाने के लिए लोहे के जाल लगाते है। वन्य जीव की तस्करी का काम कर रहे हैं जिसके कारण उनकी जाती भी लुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है। वर्ल्ड लाइफ को सूचित कर दिया गया है वर्ल्ड वे वन्य जीव प्रेमी टीम द्वारा जल्द ही सर्व अभियान चलाया जाएगा।

वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत के सदस्य एवं अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कड़वासरा ने बताया कि वर्ल्ड लाइफ के अधिकारियों से सर्च अभियान चलाया जाएगा ताकि शिकारियों द्वारा लगाए गए जाल का पता लगाया जा सके। शिकारियों द्वारा बिठाए गए जाल के मामले वे जंगली जानवरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

24/12/2023

सिरसा।
किसान मजदूर आक्रोश रैली में कांग्रेस सीनियर लीडर अशोक अरोडा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा के पूर्व osd डॉ के वी सिंह पहुंचे।
आज सिरसा में किसान मजदूर आक्रोश रैली का होगा आयोजन।
कांग्रेस पार्टी करेगी रैली का आयोजन।
रैली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा, प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा सहित तमाम कांग्रेस के विधायक शिरकत करेंगे।
रैली में दिल्ली आंदोलन के दौरान शहीद हुए 750 किसानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि।
आज से कांग्रेस हरियाणा में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाएगी।

23/12/2023

फतेहाबाद
पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंदर सिंह बबली ने फ़तेहाबाद शहर के शौचालयों और डंपिंग प्वाइंट का किया निरीक्षण, शौचालयों में मिली गंदगी, मंत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा शौचालयों में सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त रखें, देवेंद्र सिंह बबली ने कहा एक सप्ताह बाद फिर से करूंगा निरीक्षण अगर मिलती है खामी तो करूंगा करवाई।

फतेहाबाद नगर परिषद के चेयरमैन राजेंद्र सिंह खिची ने आज माजरा रोड पर वार्ड में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने गलि...
23/12/2023

फतेहाबाद नगर परिषद के चेयरमैन राजेंद्र सिंह खिची ने आज माजरा रोड पर वार्ड में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने गलियों का निरीक्षण किया, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से उनकी समस्याएं जानीं। लोगों द्वारा इस अवसर पर ट्यूबवेल की मोटर खराब होने की समस्या बताई तो खिची ने तुरंत बिजली निगम के एसडीओ को फोन कर समस्या का समाधान करने को कहा। खिची ने कहा कि शहर में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी और किसी भी नागरिक को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

23/12/2023

कांग्रेस की किसान-मजदूर जन आक्रोश रैली कल
-किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 750 किसानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
-रैली स्थल पर पहुंच कांग्रेस नेताओं ने लिया जायजा
-हुडा ग्राउंड में होनी है रैली, तैयारियांे को दिया जा रहा अंतिम रूप
-कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदय भान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडा करेंगे रैली को संबोधित
-कांग्रेस नेता जयप्रकाश, सिरसा जिला प्रभारी बजरंग दास गर्ग, विधायक शीशपाल केहरवाला रैली स्थल पर पहुंचे
-पंच व पंडाल की देखी व्यवस्था

23/12/2023

सिरसा
सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने उप राष्ट्रपति की मिमक्री करने के मामले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अपमान करना पूरे देश का अपमान-सुनीता दुग्गल
कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक द्वारा सन्यास की घोषणा पर भी दी प्रतिक्रिया
ये उनका व्यक्तिगत निर्णय
बोली,चुनावों में हार-जीत के बाद ये उनका व्यक्तिगत निर्णय, कोई इसमें क्या कर सकता है
सांसद सुनीता दुग्गल सिरसा में जिला स्तरीय गीता जयंती समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बाद पत्रकारों से हुई रूबरू

22/12/2023

फतेहाबाद के पंचायत भवन में गीता जयंती कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, मुख्य अतिथि के तौर पर सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के अध्यक्ष सुभाष बराला ने की शिरकत, उप राष्ट्रपति के अपमान को लेकर कांग्रेस पर साधा निशान, कहा राहुल गांधी और दीपेंद्र हुड्डा को भी लिया आडे हाथों, कहा खाप पंचायतों के द्वारा इस मामले में उठाया जाना चाहिए सख्त कदम, हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर सुभाष बराला ने कहा, उन्हें नहीं लगता कि एक साथ होंगे दोनों चुनाव।

22/12/2023

फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव कंवलगढ़ में ग्रामीणों ने स्कूल को ताला लगा कर अध्यापकों को किया स्कूल में बंद, ग्रामीणों ने गांव के सरपंच पर एक स्कूल की हेड टीचर की करवा दी डेपुटेशन उसी के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल को जड़ा ताला दिया धरना, ग्रामीणों ने कहा सरपंच ने स्कूल हेड टीचर की जानबूझकर करवा दी डेपुटेशन, जब तक हेड टीचर की डेपुटेशन रद्द नहीं की जाती तब तक स्कूल का गेट नहीं खोला जायेगा।

22/12/2023

फतेहाबाद में आज लघु सचिवालय के सामने 146 सांसदों के निलबंन के विरोध में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने दिया धरना, कांग्रेस नेताओं ने दो घंटे धरना लगा कर बीजेपी सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, कांग्रेस नेताओं का कहना मोदी सरकार ने लोकतंत्र के मंदिर में की लोकतंत्र की हत्या।

22/12/2023

Matrix ओलंपियाड प्रतिभा सम्मान समारोह का सिरसा के अंदर हुआ कार्यक्रम सिरसा के बच्चों के हौसला बढ़ाई के उपल्क्ष में किया गया प्रतिभा समान समारोह.....

22/12/2023

गीता जयंती महोत्सव की हुई शुरुआत
-चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में हुआ हवन यज्ञ
-23 दिसंबर तक मनाया जाएगा महोत्सव
-उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने करवाया जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ

21/12/2023

आप की बदलाव यात्रा के साथ ही हरियाणा में शुरू हुआ बदलाव : दर्शन लाल हांसु
कहा : हरियाणा की राजनीति में बदलाव यात्रा मील का पत्थर

हरियााणा में 15 दिसम्बर से शुरूकी गई आप की बदलाव यात्रा के साथ ही पूरे प्रदेश में बदलाव शुरू हो गया है। बदलाव यात्रा जहां जहां जा रही है लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यात्राएं रैलियों में तब्दील हो रही हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश में अगली सरकार आम आदमी पार्टी की है। अधिक जानकारी देते हुए रिटायर्ड चीफ इंजीनियर व जिला सचिव आप दर्शन लाल हांसू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में बदलाव लाने के लिए 15 दिसम्बर से आम आदमी पार्टी की ओर से बदलाव यात्रा पूरे प्रदेश में शुरुआत हो चुकी है। यह बदलाव यात्रा प्रदेश के 90 हलकों से होकर गुजरेगी और राजनीतिक बदलाव की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि बीते दिन आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का आप कार्यकर्ताओं ने हलका रतिया के शहीद भगत सिंह चौक पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद अध्यक्ष चुनाव प्रचार समिति व वरिष्ठ नेता डा. अशोक तंवर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर नतमस्तक हुए और मुख्य बाजार से होते हुए आगे बढ़े। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान व आम आदमी पार्टी के नारों से जय जयकार किया। उन्होंने कहा कि पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी जनता राजनीतिक परिवर्तन का अपना मन बना चुकी है। पंजाब व दिल्ली में पहले से ही बदलाव आ चुका है वहां की कल्याणकारी योजनाओं से आम आदमी पूरी तरह से परिचित है और लाभ मिल रहा है। बदलाव यात्रा में मिल रहा भारी जनसमर्थन इस बात को भी प्रमाणित कर रहा है। हांसू ने कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है, प्रदेश की दो लाख नौकरियों पर हरियाणा सरकार कुंडली मारे हुए बैठी हुई है। जनता भाजपा और कांग्रेस के झूठे वादों से तंग आ चुकी है और भाजपा-कांग्रेस ने लोगों को केवल गुमराह किया है इसलिए जनता आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपने जा रही है। आम आदमी पार्टी सत्ता परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है हर दिन कहीं न कहीं रेप, मर्डर और अपहरण की वारदातें हो रही हैं, लेकिन सरकार आंखें बंद कर प्रदेश की बदहाली का तमाशा देख रही है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तन की मांग कर रही है। समय आने पर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है। हांसु ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर चहूंमुखी विकास करवाए जाएंगे, जिससे जनता के साथ-साथ प्रदेश भी विकसित होगा।

21/12/2023

निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने किया शहर का दौरा अधिकारियो को दिया शहर स्वच्छ बनाने के ऑडर 10 दिन में दोबारा ली जायेगी मीटिंग.....

21/12/2023

सिरसा
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला मीडिया से हुए रूबरू
उप राष्ट्रपति की नकल किये जाने के मामले पर दिया बयान
उपराष्ट्रपति के गरिमामय पद का उपहास उड़ाना निंदनीय-अजय चौटाला
बोले, गलत आचरण के सांसदों को भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम
हरियाणा विधानसभा में पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल व् डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की तकरार मामले पर बोले,
पूर्व सीएम भूपेंद्र हूडा और गीता भुक्कल के बयानों में भिन्नता
अभय चौटाला के भ्रष्टाचार के आरोपों पर किया पलटवार
बीरेंदर सिंह के गठबंधन टूटने का बयानों पर बोले,पार्टी में उनकी हैसियत क्या है

21/12/2023

सिरसा के गांव पंजुआना में किसान दिवस का आयोजन, जायडेक्स ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंधक निदेशनक डॉ अजय रांका ने की शिरकत।

20/12/2023

एक किसान जो पर्यावरण प्रेमी जिसे कहा जाता है ऑक्सीजनमेन आइये जानते है पर्यावरण को समाज सेवा का माध्यम बनाकर पिछले कई वर्षों से मुफ्त फलदार तथा औषधीय पौधे बांट रहे हैं फतेहाबाद के पर्यावरण प्रेमी हरजिंदर कंबोज उनकी नर्सरी को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग उनका पर्यावरण प्रेम लोगों के लिए बन रहा है अनूठा उदाहरण...

इंकलाब Haryana

20/12/2023

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित।
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग सिरसा की ओर से किया गया कार्यक्रम आयोजित।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत।
किसान मेले के दौरान लगाए गए स्टालों का उपयुक्त ने किया निरीक्षण,किसान से की बात।
जिले भर के अलग अलग गांव के लगभग 500 किसानों ने लिया हिस्सा।
"मेरी फसल मेरा ब्यौरा" सहित विभाग की अन्य योजनाओं और फसल के रखरखाव के लिए किसानो को किया गया जागरूक।

20/12/2023

सिरसा।
चाइना वायरस को लेकर सिरसा स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट।
सिरसा में अभी तक नहीं मिला नए वायरस का कोई मरीज।
सिरसा के डिप्टी सीएमओ डॉ बुध राम ने दी जानकारी।
चाइना के नए वायरस से लड़ाई के लिए स्वास्थ्य विभाग ने किए है व्यापक प्रबंध।
स्वास्थ्य विभाग ने की एडवाइजरी जारी।
कोरोना की तरह ही इस वायरस से बचने के लिए बरते सावधानियां।
कोरोना के नए वायरस को लेकर सिरसा स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

20/12/2023

सिरसा
हरियाणा में आज सब्जी मंडी बंद
शहर की सब्जी मंडी में आढ़ती एसोसिएशन हड़ताल पर
मार्केट फीस में बढ़ोतरी को लेकर सरकार से खफा दिख रहे हैं हरियाणा में आढ़ती ,आज एक दिन की सांकेतिक हड़ताल सरकार को मार्केट फीस में बढ़ोतरी को खत्म करने के लिए सरकार को कर रहे आगाह,पहले ही किसानों को मंडियों में आज सब्जियां ना लाने का कर चुके थे ऐलान

20/12/2023

एक बार फिर मंगलवार 19 दिसंबर को भट्टू कलां ब्लॉक के गांव सेखूपुर दड़ौली में करीब 7.15/7.30 पीएम पर सेखुपुर दड़ौली से ढांड रोड पर करीब एक/डेड किलोमीटर की दूरी पर सड़क किनारे जिसके एक साइड प्रेम राज सुड्डा और दूसरी साइड हजारी पुत्र लेखराम गेदर वासी सेखुपुर दड़ौली के खेत के पास हवाई जहाज की शकल का एक संदिग्ध गुब्बारा मिला है। गुब्बारे पर PIA पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ व पाकिस्तान के झंडे का निशान बना हुआ है। सबसे पहले ये गुब्बारा सुशील पुत्र राम किसान बिश्नोई वासी सेखूपुर ने देखा उसके बाद पास में ही ढाणी में रहने वाले रिटायर्ड सूबेदार सुरजीत सहारण वासी सेखूपुर दड़ौली ने 112 पर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने मौका पर पहुंच कर गुबारे को कब्जा में लिया।

फतेहाबाद जिला प्रशासन ने एक पत्र जारी कर कहा है किसान को अगर कोई भी खाद विक्रेता यूरिया खाद के साथ नेनो यूरिया धक्के से ...
20/12/2023

फतेहाबाद जिला प्रशासन ने एक पत्र जारी कर कहा है किसान को अगर कोई भी खाद विक्रेता यूरिया खाद के साथ नेनो यूरिया धक्के से देता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, सभी किसान जागरूक रहे।

इंकलाब Haryana Jaspal Bhambhu

Address

Fatehabad

Telephone

+919350566312

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when इंकलाब Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Fatehabad

Show All

You may also like