25/10/2024
हरियाणा के भाजपा सरकार की वादों की सच्चाई आई सामने :- Balwan Singh Doulatpuria
विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा किया वायदों को पूरा ना करने पर फतेहाबाद विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की झूठी वादों की पोल खुल गई है! भाजपा ने सत्ता में आने के लिए झूठे वादों की फसल बोई, पर जनता को धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने महिलाओं को 2000 रुपये देने का वादा किया, तो भाजपा ने दिखावे के लिए इसे 2100 कर दिया, लेकिन आज तक महिलाओं के खाते खाली हैं।
2100 रुपये महिलाओं के खाते में कब आएंगे, 500 रुपये का गैस सिलिंडर वाली गारंटी कहाँ है.
किसान भाइयों से MSP खरीद का वायदा भी खोखला साबित हो रहा है मंडी में धान नहीं बिक रही, वादा 3100 का था, लेकिन 2000 भी रेट नहीं मिल रहा, DAP की कतारें ख़त्म नहीं हो रही, कई-कई घंटे, कई-कई दिन बाद भी किसानों को खाद नही मिल रही, 6 साल की अथक मेहनत और सरकार के हलक में हाथ डालकर 30 हज़ार रुपये की नौकरी पाने वाले युवाओं को ज़बरदस्ती NPS की शर्त मनवाकर ज्वाइनिंग दिलवाई जा रही है, मानो, कर्मचारी नही, ग़ुलामों की नई खेप मार्किट में आई हो.
विधायक जी ने कहा की भाजपा सरकार को इस पर जवाब देना होगा, झूठे वादों और खोखली नीतियों का ये सिलसिला कब तक चलेगा |
Haryana Pradesh Congress fatehabad Kumari Selja Prahlad Singh Gillankhera