24/12/2024
फूलो के जैसे खिला कीजिए ना
मिलकर संग में चला कीजिए ना🤗
भरोसा नहीं कोई जिंदगी का
हंसकर सभी से मिला कीजिए ना🤗
जो मिला है सब को मुकद्दर का हिस्सा
शिकवा,शिकायत गिला कीजिए ना🤗
अपना हो या हो वो पराया
दुनिया में सबका भला कीजिए ना🤗
गम की अंधेरी रातों में अक्सर
दीप बनकर खुशी का जला कीजिए ना🤗