National filams

National filams Jai bajrang bali
(2)

फूलो के जैसे खिला कीजिए ना      मिलकर संग में चला कीजिए ना🤗भरोसा नहीं कोई जिंदगी का     हंसकर सभी से मिला कीजिए ना🤗जो मि...
24/12/2024

फूलो के जैसे खिला कीजिए ना
मिलकर संग में चला कीजिए ना🤗

भरोसा नहीं कोई जिंदगी का
हंसकर सभी से मिला कीजिए ना🤗

जो मिला है सब को मुकद्दर का हिस्सा
शिकवा,शिकायत गिला कीजिए ना🤗

अपना हो या हो वो पराया
दुनिया में सबका भला कीजिए ना🤗

गम की अंधेरी रातों में अक्सर
दीप बनकर खुशी का जला कीजिए ना🤗

🇮🇳🇮🇳रोहतक जिले के गाम किलोई का bsf जवान सुनील जी मणिपूर में शहीद हो गए हम इस महानआत्मा को नम आंखों से सैल्यूट करते हैं 😥...
24/12/2024

🇮🇳🇮🇳रोहतक जिले के गाम किलोई का bsf जवान सुनील जी मणिपूर में शहीद हो गए हम इस महानआत्मा को नम आंखों से सैल्यूट करते हैं 😥😥🇮🇳🇮🇳
दोस्तो कमेंट में सुनील भाई के लिए जय हिंद लिखना ना भूलें 🇮🇳🇮🇳

कोशिश ऐसी करो की हारते-हारते कब जीत जाओ पता ही नहीं चलें
24/12/2024

कोशिश ऐसी करो की हारते-हारते कब जीत जाओ पता ही नहीं चलें

💁मेरी इतनी सी ख्वाहिश तुम पूरी कर दिया करो🙆अपना थोड़ा सा वक्त मुझे भी दे दिया करो मेरे दिल की बातो को...मेरे ख्यालो को🥺आ...
24/12/2024

💁मेरी इतनी सी ख्वाहिश तुम
पूरी कर दिया करो🙆
अपना थोड़ा सा वक्त मुझे भी दे दिया करो
मेरे दिल की बातो को...मेरे ख्यालो को🥺
आकार जरा सून लिया करो🤗
अगर है फिक्र मेरी तो, उसे बयां भी कर दिया करो 🙆
मेरी लिखी पोस्ट को कमेंट लाईक शेयर भी कर दिया करो.

श्री कृष्ण कहते हैं 🙏🚩🚩🚩जो दूसरों का हक और  #खुशी छीन करस्वयं खुश होने की कोशिश करता है              याद रखें उस  #सुख क...
24/12/2024

श्री कृष्ण कहते हैं 🙏🚩🚩🚩

जो दूसरों का हक और #खुशी छीन कर
स्वयं खुश होने की कोशिश करता है
याद रखें
उस #सुख की #उम्र लंबी नहीं होती

🎉🎉सुबह की शुरुआत एक मुस्कान के साथ🎉🎉मेरी फेसबुक परिवार को मेरी तरफ से प्यार भरी राम राम                                 ...
24/12/2024

🎉🎉सुबह की शुरुआत एक मुस्कान के साथ🎉🎉
मेरी फेसबुक परिवार को मेरी तरफ से प्यार भरी राम राम

लगाव एक ऐसा रिश्ता है ......जो ख़ून से नहीं दिल से होता है...... यहां दूरियां मायने नहीं रखती .......एहसास मायने रखते है...
23/12/2024

लगाव एक ऐसा रिश्ता है ......
जो ख़ून से नहीं दिल से होता है......
यहां दूरियां मायने नहीं रखती .......
एहसास मायने रखते हैं ✨✨🦋🦋✨✨

आज की भविष्यवाणी हजारों वर्षों में एक बार बनता है ये शुभ योग, कहीं रह ना जाएँ आपआज मध्य रात्रि 1 बजकर 42 मिनट पर ऐसा शुभ...
23/12/2024

आज की भविष्यवाणी

हजारों वर्षों में एक बार बनता है ये शुभ योग, कहीं रह ना जाएँ आप
आज मध्य रात्रि 1 बजकर 42 मिनट पर ऐसा शुभ योग बन रहा है कि अगर चंद्रमा के प्रकाश में 3 बाल्टी शीतल जल में ढाई किलो बर्फ मिलाकर स्नान करें तो अथाह धन की प्राप्ति होगी।

मेरी तो तबीयत ठीक नहीं है आप लोग देख लेना।😹😂😹

💁मेरी फेसबुक परिवार के लिए गरमा गर्म रोटियां बन चुकी है आजो जी खा लो 🙋
23/12/2024

💁मेरी फेसबुक परिवार के लिए गरमा गर्म रोटियां बन चुकी है आजो जी खा लो 🙋

🎋🎋दरिया मोड़ी हमने समंदर को बांध रखा है🎋,🎋किसानों के हल ने ही , पुरा संसार सम्भाल रखा है।🎋🎋जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान...
23/12/2024

🎋🎋दरिया मोड़ी हमने समंदर को बांध रखा है🎋,
🎋किसानों के हल ने ही , पुरा संसार सम्भाल रखा है।🎋🎋जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान🎋🎋🎋
🎉🎉किसान दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं🎉

😱😱92 वर्षीय राजस्थान की पाना देवी गोदारा😱😱 अपने जज़्बे और मेहनत से सभी को चौंका दिया है। पुणे में आयोजित 44वीं नेशनल मास...
23/12/2024

😱😱92 वर्षीय राजस्थान की पाना देवी गोदारा😱😱 अपने जज़्बे और मेहनत से सभी को चौंका दिया है। पुणे में आयोजित 44वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में उन्होंने 100 मीटर दौड़, शॉट पुट, और डिस्कस थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों में गोल्ड मेडल जीतकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

💁बीकानेर जिले के अनखिसर गांव की रहने वाली पाना देवी की इस यात्रा की शुरुआत साधारण प्रेरणा से हुई। गांव के स्थानीय स्टेडियम में बच्चों को अभ्यास करते देख, उनके मन में भी एथलेटिक्स के प्रति रुचि जागी। उनके इस उत्साह को देखते हुए उनके पोते जयकिशन ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

अपने करियर की शुरुआत 100 मीटर दौड़ से करने वाली पाना देवी ने शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में भी महारत हासिल की। गोदारा परिवार का अटूट समर्थन और प्रेरणा उनके इस सफर में मुख्य भूमिका निभाते रहे। जिला और राज्य स्तर पर सफलताओं के बाद अब उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपने नाम का परचम लहरा दिया।

पाना देवी की सफलता का रहस्य उनके अनुशासन और समर्पण में छिपा है। वह रोजाना दो घंटे का कड़ा अभ्यास करती हैं और एक स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखती हैं। उनका आहार साधारण और संतुलित होता है, जिसमें प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों और ठंडे पानी से परहेज़ शामिल है।

अब, उनकी नजरें इस अगस्त में स्वीडन में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप पर टिकी हैं। उनका यह जज्बा और मेहनत न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह दिखाता है कि उम्र केवल एक संख्या है और जुनून किसी भी चुनौती को पार कर सकता है।

हम पाना देवी को उनकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते हैं और उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हैं। उनके इस सफर ने यह सिद्ध कर दिया है कि असली जीत मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से हासिल होती है🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉।

23/12/2024

🥳किसानों के लिए खुशखबरी💁पो का फुहारिया और माघ की मावठ🥳 एक बराबर होते हैं जी, किस किस गांव में बूंदाबांदी 🥳हो रही है आधी रात से🥳🥳

💁आजाओ जी फेसबुक परिवार चाय पिलो जी 🙌     #चाय
23/12/2024

💁आजाओ जी फेसबुक परिवार चाय पिलो जी 🙌
#चाय

22/12/2024

🤣🤣🤣🤣😅😅😅😂😂😂😂😂😂 और बाद में फोनो पर चुगली करना की हे रील बनाव हे रील बनाव 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
22/12/2024

🤣🤣🤣🤣😅😅😅😂😂😂😂😂😂 और बाद में फोनो पर चुगली करना की हे रील बनाव हे रील बनाव 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

🥲🥲🥲घटना बहुत ही दुःखद है 🥲🥲🥲🥲🥹जिसे हम शब्दों के माध्यम से व्यक्त करने में सक्षम नहीं है क्यूँकि सोचने मात्र से ही मन विच...
22/12/2024

🥲🥲🥲घटना बहुत ही दुःखद है 🥲🥲🥲🥲🥹जिसे हम शब्दों के माध्यम से व्यक्त करने में सक्षम नहीं है क्यूँकि सोचने मात्र से ही मन विचलित हो रहा है वहाँ पर उपस्थित लोगों, परिवार वालों तथा स्वयं पर यह घटना बीती है वो तो अकल्पनीय है ।

इसी बीच जो बात सामने आई वो ही असल में मानवीयता की पहचान है !
वो मानवीय देवदूत था शेरा जाट

भांकरोटा गढवालो को ढाणी निवासी शेरा जाट ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जब कोई एंबुलेंस या किसी भी प्रकार की सहायता घायलों तक नहीं पहुंची थी उसी वक्त उन्होंने उसे तबाही और दशहत के माहौल में बिना घबराए और बिना समय गंवाए अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी जान की परवाह न करते हुए कई लोगों की जिंदगियां बचाई।
हादसा ऐसा था जिसमें आग के करीब 300 मीटर दायरे में कोई भी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। लेकिन शेरा जाट ने अपनी जान की परवाह किए बिना हम सभी के लिए मानवता की मिसाल पेश की है।
इस कार्य के लिए शेरा भाई को दिल से सैल्यूट 🫡

👉👉👉एक बार जरूर पढ़ें🙆🙆🙆🙆💁🙅आत्मसम्मान से बढ़ कर कुछ नहीं होता 👉हा जानती हु अपनों के लिए समझौता करना पड़ता हैं पर सीमा से ...
22/12/2024

👉👉👉एक बार जरूर पढ़ें🙆🙆🙆🙆💁
🙅आत्मसम्मान से बढ़ कर कुछ नहीं होता 👉हा जानती हु अपनों के लिए समझौता करना पड़ता हैं पर सीमा से बाहर होकर अपनेपन का नाजायज फायदा उठाए तो उस रिश्ते को दफा कर के आगे बढ़ो 💁हर बार आप ही समझौता करो ये जरूरी थोड़ी होता है सामने वाला के अहम को बढ़ावा देना भी हमारी ही कमी होती हैं 🙆आपको लगे कि अपने अपनेपन का नाटक कर रहे है तो उस सीरियल को तुरंत प्रभाव से बंद कर देना चाहिए 🙌🙌🙌🙌🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

💁छोटा मोटा दुःख तो हर एक की जिंदगी में होता हैं 💁कोई रो कर बता देता है तोकोई हंस कर छुपा लेता है 🙆🙆 #बेस्ट  #फोटो
22/12/2024

💁छोटा मोटा दुःख तो हर एक की जिंदगी में होता हैं
💁कोई रो कर बता देता है तो
कोई हंस कर छुपा लेता है
🙆🙆 #बेस्ट #फोटो

Address

Ftehabad
Fatehabad
125111

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when National filams posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to National filams:

Videos

Share