11/10/2022
सुप्रभात दोस्तों,
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से बाजारों की रौनक खत्म हो रही है,सभी व्यापारी भाई ऑनलाइन शॉपिंग से बहुत परेशान हैं क्योंकि दुकानों पर ग्राहक बहुत ही कम पहुँच रहे हैं।बहुत सी दुकानदार तो अपना किराया भी नहीं निकाल पा रहें हैं।
काम न होने की वजह से हमारे मुख्य बाजार में भी रोज दुकानें खाली हो रही हैं।ये बहुत बड़ी चिंता का विषय है।
ऐसा भी नही है कि ऑनलाइन शॉपिंग में सब समान लोकल बाजार से सस्ता मिलता है लेकिन ये बड़ी ecommarce कम्पनियां tv और मोबाइल पर आकर्षक विज्ञापन देकर लोगों को सामान बेचते हैं लेकिन हमारे ये छोटे दुकानदार भाई इतना खर्चा नही कर सकते इसलिए इनके प्रोडक्ट्स ऑनलाइन से सस्ते होने के बावजूद भी नही बिक पा रहे हैं और लोगों के पास इतना टाइम नही है कि बाजार जाकर दुकानों पर सब चीजों के दाम पता करे।इसी वजह से हमारे दुकानदार भाइयों का बिज़नेस दिन ब दिन कम होता जा रहा है।
इस समस्या को कम करने के लिए हमारी टीम ने एक उपाय सोच है।
हम अपने यूट्यूब चैनल indian Tv के माध्यम से एक प्रोग्राम शुरू कर रहे है जिसका नाम है💐-: बाज़ार आपके द्वार :-💐
इस प्रोग्राम के जरिये हम लोकल दुकानदारों के प्रोडक्ट्स,उनकी क्वालिटी और रेट के बारे में ग्राहकों को घर बैठे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देंगे।और पूरी कोशिश करेंगे कि आपको ऑनलाइन से भी सस्ता और अच्छा समान लोकल बाजार से मिले।
इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए आप सभी शहरवासियों और दुकानदार भाइयों के सहयोग की बहुत जरूरत है हमें।
मुझे उम्मीद है कि आप सभी के सहयोग औऱ आशीर्वाद से हम इस समस्या को खत्म कर देंगे।
धन्यवाद।।