jantar mantar tv news

jantar mantar tv news jantar mantar news

31/10/2022
31/10/2022

गुजरात में झूले पुल के टूटने के समय का पहला वीडियो आया सामने.. ..
दिल दहला देने वाले इस वीडियो के सामने आते ही दिखी लोगों की चीख पुकार........

31/10/2022
31/10/2022

Enlightenment एग्रीमेंट शिक्षा

31/10/2022

मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि एक बार गांधीजी के बारे में तो पढ़ कर देखो Jay hind Jay bharat

07/10/2022
07/10/2022

कभी-कभी सोचता हूं तुम साला पहले क्यों नहीं मिली, जिंदगी में तुम मुझे इस मोड़ पर मिली हो जहां हमारे सामने दो रास्ते नहीं है हम चौराहे पर हैं और इस साला चौराहे की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसकी चारों दिशा एक दूसरे से हर पल हर कदम एक दूसरे को एक दूसरे से अलग करती है खैर साला जो हो गया उसके बारे में सोच कर रोने से अच्छा है कि जो नहीं हुआ है उसके बारे में सोचा जाए तुम तो जानती हो साला हम पैदा ही बकैती करने के लिए हुए हैं लेकिन जानती हो एक बात सबके लिए भागते भागते अब साला थक सा गया हूं कुछ देर के लिए आराम करना चाहता हूं हम दोनों ने एक बार बात किया था उस सपने के घर के बारे, अपना ड्रीम हाउस
हां यारा कुछ वैसा ही घर में भी बनाना चाहता हूं, लेकिन थोड़ी सी तब्दीलियां होंगी अब वह घर बनारस में ना होकर किसी पहाड़ी पर होगा ऊंची पहाड़ी पर जहां चारों तरफ बस हरे भरे जंगल दिखाई देंगे घर का आंगन थोड़ा सा बड़ा होगा जिसमें गाड़ी रखने की जगह हो या ना हो दो-तीन गाय रखने की जगह जरूर होगी अपनी वाली गाय है ना, उसी को ले चला जाएगा , गाड़ी के नाम पर एक ट्रैक्टर और एक दो पहिया मोटर साइकिल होगी,लेकिन इस बार पक्के का मकान नहीं बनाया जाएगा इस बार लाल वाली मिट्टी का कच्चा मकान बनाया जाएगा वह भी खप्पर वाला, उस आंगन में एक आम का पेड़ होगा छोटी सी तुलसी जी होगी एक कड़ी पत्ता का पेड़ भी लगाएंगे तुम कहती थी ना दाल में कड़ी पत्ता डालने से दाल का टेस्ट बढ़ जाता है वही मीठा नीम वाला कडीपत्ता लगाया जाएगा, दरवाजे पर दो चार कुर्सियां रखी होगी बीच में एक मैज होगा तुम्हारी वह नई वाली हिंदी की साहित्य की किताबें होंगी मेरी इलेक्ट्रिकल ड्राइंग के कुछ पेपर की जगह खेत के हिसाब की डायरी होगी, बाऊजी के लिए दैनिक जागरण पड़ा होगा,माई का ऊन का गोला पड़ा होगा, उस आंगन में उस मकान को तुम घर बना रही होगी तब मैं तीखी तीखी नजरों से तुम्हें तुलसी के चारों तरफ परिक्रमा करते हुए देख लूंगा जब तुम मेरे लिए चाय बना कर मेज पर रख सही होगी तब मैं गुस्से भरी आंखों से तुम्हारी तरफ देख लूंगा और कहूंगा चीनी डाली या नहीं तुम हंसते हुए कह देना पहले ही सूखे हो अब क्या शुगर से और सूखना है तमाम ख्वाबों को समेटे हम चाय पी कर उस मिट्टी के घर से खेत की तरफ निकल जाया करेंगे तुम दोपहर में हमारे लिए खाना ले आया करना अब नहीं होती नौकरी अब तो बस तुम्हारी नौकरी करनी है ता उम्र
शाम को जब हम खेत से लौटा करेंगे तुम मुस्कुराते हुए दरवाजे पर खड़े होकर हमारे इंतजार कर लिया करना घर में घुसते के साथ चार ताने दे लिया करना पड़ोसी की साड़ी के बारे में बता दिया करना हमें पता है तुम सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए साड़ी पहनती हो मम्मी को पटाकर सलवार सूट ही पहन लेना, ट्रैक सूट पहन लेना जो मर्जी वह पहन लेना तुम बस खुश रहना थोड़ा लड़ लेना थोड़ा झगड़ लेना पर मिर्चा और लहसुन का कुछला जरूर बना देना

06/10/2022

Sumitra Rani Se

Address

Agar
Fatehabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jantar mantar tv news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other TV Channels in Fatehabad

Show All

You may also like