Hr22 - fatehabad news

Hr22 - fatehabad news news fatehabad

जाखल थाना पुलिस ने हेरोइन सहित पंजाब के एक युवक को किया गिरफ़्तार फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुस...
27/01/2025

जाखल थाना पुलिस ने हेरोइन सहित पंजाब के एक युवक को किया गिरफ़्तार

फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए जाखल थाना पुलिस ने गस्त के दौरान पंजाब के एक युवक से नशीला पदार्थ हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जाखल थाना पुलिस सब इंस्पेक्टर राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम रेलवे पुल जाखल की तरफ गश्त कर रही थी। एक युवक पैदल चल कर आता दिखाई दिया। जो सामने पुलिस टीम को देखकर तेज गति से पूछे मुड़ कर जाने लगा तो पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवक की नियम अनुसार जब तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 7. 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए युवक की पहचान मोनू उर्फ़ आकाश पुत्र रमेश कुमार निवासी कुलरिया जिला मानसा पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी उक्त के खिलाफ थाना जाखल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है। #फतेहाबाद

25/01/2025

फतेहाबाद पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ठगने के आरोपी को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद।
विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान सुशील कुमार पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी मोहम्मदपुर रोही के रूप में हुई है। थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 30 जून को 2024 ढाणी छतरियां निवासी राजवीर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार सुशील कुमार ने फतेहाबाद में पंचायत भवन के पास मीकाडो आइलेटस के नाम से ऑफिस बनाया हुआ है। उसने अपने लडक़े को पढ़ाई के कनाडा भेजने के लिए सुशील कुमार से सम्पर्क किया और उसे कुल 35 लाख रुपये दे दिए हैं। आरोपी जब उसे जो भी दस्तावेज दिए गए, सभी फर्जी थे। अब सुशील ने अपना फोन बंद कर लिया है और घर से भी गायब है। इस धोखाधड़ी में उसके साथ अनिल वर्मा व भरोच श्रीवास्तव निवासी द्वारका सैक्टर 7, नई दिल्ली भी शामिल है। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर एक आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। #फतेहाबाद

फतेहाबाद सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलतातेल टैंकर में शराब की पेटियां भरकर गुजरात ले जारहे टैंकर को फतेहाबाद पुलिस ने ...
25/01/2025

फतेहाबाद सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
तेल टैंकर में शराब की पेटियां भरकर गुजरात ले जारहे टैंकर को फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ा, 905 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर राजस्थान के एक युवक को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद 25 जुलाई पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार
नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस को आज बड़ी सफलता हासिल हुई है। पंजाब से एक तेल टेंकर में भारी मात्रा में शराब भरकर गुजरात जा रहे एक टैंकर को पुलिस ने काबू किया है। टैंकर से 905 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। शराब की पेटियों से बार कोड व बैच नंबर तक मिटाए गए थे वहीं होलोग्राम भी नहीं लगे थे। टैंकर की नंबर प्लेट भी जाली पाई गई। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप ने बताया कि थाना सदर फतेहाबाद पुलिस की टीम पीएसआई बलवान के नेतृत्व में गश्त के दौरान नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल के पास मौजूद थी तो उन्हें सूचना मिली कि मनोज कुमार पुत्र तग्गा राम निवासी डुडिया की ढाणी, जिला बाडमेर, राजस्थान शराब तस्करी का काम करता है। वह तेल के टेंकर में पंजाब के फाजिल्का से अंग्रेजी शराब भरकर पुलिस, एक्साइज, टैक्सेशन व परिवहन विभाग को धोखा देते हुए हरियाणा, राजस्थान के रास्ते गुजरात जाने वाला है। अब वह नेशनल हाइवे पर गांव दरियापुर के पास पहुंचा है और कुछ देर में फतेहाबाद बाईपास से जाने वाला है। इस पर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल के पास नाकाबंदी करके फतेहाबाद की तरफ से आने वाले ट्रकों को चैक करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद एक तेल टेंकर फतेहाबाद की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस नाकाबंदी को देखकर टेंकर चालक ने टेंकर को रोक लिया और कट से दूसरी तरफ ले जाने लगा। पुलिस कर्मचारियों ने चालक को टेंकर रोकने का इशारा किया तो टैंकर चालक उसमें से कूदकर भागने लगा। पुलिस कर्मचारियों ने चालक ने कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज कुमार बताया। पुलिस ने जब टेंकर को चैक किया तो उसमें 6 भागों में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां थी। एक्साइज इंस्पैक्टर की मौजूदगी में पुलिस ने जब इन पेटियों को बाहर निकाला तो पाया कि सभी पेटियों पर बार कोड व बैच नंबर मिटाए गए थे। बोतलों व पव्वों पर लगे होलोग्राम हटाए गए थे। पुलिस ने टैंकर से कुल 905 पेटियां शराब की बरामद की। पूछताछ में मनोज ने बताया कि यह यह शराब टैंकर में फाजिल्का, फिरोजपुर से लादकर लाने बारे भूपेन्द्र ने कहा था। जांच में टेंकर की नंबर प्लेट भी जाली पाई गई। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने आरोप के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। #फतेहाबाद

फतेहाबाद सायबर थाना पुलिस ने टावर लगाने के नाम पर 2 लाख 53 हजार 600 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले तीन युवकों को किया गिरफ़्...
24/01/2025

फतेहाबाद सायबर थाना पुलिस ने टावर लगाने के नाम पर 2 लाख 53 हजार 600 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले तीन युवकों को किया गिरफ़्तार
फतेहाबाद 24 जनवरी पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार सायबर थाना पुलिस ने टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सायबर थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि सायबर थाना पुलिस को मुकेश पुत्र देवीलाल निवासी गांव खजुरी जांटी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर किसी कंपनी के नाम पर एक एड डाली गई थी टावर लगाने के बारे में जिसको देखकर मैने उनके दिए गए नंबर पर संपर्क किया। तो उन्होंने मेरे खेत की जमीन पर टावर लगाने की बात कही। जब मैंने हां करदी तो मेरे व्हाट्सएप पर जिंदल टावर कॉरपोरेशन कंपनी के नाम से कागजात भेजकर व अलग अलग तरीके से फीस अदा करने के नाम पर कुल 2 लाख 53 हजार 600 रुपए की धोखाधड़ी कर ली है। सायबर थाना पुलिस ने एएसआई रामकिशन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने कल तीन आरोपी अजय उर्फ़ भालू पुत्र नरेशलाल, मनिंदर उर्फ मोनू पुत्र नरेश ,मोनू पुत्र लाजपत राय निवासी प्रेमनगर हंसी जिला हिसार को गिरफ़्तार थाना सायबर फतेहाबाद में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है। #फतेहाबाद

24/01/2025

*फतेहाबाद पुलिस ने नाजायज हथियार सहित एक युवक को किया गिरफ्तार*

फतेहाबाद, 23 जनवरी। नाजायज हथियार रखने वालों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान जसविन्द्र सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी खूनन के रूप में हुई है |
थाना सदर फतेहाबाद के प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि हांसपुर पुलिस चौकी की टीम एएसआई गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त के दौरान टी प्वाइंट नकटा पर मौजूद थी तो पुलिस को सूचना मिली कि जसविन्द्र सिंह नकटा से बहबलपुर रोड पर खड़ा है और उसके पास एक पिस्तौल भी है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कुछ ही दूरी पर एक युवक खड़ा दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और तेज कदमों से खेतों की तरफ जाने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम जसविन्द्र बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। #फतेहाबाद

24/01/2025

*फतेहाबाद पुलिस ने डेरे में चोरी के मामले में युवक को किया गिरफ्तार*

फतेहाबाद, 23 जनवरी। सदर फतेहाबाद पुलिस ने गांव अलीपुराबरोटा स्थित डेरे में चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक कोगिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान बन्सा राम उर्फहरबंस पुत्र जैलाराम निवासी ढाणी रूढ़ीवाली, गांव अहरवां के रूप में हुई है। आरोपी कोमाननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 9 जनवरी को गांव अलीपुर बरोटा स्थित डेरा बाबा आशा नाथ के सेवादार सुनील कीशिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार डेरे में पहले कई बार चोरी होचुकी है। चोर अब तक डेरे से करीब 1 लाख 50 हजार रुपये चोरीकर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी एचसी जयदेव नेआरोपी बारे अहम सुराग जुटाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दीहै। #फतेहाबाद

24/01/2025

*रतिया पुलिस ने सडक़ हादसे के आरोपी कार चालक को किया गिरफ्तार*

रतिया, 23 जनवरी।रतिया पुलिस ने सडक़ हादसे में एक महिला की मौत होने के मामले में कार्रवाई करतेहुए आरोपी गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान महेन्द्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी चिम्मो के रूप में हुई है।
इस बारे थाना शहर रतिया पुलिस ने 13 जनवरी को गांवकलोठा निवासी गुरदास सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किा था। शिकायतकर्ता के अनुसार वहअपनी पत्नी प्रेमलता व भतीजे राजकुमार की पत्नी छिन्द्रपाल के साथ कार में सवारहोकर गांव कलोठा आ रहे थे। जैसे ही वह कमाना के पास पहुंचे तो एक कार के चालक नेउनकी कार में सामने से सीधी टक्कर दे मारी। इस हादसे में घायल गुरदास, प्रेमलता व छिन्द्रपाल को रतिया के सरकारीअस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रेमलता को मृत घोषित कर दियाथा। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी कार चालक महेन्द्र सिंह को गिरफ्तारकर लिया है। #फतेहाबाद

03/01/2025

*अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही फतेहाबाद पुलिस: आस्था मोदी*
*-नशा तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा*
*-फतेहाबाद पुलिस ने कुल 4046 मामले दर्ज कर 3658 आरोपियों को किया काबू*
फतेहाबाद, 3 जनवरी। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के दिशा-निर्देश पर जिला फतेहाबाद पुलिस के द्वारा जघन्य अपराधों में वांछित संवेदनशील अपराधियों, नशा तस्करों की गिरफ्तारी, अवैध असलहा की बरामदगी, इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, लूट, स्नैचिंग, हत्या, गौ-तस्करी, हत्या के प्रयास व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी में विशेष सफलता हासिल की है ।
*👉🏿इनामी बदमाशों को किया काबूः-*
वर्ष 2024 में फतेहाबाद पुलिस के द्वारा 5 ईनामी भगौड़ो जिनमें से एक आरोपी 25,000 रुपये तथा 4 बदमाश जिन पर 5000 रुपये का ईनाम घोषित किए थे, को काबू करने मे सफलता हासिल की है।
*👉🏿अवैध असला रखने वालों के खिलाफ की कार्यवाहीः-*
इसके अतिरिक्त अवैध रूप से असलहा रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 78 अभियोग दर्ज करके 125 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जा से 74 देशी कट्टे, 01 गन, 02 रिवालवर, 01 चाकू, 2 मैग्जीन एवं 104 जिंदा कारतूस बरामद किये ।
*👉🏿एनडीपीएस एक्ट के तहत की कठोर कार्यवाहीः-*
फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 25 कमर्शियल मामले दर्ज करते हुए जिला फतेहाबाद पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये 219 अभियोग अंकित करके 370 आरोपी गिरफ्तार किये गये। इन आरोपियों से 23.131 किलोग्राम अफीम, चूरा पोस्त 2036.181 किलोग्राम, सूल्फा 0.16 किलोग्राम, गांजा 594.297 किलोग्राम, हेरोईन 1431.98 ग्राम, 1393 चूरा पोस्त के पौधे व 22 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 34444 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए है।
*👉🏿आबकारी अधिनियम के तहत 456 आरोपियों को किया गिरफ्तारः-*
इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये फतेहाबाद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 436 अभियोग दर्ज करके 456 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 15072.25 बोतल ठेका देशी शराब, 3105.48 बोतल देसी शराब (हथकड), 30713 बोतल अंग्रेजी शराब व 4032 बोतल बीयर व 10077 किलोग्राम लाहन एवं 22 चलती भट्टी को भी बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
*👉🏿जुआ व सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाहीः-*
इसके अतिरिक्त जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये फतेहाबाद पुलिस के द्वारा जुआ व सट्टा खेलने/लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 106 अभियोग दर्ज करके 251 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे 31,63,875 रुपये बरामद करके व अन्य सामान जब्त किया है।
*👉🏿उद्घोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्यवाहीः-*
इसके अतिरिक्त उद्घोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 145 उद्घोषित अपराधी व 74 जमानत तर्क अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये केस दर्ज किये गये। इनमें से काफी आरोपी लंबे समय से अदालत से गैरहाजिर चल रहे थे ।
*👉🏿चोरी के वाहनों की बरामदगीः-*
इसके अतिरिक्त फतेहाबाद पुलिस ने करीब 29,42,800 रुपये के चोरी शुदा वाहन व लूट, डकैती, छीना छपटी मे करीब 3,14,42.225 रुपये की सामान बरामद करने मे सफलता हासिल की है।

*अपीलः-*
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के द्वारा जिला फतेहाबाद की आम जनता से अपील की गई है कि यदि उन्हें अपने इलाके में अवैध रूप से जुआ, सट्टा, नशा तस्करी, अवैध असला व अन्य किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत संबंधित थाना में अथवा कंट्रोल रुम के नंबर 01667-30010 पर सूचित करें। अपने ईलाका में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। इस प्रकार की कोई सूचना पुलिस को देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

02/01/2025

फतेहाबाद व रतिया पुलिस ने डोडा पोस्त सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी द्वारा नशातस्करों की धरपकड़ को लेकर दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद व रतिया पुलिस ने दो डोडा पोस्त तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
एएनसी स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई मेजर ङ्क्षसह के नेतृत्व में गश्त पर थी। टीम जब मुसेअहली से ढाणी छतरियां रोड पर जा रही थी तो सामने से एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर बाईक सवार युवक ने बाईक को वापस मोडक़र भगाने की कोशिश की। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने कुछ ही दूरी पर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रमोद कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी आजाद नगर फतेहाबाद बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास प्लास्टिक कट्टे से 5 किलो 580 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर युवक के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरे मामले में थाना सदर रतिया के अंतर्गत आने वाली नागपुर पुलिस चौकी की टीम ने चौकी इंचार्ज एसआई गोपाल दास के नेतृत्व में गश्त के दौरान राम सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी तामसपुरा को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 78 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।

02/01/2025

सीआईए टोहाना पुलिस ने युवक को पिस्तौल सहित किया गिरफ्तार
फतेहाबाद।
सीआईए टोहाना पुलिस ने एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान सावन उर्फ चीकू पुत्र सुभाष निवासी राजनगर टोहाना के रूप में हुई है। सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एसआई जग्गा सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब चण्डीगढ़ रोड नहर पुल पर पहुंची तो बलियावाला हैड की तरफ से भाखड़ा नहर की पटरी पर एक युवक आता दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुडक़र तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सावन उर्फ चीकू पुत्र सुभाष निवासी राजनगर टोहाना बताया। पुलिस ने जब उकी तलाशी ली तो उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना शहर टोहाना में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

02/01/2025

जिला पुलिस ने चार शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद।
शराब तस्करों की धरपकड़ करते हुए जिला पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में सीआईए स्टाफ फतेहाबाद की टीम ने गश्त के दौरान गांव काताखेड़ी से गुरदेव सिंह उर्फ राजू पुत्र बाला सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 14 बोतल शराब, 10 लीटर लाहन व चलती भट्ठी बरामद की है। दूसरे मामले में सीआईए स्टाफ की टीम ने गांव काताखेड़ी से ही कुलदीप सिंह उर्फ सोनू पुत्र कश्मीर सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 बोतल शराब बरामद की। तीसरे मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने गांव भिरड़ाना से मलकीत सिंह उर्फ मलकियत पुत्र गुरदयाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से सवा 10 बोतल शराब बरामद की है। तीनों के खिलाफ सदर फतेहाबाद में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। एक अन्य मामले में थाना शहर टोहाना के अंर्तगत आने वाली चण्डीगढ़ रोड पुलिस चौकी की टीम ने विक्रम उर्फ विक्की पुत्र राजबीर निवासी रामनगर टोहाना को ज्योतिपुंज गऊशाला के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से 14 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की है।

02/01/2025

रतिया पुलिस ने शहर से हेरोइन सहित महिला को किया गिरफ्तार
रतिया।
एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत रतिया पुलिस ने शहर से एक महिला को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला की पहचान जंगीर कौर उर्फ जंगीरो पत्नी गुरनाम सिंह निवासी स्कूल ढाणी लाम्बा हाल कलर कालोनी रतिया के रूप में हुई है। थाना शहर रतिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम पीएसआई रेखा वर्मा के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब टोहाना रोड बाईपास से कलर कालोनी की तरफ जा रही थी तो कलर कालोनी की गली से एक महिला आती दिखाई दी। महिला पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गई और वापस मुडक़र तेज कदमों से चलने लगी। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने महिला को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम जंगीर कौर उर्फ जंगीरो पत्नी गुरनाम सिंह निवासी स्कूल ढाणी लाम्बा हाल कलर कालोनी रतिया बताया। महिला पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 6.36 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर थाना शहर रतिया में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

02/01/2025

सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने भूना से दो युवकों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार
युवकों के पास से 7 नाजायज पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस किए गए बरामद
फतेहाबाद।
एसपी आस्था मोदी द्वारा अपराधियों की धरपकड़ को लेकर दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने भूना क्षेत्र से दो युवकों को भारी मात्रा में हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान सुशील कुमार उर्फ शीलू पुत्र बेदी व सन्नी पुत्र औमप्रकाश निवासी वार्ड नं. 11 भूना के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 7 नाजायज पिस्तौल व 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सीआईए स्टाफ फतेहाबाद प्रभारी ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम एएसआई राजकुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान भूना से गांव मोचीवाली की तरफ जा रही थी तो भूना से कुछ ही दूरी पर दो युवक पैदल आते दिखाई दिए। दोनों युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और एकदम मुडक़र कच्चे रास्ते पर चलने लगे। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम सुशील कुमार उर्फ शीलू पुत्र बेदी व सन्नी पुत्र औमप्रकाश निवासी वार्ड नं. 11 भूना बताया। दोनों ही युवक अपने संगठन के साथ मिलकर अवैध हथियारों के साथ जघन्य अपराधों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो सुशील की एक जेब से एक नाजायज पिस्तौल 30 बोर व 6 जिंदा कारतूस, दूसरी जेब से एक नाजायज पिस्तौल 30 बोर व 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए। सन्नी की तलाशी लेने पनर उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 30 बोर व 2 जिंदा कारतूस तथा उसके पिट्ठू बैग से 4 नाजायज पिस्तौल 315 बोर व 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस तरह पुलिस ने इनसे कुल 7 नाजायज पिस्तौल व 20 जिंदा कारतूस बरामद कर इनके खिलाफ भूना थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

31/12/2024

*फतेहाबाद पुलिस ने नाजायज शराब निकालते युवक को किया गिरफ्तार*

फतेहाबाद, 31 दिसंबर। एएनसी स्टाफ फतेहाबाद पुलिस ने गांव अकांवाली में एक मकान में छापेमारी कर नाजायज शराब की चलती भट्ठी पकड़ी है। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है।
एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई रघुबीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लीलूराम पुत्र गिरधारी लाल निवासी अकांवाली अपने घर में भट्ठी लगाकर नाजायज शराब निकाल रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि घर के आंगन में भट्ठी चल रही थी। इस पर पुलिस को देखकर वहां खड़ा एक व्यक्ति मौके से भागने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम लीलू राम बताया। पुलिस ने मौके से चलती भट्टी, 80 लीटर लाहन और 12 बोतल नाजायज शराब बरामद की। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

31/12/2024

*फतेहाबाद पुलिस ने शिव नगर में हुई चोरी मामले में दो युवकों को कुछ ही घंटों में दबोचा*

फतेहाबाद, 31 दिसंबर। शहर फतेहाबाद पुलिस ने शिव नगर के मकान में हुई चोरी के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान छिन्दा पुत्र रामफल निवासी हुकमावाली व मोनू पुत्र राम चेतन निवासी कुकड़ावाली के रूप में हुई है। दोनों को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 29 दिसंबर को शिव नगर निवासी प्रिंस की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार सुबह वह और उसके परिवार के लोग ड्यूटी पर चले गए थे। दोपहर को जब वह घर आया तो पाया कि अंदर कमरों के ताले टूटेहुए थे। चोरी कमरे में रखी अलमारी से 95 हजार रुपये की नकदी, सोने के गहने चोरी कर ले गए हैं। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और केस दर्ज किया। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई सुशील कुमार ने आरोपियों बारे अहम सुराग जुटाते हुए दोनों युवकों को सेक्टर 11 के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। #फतेहाबाद

31/12/2024

*सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डाला, पुलिस ने केस दर्ज कर दबोचा*

फतेहाबाद, 31 दिसंबर। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना भूना के एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। इस मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान प्रदीप उर्फ दीप पुत्र करनैल निवासी वार्ड नं. 14 भूना के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
थाना भूना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम एसआई रविन्द्र के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड नं. 14, शांति निकेतन स्कूल, भूना के पास रहने वाला एक युवक ने हथियार के साथ फोटो फेसबुक पर अपलोड की हुई है। युवक ने अपनी फोटो फेसबुक आईडी दीप राठी भूना के नाम से बनी हुई है। फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो डालकर युवक द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया जा रहा है और आम नागरिकों के मन में डर व दहशत फैलाई जा रही है। इस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। #फतेहाबाद

24/12/2024

*रतिया पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के आरोपी को किया गिरफ्तार*

रतिया, 24 दिसंबर। रतिया पुलिस ने अवैध हथियारों सहित पकड़े गए एक युवक से पूछताछ के आधार पर उसे हथियार सप्लाई करने के आरोपी को भी धर दबोचा है। पकड़े गए युवक की पहचान वीरू राम उर्फ रोकी पुत्र बिन्द्र सिंह निवासी चंदो खुर्द के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस ने 4 हजार की नकदी बरामद की है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा गया है।
थाना सदर रतिया प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 26 नवंबर को शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। एवीटी स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान चिम्मो मोड़ के पास से चमकौर सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी तेलीवाड़ा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर जांच अधिकारी एसआई सुरेन्द्र पाल ने हथियार सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

24/12/2024

*टोहाना पुलिस ने मारपीट कर नकदी छीनने के मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार*

टोहाना, 24 दिसंबर। टोहाना पुलिस ने एक युवक से मारपीट कर उससे नकदी छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान लवप्रीत पुत्र सतपाल निवासी राजनगर टोहाना के रूप में हुई है।
थाना शहर टोहाना पुलिस ने इस बारे 21सितम्बर को गांव कमालवाला निवासी शुभम अवस्थी की शिकायत पर केस दर्ज किया था।शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह महालक्ष्मी फूड कम्पनी से बाबा बूटा बस्ती की तरफ जारहा था तो रास्ते में रेलवे अंडरब्रिज के पास दो युवकों लवप्रीत व पवन कुमार उर्फ पोनी ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। इन युवकों ने उससे 4 हजार रुपये की नकदी छीन ली और मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी लवप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है।

Address

Fatehabad
125050

Telephone

9802401093

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hr22 - fatehabad news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share