Hr22 - fatehabad news

Hr22 - fatehabad news news fatehabad

07/11/2024

*धर्मशाला रोड फतेहाबाद पुलिस ने ज्वैलर्स शॉप से लाखों कासोना चुराने वाले कारीगर को पश्चिम बंगाल से किया काबू*
फतेहाबाद, 07 नवंबर । थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने धर्मशाला रोड स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से लाखों का सोना चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए फरार कारीगर को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान विक्टर गोरई पुत्र संजय गोरई निवासी साउथ 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस द्वारा राहदारी रिमांड पर लिया गया है।
इस बारे जानकारी देते हुए थाना शहर फतेहाबाद के प्रभारी प्रहलाद राय ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 17 अक्टूबर को गांव मानावाली निवासी राजेन्द्र कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी फतेहाबाद में धर्मशाला रोड पर राजेन्द्रा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। उसके कारीगर संकान्त माली के पास साथ में कारीगर की दुकान करने वाला आरोपी विक्टर गोरई मिलने आता-जाता था। मौका पाकर विक्टर ने दुकान में बनी दराज से 80 ग्राम सोना चोरी कर लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी विक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार ने आरोपी के बारे में अहम सुराग जुटाते हुए उसे पश्चिम बंगाल से काबू कर लिया है। #फतेहाबाद

07/11/2024

*जाखल पुलिस ने सडक़ हादसे के आरोपी ट्रैक्टर चालक को किया गिरफ्तार*
जाखल, 07 नवंबर । जाखल क्षेत्र में हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत होने के मामले में कार्रवाई करते हुए जाखल पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान कुलविन्द्र सिंह पुत्र हरमेल सिंह निवासी ढेर के रूप में हुई है।
थाना जाखल प्रभारी इंस्पैक्टर जसवंत ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 27 अक्टूबर को गांव लल्लुवाल निवासी संजय राम की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार जब उसका भाई लीला मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाखल रेलवे स्टेशन से रिश्तेदारों को लेने जा रहा था तो रास्ते में गांव ढेर व लखुवाली ढाणी के बीच एक ट्रैक्टर ने उसके मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। इस हादसे में बाईक चालक लीला की मौत हो गई थी। इस मामले में जाखल पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक कुलविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। #फतेहाबाद

07/11/2024

*फतेहाबाद पुलिस ने गांजा सप्लायर युवक को किया गिरफ्तार*
फतेहाबाद, 07 नवंबर । जिला पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी द्वारा नशा तस्करों के साथ-साथ सप्लायरों की धरपकड़ को लेकर विशेष निर्देश दिए गए है। इन निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने एक गांजा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान मनजीत उर्फ जीतू पुत्र विजय सिंह निवासी भोडिय़ाखेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 700 रुपये की नकदी बरामद कर माननीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि पुलिस ने इस बारे 28 अगस्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई रामअवतार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव काजल से एमपी रोही की तरफ जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने खरताना पुल के पास एक युवक रविन्द्र कुमार उर्फ सन्नी पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी एमपी रोही को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद किया था। आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नशा सप्लायर मनजीत को भी काबू कर पूछताछ शुरू कर दी है। #फतेहाबाद

07/11/2024

*साइबर पुलिस फतेहाबाद ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार*
फतेहाबाद, 07 नवंबर । दूसरे के डॉक्युमेंट के साथ छेड़छाड़ कर बैंक से लोन लेने के मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित श्रीवास्तव पुत्र राजकुमार निवासी गणपति स्मार्ट सिटी, सिकन्दना, जिला आगरा के रूप में हुई है।
इस बारे जानकारी देते हुए साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी सतीश ने बताया कि पुलिस ने इस बारे 28 अगस्त को टिब्बा कालोनी रतिया निवासी प्रवीन कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके एचडीएफसी बैंक के सेविंग अकाउंट से अज्ञात व्यक्ति ने उसके डॉक्युमेंट के साथ छेड़छाड़ कर 15 लाख का पर्सनल लोन ले लिया है। इस लोन खाते में उसका, उसके पिता का नाम व पैन कार्ड उसका है जबकि एड्रेस, सैलरी, स्लिप, फोटो, मोबाइल नंबर व एक बैंक खाता दूसरे आदमी का है। उसने लोन अमाउंट दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली है और किस्तें भी भर रहा है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल की और अहम सुराग जुटाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। #फतेहाबाद

06/11/2024

*रतिया पुलिस ने हेरोइन सप्लायर को किया गिरफ्तार*
रतिया, 06 नवंबर । पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी द्वारा नशा तस्करों के साथ-साथसप्लायरों की धरपकड़ को लेकर दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए थाना सदररतिया पुलिस ने हेरोइन सप्लायर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़ेगए युवक की पहचान अमन साहनी पुत्र प्रेम कुमार निवासी राजीव नगर, हिसार के रूप में हुईहै। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा गया है।
थाना सदर पुलिस प्रभारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि इस बारे 11 जुलाई को एनडीपीएस एक्ट के तहतमामला दर्ज किया था। पुलिस की टीम पीएसआई सुमित के नेतृत्व में गश्त पर थी। टीम नेगुप्त सूचना के आधार पर टी प्वाइंट मिरानां के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरूकी। इस दौरान टीम ने रतनगढ़ की तरफ से आ रहे बाइक सवार राकेश मेहता उर्फ सुंदरी पुत्र नानकचंद निवासी कुणाल हाल टिब्बा कॉलोनी रतिया को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके पास से 6.60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। इस मामले में आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस जांच अधिकारी ने आगामी कार्रवाई करते हुए उसे हेरोइन सप्लाई करने के आरोपी अमन साहनी को भी गिरफ्तार कर हिसार जेल भेज दिया है। #फतेहाबाद

06/11/2024

*टोहाना पुलिस ने तीन वाहन चोर पकड़े, बाइक चोरी की तीन वारदात सुलझाई*
टोहाना, 06 नवंबर । पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी द्वारा वाहन चोरों की धरपकड़ को लेकर दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर टोहाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ बच्ची पुत्र सतपाल निवासी पंजाबी चौक, नरवाना, अंशुल उर्फ गोल्डी पुत्र रमेश कुमार निवासी आर्य नगर, नरवाना व विकास उर्फ जानी पुत्र बिजेन्द्र निवासी कालवन, नरवाना के रूप में हुई है। युवकों से पूछताछ के आधार पर टोहाना में हुई तीन वाहन चोरी की वारदातों को सुलझाई गई है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा गया है।
थाना शहर टोहाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि पहले मामले में टोहाना पुलिस ने 14 सितम्बर को गांव खनौरा निवासी बलविंदर सिंह की शिकायत पर मिलन चौक, टोहाना के पास से बाइक चोरी होने बारे तथा दूसरे मामले में 17 अक्टूबर को प्रेम नगर टोहाना निवासी स्वराज की शिकायत पर कुटिया शांत सरोवर के पास से उसका मोटरसाइकिल चोरी होने बारे केस दर्ज किया था। मिलन चौक से रोहित ने जबकि कुटिया शांत सरोवर के पास से रोहित व उसके साथी अंशुल दोनों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इन मामलों में जांच अधिकारी द्वारा अहम सुराग जुटाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
एक अन्य मामले में पुलिस ने 3 अगस्त 2023 को किला मोहल्ला निवासी रोहित की शिकायत पर, भूना रोड से उसका मोटरसाइकिल चोरी होने बारे केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस टीम ने अहम सुराग जुटाते हुए आरोपी विकास उर्फ जानी को गिरफ्तार किया है। #फतेहाबाद

06/11/2024

*जाखल पुलिस ने सिलेंडर चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार*
जाखल, 06 नवंबर । जाखल पुलिस ने एकघर से सिलेंडर चोरी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बबलू उर्फ बाबा पुत्र संताराम निवासी नायक बस्ती जाखल के रूप में हुई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इस बारे जाखल पुलिस ने 13 जुलाई को कुलदीप सिंह निवासी तलवाड़ा की शिकायत पर केस दर्ज किया था शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह परिवार सहित काम पर गया था तो पीछे से अज्ञात चोर उसके घर से सिलेंडर चोरी कर ले गया। इस मामले में जाखल पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी युवक को रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। #फतेहाबाद

06/11/2024

*रतिया पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के आरोपी को किया गिरफ्तार*
रतिया, 06 नवंबर। नाजायज हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार युवक से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसे हथियार सप्लाई करने के आरोपी को भी धर दबोचा है। पकड़े गए युवक की पहचान करण सिंह उर्फ काना पुत्र बलबीर सिंह निवासी वार्ड नं. 5, बांदर पट्टी रोड़ी, जिला सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी युवक को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
थाना शहर रतिया प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस टीम ने 2 नवम्बर को शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस की टीम पीएसआई कंवर सिंह के नेतृत्व में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आकाशदीप सिंह पुत्र गुरपाल सिंह निवासी रतनगढ़ नाजायज असलहा सहित किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कमाना मोड़ पर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर व एक जिंदा राउंड बरामद किया था। इस मामले में आकाशदीप से पूछताछ के बाद उसे हथियार सप्लाई करने वाले करण सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। #फतेहाबाद

06/11/2024

*फतेहाबाद पुलिस ने पपीहा पार्क के बाहर से बाइक चुराने के मामले में तीन युवकों को किया गिरफ्तार*
फतेहाबाद, 06 नवंबर । वाहन चोरों की धरपकड़ करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने मॉडल टाउन स्थित पपीहा पार्क के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान संदीप पुत्र दलबीर निवासी उकलाना मंडी, जसवंत पुत्र रामचन्द्र व सोनू पुत्र मुंशीराम निवासी कोटली जिला सिरसा के रूप में हुई है। तीनों को पुलिस द्वारा माननीय अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा गया है।
थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी प्रहलाद राय ने बताया कि पुलिस ने इस बारे 8 जुलाई को लाजपत नगर फतेहाबाद निवासी अश्वनी कुमार की शिकायत पर पपीहा पार्क के बाहर से उसका मोटरसाइकिल चोरी होने बारे केस दर्ज किया था। इस मामले में जांच अधिकारी द्वारा अहम सुराग जुटाते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है #फतेहाबाद

06/11/2024

*प्रेम वस्त्र भंडार के मालिक से 20 लाख की फिरौती मामले मे बड़ी कार्रवाई*
*3 आरोपियों को काबू मे करने मे मिली सफलता*

फतेहाबाद, 06 नवंबर । पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत 02 नवंबर को माजरा गांव के प्रेम वस्त्र भण्डार पर हवाई फायर कर मालिक से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले मे सदर फतेहाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को काबू करने मे सफलता हासिल की है। पकड़े गए तीन आरोपी की पहचान रिंकू पुत्र सुभाष वासी अयाल्की, सुरेन्द्र पुत्र मलकीत सिंह वासी आजाद नगर फतेहाबाद व लखविंदर सिंह उर्फ बूंदी पुत्र मोहन लाल वासी भिरडाना के रूप मे हुई है। पकड़े गए तीन आरोपी को आज कोर्ट मे पेश किए जाएगें।
जानकारी देते हुए थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दिनांक 02 नवंबर 2024 को गांव माजरा के प्रेम वस्त्र भण्डार पर समय करीब 4 बजे शाम को तीन नकाब पोश युवको ने फायर कर दिया है जिसकी सूचना मिलने पर तुरन्त ही मौका पर पहुँच कर कार्रवाई की गई तो फायर करने वाले तीन नकाबपोश युवको ने फायर कर फिरौती मांगने का एक नोट भी फेंका गया और तुरंत ही मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ता प्रेम चन्द पुत्र रामकिशन वासी माजरा की शिकायत पर फायर करने व फिरौती मागने की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला अंकित कर तीन अलग-2 टीम गठित कर अपराधियों के रिकॉर्ड खगालते हुए मात्र दो ही दिन मे फायर कर 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन उपरोक्त युवको को काबू करने मे सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों को आज कोर्ट मे पेश किए जाएगें। #फतेहाबाद

05/11/2024

*फतेहाबाद पुलिस ने धान चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार*
फतेहाबाद, 05 नवंबर । थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने नई अनाज मंडी से राइस मिल का धान चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान मनदीप पुत्र रामनिवास निवासी अशोक नगर फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे चोरीशुदा धान बरामद कर लिया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी प्रहलाद राय ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 4 नवम्बर को गोयल राइस एवं जनरल मिल्स, सिरसा रोड फतेहाबाद के मालिक विनय गोयल की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी मिल ने अपने धान को नई अनाज मंडी फतेहाबाद में रखा हुआ था। वहां से आरोपी 3 क्विंटल 75 किलो धान चोरी कर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। #फतेहाबाद

05/11/2024

*टोहाना पुलिस ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित युवक को किया गिरफ्तार*
टोहाना, 05 नवंबर । वाहन चोरों की धरपकड़ करते हुए सदर टोहाना पुलिस ने एक युवक को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ नन्हा पुत्र बलबीर सिंह निवासी कालवान जिला जींद के रूप में हुई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

इस बारे सदर टोहाना पुलिस ने 25 अक्टूबर को जमालपुर शेखां निवासी बंटी की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने अपने मोटरसाइकिल को जमालपुर शेखां में रेलवे स्टेशन के सामने पीर के बाहर खड़ा किया था। वहां से अज्ञात चोर उसके मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गए है। इस मामले में सदर टोहाना पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई ललित कुमार ने अहम सुराग जुटाते हुए आरोपी विक्रम उर्फ नन्हा को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। #फतेहाबाद

बड़ोपल पुलिस चौकी टीम ने चोरी हुए ट्राले को कुछ ही घंटों में मेवात से किया बरामद फतेहाबाद 5 नवंबर पुलिस अधीक्षक आस्था मो...
05/11/2024

बड़ोपल पुलिस चौकी टीम ने चोरी हुए ट्राले को कुछ ही घंटों में मेवात से किया बरामद

फतेहाबाद 5 नवंबर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार सदर थाना फतेहाबाद के अंतर्गत बड़ोपल पुलिस चौकी टीम ने पेट्रोल पंप से चोरी हुए ट्राले को कुछ ही घंटों में मेवात से बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बड़ोपल चौकी इंचार्ज एसआई राधेश्याम ने बताया कि दिनांक 3 नवंबर को पुलिस चौकी में विष्णु पुत्र भगतराम निवासी सारंगपुर जिला हिसार, हाल निवासी ढाणी खराखेड़ी फतेहाबाद, ने एक दरखास्त दी थी कि उसका ट्रक (ट्राला) ईश्वर सिंह फीलिंग स्टेशन नयारा पेट्रोल पंप खराखेड़ी पर खड़ा किया था, पेट्रोल पंप के सेल्जमैन सुरेश पुत्र हवासिंह ने फोन कर बताया कि आपका ट्राला पेट्रोल पंप पर नहीं है। सूचना के तुरंत बाद में वहां पहुंच कर देखा तो मेरा ट्रक ट्राला वहां नहीं खड़ा था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर तुरंत प्रभाव से टीम गठित करके छानबीन शुरू कर दी। पुलिस तुम ने कड़ी मेहनत करते हुए मात्र 24 घंटे में मेवात से चोरी हुआ ट्रक (ट्राला) बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है,जल्द से जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। #फतेहाबाद

04/11/2024

*फर्जी स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी करने व नौकरी पाने का मामला*
*फतेहाबाद पुलिस ने तत्कालीन जिला खेल अधिकारी सहित चार आरोपियो को किया गिरफ्तार*
फतेहाबाद,04 नवंबर! जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आवेदकों से मिलीभगत करके फर्जी डी ग्रेड के स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी करने व इन्हीं सर्टिफिकेट के आधार पर आवेदकों द्वारा खेल कोटे से सरकारी नौकरी प्राप्त करने के मामले में फतेहाबाद पुलिस ने जिला खेल अधिकारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मक्खन सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ढाण्ड, महावीर पुत्र राममूर्ति निवासी बनावाली, राहुल पुत्र महेन्द्र निवासी बोदीवाली, राजेन्द्र सिंह बेरवाल पुत्र बलदेव सिंह निवासी न्यू भरत नगर भिवानी के रूप में हुई है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
इस बारे थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने 21 अप्रैल 2023 को सीएम फ्लाइंग हिसार के इंस्पैक्टर रिछपाल सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। मामले के अनुसार सीएम फ्लाइंग द्वारा इस मामले में शिकायत मिली थी, जिसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने जिला खेल अधिकारी फतेहाबाद के रिकार्ड की जांच की तो पाया कि जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा वर्ष 2019-20 में 122 खिलाडिय़ों के स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट बनाए गए थे, जिनमें 109 ग्रेड सी व 13 ग्रेड डी के थे। इसके आधार पर राहुल ने लोक निर्माण विभाग फतेहाबाद व मक्खन सिंह ने लोक निर्माण विभाग गुरूग्राम में व महावीर सिंह ने सिंचाई विभाग फतेहाबाद में नौकरी पाई। जांच में पाया गया कि इन लोगों ने कभी इन खेलों में हिस्सा नहीं लिया। इन्हें तत्कालीन जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र बेरवाल ने बिना जांच करवाए खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र जारी किए गए थे। इस मामले में फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज किया था। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा, फतेहाबाद पुलिस जांच कर रही है। आर्थिक अपराध शाखा द्वारा इस मामले में अब चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। #फतेहाबाद

*रतिया पुलिस ने नाजायज पिस्तौल सहित युवक को किया गिरफ्तार*रतिया, 03 नवंबर । पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के दिशा निर...
03/11/2024

*रतिया पुलिस ने नाजायज पिस्तौल सहित युवक को किया गिरफ्तार*
रतिया, 03 नवंबर । पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत नाजायज हथियार रखने के आरोप में रतिया पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना शहर रतिया प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम एसआई कंवर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान घग्गर पुल रतिया के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आकाशदीप सिंह पुत्र गुरपाल सिंह निवासी रतनगढ़ नाजायज असलहा सहित किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कमाना मोड़ पर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कमाना मोड़ पर एक युवक खड़ा दिखाई दिया। जैसे ही पुलिस कर्मचारी गाड़ी से उतर कर उसे पकड़ने लगे तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने कुछ ही दूरी पर युवक को काबू कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आकाशदीप बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर व एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना शहर रतिया में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। #फतेहाबाद

03/11/2024

*फतेहाबाद में फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, कार बरामद*
फतेहाबाद, 03 नवंबर । पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, IPS के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत शहर फतेहाबाद पुलिस ने शहर में हुई फायरिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान सोनू पुत्र दलवीर सिंह निवासी खैराती खेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से वारदात में प्रयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी प्रहलाद राय ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 1 नवम्बर को अग्रवाल कालोनी निवासी उदय कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पिता दिनकर कामत भट्टू रोड पर एक किराने की दुकान पर सामान लेने गए थे। वहां उनकी रूपम नामक महिला से कहासुनी हो गई। जिसके बाद रूपम व उसके पति पियुश चौहान ने उनके साथ मारपीट की। बाद में पति-पत्नी व दो अन्य लडक़े कार में सवार होकर उनके घर आए और मारपीट करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने गोली चला दी जिससे उसकी बहन चंदा देवी घायल हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच अधिकारी एएसआई हरपाल सिंह की टीम ने इस मामले में अहम सुराग जुटाते हुए एक आरोपी को कार सहित भोडिय़ा खेड़ा से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। #फतेहाबाद

03/11/2024

*टोहाना पुलिस ने हेरोइन सप्लायर को किया गिरफ्तार*
टोहाना, 03 नवंबर । पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के निर्देशानुसार जिला पुलिस नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ-साथ सप्लायरों को भी काबू कर सलाखों के पीछे भेज रही है। टोहाना में हेरोइन सहित पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे हेरोइन सप्लाई करने के आरोपी बलराज उर्फ बल्लू राम पुत्र चंदू राम निवासी रसीदां को भी काबू कर लिया है।
इस बारे मे थाना शहर टोहाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पिछले दिनों 10 अक्टूबर को केस दर्ज किया था कि सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने बलियाला हेड के पास से सत्यमपुरी पुत्र कश्मीरी पुरी निवासी मडिया मोहल्ला, टोहाना को गिरफ्तार कर उसके पास से 14.25 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ के बाद जांच अधिकारी ने अहम सुराग जुटाते हुए उसे हेरोइन सप्लाई करने के आरोपी को भी बस स्टैंड के पास से धर दबोचा। पकड़े गए सप्लायर की पहचान बलराज उर्फ बल्लू राम पुत्र चंदू राम निवासी रसीदां के रूप में हुई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। #फतेहाबाद

03/11/2024

*टोहाना पुलिस ने केले से भरे ट्राले से बरामद किया चूरापोस्त, दो युवक गिरफ्तार*
टोहाना, 03 नवंबर । पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत सीआईए टोहाना पुलिस ने केले से भरे ट्राले से चूरा पोस्त सहित कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
सीआईए टोहाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर नया बाईपास, ललौदा चौक टोहाना के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक 10 टायरी ट्राला हिसार रोड की तरफ से आता दिखाई दिया। ट्रक चालक सामने पुलिस की नाकाबंदी को देखकर घबरा गया और कुछ ही दूरी पर ट्रक को रोककर खड़ा कर लिया। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारी जब ट्राले की तरफ जाने लगे तो ट्राला ड्राइवर व उसके साथ बैठा एक युवक ट्राले से नीचे उतर कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रमेश कुमार पुत्र हरिचंद निवासी पुराना सुंदर नगर टोहाना व निक्का सिंह पुत्र बलकार निवासी दमकौरा रोड, टोहाना बताया। पुलिस ने जब कच्चे केलों से भरे ट्राले की तलाशी ली तो उसमें ड्राइवर सीट के पीछे एक प्लास्टिक कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने जब उसे खोलकर चेक किया तो उसमें से 4 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। #फतेहाबाद

Address

Fatehabad
125050

Telephone

9802401093

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hr22 - fatehabad news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share