DNA News

DNA News news and viral video

22/07/2020
19/07/2020
पुलिस की मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तारः मुनीम के लुटेरे अमर राठौर को लगी गोलीफर्रुखाबाद। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने बीत...
19/07/2020

पुलिस की मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तारः मुनीम के लुटेरे अमर राठौर को लगी गोली

फर्रुखाबाद। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने बीती रात व आज दोपहर को मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जनपद मैनपुरी के थाना कुर्रा के ग्राम छिदरपुर निवासी 30 वर्षीय लुटेरे अमर राठौर के दोनों पैरों में गोली लगी है। उसे सीएचसी मोहम्मदाबाद से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने लूट की वारदातों में प्रयोग की जाने वाली कार भी बरामद कर ली है।

कोतवाली मोहम्मदाबाद एवं एसओजी पुलिस की आज दिन के करीब 11 बजे धीरपुर के निकट बदमाश से मुठभेड़ हुई है इसी मुठभेड़ के दौरान लुटेरे अमर राठौर के दोनों पैरों में गोली लगी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल मिश्र ने गुड वर्क करने वाली टीम को बधाई दी। एसपी ने मीडिया को बताया कि लुटेरों ने इसी क्षेत्र में 6 जुलाई को शराब व्यवसायी के मुनीम को घायल कर 3.20 लाख रुपये लूटे थे।

पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि ग्राम सुभान खान नगला में केके राठौर के घर पर बदमाश रुके हैं मोहम्मदाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने छत से पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी गोलियां चलायी, इसी दौरान थाना कुर्रा क्षेत्र निवासी अमन चौहान उर्फ गोल्डी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग गया।

जिसके ऊपर 25000 हजार का इनाम है पुलिस ने गांव के एके राठौर एवं विकास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूट की घटना में प्रयोग की जाने वाली कार को कब्जे में ले लिया है। एसपी ने बताया कि भागे हुए बदमाशों की तलाश में जिले की पुलिस की 10 टीमें लगाई गई थी। पुलिस को आज दिन के 11.30 बजे एक बदमाश झाड़ियों में छिपा मिला जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर गोली चलाई।

जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, गोली से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर कर लिया गया। मालूम हो कि बीते दिनों अलीगंज क्षेत्र के भाजपा विधायक का मुनीम शराब ठेकों से वसूली कर घर जा रहा था उसी समय मुनीम को घायल कर लूटा गया था।

19/07/2020

Hello Friends

ये कोई अमेरिका की पुलिस नही है 👇ये है यूपी ATS
20/06/2020

ये कोई अमेरिका की पुलिस नही है 👇ये है यूपी ATS

19/06/2020
25/05/2020
25/05/2020

25/05/2020

17/05/2020Page ko follow and like kardo
17/05/2020

17/05/2020
Page ko follow and like kardo

14/05/2020

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग

पुलिस ने पान मसाला सहित बड़े पैमाने पर तम्बाकू को पकड़ा

पान मसाला तम्बाकू पर शासन द्वारा रोक

सूचना पर पुलिस ने तंबाकू सहित पान मसाले को पकड़ा

लाखों रुपए के कीमती मसाला तम्बाकू को पुलिस ने कब्जे में लिया

तम्बाकू मसाले के भंडारण पर शासन ने लगा रखी रोक

थोक व्यवसायी ओवर रेटिंग कर बेच रहा था पान मसाला तम्बाकू

राजनैतिक दबाव में व्यवसायी को बचाने में जुटी पुलिस

26 बोरी तम्बाकू समेत आधा ट्रक पान मसाला था गोदाम में मौजूद

शहर कोतवाली क्षेत्र के रस्तोगी मोहल्ले का मामला

14/05/2020

#सत्यानंद #अल्ट्रासाउंड सेन्टर स्वामी नही मानते सरकार का आदेश सेन्टर पर लगाते हैं जमकर भीड़
शाहजहांपुर। वर्तमान समय मे देश भयंकर महामारी कोरोना से जूझ रहा है ऐसे समय मे सरकार ने सभी से सावधानी बरतने को कहा है।लेकिन दुःख की बात यह है कि अपने यहां जो भी नियम कानून बनता है वो सिर्फ गरीबों के लिए ही बनता है अमीर लोग तो कानून को अपनी जेब में रखते हैं।ऐसा ही नजारा देखने को मिला एक रसूखदार और दबंग सत्यानंद अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर जहां पर सेन्टर के मुख्य गेट को बंद कर अन्दर 70 से 80 लोगों की भीड़ जमा थी जिनमे बहुत से लोग मास्क भी नही लगाये थे और सोशल डिस्टेंस का पालन तो छोड़िए साहब खुलेआम सोशल डिस्टेंस की हत्या की जा रही थी जिस सेन्टर में सही तरीके से 20 लोग नही बैठ पाते हैं वहां पर 80 लोग बैठाये गये अब सवाल उठता है कि स्थानीय प्रशासन क्या कर रहा था तो साहब आप को बता दें कि आज तो जो भी नियम बनाये गये हैं वो सिर्फ गरीबों के लिए ही बनाये गये हैं अमीरों के लिए उनका पैसा ही कानून पर भारी पड़ता है।एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे सत्यानंद अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ लगी हुई है लेकिन प्रशासन ने अभी तक उस वायरल वीडियो पर संज्ञान नही लिया है।आखिर प्रशासनिक अधिकारी रसूखदार अल्ट्रासाउंड सेन्टर मालिक पर कार्यवाही करने से क्यूं कतराते हैं जबकि सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा था सत्यानंद अल्ट्रासाउंड सेन्टर स्वामी उसके बाबजूद प्रशासन उसकी जी हुजूरी में लगा हुआ है इससे साफ प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रशासन के सरंक्षण में ही यह रसूखदार लोग अपना व्यापार चलाते हैं और कार्यवाही के नाम पर अधिकारियों को सिर्फ गरीब व्यक्ति ही मिलता है।इससे पहले सत्यानंद चिकित्सालय पर भी आरोप लग चुके हैं लेकिन प्रशासन का पूरा सहयोग रहता है इस फर्म को इसलिए इन रसूखदार लोगों को खुलेआम नियमों की हत्या करने का वरदान प्रशासन से प्राप्त है शायद इसीलिए इन पर कार्यवाही नही की जाती है।
◆कुछ माह पहले भ्रूण हत्या की शिकायत पर हुआ था बवाल◆
क्योंकि अभी हाल ही में सत्यानन्द अल्ट्रासाउंड सेन्टर काफी सुर्खियों में रहा था।यहां डॉ सत्यप्रकाश मिश्रा एवं उनके स्टाफ द्वारा भ्रूण परीक्षण के रैकेट का खुलासा हुआ था जिसमें डॉ सत्यप्रकाश मिश्रा की काफी किरकिरी भी हुई थी जिसमें डॉ सत्यप्रकाश मिश्रा को बमुश्किल बचाया जा सका।इतना सब होने के वावजूद फिर से अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर भीड़ उमड़ने लगी कुछ तो है वर्ना शहर में अल्ट्रासाउंड सेन्टर तो दर्जनों की तादाद में है।यही हाल कृष्णा अल्ट्रासाउंड सेन्टर का भी है इस सेन्टर की संचालिका डॉ सुमन भी इससे पहले कई बार चर्चाओं में रह चुकी हैं इस सेन्टर पर भी भ्रूण परीक्षण की कई घटनाएं सामने आ चुकी है लोधीपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा इस सेंटर का स्टिंग ऑपरेशन भी किया जा चुका है इस मामले को सांठगांठ कर दबा दिया गया। परंतु कोरोना जैसी महामारी में सीएमओ के आदेश पर ही प्राइवेट डॉक्टर ओपीडी कर सकते हैं तथा अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी चलाने वाले संचालक सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत अपना कार्य कर सकते हैं परंतु अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता इन सेंटरों पर रोजाना उमड़ने वाली भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह यह अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे और लोगों की जान से खिलवाड़ करने पर उतारू है।

13/05/2020

अविश्वमर्णीय कोरोना संकट से जागरूकता के लिए कवि बने पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल मिश्रा

फर्रूखाबाद में और मिले 6 कोरोना पाॅजिटिव मरीज, कन्नौज मेडिकल काॅलेज रेफर - Youth India - https://youthindia.page/article...
12/05/2020

फर्रूखाबाद में और मिले 6 कोरोना पाॅजिटिव मरीज, कन्नौज मेडिकल काॅलेज रेफर - Youth India - https://youthindia.page/article/pharrookhaabaad-mein-aur-mile-6-korona-paaaijitiv-mareej-kannauj-medikal-kaaailej-rephar/NbMiwl.html

मुंबई से लौटे पहले कोरोना मरीज शीबू से जुडे कोरोना पाॅजिटिव मिले चार मरीज, दस के सैंपल में 06 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव ....

03/05/2020

बिग ब्रेकिंग न्यूज़
शराबियो के लिये खुश खबरी सोमबार से 10:00 से साम के 7:00 बजे तक खुले रहे गए शराब के ठेके

Address

Farrukhabad

Telephone

+917390040022

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DNA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DNA News:

Videos

Share

Category



You may also like