Abhishek dixit

Abhishek dixit एक कदम मानवता की ओर

30/12/2021

*अभिषेक दीक्षित जिला संवाददाता*
*मो. 9454549953*

*नोडल अधिकारी ने जिले मे खाध एवं रसद विभाग, स्वास्थय, शिक्षा ,स्वच्छता विभाग की कार्य शैली मे लापरवाही पर लगाई फटकार*

■ *नगर क्षेत्र के कोटेदार शिव कुमार शर्मा बार्ड 36का निरीक्षण कर निशुल्क राशन वितरण का लिया जायजा अनियमितता बरतने पर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही के डी एस ओ जीवेश कुमार को दिये निर्देश*

*फर्रुखाबाद संवाद* .... शासन के निर्देश पर प्रमुख सचिव जनपद की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला ने निशुल्क राशन वितरण खाध ,स्वास्थय, स्वच्छता आदि पर विभागीय समीक्षा की । निरीक्षण कार्यक्रम में तहत जहाँ सफाई व्यवस्था की कलई खुली तो वहीं दूसरी तरफ जगह जगह गंदगी भी देखने को मिली। पेयजल परियोजना में भी उन्हें अनियमितता पूर्ण निर्माण होते मिला।

*नोडल अधिकारी नें विपणन गोदाम सातनपुर का निरीक्षण किया। विपणन निरीक्षक नीरू को खाद्यान उतरते व उठान होनें के दौरान सत्यापन कराने के निर्देश दिये। एफसीआई से आने वाली खुली बोरियों को अलग रखने के निर्देश दिये खाद्यान को गोदाम में व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये।* उचित दर विक्रेता शहर के अशोक नगर वार्ड 36 में उचित दर विक्रेता शिव कुमार शर्मा की दुकान का निरीक्षण किया। दुकान में उन्हें वितरण एवं स्टॉक में अनियमितता मिलीं। जिस पर कार्यवाही के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य को दिये। इसके साथ ही इसी मोहल्ले मे गंदगी का अम्बार मिला।इस पर सफाई नायक पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था केसी कंस्ट्रक्शन होगी ब्लैक लिस्ट नोडल अधिकारी नें फतेहगढ़ के बनखड़िया स्थित पेय जल परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनियमितता पूर्ण निर्माण कार्य होता मिला। जिससे उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था केसी कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम बुढनामऊ का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। नगर पालिका फर्रुखाबाद का भी निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद सीएसआई को निर्देश दिये। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुभाष प्रजापति रहे।

*अभिषेक दीक्षित जिला संवाददाता**मो. 9454549953**भाजपा पर सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक के बेटे राशिद जमाल सिद्दीकी पलटवा...
30/12/2021

*अभिषेक दीक्षित जिला संवाददाता*
*मो. 9454549953*

*भाजपा पर सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक के बेटे राशिद जमाल सिद्दीकी पलटवार*

■ *कमालगंज पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद का बयान भाजपा सरकार वर्तमान मुद्दों से ध्यान हटाकर धर्म की राजनीति में गरीबों को ढकेलती है*

*फर्रुखाबाद संवाद* ... अल्पसंख्यकों में एकजुटता लाने में जुटे सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फार्रुखी एंव पूर्व विधायक के बेटे राशिद जमाल सिद्दीकी ने आज शहर के आवास विकास स्थित सपा कार्यालय में भाजपा पर निशाना साधा कहा कि भाजपा दूसरों पर दलगत राजनीति का आरोप लगाती है और स्वंय धर्म की राजनीति करती है।
राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार वर्तमान मुद्दों से ध्यान हटाकर धर्म की राजनीति में गरीबों को ढकेलती है। फर्रुखाबाद का सबसे बड़ा मुद्दा गंगा एक्सप्रेस वे है न कि धर्म की राजनीति में उड़ेलना। योगी जी कहते हैं कि सरकार बनाओं तभी गंगा एक्सप्रेस वे निकालेगे हम उनसे पूछते हैं? सरकार आपकी है तो अभी नही तो बाद में क्या भरोसा करें कि फर्रुखाबाद की जनता को बाजिब न्याय मिलेगा। भाजपा विश्व की सबसे बडी झूठी पार्टी है इनकी मंशा स्वंय को फायदा पहुंचाने की है न कि जनता को। अगर जनता को फायदा पहुंचाते तो अमित शाह द्वारा निषाद और भाजपा की रैली मेें आरक्षण के मुद्दे को हल कर सकते थे। वैसे ही फर्रुखाबाद में गंगा एक्सप्रेस वे के मुद्दे को हल कर सकते थे। जब गंगा फर्रुखाबाद में बहती है तो गंगा एक्सप्रेस वे शाहजहांपुर में क्यों?

*अभिषेक दीक्षित जिला संवाददाता**मो. 9454549953**सी एम योगी ने अनुदेशको व रसोइया का बढाया मानदेय*■ *आंगनवाड़ी केन्द्रों म...
29/12/2021

*अभिषेक दीक्षित जिला संवाददाता*
*मो. 9454549953*

*सी एम योगी ने अनुदेशको व रसोइया का बढाया मानदेय*

■ *आंगनवाड़ी केन्द्रों में तैनात कार्यकत्रियो का 31या 3जनवरी को बढ़ाया जायेगा मानदेय ...सी एम योगी*

■ *फर्रुखाबाद सदर के क्रिस्चियन इंटर कॉलेज मैदान मे सी एम योगी ने जन सभा को किया संबोधित*

*फर्रुखाबाद संवाद* ... जन विश्वास यात्रा तथा क्रिश्चियन इण्टर कॉलेज के मैदान मे जनसमूह को संबोधित करने आये सी एम योगी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। बुधवार को विशाल जनसभा का योगी आदित्यनाथ ने जनता को लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी तथा समाजवादी पार्टी पर गिन-गिनकर तीर छोड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुबारा अगर सरकार बनी तो गंगा एक्सप्रेस वे से फर्रुखाबाद को जोड़ा जाएगा।

सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच साल मे प्रदेश मे ऐतिहासिक विकास कार्य कराये है। हिन्दू कार्ड खेलते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। हिन्दू नेताओं के उत्पीडऩ, दमन का जिक्र किया तथा कांग्रेस पर आतंकवादियों से सांठ-गांठ के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए बम विस्फोट के दौरान एटीएस के द्वारा संघ के पदाधिकारियों एवं हिंदू नेताओं को फंसाये जाने की साजिश रची थी। सत्ता के दौरान कांग्रेस आतंकवादियों को प्रेरित करती रही और अब पैदल हो जाने पर जनता के हर विकास कार्य का विरोध कर रही है। मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियाँ गिनाईं। शौचालय बनवाए जाने, किसानों के गन्ना भुगतान का बकाया दिये जाने तथा युवाओं को रोजगार देने का जिक्र किया।

*अनुदेशक व रसोइया का बढाया मानदेय सी एम योगी*

अनुदेशकों का मानदेय दो हजार रुपये बढ़ा दिया गया। गरीब रसोइयों को बीमा का लाभ दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि 31 व 3 जनवरी को होने वाले सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय तो सम्मानजनक बढ़ाए जाने की घोषणा करेंगे। कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही आशा एएनएम एवं रसोइयों ने बेहतर कार्य किया है। श्री योगी ने 200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए जाने की जानकारी देते हुए इन विकास कार्यों के लिए सांसद एवं विधायकों को धन्यवाद दिया। श्री योगी ने लोगों से कहा कि जब सपा बसपा वाले वोट मांगने आए तो

*अभिषेक दीक्षित जिला संवाददाता**मो. 9454549953**2022 मे उत्तर प्रदेश मे अखिलेश यादव के नेतृत्व मे 350सीटो पर जीत कर समाज...
20/12/2021

*अभिषेक दीक्षित जिला संवाददाता*
*मो. 9454549953*

*2022 मे उत्तर प्रदेश मे अखिलेश यादव के नेतृत्व मे 350सीटो पर जीत कर समाजवादी पार्टी यूपी मे बनायेगी सरकार*

■ *सदर विधान सभा सीट से सपा पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष विजय यादव से बात चीत कुछ खास पल*

*फर्रुखाबाद संवाद* ....सदर विधान सभा सीट से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पर समाजवादी पार्टी से प्रबल दावेदार *विजय यादव से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान जिला संवाददाता अभिषेक दीक्षित से हुई सीधी बात चीत के कुछ अंश* ...

■ *राजनीति की शुरुआत व आपकी शिक्षा कहा तक है । राजनीति मे ही आने का क्या उदेश्य था।*

● मेरी शिक्षा जी आई सी इंटर तथा कमालगंज आर पी डिग्री कालेज से बी एस सी आगरा के सेंट जान्स कालेज से msc, LLB की पढाई पूरी कर कारोबार शुरू किया। राजनीति मे आने का उदेश्य समाज सेवा कर जाति धर्म से हटकर लोगो की दुख तकलीफ मे मदद की । जिससे हजारो लोग जुड़ गये। जनता ने 2010 मे बढपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत कुटरा से प्रधान बनाया।2015मे हर जाति वर्ग धर्म के लोगो ने 3500वोटों से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीताकर राजनीति मे आने का मौका दिया।

■ *194 सदर विधान सभा क्षेत्र से आप सपा पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार हैं। ऐसी चर्चाये है।*

● जनता का प्यार व आशीर्वाद रूपी प्रतिक्रिया को देखतें हुए पार्टी मे टिकट के लिये आवेदन किया है । जनपद मे ही नही यूपी मे सपा पार्टी की लहर है । अगर टिकट मिला तो दमदारी से चुनाव लडेंगे। क्यो कि सपा ही ऐसी पार्टी है । हर जाति , धर्म,समाज,मजदूरो,किसानो,दलितो,नौजवानों, पिछड़ी, गरीबों,निर्बल, कमजोर , का उत्थान तथा उनको साथ लेकर उनका विकास सबको रोजगार देने वाली पार्टी है ।

■ *सपा पार्टी ने अगर आप को सदर विधान सभा सीट पर प्रत्याशी बनाया तो क्या क्या मुद्दे होगे* ।

● सदर विधान सभा क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है भय भूख ना भष्ट्राचार हम देंगे अच्छी सरकार समाज बादी पार्टी हमेशा किसानों नौजवानों मजदूरों युवाओं गरीबों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है जब यह लोग खुशहाल होंगे तो निश्चित तौर पर प्रदेश का विकास होगा।

■ *जनता ने अगर आप को सदर विधान सभा सीट पर विधायक चुना । तो विकास की क्या क्या प्राथमिकता तय की है*।

● सबसे पहले सरकारी योजनाओं ने जनता पीछे रह

20/12/2021

*अभिषेक दीक्षित जिला संवाददाता*
*मो. 9454549953*

*स्वच्छता अभियान की धज्जियां उडाता जिला उधोग एवं उधम प्रोत्साहन केन्द्र व जिला ग्रामोधोग अधिकारी केन्द्र*

■ *आई टी आई तिराहे के निकट स्थित जिला उधोग केन्द्र व जिला ग्रामोधोग अधिकारी कार्यालय के चारो तरफ बदबूदार नाले का गंदा पानी बहने से महामारी फैलने की आशंका*

■ *स्वच्छता अभियान के तहत जिले के अधिकारी सांसद विधायक सडकों पर झाडू लगाकर देते स्वच्छता का संदेश बडा सवाल क्या जलभराव की समस्या का हो पायेगा समाधान*

*फर्रुखाबाद संवाद* ...आई टी आई तिराहे के निकट स्थित *जिला उधोग एवं उधम प्रोत्साहन केन्द्र व जिला ग्रामोधोग अधिकारी कार्यालय के चारो तरफ बदबूदार नाले का गंदा पानी बहने से कार्यालय में आने जाने वाले लोगो का जीना दूभर हो गया है। पानी का कोई निकास ना होने से कार्यालय के चारो तरफ गंदा बदबूदार कीचड़ युक्त पानी भरा हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि कार्यालय में आने वाले कर्मचारी व अधिकारियों को जानकारी है । फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया है* । बदतर हालात कार्यालय की बदहाल वयवस्था की साफ साफ पोल खोल रहा है । लेकिन जिम्मेदारों ने कोई भी इस समस्या से निजात के लिये कदम नही उठाया है । गंदे पानी बहने से महामारी फैलने का साफ साफ खतरा नजर आता है।

*गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार स्वच्छ भारत मिशन पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है तो अधिकारियों की लापरवाही की आलम इस बदहाल हालतों की तस्वीर साफ साफ बया कर रही है। आलम यह है कि जिले के आला अधिकारी व सांसद, विधायक स्वच्छता अभियान के तहत सडकों पर झाडू लगाकर स्वच्छता संदेश देते है* । लेकिन उन्ही के आला अधिकारी इस समस्या के लिये कितने जागरूक है । यह साफ साफ पता चलता है। *देखना यह होगा कि इस जलभराव की समस्या का समाधान क्या वास्तव में हो पायेगा* ।

*अभिषेक दीक्षित* *जिला संवाददाता*  *सामुदायिक शौचालय निर्माण मै अनियमितता बरतने मे  पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ...
15/12/2021

*अभिषेक दीक्षित*
*जिला संवाददाता*

*सामुदायिक शौचालय निर्माण मै अनियमितता बरतने मे पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर दो लाख सोलह हजार तीस रूपये की रिकवरी*

■ *बढ़पुर ब्लाक के ग्राम पंचायत नीवलपुर मे पूर्व प्रधान घनश्याम यादव ग्राम पंचायत अधिकारी श्वेता अग्निहोत्री पर तत्कालीन डी एम मानवेंद्र सिंह ने दोषी पाये जाने पर की थी रिकवरी की कार्य वाही*

■ *डी एम मानवेंद्र सिंह के तबादले के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी श्वेता अग्निहोत्री ने भी ग्राम पंचायत नीवलपुर से करा लिया तबादला रिकवरी का मामला ठंडे बस्ते में आखिर क्यो नही हो पा रही है रिकवरी बडा सवाल????*

*फर्रुखाबाद संवाद* ...आबादी से दूर *सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने में पूर्व प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी पर तत्कालीन डीएम ने सरकारी धन के दुरुपयोग मे दोषी पाते हुए धन की रिकवरी कराने* के निर्देश दिये थे। लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाबजूद पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी तथा प्रशासक से अभी तक धन की रिकवरी नही हो पायी है ।

*मामला बढ़पुर ब्लाक के ग्राम पंचायत नीवलपुर का है। नव निर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार कुशवाहा ने तत्कालीन डी एम मानवेंद्र सिंह को ग्राम पंचायत मे पूर्व प्रधान घनश्याम यादव ग्राम पंचायत अधिकारी कु . स्वेता अग्निहोत्री, प्रशासक गोविंद नरायन यादव द्रारा निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय को ऐतिहासिक खंडहर से बिलकुल मिला कर बनाने व खंडहर की एक दीवाल बिल्कुल झुकी होने से अनहोनी घटना घटित होने की शिकायत की थी*। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डी एम *मानवेंद्र सिंह ने दिनांक 25.06.2021को सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर पूर्व प्रधान घनश्याम यादव ग्राम पंचायत अधिकारी सवेता अग्निहोत्री प्रशासक ए .डी. ओ गोविंद नारायण यादव को सरकारी धन की अनियमितता मे दोषी पाया*।
*पंचायती राज अधिनियम की धारा 32के तहत ग्राम पंचायत निधि के खातो संचालन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के हस्ताक्षर से संचालित होता है । पंचायती राज अधिनियम के नियम 257 के पैरा 2मे उल्लेख है । ग्राम निधि के दुरूपयोग व अनियमितता मे व्यय धनराशि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से वसूली की जाये ।डी एम नेश25.06.2021 को पूर्व प्रधान घनश्याम यादव तथा ग्राम पंचायत अधिकारी सवेता अग्निहोत्री से ग्राम निधि (6) से 210000(दो लाख दस

Good morning
15/12/2021

Good morning

*अभिषेक दीक्षित चीफ रिपोर्टर**मो. 9454549953**एक नव निर्वाचित प्रधान ऐसा जो बच्चो को देता निशुल्क फ्री शिक्षा*  ■ *एक कद...
14/12/2021

*अभिषेक दीक्षित चीफ रिपोर्टर*
*मो. 9454549953*

*एक नव निर्वाचित प्रधान ऐसा जो बच्चो को देता निशुल्क फ्री शिक्षा*

■ *एक कदम मानवता की और संस्था का गठन कर निशुल्क शिक्षा देने बाले बढ़पुर ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर ढफरपुर के नव निर्वाचित प्रधान नरोत्तम सिंह राजपूत से जिला संवाददाता अभिषेक दीक्षित से हुई सीधी बात चीत के कुछ अंश* ...

*फर्रुखाबाद संवाद* ...एक नव निर्वाचित प्रधान ऐसा जो बच्चो को दे रहा है निशुल्क शिक्षा । जी हां यह कोई कहानी नही बल्कि सच्चाई है। *एक कदम मानवता की और* संस्था का गठन कर बढ़पुर ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर ढफरपुर नव निर्वाचित प्रधान नरोत्तम सिंह राजपूत ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए बच्चो को निशुल्क शिक्षा देने की एक पहल शुरू की । बढती महंगाई मे जहा लोग अपने बच्चो को पढा नही पा रहे है । तो ऐसे मे नव निर्वाचित ग्राम प्रधान नरोत्तम सिंह राजपूत की इस सार्थक प्रयास की जमकर प्रंशसा हो रही है । आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग तीन सौ बच्चे इस संस्था मे आकर (निशुल्क फ्री )शिक्षा पा रहे है । *बढ़पुर ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर ढफरपुर नव निर्वाचित प्रधान नरोत्तम सिंह राजपूत से जिला संवाददाता अभिषेक दीक्षित से हुई सीधी बात चीत के कुछ अंश*****

■ *बच्चो को निशुल्क फ्री शिक्षा देने का आखिर क्या प्लान है*

● कोरोना महामारी के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा मे गिरावट आयी है । आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अपने बच्चो को पढा नही पा रहे है। इसलिए मैने बच्चो को निशुल्क शिक्षा देने का छोटा प्रयास शुरू किया

■ *एक कदम मानवता की और इस नाम का क्या मतलब है* ।

●एक कदम मानवता की और संस्था का गठन कर दिया है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चो के लिए शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिये सहयोग करने वाले सभी लोग सहयोग कर सकते है ।

■ *कितने बच्चे आपकी इस संस्था मे आकर निशुल्क शिक्षा पा रहे है*

● एक कदम मानवता की और संस्था मे तीन सौ बच्चे इस संस्था मे आकर निशुल्क शिक्षा पा रहे है

■ *आप ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित प्रधान है । आखिर कैसे इतनी मेहनत कर लेते है* ।

● प्रधान निर्वाचित होने के बाद जिम्मेदारी बढी है । पर मैने शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए एक छोटा प्रयास शुरू किया है। और मेहनत यह मेरा कार्य है । जिम्मेदारी का निर्वहन कर लगातार सफलता ।

13/12/2021

*अभिषेक दीक्षित चीफ रिपोर्टर*
*मो. 9454549953*

*कम राशन देने वाले कोटेदारो की शिकायत कार्ड धारक कर सकते है । राज्य खाध आयोग मे*

■ *शिकायतों पर राज्य खाद्य आयोग द्वारा लिया जाएगा दोषियों के खिलाफ तत्काल एक्शन*

■ *नौ या दस यूनिट पर मात्र छह यूनिट का ही कोटेदार करते है । राशन वितरण कमालगंज व नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद के कई कोटेदारो की शिकायत पहुँच चुकी है । राज्य खाध आयोग लखनऊ उत्तर प्रदेश मे*


*फर्रुखाबाद संवाद* ...महामारी के दौरान निशुल्क राशन वितरण का लाभ शत प्रतिशत कार्ड धारकों तक पहुँचाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है । सरकार को लगातार सूचना मिल रही है । कि राशन कोटेदार घटतौली कर राशन देना रहे है । तथा नौ या दस यूनिट पर मात्र छह या सात यूनिट का ही राशन देते है । *कार्ड धारकों के विरोध करने मे कोटदार मार पीट व अभद्रता करते है। अधिकारियों से शिकायत पर समस्या का समाधान नही हो पा रहा है । ऐसे मामलों पर खाध आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग से शिकायतो के निस्तारण के लिये नई पहल शुरू हो गयी है*। अब राशन कार्ड धारक कम राशन मिलने घटतौली कर राशन देने तथा अभद्रता की शिकायत सीधे राज्य खाध आयोग लखनऊ उत्तर प्रदेश मे कर सकते है । इस सम्बंध मे सीधे कार्ड धारक राज्य खाध आयोग लखनऊ मे कर सकते है। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम अधिनियम 2013 से आच्छादित शिकायतों को प्राप्त करने के लिए राज्य खाद्य आयोग उत्तर प्रदेश का गठन किया गया है जिसमें अगर लाभार्थियों की शिकायत सही पाई जाती है तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ भी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई होगी। इसमें लाभार्थी वीडियो फोटोग्राफ्स साथ आदि भेज सकते हैं जिसके आधार पर आयोग द्वारा जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी

12/12/2021
08/12/2021

*अभिषेक दीक्षित चीफ रिपोर्टर*
*मो. 9454549953*

*आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका पदों पर होने वाली भर्ती में ₹ एक लाख रुपए की रिश्वत मांगे जाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा हड़कंप*

■ *आवेदकों से रिश्वत मांगने में जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का चालक महिला कल्याण विभाग की एक अधिकारी शमशाबाद ब्लॉक बाल विकास परियोजना कार्यालय पर तैनात संविदा कर्मचारी व मुख्य सेविका से बातचीत का रिकॉर्डिंग का सोशल मीडिया पर हुआ आडियो वायरल*

■ *मुख्य विकास अधिकारी अरुण मौली ने बताया की ऑडियो मिले हैं जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी*

*फर्रुखाबाद संवाद* ....आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकत्रियो व सहायिका के लिये होने वाली भर्ती मे कार्यकत्री पद के लिये एक लाख रूपये सहायिका पद के लिए पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंडकंप मचा हुआ है। ऐसे मे भर्ती प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं मामले मे विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता होने से तूल पकड़ने के आसार साफ साफ नजर आ रहे है । अधिकारियों के संज्ञान लेते ही विभागीय कर्मचारियों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है।विभागीय कर्मचारियों द्रारा ही अवैध वसूली होने से भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गये है ।

*जिले मे 123 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 206 मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 195 सहायिका ऑनलाइन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में शैक्षिक प्रमाण पत्रों में और अन्य कार्यो का सत्यापन चल रहा है* सत्यापन के दौरान आवेदकों से ₹100000 रिश्वत मांगे जाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर बायरल होते ही विभाग मे अफरा तफरी मच गई है आवेदकों ने महिला कल्याण विभाग के एक अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के चालक, शमशाबाद ब्लॉक बाल विकास परियोजना कार्यालय में तैनात संविदा कर्मचारी भाई एक मुख्य सेविका (सुपरवाइजर) से बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामले पर सीडीओ एम अरुनमौली ने बताया की ₹100000 रिश्वत मांगने की बातचीत की आडियो मिले हैं कमेटी बनाकर उसकी जांच कराई जाएगी

*जिला कार्य क्रम अधिकारी भारत प्रसाद पर आरक्षण मे तथ्य छिपाने का आरोप*

आंगनबाड़ी कार्यकत्री पदों पर भर्ती में अनियमितता की शिकायत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष किरण वर्मा

 #फर्रुखाबाद  - आपके विधायक ने आपके क्षेत्र में बीते साढे चार सालों में कितने विकास कार्य किये व  #चुनाव जीतने के बाद आप...
07/12/2021

#फर्रुखाबाद - आपके विधायक ने आपके क्षेत्र में बीते साढे चार सालों में कितने विकास कार्य किये व #चुनाव जीतने के बाद आपके द्वारा चुने गये #विधायक जी आपकी समस्या पूछने आपके क्षेत्र में कितने बार आये |
कमेंट करके अपनी राय बताएं | 👇👇

*अभिषेक दीक्षित चीफ रिपोर्टर**मो.9454549953**बबना में नवनिर्मित झील की खुदार्ई मे श्रमदान कर सीडीओ ने किया शुभारम्भ*■ *झ...
06/12/2021

*अभिषेक दीक्षित चीफ रिपोर्टर*
*मो.9454549953*

*बबना में नवनिर्मित झील की खुदार्ई मे श्रमदान कर सीडीओ ने किया शुभारम्भ*

■ *झील का जीर्णधार होने से खुशी की लहर*

*फर्रुखाबाद संवाद*..... नवाबगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत बबना मे नवनिर्मित झील खुदाई/जीर्णोद्वार कार्य का मुख्य विकास अधिकारी एम0 अरुन्मोली ने शुभारम्भ किया। जिससे गाव में खुशी की लहर है। सीडीओ ने बताया कि बबना झील की खुदाई इस उद्देश्य के साथ की जा रही है कि बबना झील को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जायेगा। जिससे ग्राम पंचायत को राजस्व की प्राप्ति होने के साथ-साथ आर्थिक रुप से मजबूत किया जा सके एवं प्रवासी पक्षियों/पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में पीने के लिए जल उपलब्ध रह सकेगा। झील की खुदाई हेतु कुल १० भाग चिन्हित किये गये है। जिसका क्षेत्रफल कुल 26 हेक्टयर है। जिसमें से एक भाग जिसका गाटा संख्या 490 व क्षेत्रफल 6.12 हेक्टयर है। ग्राम पंचायत से कुल 284 श्रमिकों के एम0आर0 निर्गत है। इस अवसर पर (परियोजना निदेशक/ उपायुक्त श्रमरोजगार) पीडी राजमणि वर्मा, जिला विकास अधिकारी/ उपायुक्त स्वत: रोजगार योगेन्द्र पाठक, नवाबगंज खण्ड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मयंक गौड़, सचिव कुलदीप सिंह, सचिव कुरार प्रशांत कटियार, नवाबगंज अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गौरव दिवाकर, गौरव सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, एपीओ गौरव कुमार चंदेल, ग्राम प्रधान रीता यादव, सजीव यादव मौजूद रहे।

25/11/2021

*अभिषेक दीक्षित चीफ रिपोर्टर*
*मो. 9454549953*

*राज्य खाध आयोग लखनऊ ने छह महीने के राशन वितरण रजिस्टर व स्टाक रजिस्टर के साथ कोटेदार को किया तलव*

■ *घटतौली कर राशन देना व आठ या नौ यूनिट दर्ज होने पर सात यूनिट का ही राशन मिलने से मजबूर कार्ड धारकों ने कमालगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत महमदपुर अचला के कोटेदार अनिल कुमार की शिकायत राज्य खाध आयोग लखनऊ मे की*

■ *मृतक व बाहर रहने वाले आठ अंत्योदय कार्ड धारकों की प्राकसी मे अप्रैल 2021मे डी एम के निर्देश पर महमदपुर अचला कोटा हो गया था सस्पेंड तथा जून 2021 मे हो गया था बहाल*

*फर्रुखाबाद संवाद* .... घटतौली कर राशन देना आखिर कार कोटेदार को महंगा पड़ गया । *कार्ड धारकों ने कमालगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत महमदपुर अचला के कोटेदार की शिकायत राज्य खाध आयोग लखनऊ मे की है* । राज्य खाध आयोग ने कार्ड धारकों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी से कोटेदार की जांच करते हुए छह महीने का वितरण रजिस्टर स्टाक रजिस्टर तलब करते हुए 17नवम्बर को आयोग मे उपस्थित होने के निर्देश दिये थे ।

*गौरतलब है कि कार्ड धारकों ने कमालगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत महमदपुर अचला के कोटेदार अनिल कुमार द्रारा घटतौली कर राशन देने व पात्र गृहस्थी कार्ड पर आठ यूनिट या नौ यूनिट दर्ज होने पर सात यूनिट का ही राशन देने की शिकायत आपूर्ति विभाग से की थी। आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से कार्य वाही ना होने से कोटेदार अनिल कुमार आये दिन शराब के नशे मे कार्ड धारकों से अभद्रता करने लगा । जिससे परेशान होकर कार्ड धारकों ने कोटेदार अनिल कुमार की शिकायत राज्य खाध आयोग लखनऊ मे की है। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए राज्य खाध आयोग लखनऊ ने एस डी एम से कोटेदार अनिल कुमार के छह महीने के वितरण रजिस्टर स्टाक रजिस्टर तलब करते हुए आयोग के सामने प्रस्तुत होने के निर्देश दिये है ।

*गौरतलब है कि महमदपुर अचला के कोटेदार अनिल कुमार का कोटा मृतकों व बाहर रहने वाले अंत्योदय कार्ड धारकों की प्राकसी कर राशन हड़पने मे शिकायत पर अप्रैल 2021मे जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से शिकायत की गयी थी* । डी एम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एस डी एम सदर से जांच कर आख्या मांगी । जांच मे सही पुष्टि होने पर अनिल कुमार की दुकान अप्रैल 2021महीने मे सस्पेंड कर दी गयी थी। विभागीय कर्मचारियों से सांठ गांठ कर कोटेदार अनिल ने दो माह बाद

24/11/2021

*अभिषेक दीक्षित चीफ रिपोर्टर*
*मो. 9454549953*

*राजेपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र जैनापुर मे तैनात आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने पंजीकृत लाभार्थियों के कम दाल दलिया रिफाइंड कम आने पर मजबूर होकर डी पी ओ को भेजा इस्तीफा*

■* *आंगनवाड़ी केन्द्र मे पंजीकृत गर्भवती महिलाओं व बच्चो के लिए कम राशन आने व बीमारी से परेशान होने के बावजूद बी एल ओ डयूटी लग जाने कारण आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने भेजा है इस्तीफा*

*फर्रुखाबाद संवाद* ....बाल विकास परियोजना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनापुर की आंगनवाड़ी कार्य कत्री ने आंगनवाड़ी केन्द्र के गर्भवती महिलाओं व बच्चो के पंजीकृत लाभार्थियों से दलिया दाल रिफाइंड ऑयल से कम आने से वितरण मे छूट गये लाभार्थियों द्रारा झगड़ा व शिकायतों से परेशान होकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने पद से इस्तीफा जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेजा है ।

*जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद को भेजे गये इस्तीफे के पत्र मे राजेपुर बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र जैनापुर मे तैनात कार्यकत्री सरिता देवी ने कहा है । कि शासन द्रारा कम राशन दिया जाता है* । जिससे पंजीकृत गर्भवती महिलाओं व बच्चे राशन से बंचित हो जाते है । जो आये दिन लड़ाई झगड़ा व शिकायत करते है। जिससे मानसिक रूप से परेशान है । आंगनवाड़ी कार्यकत्री सरिता देवी ने कहा उसकी बी एल ओ ड्यूटी भी लगा दी गयी है। अधिकारियों से गंभीर बीमारी के कारण स्वास्थ्य खराब होने का अनुरोध किया। फिर भी बी एल ओ ड्यूटी नही हटाई गयी। इससे मानसिक रूप से परेशान थी।जिसके कारण क्षुब्ध होकर इस्तीफा भेजा है।

*अभिषेक दीक्षित चीफ रिपोर्टर**मो.9454549953**मोहम्दाबाद मे विपणन शाखा के सरकारी धान क्रय केंद्र पर डी एम ने  छापेमारी कर...
23/11/2021

*अभिषेक दीक्षित चीफ रिपोर्टर*
*मो.9454549953*

*मोहम्दाबाद मे विपणन शाखा के सरकारी धान क्रय केंद्र पर डी एम ने छापेमारी कर किसानो की पडताल कर देखी हकीकत*

*■ डी एम संजय कुमार सिंह ने केन्द्र प्रभारी अजय गौतम को टीन शेड में लगे आढ़तियों के धान को तत्काल हटवाने के दिये आदेश*,

■ *धान क्रय केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी ने नियुक्त कर दिये प्राइवेट कर्मी जो किसानो के धान को खराब बताकर कर देते वापस*

*फर्रुखाबाद संवाद*.... *सरकारी धान क्रय केन्द्रो पर केन्द्र प्रभारियो द्रारा प्राइवेट कर्मी नियुक्त करने से प्राइवेट कर्मी द्रारा किसानो से अभद्रता करने व धान के सैम्पल को रिजेकट करने की आये दिन शिकायतो को देखकर डी एम ने मोहम्दाबाद मंडी परिसर मे विपणन शाखा के धान क्रय केन्द्र पर औचक छापा मारा*। अचानक डी एम को देखकर हंडकंप मच गया । मौके पर डी एम ने किसानो से पूछताछ की।

मोहम्दाबाद ब्लाक के मंडी परिसर मे विपणन शाखा के धान क्रय केन्द्र पर डी एम संजय कुमार सिंह ने औचक छापेमारी की। डी एम के मंडी परिसर मे पहुँचने से हंडकंप मच गया। डीएम ने विपणन निरीक्षक अजय गौतम से रिजेक्शन रजिस्टर चेक मांगा और टीन शेड में लगे धान को वहां से तत्काल हटवाने के आदेश दिए।

धान क्रय केंद्र प्रभारी अजय कुमार गौ ने बताया कि खरीद अच्छी हो रही है, शेड में आढ़ती का धान रखा है जिससे धान बाहर रखना पड़ रहा है। यदि वर्षा हुई तो हानि हो सकती है। शेड में आढ़तियों का अनाज रखे जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई तथा वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत किये जाने के निर्देश दिए ताकि पानी बरसने पर किसान को नुकसान उठाना न पड़े।
जिलाधिकारी ने मंडी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह को नोटिस जारी कर तत्काल शेड खाली कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसान का धान सही है तो उसे किसी दशा में वापस न किया जाए।
*गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की धान क्रय केन्द्रो का अधिकारियो को निरीक्षण करने का निर्देश दिया है । तथा केन्द्र प्रभारी की लापरवाही मिलने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश है* ।

Address

U. P
Farrukhabad
NOZIP

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhishek dixit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abhishek dixit:

Videos

Share

Category