30/12/2021
*अभिषेक दीक्षित जिला संवाददाता*
*मो. 9454549953*
*नोडल अधिकारी ने जिले मे खाध एवं रसद विभाग, स्वास्थय, शिक्षा ,स्वच्छता विभाग की कार्य शैली मे लापरवाही पर लगाई फटकार*
■ *नगर क्षेत्र के कोटेदार शिव कुमार शर्मा बार्ड 36का निरीक्षण कर निशुल्क राशन वितरण का लिया जायजा अनियमितता बरतने पर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही के डी एस ओ जीवेश कुमार को दिये निर्देश*
*फर्रुखाबाद संवाद* .... शासन के निर्देश पर प्रमुख सचिव जनपद की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला ने निशुल्क राशन वितरण खाध ,स्वास्थय, स्वच्छता आदि पर विभागीय समीक्षा की । निरीक्षण कार्यक्रम में तहत जहाँ सफाई व्यवस्था की कलई खुली तो वहीं दूसरी तरफ जगह जगह गंदगी भी देखने को मिली। पेयजल परियोजना में भी उन्हें अनियमितता पूर्ण निर्माण होते मिला।
*नोडल अधिकारी नें विपणन गोदाम सातनपुर का निरीक्षण किया। विपणन निरीक्षक नीरू को खाद्यान उतरते व उठान होनें के दौरान सत्यापन कराने के निर्देश दिये। एफसीआई से आने वाली खुली बोरियों को अलग रखने के निर्देश दिये खाद्यान को गोदाम में व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये।* उचित दर विक्रेता शहर के अशोक नगर वार्ड 36 में उचित दर विक्रेता शिव कुमार शर्मा की दुकान का निरीक्षण किया। दुकान में उन्हें वितरण एवं स्टॉक में अनियमितता मिलीं। जिस पर कार्यवाही के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य को दिये। इसके साथ ही इसी मोहल्ले मे गंदगी का अम्बार मिला।इस पर सफाई नायक पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था केसी कंस्ट्रक्शन होगी ब्लैक लिस्ट नोडल अधिकारी नें फतेहगढ़ के बनखड़िया स्थित पेय जल परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनियमितता पूर्ण निर्माण कार्य होता मिला। जिससे उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था केसी कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम बुढनामऊ का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। नगर पालिका फर्रुखाबाद का भी निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद सीएसआई को निर्देश दिये। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुभाष प्रजापति रहे।