हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन जिसमें ग्राम राजेपुर सराय मेदा के प्रधान अनवर हुसैन उर्फ चंदा फौजी ने बच्चों को टॉफी फल किए वितरित 🙏🌹
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
एआरटीओ कार्यालय में एडीएम ने एएसपी के साथ मारा छापा दलालों में मची भगदड़
पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को देख दुकान छोड़कर भागे दलाल मचा हड़कंप
एडीएम व एएसपी ने दलालों पर अंकुश लगाने के लिए की औचक छापामारी
एआरटीओ कार्यालय का मैन गेट बंद कर दलालों की तलाश
चेकिंग अभियान के दौरान किसी को अंदर आने न अंदर से बहार जाने की अधिकारियों ने दी हिदायत
सभी की आईडी चेक कर की पूछताछ की किस काम से और कंहा से आये
एआरटीओ प्रशासन अधिकारियों से दलालों को लेकर की थी शिकायत
कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक पर बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
*कन्नौज - बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन बनी आग का गोला*
वैन से धुआं उठते ही बच्चों में मची चीख पुकार
चालक ने शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला बाहर
थोड़ी देर में आग का गोला बनी वैन जलकर हुई राख
गैस लीक होने से वैन में आग लगने की आशंका
छिबरामऊ क्षेत्र के खुबरियापुर गांव में हुआ हादसा
*व्यापारी को विश्वास में लेकर सामान खरीद कर ठगी करने वाले र्गैंग के 03 नफर अभियुक्तगण को थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर 36 घण्टे में अपराध का सफल अनावरण किया गया* ।
थाना क्षेत्र जहानगंज के ग्राम पंथल शाहपुर में एक पुराने बंद कुएं में दो सगे भाइयों की मिली है डेड बॉडी
10.05.2024 को थानाध्यक्ष कम्पिल श्री जितेन्द्र चौधरी मय हमराह फोर्स के थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे इसी दौरान गश्त करते हुये एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री जितेन्द्र पटेल मय टीम व सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री विशेष कुमार मय टीम के साथ पहुंचे तथा जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुयी है कि कुछ लोग अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे है इस सूचना पर थानाध्यक्ष कम्पिल तीन टीम बनाकर मुखविर के बताये हुए स्थान पर पहुंचे। तीनों टीमों के पुलिस कर्मियों ने बताये गये स्थान को चारों तरफ से घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर बिना भागने का मौका दिये दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया गया। जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध तमंचे व तमंचे बनाने के उपकरण आदि बरामद हुये, बरामद अवैध शस्त्र फैक्ट्री को नियमानुसार सील कर फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय प
आई पी एल सट्टा हारने के चक्कर में मर्डर का हुआ खुलासा
जाहिद हुसैन की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला जिसका आज पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने किया खुलासा
कोतवाली कायमगंज क्षेत्रान्तर्गत चुनावी जनसभा के दौरान धर्म के आधार पर वोट मांगने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दी गयी बाइट।
कायमगंज कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज
फर्रुखाबाद पुलिस को मिली
बड़ी कामयाबी
IPL मैच में सट्टा लगाने वाले 02 अभियुक्तगण को 12 लाख 380- रू0, 09 सट्टा पर्ची, 02 पेन, 02 सट्टा रजिस्टर, 01 डायरी, 03 मोबाइल की पैड फोन व 02 एंड्रायड मोबाइल सहित किया गिफ्तार।
वाइट पुलिस अधीक्षक विकास कुमार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार द्वारा थाना मऊदरवाजा क्षेत्रान्तर्गत हुयी नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म की घटना के सम्बन्ध दी गयी बाइट।
*दिनांक- 11.04.2024*
*कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस/एसओजी/सर्विलासं टीम द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 117/24 धारा 394/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में 03 वांछित अभियुक्तगण को लूटा हुआ ई-रिक्शा, मोबाइल फोन, 1550 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो, मोटर साइकिल, 02 अदद मोबाइल फोन एवं 01 नाजायज तमंचा व 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया ।*
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 01 अदद ई रिक्शा
2. 04 अदद बैट्री ई रिक्शा
3. 04 अदद
4. 01 अदद इलेट्रानिक डिवाइस ई रिक्शा
5. 01 अदद एटीएम कार्ड
6. 01 अदद आधारकार्ड
7. 04 अदद गारंटी कार्ड ई रिक्शा
8. 01 अदद सैल लेटर
9. 01 अदद बीमा बिल
10. 01 अदद लूटा हुआ मोबाइल व 02 अन्य मोबाइल
11. 1550 रु0 (लूटे हुए रूपये)
12. 01 अदद तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
13. 01 अदद ऑटो नं0 यू0पी0 76 के 9147 घटना में प्रयुक्त
14. 01 अदद मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेन्डर नं0 यू0पी0 76 वाई 0273
*अभियुक्तगण वासु, बलबन्त एवं विकास आपराधिक इतिहास :-*
1. मु0अ0सं