jantantr ki awaz

jantantr ki awaz jurnalist

14/08/2024

हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन जिसमें ग्राम राजेपुर सराय मेदा के प्रधान अनवर हुसैन उर्फ चंदा फौजी ने बच्चों को टॉफी फल किए वितरित 🙏🌹

01/08/2024

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग

एआरटीओ कार्यालय में एडीएम ने एएसपी के साथ मारा छापा दलालों में मची भगदड़

पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को देख दुकान छोड़कर भागे दलाल मचा हड़कंप

एडीएम व एएसपी ने दलालों पर अंकुश लगाने के लिए की औचक छापामारी

एआरटीओ कार्यालय का मैन गेट बंद कर दलालों की तलाश

चेकिंग अभियान के दौरान किसी को अंदर आने न अंदर से बहार जाने की अधिकारियों ने दी हिदायत

सभी की आईडी चेक कर की पूछताछ की किस काम से और कंहा से आये

एआरटीओ प्रशासन अधिकारियों से दलालों को लेकर की थी शिकायत

09/07/2024

कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक पर बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

02/07/2024

*कन्नौज - बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन बनी आग का गोला*

वैन से धुआं उठते ही बच्चों में मची चीख पुकार
चालक ने शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला बाहर
थोड़ी देर में आग का गोला बनी वैन जलकर हुई राख
गैस लीक होने से वैन में आग लगने की आशंका
छिबरामऊ क्षेत्र के खुबरियापुर गांव में हुआ हादसा

28/06/2024

*व्यापारी को विश्वास में लेकर सामान खरीद कर ठगी करने वाले र्गैंग के 03 नफर अभियुक्तगण को थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर 36 घण्टे में अपराध का सफल अनावरण किया गया* ।

20/06/2024

थाना क्षेत्र जहानगंज के ग्राम पंथल शाहपुर में एक पुराने बंद कुएं में दो सगे भाइयों की मिली है डेड बॉडी

10/05/2024

10.05.2024 को थानाध्यक्ष कम्पिल श्री जितेन्द्र चौधरी मय हमराह फोर्स के थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे इसी दौरान गश्त करते हुये एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री जितेन्द्र पटेल मय टीम व सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री विशेष कुमार मय टीम के साथ पहुंचे तथा जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुयी है कि कुछ लोग अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे है इस सूचना पर थानाध्यक्ष कम्पिल तीन टीम बनाकर मुखविर के बताये हुए स्थान पर पहुंचे। तीनों टीमों के पुलिस कर्मियों ने बताये गये स्थान को चारों तरफ से घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर बिना भागने का मौका दिये दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया गया। जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध तमंचे व तमंचे बनाने के उपकरण आदि बरामद हुये, बरामद अवैध शस्त्र फैक्ट्री को नियमानुसार सील कर फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 71/2024 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
*पूछताछ का विवरण:-* पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने एक स्वर में बताया कि चुनाव के समय तमंचो की अच्छी खासी बिक्री हो जाती है इसलिये हम दोनो मिलकर तमंचे व कारतूस बना रहे थे ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 09 अदद देशी तमंचा 315 बोर
2. 01 अदद पोनिया 315 बोर
3. 02 अदद तमंचा 32 बोर
4. 04 अदद तमंचा 12 बोर
5. 01 अदद देशी रायफल 315 बोर
6. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
7. 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
8. 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर
9. 08 अर्धनिर्मित तमंचे व नाल
10. विभिन्न अवैध शस्र बनाने के उपकरण (शस्त्र फैक्ट्री)
*अभियुक्त बृजेश शर्मा का आपराधिक इतिहास :-*
1. मु0अ0सं0 71/2024 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 266/2022 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 71/2022 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
4. मु0अ0सं0 198/2020 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
5. मु0अ0सं0 147/2008 धारा 323/324/504 थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासंगज ।
*अभियुक्त जयवीर का आपराधिक इतिहास :-*

07/05/2024

आई पी एल सट्टा हारने के चक्कर में मर्डर का हुआ खुलासा

जाहिद हुसैन की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला जिसका आज पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने किया खुलासा

30/04/2024

कोतवाली कायमगंज क्षेत्रान्तर्गत चुनावी जनसभा के दौरान धर्म के आधार पर वोट मांगने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दी गयी बाइट।
कायमगंज कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज

24/04/2024

फर्रुखाबाद पुलिस को मिली
बड़ी कामयाबी

IPL मैच में सट्टा लगाने वाले 02 अभियुक्तगण को 12 लाख 380- रू0, 09 सट्टा पर्ची, 02 पेन, 02 सट्टा रजिस्टर, 01 डायरी, 03 मोबाइल की पैड फोन व 02 एंड्रायड मोबाइल सहित किया गिफ्तार।

वाइट पुलिस अधीक्षक विकास कुमार

18/04/2024

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार द्वारा थाना मऊदरवाजा क्षेत्रान्तर्गत हुयी नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म की घटना के सम्बन्ध दी गयी बाइट।

11/04/2024

*दिनांक- 11.04.2024*

*कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस/एसओजी/सर्विलासं टीम द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 117/24 धारा 394/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में 03 वांछित अभियुक्तगण को लूटा हुआ ई-रिक्शा, मोबाइल फोन, 1550 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो, मोटर साइकिल, 02 अदद मोबाइल फोन एवं 01 नाजायज तमंचा व 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया ।*


*बरामदगी का विवरणः-*
1. 01 अदद ई रिक्शा
2. 04 अदद बैट्री ई रिक्शा
3. 04 अदद
4. 01 अदद इलेट्रानिक डिवाइस ई रिक्शा
5. 01 अदद एटीएम कार्ड
6. 01 अदद आधारकार्ड
7. 04 अदद गारंटी कार्ड ई रिक्शा
8. 01 अदद सैल लेटर
9. 01 अदद बीमा बिल
10. 01 अदद लूटा हुआ मोबाइल व 02 अन्य मोबाइल
11. 1550 रु0 (लूटे हुए रूपये)
12. 01 अदद तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
13. 01 अदद ऑटो नं0 यू0पी0 76 के 9147 घटना में प्रयुक्त
14. 01 अदद मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेन्डर नं0 यू0पी0 76 वाई 0273
*अभियुक्तगण वासु, बलबन्त एवं विकास आपराधिक इतिहास :-*
1. मु0अ0सं0 117/2024 धारा 394/411 व 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ ।
2. अन्य थानाजात से जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीमः-*
1. कोतवाली फतेहगढ पुलिस टीम
2. एसओजी टीम
3. सर्विलांस टीम

10/04/2024

*थाना जहानगंज पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को 01 अदद मोबाईल फोन LAVA कम्पनी व 01अदद मोटर साइकिल न0 UP 76 AP 7466 (स्पेलंडर) सहित किया गिरफ्तार।*

21/03/2024

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :--

लोकसभा चुनाव से पहले फतेहगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

SP विकास कुमार के नेतृत्व में थाना मऊदरवाजा पुलिस व SOG टीम ने शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

गैंगस्टर के आरोपी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री के साथ किया गिरफ्तार

आरोपियों के पास से पुलिस ने 19 देशी तमंचा 315 बोर, 2 अधिया तमंचा 315 बोर, 2 तमंचा 12 बोर,1 तमंचा 32 बोर, 1 रायफल 315 बोर हुई बरामद

आरोपियों से पुलिस को 14 अधबने देशी तमंचा, 1 भट्टी, 1 जिंदा व 2 खोखा 315 बोर कारतूस हुए बरामद

साथ ही शस्त्र निर्माण में उपयोग होने वाले बड़ी मात्रा में उपकरण भी हुए बरामद

आरोपी मजहब पर गैंगस्टर समेत आधा दर्जन मुकदमा है दर्ज,आरोपी इंद्रजीत पर भी दो मुकदमा है दर्ज

एसपी विकास कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कार्रवाई की गई है

जिले में तमंचा समेत अवैध हथियारों के चलन को खत्म करने को लेकर जारी रहेगी कार्यवाही - एसपी

एसपी विकास कुमार ने थाना मऊ दरवाजा पुलिस, SOG टीम, सर्विलांस टीम को बेहतरीन कार्य करने पर 25 हजार रुपए का दिया इनाम

फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार का मामला

09/03/2024

थाना समाधान दिवस के मौके पर थाना कमालगंज पहुंचे जिलाधिकारी वा पुलिस अधीक्षक

थाना दिवस के मौके पर थाना कमालगंज में आज जिलाधिकारी बी के सिंह पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना दिवस के मौके पर थाना कमालगंज पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की आई नया थाना बनाने की भी चर्चा की गई कस्बे में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा को जल्द ही ठीक करने की भी दी गई हिदायत वैसे तो हर शनिवार को प्रदेश में थाना दिवस मनाया जाता है राजस्व विभाग के तमाम कर्मचारी रहे मौजूद थाना अध्यक्ष राजेश राय से भी जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक ने की चर्चा
वाइट। जिलाधिकारी

जाहिद हुसैन की रिपोर्ट

08/03/2024

थाना जहानगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मुखबिर की सूचना पर 4 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद

अफीम ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

थाना जहानगंज के अंतर्गत चौकी ताजपुर के निकट पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को दबोचा

पकड़े गए तीन तस्करों में दो झारखंड के एक जनपद जलालाबाद का

06/03/2024

थाना क्षेत्र कमालगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र में आज नारी शक्ति वंदन ऑनलाइन अभियान में सांसद मुकेश राजपूत ने महिलाओं को किया संबोधित किया पहले टीवी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिलाओं के प्रति भाषण सुनाया गया उसके बाद सांसद मुकेश राजपूत ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा जो हमारी मातृ शक्तियों घर को चलाती हैं आज सरकार उनको इतना प्रोत्साहित कर रही है

29/02/2024

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :--

दौलतपुर चकई स्थित अग्नि शमन केंद्र का सीएम योगी ने किया वर्चुअली लोकार्पण

सीएम योगी के लोकार्पण के बाद अमृतपुर विधायक ने शिलापट से पर्दा हटा किया शुभारंभ

जिसके बाद अमृतपुर विधायक ने अधिकारियों के साथ केंद्र में बने कार्यालय का किया निरीक्षण

अग्निशमन अधिकारी से विधायक सुशील शाक्य ने विस्तार से ली जानकारी

9 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है फायर स्टेशन

औपचारिक तौर पर फायर स्टेशन शुरू होने से क्षेत्र की जनता को मिलेगी बड़ी सहूलियत

एसपी विकास कुमार ने बताया की सीएम योगी ने प्रदेश भर के नव निर्मित फायर स्टेशन का लोकार्पण किया है - एसपी

जिसमें तहसील अमृतपुर के भी फायर स्टेशन का लोकार्पण हुआ है - एसपी

क्षेत्र में आग लगने की घटना पर जब भी होगी तो जल्द से जल्द पहुंच कर उसपर काबू पा लिया जायेगा - एसपी

जिससे जान मान के नुकसान को न्यूनतम किया जा सकेगा - एसपी

Address

Kamalganj
Farrukhabad
209724

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jantantr ki awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to jantantr ki awaz:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Farrukhabad

Show All