A2z न्यूज़ update, आप की आवाज़

A2z न्यूज़ update, आप की आवाज़ फरीदाबाद की खबरें और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें:-
8010959595
UDYAM-HR-03-0024835
ISO:24MEQPC24
GST No. 06DBKPK1441R1Z8
(2)

21/12/2024

30 वर्षीय तैयब की मागर की पहाड़ियों पर मिली अधजली बॉडी क्या है पूरा मामला देखें लाइव

चौ:ओमप्रकाश चौटाला जी की अर्थी को कंधा देते बड़े पुत्र अजय चौटाला,छोटे पुत्र अभय चौटाला ,पोते दुष्यंत चौटाला और कर्ण चौट...
21/12/2024

चौ:ओमप्रकाश चौटाला जी की अर्थी को कंधा देते बड़े पुत्र अजय चौटाला,छोटे पुत्र अभय चौटाला ,पोते दुष्यंत चौटाला और कर्ण चौटाला।

21/12/2024

23 24 25 दिसंबर को होगा गुर्जर आर्ट एंड कल्चर , गुर्जर महोत्सव का आयोजन, क्या-क्या खास होने वाला है अबकी बार

रोटरी क्लब एनआईटी के सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल A2z न्यूज़ update, आप की आवाज़ रोटरी क्...
20/12/2024

रोटरी क्लब एनआईटी के सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

A2z न्यूज़ update, आप की आवाज़ रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा तिगांव स्थित साईं धाम में सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में डीजी महेश त्रिखा, वंदना भल्ला, डा. नीरज भल्ला, साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता, कुलदीप साहनी, अलका सिंहाली, वीनू शर्मा, राजीव सूद, राजन गेरा, जेएस कलसी, अमरजीत, उदय मेहता, निकिता मेहरा, प्रेम पसरीचा, कैलाश शर्मा, संजय जुनेजा, नीरज गुप्ता,अश्विनी झांब, पंकज पसरीचा, विपिन चंदा, संजीव जवाहर, सुधीर आर्य, माधवी हंस के साथ-साथ सीरम इंस्टीट्यूट व स्कॉट पूनावाला, अकॉर्ड हॉस्पीटल, मैक्स बीएलके, वेलोसिस की टीम मौजूद रहीं। कार्यक्रम के आयोजक रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता रहे। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि पोलियो मुक्त भारत की तर्ज पर जिस तरह से रोटरी ने सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन को लेकर जो मुहिम चला रखी है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब एनआईटी ने पिछले वर्ष लगभग 4 हजार बच्चियों को निशुल्क सर्विकल कैंसर वैक्सीन लगवाई और आज भी लगभग 700 बच्चियों को वैक्सीन लगाई गई है, जोकि एक सर्विकल कैंसर मुक्त फरीदाबाद की दिशा में सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने पूरी टीम को इसके लिए बधाई दीं। इस मौके पर डीजी महेश तिरखा ने कहा कि रोटरी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि विपुल गोयल के सहयोग से वे इस मुहिम को और सार्थक बनाएंगे। वहीं रोटेरियन वीरेंद्र मेहता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता द्वारा किए जा रहे सेवा के कार्यों को भी नमन किया और परिसर में शुरु हुए कॉर्डियोलॉजी विंग का उदघाटन किया।

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।20 से 22 दिस...
20/12/2024

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

20 से 22 दिसंबर तक 3 दिवसीय राजकीय शोक रहेगा, इस दौरान प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं मनाया जाएगा और 21 दिसंबर को प्रदेश में एक दिन की छुट्टी रहेगी।

ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

एनजीओ के द्वारा बच्चो को दी जा रही थी शिक्षा, पुलिस उपायुक्त NIT ने मौके पर देखी गंदगी, तुरंत नगर निगम से किया संपर्क, क...
20/12/2024

एनजीओ के द्वारा बच्चो को दी जा रही थी शिक्षा, पुलिस उपायुक्त NIT ने मौके पर देखी गंदगी, तुरंत नगर निगम से किया संपर्क, कराई सफाई

फरीदाबाद- A2z न्यूज़ update, आप की आवाज़ बता दें कि आज पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह ने सेक्टर-21- B में सड़क के पास पढ़ाई कर रहे बच्चों की कक्षा का दौरा किया। पुलिस उपायुक्त ने देखा कि बच्चो के पास कुडा करकट पडा है। जिस पर पुलिस उपायुक्त द्वारा तुरंत नगर निगम से संपर्क किया और कूड़ा करकट हटवाया। पुलिस उपायुक्त द्वारा कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की हौसला अफजाई की और साथ ही बच्चों को अधिक मेहनत करके सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होने कहा की शिक्षा जीवन का अह्म हिस्सा है , अच्छी शिक्षा से हम अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं, उन्होने बच्चो की सहायता करने की शुरुवात की है साथ ही पुलिस विभाग वा सामाजिक लोगो को भी इन बच्चो को हर संभव मदद करने के लिये आग्रह किया गया है।

अपराधी को छुडवाने आए हमलावर सहित आरोपी भी पुलिस मुठभेड में ढेर, एक पुलिसकर्मी को भी लगी गोली, फरीदाबाद- बता दें कि आरोपी...
20/12/2024

अपराधी को छुडवाने आए हमलावर सहित आरोपी भी पुलिस मुठभेड में ढेर, एक पुलिसकर्मी को भी लगी गोली,

फरीदाबाद- बता दें कि आरोपी रवि (36) पुत्र राम मेहर वासी गांव जागसी सोनीपत जिसके विरुद्ध 28 मुकदमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपरहण व शास्त्र अधिनियम के मामले दिल्ली, सोनीपत, रोहतक, जींद, फतेहाबाद व झज्जर के विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपी रवि फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद था। जिसकी आज जिला फतेहाबाद में अदालत श्री हेमंत यादव ASJ में सुनवाई थी।

आज फरीदाबाद पुलिस की टीम ASI अनिल,HC दीपक, सिपाही सरजीत व नरेन्द्र आरोपी को फतेहाबाद जिला की अदालत में पेश करके वापस नीमका जेल के लिए आ रहे थे तो शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर समय करीब 1.30 से 2.00 बजे के बीच पुलिस टीम शौचालय का प्रयोग करने के बाद सरकारी गाडी में आरोपी के साथ बैठ रही थी तभी 4 हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और उन्होने आरोपी को छुडाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सिपाही सरजीत के हाथ में गोली लगी और आरोपी वहां से भागने लगा, जिसपर फरीदाबाद पुलिस की टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना जबावी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, इस जवाबी कार्रवाई के दौरान एक हमलावर अंकित पुत्र नरेन्द्र वासी सांघी रोहतक व आरोपी रवि को गोली लगी। हमलावर अंकित मौके पर ही ढेर हो गया तथा घायल आरोपी रवि को पुलिस टीम अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। हमलावर अकिंत पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपरहण व शास्त्र अधिनियम जैसे संगीन अपराधों के 14 मामले दर्ज थे। घायल सिपाही सरजीत सिविल अस्पताल फतेहाबाद में उपचाराधीन है।

पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने फरीदाबाद पुलिस की टीम द्वारा अपराधियों पर की गई सहासिक कार्रवाई की सराहना की है।

बल्लभगढ़ सेक्टर 2 निवासी शिक्षाविद श्री दीपक यादव ने आज त्रिखा कालोनी,रघुवीर कालोनी,भाटिया कालोनी और सेक्टर 2 की समस्याओ...
20/12/2024

बल्लभगढ़ सेक्टर 2 निवासी शिक्षाविद श्री दीपक यादव ने आज
त्रिखा कालोनी,रघुवीर कालोनी,भाटिया कालोनी और सेक्टर 2 की समस्याओ को देखते हुए आज बल्लभगढ़ के विकास पुरुष विधायक पंo मूलचंद शर्मा से सेक्टर दो कार्यालय पर मुलाकात की । शिक्षाविद दीपक यादव ने बताया की विधायक श्री मूलचंद शर्मा के अथक प्रयासों से उपरोक्त कालोनियों को सरकार से पास कराने पर पहले उनका धन्यवाद किया और कालोनियों में आ रही समस्याओ को दूर करने का लिए चर्चा की।शिक्षाविद दीपक यादव ने बताया कि पहले इन कॉलोनियों में छोटी सीवर लाइन डाली हुई हैं और टाइल्स की पुरानी सड़के हैं जिनकी खस्ता हालत है।
उन्होंने विधायक को अवगत कराया की मीठे पानी की भी समस्या आ रही है। उन्होंने विधायक श्री मूलचंद शर्मा से मांग की हैं की रघवीर,भाटिया और त्रिखा कालोनी में भी सिमेंट्ड सड़के और गलिया बनवाई जाये जैसे की विधानसभा की अन्य कालोनीनियो में बनी हुई हैं ।
समस्याओ को सुनने के बाद
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही रघुवीर कालोनी,भाटिया कालोनी,त्रिखा कालोनी और कुछ पार्ट सेक्टर 2 का कुछ हिस्सा हे जिसमे बड़ी सीवर लाइन और सीमेंटेड सड़के बनवाई जाएगी।
विधायक श्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की धन्यवाद रेली बल्लभगढ़ में की जाएगी जिसमे बल्लभगढ़ के आडोटोरियम का भी लोकार्पण करवाया जाएगा ।
इसी धन्यवाद रेली के माध्यम से उपरोक्त समस्याओ को दूर करणे के लिए घोषणाए करायी जाएगी और इस इलाके में ये सभी कार्य पूरे कराए जाएँगे| साथ में तेजपाल मास्टर जी,जगदीश मास्टर जी ,पुष्पेंद्र त्यागी जी ,मनोज यादव ,राजेंद्र शर्मा और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

20/12/2024

26 वर्षीय मयंक की मिली संदिग्ध परिस्थितियों में बॉडी क्या है पूरा मामला देखें लाइव

20/12/2024

डीपीएस स्कूल में किया गया मॉक ड्रिल बम से उड़ने की धमकी निकली अफवाह....

19/12/2024

फरीदाबाद पार्क हॉस्पिटल में महत्वपूर्ण विषयो को लेकर की प्रेस वार्ता

19/12/2024

अपने आप को सरकारी अधिकारी बताने वाले निकले लुटेरे क्या है पूरा मामला देखें लाइव

E-Beat System के अंतर्गत राइडर स्टाफ कर रहे हैं ड्यूटियां, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, उषा ने राइडर पर नियुक्त कर्मचारियों क...
18/12/2024

E-Beat System के अंतर्गत राइडर स्टाफ कर रहे हैं ड्यूटियां, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, उषा ने राइडर पर नियुक्त कर्मचारियों को किया ब्रीफ

फरीदाबाद 18 नवंबर 2024 A2z न्यूज़ update, आप की आवाज़ बता दें कि पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है, इसी क्रम में अपराधों को नियंत्रित करने के लिए E-Beat System लागू किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस का राइटर स्टाफ E-Beat System के अनुसार ड्यूटी पर तैनात रहेगा।

पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हैं बतलाया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा E-Beat System लागू किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत थाना/चौकी क्षेत्र में वाहन चोरी, छीना-झपटी इत्यादि के मामलों से संबंधित हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, इन हॉटस्पॉट के अनुसार ही राइडर पर नियुक्त कर्मचारी की ड्युटिया लगाई जा रही हैं, संबंधित प्रबंधक थाना द्वारा अपने क्षेत्र के अंतर्गत राइटर स्टाफ का ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जाएगा और रोस्टर अनुसार ही कर्मचारी ड्यूटी प्वाइंट्स पर जाएंगे, E-Beat System के अनुसार ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को अधिकारी द्वारा ट्रैक भी किया जा सकेगा।

आज पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, उषा द्वारा सेंट्रल जोन के सभी राइटर स्टाफ को अपने कार्यालय में बुलाकर E-Beat System के बारे में कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया और उनके द्वारा की जा रही ड्युटियों की समीक्षा की, साथ ही कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि E-Beat System के अनुसार निर्धारित प्वाइंट्स पर ड्युटिया की जाए तथा अपराध को नियंत्रित करने में सहयोग किया जाए।

पुलिसप्रवक्ता

आज खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।जिसमें पलवल के Afso चांद सिंह को समय पर कार्रवाई न कर...
18/12/2024

आज खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
जिसमें पलवल के Afso चांद सिंह को समय पर कार्रवाई न करने पर सस्पेंशन ऑर्डर जारी किया और प्रदेश में राशन वितरण में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए।

18/12/2024

चावला कॉलोनी 100 फुट रोड पर मिला गौ वंश क्या है पूरा मामला देखें लाइव

फरीदाबाद में नशे की तस्करी करने वालों की सूचना टोल फ्री नंबर 9050891508 तथा फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 999915000...
17/12/2024

फरीदाबाद में नशे की तस्करी करने वालों की सूचना टोल फ्री नंबर 9050891508 तथा फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर दे, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा

फरीदाबाद 17 दिसंबर 2024 A2z न्यूज़ update, आप की आवाज़ बता दें कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा, शत्रुजीत कपूर, IPS के निर्देशानुसार पूरे हरियाणा में नशामुक्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सेंट्रल जोन में लगातार कार्रवाई जारी है इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड, विनोद कुमार के नेतृत्व में मेडिकल स्टोर्स की चेकिंग की गई ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अवैध नशा पर फरीदाबाद पुलिस का प्रहार लगातार जारी है, जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ नशा तस्करी करने वाले के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में सेंट्रल जोन के सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड, विनोद कुमार के नेतृत्व में थाना सेक्टर 17, ओल्ड फरीदाबाद, पुलिस चौकी सेक्टर 16 व पुलिस चौकी सेक्टर 19 की टीम ने संतनगर, दौलताबाद, ओल्ड फरीदाबाद चौक एवं ओल्ड मार्केट में स्थित मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित दवाओं की चैकिंग की गई, इस दौरान डी.सी.ओ. संदीप गहलान भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि उनके आसपास कोई नशा तस्करी के कार्य में संलिप्त है तो इसकी सूचना हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 तथा फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर दे, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा

21 दिसंबर को फरीदाबाद नगर निगम के 46 वार्डों में से कौन सा वार्ड बीसी बी का रहेगा और कौन सा वार्ड बीसी बी महिला के लिए आ...
17/12/2024

21 दिसंबर को फरीदाबाद नगर निगम के 46 वार्डों में से कौन सा वार्ड बीसी बी का रहेगा और कौन सा वार्ड बीसी बी महिला के लिए आरक्षित होगा , इसका ड्रा होगा।

17/12/2024

रेफर मुक्त फरीदाबाद का धरना 15वें दिन भी रहा जारी, सरकार व प्रशासन ने नहीं ली अभी तक कोई सुध

फरीदाबाद बीके चौक स्थित रेफर मुक्त फरीदाबाद के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है, धरने में बैठे समाज सेवियों का करवा लगातार बढ़ रहा है, सेवा वहान के संचालक सतीश चोपड़ा का कहना है कि जब तक जमीनी स्तर पर रेफर मुक्त फरीदाबाद नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा, सतीश चोपड़ा ने कहा कि रेफर मुक्त फरीदाबाद को लेकर प्रशासन के तमाम अधिकारी वह भाजपा सरकार में तमाम मंत्रियों को ज्ञापन सौंप दिया गया है, परंतु अभी तक किसी भी प्रशासन वह सरकार के माध्यम से कोई भी रिप्लाई नहीं आया है, सतीश चोपड़ा ने कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने काफी वादे किए थे की फरीदाबाद को रेफर मुक्त बनाएंगे किसी की जान नहीं जाएगी परंतु वह केवल और केवल जुमले साबित हुए, आज फरीदाबाद का नागरिक अस्पताल बदहाली के आंसू बह रहा है, मरीज आते हैं अपना इलाज कराने के लिए,परंतु अस्पताल उनको दिल्ली के लिए रेफर कर देते हैं, और सबसे बड़ी बात बीच में बैठे दलाल उनको दिल्ली भी नहीं जाने देते उन मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों के हाथों बेच देते हैं आज धरना स्थल पर ए तो ज़ी न्यूज़ अपडेट टीम ने भी अपना समर्थन दिया, जिसमें राकेश कुमार सुखवारिया आरती राय किरण शर्मा चंदन शर्मा अरुण कुमार मौजूद रहे, ए टू ज़ी न्यूज़ अपडेट के संवाददाता राकेश कुमार सुखवादी ने कहा कि हम अपने चैनल के माध्यम से सरकार को निरंतर जगाने का प्रयास करेंगे, सरकार अभी कुंभकरण की नींद सोई हुई है, सरकार को अभी जगाने में समय लगेगा, परंतु समर्थन में आए पत्रकार समाजसेवी अन्य लोगों का सरकार को जगाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा जानकारी आज मंगलवार 5:00 बजे साझा की गई है

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A2z न्यूज़ update, आप की आवाज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to A2z न्यूज़ update, आप की आवाज़:

Share