Voice Of Haryana news

Voice Of Haryana news हरियाणा की छोटी से छोटी खबर दिखाने में सक्षम

27/12/2024

रोहिंग्या मुसलमानों के संबंध में फरीदाबाद पुलिस का #सर्चअभियान है जारी | नए साल के उपलक्ष में पुलिस द्वारा किए जाएंगे पुख्ता सुरक्षा इंतजाम!

27/12/2024

फतेहाबाद के धांगड़ के पास बहुत ज्यादा ओले पड़े, जमीन हो गई सफेद

27/12/2024

देखिए किस प्रकार फतेहाबाद के धांगड़ में बिछ गई ओलो की चादर, धारणीय से ढांड रोड पर भी शिमला जैसी बर्फबारी

शीतकालीन अवकाश : राज्य के सभी विद्यालयों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित। पत्र जारी।
27/12/2024

शीतकालीन अवकाश : राज्य के सभी विद्यालयों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित। पत्र जारी।

2004 बैच के आईपीएस सत्येंद्र गुप्ता बने फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर  #पुलिस      #फरीदाबाद    #ट्रैफिक
27/12/2024

2004 बैच के आईपीएस सत्येंद्र गुप्ता बने फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर #पुलिस #फरीदाबाद #ट्रैफिक

27/12/2024

पहाङो से मैदान तक बर्फ ही बर्फ
पहाङो पर बर्फ के फाहे वहीं मैदानी ईलाको मे ओले ,,फतेहाबाद के आस-पास भी हुए ओलावृष्टि

27/12/2024

हापुड़ में ब्रजघाट पुल पर काफी देर बैठने के बाद युवती गंगा में कूदी

27/12/2024

🔯महंगे रिचार्ज का झंझट ख़त्म! 6 रुपये में मिलेगा
अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा, BSNL ने बढ़ाई Jio और Airtel की टेंशन!*

फतेहाबाद के लाल बत्ती चौक का नजारा
27/12/2024

फतेहाबाद के लाल बत्ती चौक का नजारा

27/12/2024

फतेहाबाद में हो रही है तेज बरसात

27/12/2024

फतेहाबाद के आसपास देररात से हो रही हल्की हल्की बारिश,कहाँ कहाँ हो रही है बारिश कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

26/12/2024

रोहतक में न्यूज़ रिपोर्टर की जरूरत है संपर्क करें-: 9821101165
वॉइस ऑफ हरियाणा न्यूज

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
26/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

26/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन, एम्स में की आखिरी सांस..

26/12/2024

कर्नाटक में BJP MLA Munirathna Naidu के सिर पर मारा अंडा

26/12/2024

सड़क पार कर रहे बैंक कर्मचाऱी को ऑटो ने मारी टक्कर, हुए गंभीर घायल बादशाह खान में भर्ती , नाम सुशील कुमार ,संतोष नगर एन एच पी सी

सर्दियों में गर्भावस्था के दौरान विटामिन डी, शिशु के स्वास्थ्य और वृद्धि के लिए है बेहद महत्वपूर्णपानीपत, (नितिन गौड़) व...
26/12/2024

सर्दियों में गर्भावस्था के दौरान विटामिन डी, शिशु के स्वास्थ्य और वृद्धि के लिए है बेहद महत्वपूर्ण

पानीपत, (नितिन गौड़) विटामिन डी गर्भावस्था के दौरान एक आवश्यक पोषक तत्व है, जो न केवल आपके शिशु के विकास के लिए बल्कि आपकी खुद की सेहत के लिए भी अहम भूमिका निभाता है। सर्दियों में यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि दिनों की लंबाई कम हो जाती है, धूप का समय घट जाता है, और ठंड के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए विटामिन डी अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बच्चे की हड्डियों के निर्माण और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने में सहायक होता है।

विटामिन डी शिशु की हड्डियों और दांतों के स्वस्थ विकास के लिए कैल्शियम और फॉस्फोरस को सही तरीके से अवशोषित करने में मदद करता है। यह मां और शिशु दोनों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर उन्हें संक्रमण से बचाता है। इसके अलावा, विटामिन डी गर्भावस्था के दौरान जेस्टेशनल डायबिटीज, प्रीक्लेम्प्सिया और समय से पहले प्रसव जैसी जटिलताओं को रोकने में मदद करता है। उचित विटामिन डी स्तर स्वस्थ जन्म वजन सुनिश्चित करने और कम वजन के जोखिम को कम करने में योगदान देता है।

सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम में ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी विभाग की डायरेक्टर, डॉ दीपिका अग्रवाल ने बताया कि “सर्दियों में धूप के संपर्क में कमी के कारण शरीर में विटामिन डी का स्तर घट सकता है, जो मां और शिशु दोनों के लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है। शिशु में यह कमी कमजोर हड्डियों, रिकेट्स और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता का कारण बन सकती है। वहीं, मां में यह मांसपेशियों में कमजोरी, जोड़ों में दर्द, थकान और प्रसव संबंधी जटिलताओं का जोखिम बढ़ा सकती है। गर्भवती महिलाओं के लिए सुबह के समय 15-20 मिनट धूप में बिताना सबसे प्राकृतिक उपाय है, जिससे विटामिन डी का उत्पादन बढ़ता है। अगर बाहर जाना संभव न हो, तो ऐसी खिड़की के पास बैठें, जहां धूप आती हो। इसके साथ ही, अपने भोजन में विटामिन डी युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए, जैसे सैल्मन और ट्यूना जैसी मछलियां, अंडे की जर्दी, विटामिन डी से समृद्ध दूध, अनाज और दही। कुछ प्रकार के मशरूम भी विटामिन डी का अच्छा स्रोत हो सकते हैं।“

अगर धूप और भोजन से पर्याप्त विटामिन डी नहीं मिल पा रहा है, तो डॉक्टर से परामर्श कर सप्लीमेंट्स लेने की सलाह लें। स्वयं दवा न लें और डॉक्टर की राय जरूर लें। इसके अलावा, हल्के व्यायाम, योगा और प्राकृतिक रोशनी वाले स्थानों में सक्रिय रहने से भी विटामिन डी स्तर को बनाए रखने में मदद मिलती है।

डॉ दीपिका ने आगे बताया कि “भारतीय माताओं के लिए सर्दियों का धूप महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। सुबह देर से या दोपहर के समय धूप में बैठने, विटामिन डी युक्त खाद्य पदार्थ, जैसे गढ़वाले दूध या हल्की मात्रा में घी लेने और पोषक तत्वों से भरपूर पारंपरिक सर्दी के सूप या दाल का सेवन करने से विटामिन डी स्तर बनाए रखना संभव है। गर्भावस्था के दौरान विटामिन डी का पर्याप्त मात्रा में होना सर्दियों में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यह संतुलित आहार, धूप के उचित संपर्क और निरंतर निगरानी के माध्यम से संभव है। अपने डॉक्टर से सलाह लें और एक स्वस्थ गर्भावस्था के लिए सक्रिय उपाय अपनाएं।

26/12/2024

भाजपा की महिला मोर्चे की जिला महामंत्री रही भावी पार्षद उम्मीदवार सुदेश देशवाल ने वार्ड नंबर 5 से ताल ठोकी, अगर पार्टी ने भरोसा जताया तो पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे इस सीट को

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice Of Haryana news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Voice Of Haryana news:

Videos

Share

Category