Dainik Khabre

Dainik Khabre Dainik Khabre is a online news portal.for latest news please view our website http://dainikkhabre.i

15/12/2023

आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली बदलाव यात्रा।

14/12/2023
13/12/2023

क्यों होने वाली है 2 दिन की टूल और पेन डाउन हड़ताल?
किसको दोषी ठहराया प्रधान शास्त्री ने?

प्रशासन की घोर लापरवाही। जगह जगह टांग दिए उलटे बैनर।
10/12/2023

प्रशासन की घोर लापरवाही। जगह जगह टांग दिए उलटे बैनर।

01/12/2023

आम आदमी पार्टी का सच्चा सिपाही था और रहूंगा : ओ पी वर्मा।

प्रेसवार्ता में ओ पी वर्मा के लिए क्या कहा पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने देखे पूरी रिपोर्ट

30/11/2023

10000 के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली इलाज के लिए लाया गया बादशाह खान हॉस्पिटल जहां पर आरोपी को दिल्ली सफदरजंग रेफर कर दिया गया

27/11/2023

गुरु नानक के 554वे प्रकाश पुरब पर NIT 1 सिंह सभा गुरुद्वारा से निकाला गया नगर कीर्तन।।
नगर कीर्तन में गतके का प्रदर्शन करते हुए अकाल गतका अकैडमी के छात्र।।

अयोध्या से पूजित अक्षत पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद् फरीदाबाद विभाग के कार्यालय फरीदाबाद । श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी से ...
21/11/2023

अयोध्या से पूजित अक्षत पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद् फरीदाबाद विभाग के कार्यालय

फरीदाबाद । श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी से पूजित अक्षत (पीले चावल) को कलश शोभायात्रा द्वारा आज
विश्व हिंदू परिषद के सेक्टर 19 के संघ कार्यालय से सेक्टर 28 के विभाग कार्यालय श्री रघुनाथ मंदिर तक
भव्य रूप से शोभा यात्रा द्वारा लाया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों और राम भक्तों ने भाग लिया।

संघ कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद की प्रान्त सह संयोजिका सीमा शर्मा जी, विभा मिश्रा जी विभाग संयोजिका मात्र शक्ति, राजश्री विभाग संयोजिका दुर्गा वाहिनी
विभाग अध्यक्ष श्री प्रेमचंद गोयल जी ने अक्षत प्राप्त किये | इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी उपस्थित रहे,
विहिप के हरियाणा प्रांत सह संपर्क प्रमुख कालिदास गर्ग, पूर्वी जिले के अध्यक्ष श्री गुलशन सिंघल जी, अनिल गोयल जी जिला कोषाध्यक्ष, मुनिराज भांबरी मठ मंदिर प्रमुख, प्रचार प्रसार सुधीर मेहता
संघ की मेवात गतिविधि के श्री राजकुमार सीकरी, विहिप पूर्वी जिला के सह मंत्री गोपाल कृष्ण गुप्त और अन्य पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गाड़ियों के साईंलेंसर चोरी करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने किया गिरफ्तार, 4 चोरी की वारदातो का...
19/10/2023

गाड़ियों के साईंलेंसर चोरी करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने किया गिरफ्तार, 4 चोरी की वारदातो का हुआ खुलासा

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने चोरी के मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में मुनफैद और सकील का नाम शामिल है। आरोपी मुनफैद नहूं के गांव चंदेनी का तथा आरोपी सकील पलवल के गांव नखरोला का रहने वाला है। आरोपियो को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से दोनों आरोपियो को रिठोज गांव गुरुग्राम से 10 अक्टूबर को थाना मुजेसर के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी को पूछताछ व बरामदगी के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा था। आरोपी को फिर 13 अक्टूबर को पुलिस प्रोटक्शन पर लेकर थाना एनआईटी के मामले में बरामदगी के बाद जेल भेजा था तथा 17 अक्टूबर को पुलिस प्रोटक्शन पर लेकर थाना सेक्टर-58 और थाना कोतवाली के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियो के द्वारा गाडियों के साईंलेंसर चोरी कर बेच दिए जाते है। आरोपियो ने किसी व्यक्ति को थाना एनआईटी का चोरी का साईंलेंसर 10 हजार में,थाना कोतवाली का 12 हजार में, थाना मुजेसर का 9 हजार में तथा थाना सेक्टर-58 का 10 हजार में बेचा था। आरोपियो से थाना एनआईटी के मामले में 2-2 हजार, थाना मुजेसर के मामले में 1-1 हजार, थाना सेक्टर-58 के मामले में 1-1 हजार तथा थाना कोतवाली के मामले में मुनफैद से 1500/-रु तथा सकील से 1000रु बरामद हुए है। आरोपी सकील ड्राईवर है तथा आरोपी मुनफैद गाडी मैकनिक्स है। आरोपियो पर पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज है। जिसमें आरोपी मुनफैद पर फरीदाबाद में 6 तथा आरोपी सकील पर 1 गुरुग्राम में एक चोरी का मामला दर्ज है। आरोपियो से चोरी की अन्य औऱ वारदातो को खुलासा हुआ है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपियो को अन्य मामले में पूछताछ के लिए माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा।

साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने सेक्टर-8 के सेंट एथोनी स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर-8 , सर्वोद्य अस्पताल में करीब 700 छ...
19/10/2023

साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने सेक्टर-8 के सेंट एथोनी स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर-8 , सर्वोद्य अस्पताल में करीब 700 छात्रों को साइबर फ्रॉड के प्रति किया जागरूक

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत साइबर थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने सेंट एथोनी स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर-8 , सर्वोद्य अस्पताल में छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड के विरुद्ध अपराध के प्रति जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज साइबर थाना बल्लबगढ़ टीम HC कृष्ण गोपाल, सिपाही रजनीश, संदीप, हरिश के द्वारा साइबर अपराध के संबंध में जागरुक कर इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। एप्स और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी कर साइबर अपराधी नागरिको के साथ धोखाधडी की वारदातो को अंजाम दे रहे है। ऑनलाईन शॉपिंग में लोगों को सस्ते कीमतों पर उनकी मनपसंद वस्तुओं को खरीददारी का झाँसा देकर ऑनलाईन ठगी की जाती है। मोबाईल इंटरनेट उपयोगकर्ता को लॉटरी लग जाने के फर्जी मैसेज भेज कर साईबर ठग प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में पैसे ऑनलाईन ट्रांसफर करने को कहते हैं। और लोग लाखों का लॉटरी लग जाने के चक्कर में ठगों को पैसे भेज भी देते हैं। एक बार पैसे भेजने के बाद फिर ठगी करने वाले का मोबाईल बंद हो जाता है। और लोग हार कर पुलिस के पास अपनी व्यथा सुनाते हैं तथा पैसे वापस दिलाने का आग्रह करते हैं। साइबर अपराधी पैसों की ठगी के साथ-साथ फेसबुक, वाट्सएप्प व अन्य सोशलमीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किये हुए तस्वीरों से छेड़छाड़ कर महिलाओं को भी ब्लैकमेल करते हैं।

इसके साथ ही आमजन को साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी की वारदात घटित हो जाती है तो वह तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें और उन्हें अपने साथ हुई साइबर ठगी के बारे में जानकारी दें। साइबर टीम द्वारा साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज करवाकर आपकी रकम आप तक वापस पहुंचा सकते हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी नागरिकों ने पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराध के बारे में दी गई जानकारी के लिए पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी अग्रसेन की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारफरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश द...
18/10/2023

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी अग्रसेन की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा शहर में अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लबगढ़ की टीम पुलिस चौकी अग्रसेन ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेंन्द्र है आरोपी पलवल के गांव लिखी का रहने वाला है। पुलिस चौकी अग्रसेन प्रभारी श्रीराम की टीम एएसआई सुखराम, मुख्य सिपाही ज्ञान चंद और सिपाही टिन्कू ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से ईमली चौक मैन बजार बल्लबगढ़ से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोटरसाइकिल को 17 अक्टूबर को मैन बजार बल्लबगढ़ से चोरी किया था जिसका मामला थाना शहर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया था। आरोपी नशा करने का आदी है नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातो को अनजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

एमईपी का पुन: निर्धारण कर किसान को बर्बाद होने से बचाएं : कुमारी सैलजा- निर्यात होने वाले 45 लाख मीट्रिक टन धान में से 2...
18/10/2023

एमईपी का पुन: निर्धारण कर किसान को बर्बाद होने से बचाएं : कुमारी सैलजा

- निर्यात होने वाले 45 लाख मीट्रिक टन धान में से 23 लाख मीट्रिक टन हरियाणा का

- चार दिन से धान की खरीद न होने से किसान परेशान, मंडियों में भीग गई फसल

चंडीगढ़।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की आर्थिक तौर पर कमर तोड़ने का षड्यंत्र रच चुकी है और प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार चुपचाप तमाशबीन बनी हुई है। केंद्र सरकार को तुरंत प्रभाव से चावल के एमईपी (मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस) का पुन: निर्धारण करना चाहिए, ताकि किसान को बर्बाद होने से बचाया जा सके। क्योंकि, चार दिन से धान की खरीद बंद होने से किसान परेशान हैं और बारिश के कारण मंडियों में पड़ी उनकी फसल भी लगातार भीग रही है।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि हर साल करीब 45 लाख मीट्रिक टन धान का देश से निर्यात होता है। इसमें से लगभग 23 लाख मीट्रिक टन धान हरियाणा का होता है। इससे पता चलता है कि निर्यात पर संकट खड़ा होने से सबसे अधिक नुकसान हरियाणा के किसानों को है। इसके बावजूद प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने एक बार भी केंद्र सरकार से मिलने या फिर निर्यातकों की आवाज बनने की कोशिश नहीं की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कितनी बड़ी विडंबना है कि मंडियों में धान की आवक इस समय पीक पर है और चार दिन से बंद खरीद को फिर से सुचारू कराने की दिशा में राज्य सरकार की ओर से कोई कदम तक नहीं उठाया गया है। इसका मकसद कुछ और न होकर किसानों को परेशान करना है, उन्हें नुकसान पहुंचाना है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि जब निर्यातक खुद चाहते हैं कि बाजार में बने रहने के लिए चावल का एमईपी 1200 डॉलर प्रति टन से घटाकर 850 डॉलर प्रति टन किए जाने की जरूरत है तो फिर केंद्र सरकार जानबूझकर उनकी बात को अनसुना कर रही है। केंद्र सरकार की मंशा है कि अभी निर्यात बंद रहे और मंडियों से उनके पूंजीपति मित्र औने-पौने दाम पर धान की खरीद कर लें। बाद में एमईपी घटाकर इन्हें चावल के निर्यात का स्वतंत्र बाजार मुहैया करवा दिया जाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंडियों में बने हालात देखने से लगता है कि कर्ज में डूबे अन्नदाता को सरकार ने और अधिक कर्जवान बनाने की साजिश रची है। इससे किसान आर्थिक तौर पर और अधिक कमजोर हो जाएगा। इसलिए किसान को जिंदा रखने के लिए केंद्र सरकार को एमईपी के दाम का बिना देरी के पुन: निर्धारण करना चाहिए।

रामभक्त ले चला रे राम की निशानी, सर पे खड़ाऊँ  लिये आंखो में पानीफरीदाबाद। श्री धार्मिक लीला कमेटी के निर्देशक हरीश चन्द...
18/10/2023

रामभक्त ले चला रे राम की निशानी, सर पे खड़ाऊँ लिये आंखो में पानी

फरीदाबाद। श्री धार्मिक लीला कमेटी के निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि कल रात रामलीला के मंच पर भरत मिलाप हुआ और शूर्पणखा की नाक कटी। सबसे समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा व त्रिलोक गुलयानी ने ज्योति प्रज्वलित करके मंचन का शुभारम्भ किया।

निर्देशक हरीश आज़ाद ने प्रथम दृश्य में भरत नौनिहाल से अयोध्या आते हैं और अयोध्या के हालात देखकर सीधा माता कैकई के महल में जाते हैं। वह सबसे पहले माता कैकई से महाराज दशरथ का ही पूछते हैं, कैकई हर बार भरत को सही कहती हैं कि धीरे धीरे सब बता दूंगी जिसको सुनकर भरत को गुस्सा आ जाता है तब कैकई भरत को अपने दोनों वरों के बारे में बताती है कि मैं एक में तुम्हारे लिये राजतिलक और दूसरे वर में राम के लिये चौदह वर्ष का बनवास। भरत यह सुनकर विलाप में डूब जाता है और श्रीराम को लेने वनों को चल पड़ते हैं। भरत श्रीराम को बहुत मनाते हैं वापिस अयोध्या आने के लिये लेकिन राम के न मानने पर वह उनकी खड़ाऊँ लेकर अयोध्या आते हुए गाते हैं रामभक्त ले चला रे राम की निशानी, सर पे खड़ाऊँ लिये आंखो में पानी।

भरत के किरदार में सन्नी गुलाटी ने कमाल का अभिनय करते हुए दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी व शत्रुघ्र के रोल में मोहित छाबड़ा ने भी अच्छा अभिनय किया, वहीं कैकई की भूमिका में सौम्या खरबंदा ने अटूट कला पेश करते हुए दर्शकों की वाहवाही लूटी।

अगले दृश्य में शूर्पणखा राम व लक्ष्मन की सुन्दरता देखकर यह गाना ऊंची ऊंची दुनिया की दिवारे संइयाँ छोडक़र गाकर उन्हें रिझाती है फिर उन्हें अपने साथ विवाह करने के लिये दबाव डालती है बार-बार दबाव डालने को सीता पर वार करने की कोशिश करने पर लक्ष्मन उसकी नाक काट देता है। शूर्पणखा ने अपने किरदार में बहुत गजब की कला दिखाई वहीं राम के किरदार में जितेश गेरा, सीता के रोल में रिद्वी खरबंदा व लक्ष्मन के किरदार में राजू नागपाल ने बेहतरीन कला दिखाई। अंतिम दृश्य में खर व दूषण श्रीराम व लक्ष्मन से युद्व करते हुए मारे जाते हैं। खर बने विदाश खरबंदा व दूषण बने हार्दिक बत्तरा ने अच्छी अभिनय किया।

आज दर्शकों पे प्रथम पुरस्कार के लिये केवट अनिल नागपाल व भरत सन्नी गुलाटी को वोटिंग की तथा दूसरे पुरस्कार के लिये कैकई व शूर्पणखा को वोटिंग करी।

नवरात्रों के चौथे दिन महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में हुई मां कूष्मांडा की भव्य पूजा, भक्तों ने लगाए जयकारेफरीदाबाद।  नवरात...
18/10/2023

नवरात्रों के चौथे दिन महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में हुई मां कूष्मांडा की भव्य पूजा, भक्तों ने लगाए जयकारे

फरीदाबाद। नवरात्रे के चौथे दिन महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में मां कूष्मांडा की भव्य पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने मां के हवन यज्ञ में आहुति डाली और मां के सामने जयकारे लगाते हुए अपनी अरदास की। महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। मंदिर में पहुंचकर भक्तों ने मां कूष्मांडा की पूजा की तथा अपनी मनोकामना रखी। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया तथा उन्हें नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं।
इस शुभ अवसर पर उद्योगपति आर के बत्तरा, मंदिर संस्थान के चेयरमैन प्रताप भाटिया, व्यापारी नेता नीरज मिगलानी, नीरज भाटिया,राममेहर, विनोद पांडे, फकीरचंद कथूरिया, प्रीतम धमीजा, राहुल, अमिताभ एवं अमित ने मां के समक्ष अपनी हाजिरी लगाई तथा पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने इन सभी को माता की चुनरी भेंट की तथा प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि मां दुर्गा के चौथे स्वरूप को मां कूष्मांडा कहा जाता है।
अपनी मंद हल्की हंसी द्वारा अंड अर्थात ब्रहांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्मांडा देवी के रूप में पूजा जाता है। संस्कृत भाषा में कूष्मांडा को कुम्हड कहते हैं। बलियों में कुम्हडे की बलि इन्हें सर्वाधिक पसंद है। इस कारण से भी मां दुर्गा के चौथे स्वरूप को मां कूष्मांडा कहा जाता है। देवी कूष्मांडा योग ध्यान की देवी भी हैं। देवी का यह स्वरूप अन्नपूर्णा का भी रूप है।
श्री भाटिया ने कहा कि माता कूष्मांडा के दिव्य रूप को मालपुए का भोग लगाकर किसी भी दुर्गा मंदिर में ब्राहणों को इसका प्रसाद देना चाहिए। इससे माता की कृपा स्वरूप उनके भक्तों को ज्ञान की प्राप्ति होती है। बुद्धि और कौशल का विकास होता है और इस अपूर्व दान से हर प्रकार का विध्र दूर हो जाता है। मां का प्रिय भोग मालपुआ है और पीला रंग उन्हें अत्यंत प्रिय है।

गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी 1 में करीब 1हजार छात्रों को साइबर अपराध व यातायात नियम के संबंध में किया जाग...
18/10/2023

गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी 1 में करीब 1हजार छात्रों को साइबर अपराध व यातायात नियम के संबंध में किया जागरूक

फोन पर आए लुभावने ऊपर से हो सकता है फ्रॉड, रहे सावधान, साइबर फ्रॉड से बचाव का एकमात्र तारिक जागरूकता

फरीदाबाद-डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक थाना प्रबंधक सतीश कुमार व उनकी टीम ने गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी में यातायात नियम और साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार ललीत जोशी रामकरण के साथ स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि याताया थाना प्रबंधक ने अपनी टीम के साथ सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों व साईबर फ्रॉड के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। विद्यार्थियों को पुलिस टीम के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि रोड़ पर सावधानी से चलाना चाहिए नही तो सावधानी हटी दुर्घटना घटी। अपने बचाव में ही सबका बचाव है। उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक संबंधित कानूनी जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटना से बचने के लिए कई उपाय बताएं। अपने वाहन को हमेशा धीमी गति और अपनी तय सीमा में ही चलाएं तथा वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल और एयरफोन का इस्तेमाल न करे नही वाहन चलाते समय ऊंची आवाज में संगीत बजाएं। गाड़ी चलाते समय स्वयं सावधानी बरतें इससे अपने बचाव के साथ साथ दूसरे का भी बचाव होता है। रात के समय अंधेरा होता है इसलिए इंडिकेटर और अपनी गाड़ी के ऊपर रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगानी चाहिए। जिससे कि सड़क दुर्घटना न हो और यात्रा भी सुरक्षित हो। दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें। उन्होंने कहा कि यह बाते अपने पास ना रखकर विद्यार्थी अपने परिवार वालो तथा अपने सम्पर्क में आने वालो को बता कर प्रेरित करे। उन्होंने सड़क दुर्घटना होने वाले नुकशान के संबंध में सरकारी की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने दुर्घटना होने पर नंबर 112 तथा साईबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए। इस नम्बर पर साइबर क्राइम से संबंधित अपनी शिकायत दे सकते है। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति जैसे ही हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत देता है। फ्रॉड की जानकारी के आधार पर जिस एकाउंट में पैसे गए है। साइबर क्राइम डेस्क द्वारा उस एकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा औऱ जिस एकाउंट में आपका पैसा गया है। एकाउंट का मालिक पैसा निकल नही पाएगा। इस पोर्टल और हेल्पलाइन पर दी गई शिकायतों पर पोर्टल अमाउंट को फ्रीज करवाने के बाद शिकायत को संबंधित थाने की साइबर डेस्क पर फारवर्ड कर देता है। ब्लॉक करवाई गई धनराशि को वापस पीडिंतों के खाते में भिजवाने की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने 14 पुलिसकर्मियों को चुना "हीरो ऑफ द वीक" प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित, ...
18/10/2023

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने 14 पुलिसकर्मियों को चुना "हीरो ऑफ द वीक" प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित, अपने कार्यालय में चाय पर चर्चा कर उनके कार्यों के बारे जाना, किया प्रेरित

ईमानदारी से कार्य करने वालों को ईनाम दिया जायेगा, जिनकी नियत ठीक नही, गलत मशां से काम करते हैं उनका ईलाज किया जायेगा।

फरीदाबाद-18 अक्टूबर पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य पुलिस आयुक्त महोदय ने ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसलअफजाई करने के लिए 'हीरो ऑफ द वीक' अभियान शुरू किया है जिसके तहत पुलिस कमिश्नर ने आज 14 सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया। पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए कार्यो की चाय पर चर्चा की गई।

पुलिस आयुक्त ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय में बुलाया जहां पर पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया। पुलिस आयुक्त ने इन पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर चाय पी तथा पुलिसकर्मियों के फील्ड के अनुभव के बारे में फीडबैक लिया तथा अपने कार्यों को ओर बेहतर बनाए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि फील्ड में तैनात पुलिसकर्मी ही पुलिस की असली पहचान है और उसी से पुलिस की छवि प्रदर्शित होती है. ईमानदारी से अच्छा कार्य करके पुलिस की छवि को सुधारना और अच्छा बनाना। पुलिस का काम अपराधियों को सजा और पिडित को न्याय दिलाना। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे। उन्होने आज, चयनित हीरों ऑफ द वीक अपने संबोधन मे कहा की आगे भी अच्छा काम इमानदारी और नेक नियती से करते रहे। ताकि उनको दोबारा भी "हीरो ऑफ द वीक" चुना जा सके।

महिला थाना सेंट्रल में तैनात सिपाही मुनिष के द्वारा अपनी टीम का सहयोग करते हुए 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सेक्टर -37 बाई पास से वारदात के 15 घंटे ही बाद गिरफ्तार किया।

पुलिस चौकी आईएमटी में तैनात ASI समय सिंह के द्वारा 12 अक्टूबर की रात को आई.एम.टी. के ठेके के पास कुछ लड़के किसी वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली। अपने सूत्र से से सूचना मिलते ही समय सिंह मौके पर पहुंचे तो लडके गाड़ी को छोड़ कर भाग गए। मौके से गाड़ी से एक देसी कट्टा जिंदा रोद और आईफोन बरामद किया गया था। ASI की तुरंत कार्रवाई से एक बड़ी अप्रिय घटना को घटित होने से पहले ही रोक लिया।

ट्रैफक पॉईंट सोहना चौक बल्लबगढ़ पर तैनात ASI अनील और होमगार्ड दिगम्बर ने ऑटो में जा रही लड़की से मोबाईल फोन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को किया काबू। ट्रैफिक पुलिस को लड़की ने बताया था कि वह घरों में खाना बनाने का काम करती है। लडकी रोती हुई सोहना चौक बल्लबगढ़ ड्यूटी पर तैनात एएसआई अनिल और होमगार्ड जो पॉइंट पर ड्यूटी थे, को कहा कि मेरा फोन छीन कर भाग गया है। सूचना पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए दोनों ने मोबाईल फोन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को भाग कर 100 फुट रोड पर कुछ दुर जाकर काबू कर लिया था। मोबाईल फोन महिला को दे दिया। महिला ने फोन पाकर पुलिस टीम का धन्यवाद किया। ट्रैफिक पुलिस ने मोबाईल फोन छिन्ने वाले व्यक्ति को पुलिस चौकी बस स्टैण्ड के हवाले किया।

थाना एनआईटी में तैनात ASI राजकुमार HC अमित की टीम ने जुलाई माह 2015 से गुमशुदा व्यक्ति जो अपने घर से बिना बताए कहीं निकल गया था। मुकदमे में अदमपता रिपोर्ट लिखी जा चुकी थी। गुमशुदा व्यक्ति के परिजन डीसीपी एनआईटी के ऑफिस में पेश हुए थे जिसपर कार्रवाई करते हुए। तुरंत एक टीम नियुक्त की गई। टीम के द्वारा गुमशुदा व्यक्ति का ईमेल के माध्यम से मुम्बई का पता चला। गुमशुदा व्यक्ति ने अपने आधार कार्ड पैन कार्ड को अपने खाते से लिंक कराया था। जिसकी सूचना पुलिस को लगी। सूचना पर तुरन्त टीम मोम्बई के लिए रवाना हुई। जिस कम्पनी में गुम शुदा व्यक्ति काम करता था उसको उसने कोरोना से पहले ही छोड दिया था। काफी पूछताछ के बाद गुमशुदा व्यक्ति का पता चला जिसको तलाश करने में करीब 5 दिन लगे। जिसको तलाश कर पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले किया गया है।

HC दिनेश कुमार, HC अरशद थाना मुजेसर में तैनात की टीम ने आरोपी की तमिलनाडू मे रह कर रैकी करके, तमिलनाडु होसुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को वहां पर लोकल व्यक्तियों द्वारा छोड़ने का दबाब डाला गया लेकिन पुलिसकर्मी आरोपी को तमिलनाडु से बेंगलुरु और वहां से बाय एयर लेकर फरीदाबाद पहुंचे। आरोपी की फरीदाबाद में वाशिंग मशीन, मिक्सी औऱ कूलर की मोटर बनाने की वॉर्कशॉप थी। जिसके लिए आरोपी ने सेक्टर-24 की एक कम्पनी से करीब 12 लाख रुपए का मटेरियल खरीदा था। जिसके आरोपी ने 3 चेक दिया थे। चेक बाउंस होने पर आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में माननीय अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया गया था।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 में तैनात ASI मुस्ताक,ASI संतोष के द्वारा हत्या के प्रयास की दो वारदातों को अंजाम देने वाले फरार चल रहे 4 आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपियो से 5 देशी पिस्टल ,1 देशी कट्टा, 1राइफल,15 जिंदा रौंद बरामद, आरोपियों को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से पलवल से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी सोनू ने पुलिस को कहा था कि मैं एथलीट रह चुका हूं, मेरी स्पीड बहुत अच्छी है पुलिस मुझे नहीं पड़ सकती। क्राइम ब्रांच ने किया दोनों पुलिसकर्मी ने आरोपी सोनू को दबोचा, क्राइम ब्रांच मे लेकर आये और बड़े ही प्यार से उसको समझाया कि, पुलिस पकड़ सकती है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 में तैनात सिपाही संदीप व कुलदीप के द्वारा साईबर तकनीक व सूझबूज से थाना ओल्ड फरीदाबाद के स्नेचिंग के मामले में मोटरसाईकिल पल्सर, सीसीटीवी फूटेज का गहनता से अध्ययन करने पर आरोपी का पता लगाया। जो मोटरसाईकिल दिल्ली में से चोरी थी। मोटरसाइकिल के मालिक से पूछताछ में मोटरसाईकिल के चोरी के स्थान का पता किया और सीसीटीवी फुटेज चैक किए। जिसके माध्यम से पता चला की आरोपी ने कार की मद्द से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कार के मालिक का पता किया तो पता चला की आरोपी कार मालिक ही है। जो आरोपी अन्य मुकदमें में दिल्ली पुलिस द्वारा जेल में बन्द था । दिल्ली से पूछताछ के लिए लेकर आरोपों से अन्य 3 वारदातो का खुलासा हुआ। दोनों मुलाजमान के द्वारा वारदात का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई गई ।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 में तैनात ईएचसी विक्रम के द्वारा मोबाइल टावरों की बैटरी चोरी करने के मामले में 100% बरामद की करने में तथा चोरी के अन्य तीन मामले सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है।

जीजा ने की दुसरी शादी- साले ने साथियो के साथ मिलकर किया अपहरण,थाना सेक्टर-17 में हुआ मुकदमा दर्ज- क्राइम ब्रांच की टीम न...
18/10/2023

जीजा ने की दुसरी शादी- साले ने साथियो के साथ मिलकर किया अपहरण,थाना सेक्टर-17 में हुआ मुकदमा दर्ज- क्राइम ब्रांच की टीम ने 7 आरोपियो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

वारदात में प्रयोग 3 गाडी, के साथ एक लाईंसेंसी पिस्टल 32 बोर, 19 जिंदा रोंद व 315 बोर देसी कट्टा बरामद।

फरीदाबाद-18 अक्टूबर, बता दे कि 11 अक्टूबर को अप्रहत राजकुमार की दुसरी पत्नी ने चौकी सेक्टर-16 में एक शिकायत दी की उसके पती को कुछ गुंडे शिफ्ट गाडी में जबरदस्ती उठाकर ले गए है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला की शिकायत पर अपहरण की धाराओं मे थाना सेक्टर-17 में मामला दर्ज किया गया।

श्री राकेश कुमार आर्य पुलिस आयुक्त महोदय के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने में अपराधियों को जेल की सलाखों में भेजने के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के आदेश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्ग दर्शन में क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने पंजाब, मोहाली से 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर अपहृत राजकुमार को छुड़वाया गया। मामले में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में हर्ष, राहुल, महेश, नरवीर,विनय, धर्मेन्द्र और योगेश उर्फ योगी का नाम शामिल है। आरोपी हर्ष, राहुल, महेश पलवल के गांव डराना के, आरोपी धर्मेंद्र पलवल के गांव अलावलपुर का आरोपी नरवीर गांव चंदावली का, आरोपी विनय रेवाडी के गांव पिथड़ावास तथा आरोपी योगेश उर्फ योगी राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव रिठोटी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम SI अनिल कुमार, PSI जितेन्द्र, EASI सुखबीर, HC विक्रम, CT संजीत, प्रवीन, विकास और सचिन की टीम ने कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी पर हरिद्रार, देहरादून, चंडीगढ, मोहाली पंजाब में छापा मारते हुए अपहरण किए गए व्यक्ति राजकुमार को मोहाली से बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियो में नरवीर फरीदाबाद के कोर्ट में तथा आरोपी विनय चण्डीगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता है है। आरोपी नरवीर फरीदाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करता है आरोपी विनय और नरवीर दोस्त हैं । नरवीर, विनय व धर्मेन्द्र उर्फ धरमू को नया गांव मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।

मुख्य आरोपी विनय और नरवीर ने योजना बनाकर योगेश उर्फ योगी को अप्रहत व्यक्ति राजकुमार के घर किराए पर रहने के लिए भेजा। आरोपी योगेश उर्फ योगी राजकुमार के घर नाम बदलकर मुकेश के नाम से कुछ दिन से रह रहा था। आरोपी योगेश अपने साथ एक दिन पहले आरोपी धर्मेन्द्र को अप्रहत व्यक्ति की पहचान के लिए अपने किराए के मकान पर लेकर आया था। आरोपी योगेश उर्फ योगी ने योजना के तहत बताया कि उसका जानकार बैंक मे मैनेजर है , वो फरीदाबाद सैक्टर 16 ए से शिफ्ट होकर गुंडगांव जा रहा है और पुराना सौफा सैट , LED, और बैड बेचना चाहता है। जिसको में खरीदना चहाता हूं। राजकुमार व उसकी दुसरी पत्नी को सोफा कम पैसे में खरीदने का लालच देकर सेक्टर-16 फरीदाबाद लेकर आया था। आरोपी ने राजकुमार और उसकी पत्नी को वह सन फ्लैग अस्पताल के पिछे खडा करके चाबी के लाने के नाम पर वहा से चला गया। आरोपी धर्मेन्द्र ने राजकुमार को पहचान लिया उठाकर गाडी में डाल लिया और महिला को धक्का मारकर राजकुमार को लेकर फरार हो गए।

क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा आरोपी नरवीर, विनय व धर्मेन्द्र उर्फ धरमू से पूछताछ के बाद आरोपी योगेश उर्फ योगी को खेडी पुल से गिरफ्तार किया। आरोपी नरवीर व घर्मेंन्द्र को मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी विनय और योगेश को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियो से पूछताछ के बाद आरोपी हर्ष,राहुल व महेश को कैली गांव को गिरफ्तार किया है। आरोपियो से वारदात में प्रयोग स्फिट डिजायर, i20 व स्फिट के साथ 32 बोर पिस्टल, 19 जिंदा रोंद व 315 बोर पिस्तौल को बरामद किए गए है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि हर्ष, राहुल महेश ने हरिद्वार घूमने का प्लान बनाया था। जिनको नरवीर ने 15 हजार रुपए दिए और राजकुमार को उठाकर हरिद्वार लेजाने को कहा। आरोपी धर्मेन्द्र आरोपी नरवीर का भांजा है तथा आरोपी महेश आरोपी धर्मेंन्द्र का साला है। आरोपी हर्ष, राहुल, महेश आपस में दोस्त है। आरोपियो को 5 हजार रुपेए बाद मे दिए थे।

सारा मामला जमीन का था। आरोपी विनय की बहन की शादी राजकुमार के साथ हुई थी। राजकुमार को 2 बच्चे भी है। राजकुमार की 4 एकड़ जमीन आईएमटी में चली गई थी। जिसके काफी पैसे आए थे। राजकुमार ने उन पैसे से 8 एकड़ जमीन और 2 प्लाट खरीदे थे। राजकुमार घर से बहार किसी अन्य महिला के साथ रहने लागा। राजकुमार से आरोपी विनय की बहन के नाम सभी जमीन और पैसे करा लिए गए। सिर्फ 2 प्लाट राजकुमार के नाम पर है । अब 2 प्लाट को लेकर झगडा चल रहा था। राजकुमार ने दुसरी महिला से कोर्ट में शादी कर ली थी। जिसके लिए राजकुमार ने हाई कोर्ट से प्रोटेक्शन की फाईल लगा रखी थी। जिसकी सुनवाई 17 अक्टूबर को थी। प्रोटेक्शन ना मिले इसके लिए आरोपी विनय औऱ नरवीर ने योजना बनाकर राजकुमार का अपहरण कराया था।

आरोपी योगेश उर्फ योगी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर राजस्थान में हत्या का मामला दर्ज है जिसमें आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। आरोपी भरतपुर डीग माननीय अदालत से पैरोल पर आने के बाद अदालत से फरार चल रहा है। आरोपी ने सुपारी लेकर हत्या की वारदात को अनजाम दिया है।

आरोपी विनय के पास 32 बोर की पिस्तौल लाईंसेंस की थी। आरोपी धर्मेंद्र देशी कट्टे को अलीगढ़ से किसी अंजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। सभी आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

अवैध हथियार सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने किया गिरफ्तारफरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा क...
18/10/2023

अवैध हथियार सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी पीएसआई शीशपाल की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आनन्द उर्फ चीकू मूल रुप से उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर के गांव छातांगा का तथा हाल में फरीदाबाद के गांव समयपुर का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से बैरागी चौक समयपुर से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में एक थाना शहर बल्लबगढ़ के चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी के घर से एक चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। आरोपी ने वर्ष 2015 से चोरी की करीब 12 वारदातो को अंजाम दे रखा है। आरोपी नशा करने का आदी है नशे की पूर्ती के चोरी की वारदातो को अंजाम देता है। आरोपी देसी कट्टे को 3000/-रु में उत्तर प्रदेश के टप्पल में किसी अनजान व्यक्ति खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

06/10/2023

आज BK पर कैंडल मार्च
आशा वर्कस का सरकार विरोधी विशाल कैंडल मार्च मानदेह बढाने की मांग को लेकर पिछले दो माह से धरने पर बैठी आशाऔ ने आज सरकार को सचेत कर दिया अगर सरकार ने मागों पर ध्यान नही दिया तो आशाएं कठोर कदम उठाएंगी...
BVN news24



#आशावर्कस

बडख़ल विधानसभा के संपर्क से समर्थन में उमड़ी भीड़केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को गिनवाईं सरकार की उपलब्...
27/08/2023

बडख़ल विधानसभा के संपर्क से समर्थन में उमड़ी भीड़
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को गिनवाईं सरकार की उपलब्धियां

सफल आयोजन के लिए केंद्रीय मंत्री ने भाजपा नेता राजन मुथरेजा की थपथपाई पीठ

फरीदाबाद, 27 ): बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के एनएच मंडल में भाजपा नेता राजन मुथरेजा द्वारा संपर्क से समर्थन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में गुरु गोंसाईयों सहित बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप से मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़, विधायक सीमा त्रिखा,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व मेयर सुमनबाला, धनेश अदलक्खा आदि उपस्थित रहे जबकि गोस्वाामी श्यामलाल, हरीश बाली, नंदलाल, योगेश, भूषण बाली, महंत ललित गिरी, महाराज बसंत, प्रकाश महाराज, श्याम सुंदर कपूर, देव सिंह गोंसाईं, मोहन सिंह भाटिया, रेनू भाटिया, गुलशन भाटिया राजमंदिर, अंजू भड़ाना, कौशल बाठला, अमित आहुजा, अशोक मुथरेजा, बलविंदर खत्री, संजय शर्मा, सुरेंद्र बजाज, राजकुमार वोहरा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर राजन मुथरेजा ने बड़ी माला व पगड़ी से अपने सहयोगियों के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर भारी भीड़ देख गदगद नजर आए और उन्होंने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में इस सफल आयोजन के लिए भाजपा नेता राजन मुथरेजा की पीठ भी थपथपाई। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित जनसमूह को भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए विपक्ष की पोल खोली। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि लोगों को इतना अपार समर्थन है कि देश व प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनेगी, इसमें कहीं कोई संशय नहीं है। इस मौके पर भाजपा नेता अजय गौड़, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित कई गणमान्य जनों ने संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता राजन मुथरेजा ने कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाने पर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें लोगों को जो अपार समर्थन, स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है, उसके वे सदा उनके ऋणी रहेंगे। विशेष रूप से उन्होंने गुरु गोसाईंयों का आभार जताया।

15/08/2023

तिगांव विधानसभा विधायक राजेश नागर ने शहर वासियों व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

15/08/2023

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप ने शहरवासियों व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

15/08/2023

तिगांव मंडल मीडिया प्रभारी सुधीर मेहता ने शहर व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं।

*BIG  BREAKING**नूह  (मेवात)  में चला.  खट्टर  का बुलडोजर*  रोहिंग्या के घरों को  ठिकानों को  किया जमींदोज*हरियाणा के मे...
04/08/2023

*BIG BREAKING*

*नूह (मेवात) में चला. खट्टर का बुलडोजर*

रोहिंग्या के घरों को ठिकानों को किया जमींदोज

*हरियाणा के मेवात-नूंह में हुए दंगों के बाद अब पुलिस ने दंगों की शुरुआती जांच के बाद नूंह में रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने तावडू रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया है। जांच में सामने आया है कि ये लोग हिंसा में शामिल थे। इन रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। इतना ही नहीं शुरुआती जांच में ये लोग हिंसा में शामिल पाए गए। ऐसे में पुलिस ने अवैध कब्जा पर बुलडोजर चलाया।*

02/08/2023

नूंह में हुई दुर्घटना का मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान

नूंह में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण अब तक नूंह की घटना में 6 लोगों के मारे जाने की सूचना

मरने वालों में 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक

कई घायलों को नल्हड़ और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया

हरियाणा पुलिस की 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट केंद्र से हमें मिली

14 युनिट नूंह,3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरूग्राम में भेजी गई

षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है,अभी तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया

किसी भी दोषी या षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा

नूंह और आसपास के इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य,सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की अपील

शांति और भाईचारा बनाकर समाज की एकता का संदेश से आम नागरिक

Address

Faridabad
Faridabad
121002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Khabre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik Khabre:

Videos

Share

Category