Kirti Haryana News

Kirti Haryana News sach ka sathi

18/06/2024

गर्मी के कारण लगातार हो रही मौत छोटे बच्चे और बुजुर्ग कोई जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले एनसीआर में तापमान पहुंचा 50 डिग्री के पार





17/06/2024

13 दिन से घर से गायब शिवम पांडे....
परिवार वाले बहुत हुए परेशान हाउस नंबर 84 गली नंबर 2 जवाहर कॉलोनी डिस्पोजल
अगर यह लड़का कही भी दिखे तो इस नंबर पर करे संपर्क: 9717454712, 9717654274

17/06/2024

50 वर्षीय व्यक्ति की मिली डेड+बॉडी...Live from Disposal road

प्याली हार्डवेयर रोड पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट फरीदाबाद
17/06/2024

प्याली हार्डवेयर रोड पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट फरीदाबाद

मोटे मुनाफे के नाम पर शेयर मार्कीट में इन्वनेस्टमैन्ट के नाम पर 1 करोड 60 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में साइबर...
17/06/2024

मोटे मुनाफे के नाम पर शेयर मार्कीट में इन्वनेस्टमैन्ट के नाम पर 1 करोड 60 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी ने 1 महिला सहित 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 44 हजार रूपए बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध जसलीन कौर के दिशा निर्देश और एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना एनआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध के मामले में 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सचिव, आशुतोष, जोहर, नरेंद्र, विनोद, अनिल कुमार तथा उसकी पत्नी का नाम शामिल है। सभी आरोपी दिल्ली के विभिन्न एरिया के रहने वाले हैं। साइबर थाना एनआईटी में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ स्टॉक मार्केट में निवेश करने के नाम पर उसके साथ 1.60 करोड रुपए की ठगी की गई थी। इस मामले में सबसे पहले 13 जून को महिला आरोपी और उसके पति अनिल को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान अन्य साथियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियो का किसका क्या रोल रहा-

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस मामले में सभी आरोपियों का दुबई में बैठे अपने साथियों को अकाउंट उपलब्ध करवाने का कार्य किया है। सबसे पहले आरोपी अनिल ने 60 हजार रूपए लेकर अपनी पत्नी के सभी कागजात आरोपी विनोद और नरेंद्र को दे दिए जिन्होंने यह कागजात आरोपी सचिव को दिए जिसने अकाउंट खुलवाकर इसे अपने साथी आशुतोष को दिया। आशुतोष ने यह बैंक अकाउंट आरोपी जोहर को दिया जिसने इस अकाउंट उपयोग करने के लिए दुबई में बैठे अपने साथी आरोपी को दे दिया जिसमें धोखाधड़ी से प्राप्त किए गए पैसे डलवाए जाते थे। इस मामले में 7 बैंक खातों का उपयोग किया गया है जिसमें एक बैंक खाते में 90 लाख, दूसरे बैंक खाते में 37 लाख तथा अन्य खातों में कुछ-कुछ पैसे डलवाए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से 44 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए एक टेंपरेरी ऑफिस खोलने थे और उसे ऑफिस के पत्ते पर बैंक अकाउंट खुलवा लेते थे और जब बैंक अकाउंट खुल जाता था तो वहां से अपना ऑफिस छोड़कर दूसरी जगह चले जाते थे और वहां पर भी इसी प्रकार एक ऑफिस खोलकर दूसरे बैंक में खाता खुलवाते थे।

गिरफ्तार आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। मुकदमे में अभी तफ्तीश जारी है। अन्य आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

17/06/2024

सेक्टर 21 ए में मिली डेड बॉडी का नाम प्रमोद शंकर गांव फतेहपुर चंदीला का रहने वाला निवासी था उम्र 28 साल

16/06/2024

फरीदाबाद लोकसभा के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आयोजित की धन्यवाद सभा मे पहुंचे बिट्टू बजरंगी Live
#धन्यवादसमारोह

16/06/2024

फरीदाबाद लोकसभा के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आयोजित की धन्यवाद सभा मे NiT 86 नागेंद्र भाड़ना की टीम से सुरेंद्र रावत अन्य कार्य करता पहुंचे Live
#धन्यवादसमारोह

16/06/2024

राजीव कॉलोनी 6 जून से 13 साल का नाबालिक बच्चा गायब कार्रवाई न होने पर परिजनों ने नाराज होकर सेक्टर 58 थाने पर किया विरोध प्रदर्शन देखें लाइव रिपोर्ट






Police विभाग में हुए तबादले बदले लगभग सभी SHO
15/06/2024

Police विभाग में हुए तबादले बदले लगभग सभी SHO

15/06/2024

लोधी समाज आयोजित करेगा 10 वा राष्ट्रीय लोधी युवा महासम्मेलन. 16/06/2024 स्थान लखानी धर्मशाला Nit faridabad अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे लोधी समाज के युवा सुबह 10:00 बजे

13 वर्षीय नाबालिक बच्चे का अपहरण कर हत्या के मामले में आरोपी को थाना आदर्श नगर की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी पुलिस रिमा...
15/06/2024

13 वर्षीय नाबालिक बच्चे का अपहरण कर हत्या के मामले में आरोपी को थाना आदर्श नगर की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी पुलिस रिमांड पर, पूछताछ जारी

फरीदाबाद-15 जून, बता दें कि थाना आदर्श नगर में उमेश चन्द निवासी हाऊसिंह बोर्ड कॉलोनी ने अपने 13 वर्षीय नाबालिक लडके कुश की अपहरण की शिकायत दी। जिसपर थाना पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर उच्च अधिकारियो को सूचना दी। पुलिस उपायुक्त बल्ल्बगढ़ अनिल कुमार के द्वारा मामले में तुरंत कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए। जिनपर कार्रवाई करते हुए थाना आदर्श नगर की टीम ने आरोपी विशाल को पूछताछ के लिए काबू किया। पूछताछ के दौरान आरोपी से अपहरण की वारदात का खुलासा हुआ आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल(26) हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-62 का रहने वाला है। आरोपी विशाल की एक मेडिकल की दुकान है और शिकायतकर्ता की किराने की दुकान है दोनों एक दुसरे को जानते है। मृतक लडका कक्षा 8वी कक्षा का छात्र था।

आरोपी विशाल से पूछताछ में सामने आया कि उसने कुश का फिरौती मांगने के लिए अपहरण किया था। आरोपी ने कुश को मीठी गोली के नाम पर नशे की गोलियॉ खिला दी थी। इससे पहले कि आरोपी फिरौती की मांग करता नशे की गोलियों की अधिक मात्रा के कारण कुश की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद आरोपी ने मृतक कुश के शव को अपनी गाड़ी में डालकर गांव ढींग-पहलादपुर के बीच में आगरा कैनाल की पटरी पर फेंक दिया था। वारदात में प्रयोग गाडी को बरामद कर लिया गया है। मृतक के शव को बरामद कर बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

15/06/2024

गोवंशो की रक्षा करने का मिला इनाम सोनू रेवाड़ी को लगी पेट में गोली जिंदगी और मौत के बीच में जंग लड़ रहा है सोनू

Kush Varshney Murder Case: 13 वर्षीय बच्चें की ह+त्या के बाद परिजनों ने आदर्श नगर थाना का घेराव किया
15/06/2024

Kush Varshney Murder Case: 13 वर्षीय बच्चें की ह+त्या के बाद परिजनों ने आदर्श नगर थाना का घेराव किया

14/06/2024

अगर आपकी विधानसभा में है कोई समस्या तो हमें बताएं,
हम उठाएंगे आपकी आवाज। whatsapp करे 9654262190

देसी पिस्तौल व 2 जिंदा रोंद बेचने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार, फरीदाबाद-13 जून, पुलिस उपा...
14/06/2024

देसी पिस्तौल व 2 जिंदा रोंद बेचने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार,

फरीदाबाद-13 जून, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगने के लिए आरोपीयो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव प्रभारी की टीम ने देशी पिस्तौल व जिंदा रोंद बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय उर्फ लाला गांव पाली का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-3/4 के एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कुछ दिन पूर्व अपने गांव के ही राजेन्द्र को एक देसी पिस्तौल व 2 जिंदा रोंद बेचे थे। जो आरोपी राजेन्द्र को पूर्व में अपराध शाखा टीम ने देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। आरोपी अजय से पूछताछ में सामने आया था कि आरोपी के पास देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद उसके मामा के थे। उसके मामा की कुछ समय पहले ही मृत्यु हुई है। आरोपी को मुकदमें में पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पूर्व मंत्री करतार भड़ाना को मिली उत्तराखंड के मंगलौर से बीजेपी से विधानसभा की टिकट..ज़मीन से जुड़े है करतार भड़ाना.10 जुलाई...
14/06/2024

पूर्व मंत्री करतार भड़ाना को मिली उत्तराखंड के मंगलौर से बीजेपी से विधानसभा की टिकट..ज़मीन से जुड़े है करतार भड़ाना.

10 जुलाई को हैं Voting....

13/06/2024

मां गई थी टैंकर से पानी भरने छत से गिरने के कारण 2 साल की बच्ची की मौत विधायक नीरज शर्मा से नाराज है स्थानीय निवासी डबुआ कॉलोनी से लाइव





12/06/2024

पल्ला के पास नहर किनारे मिली युवक की ला*श..नहर में बॉडी को बहता देख लोगों ने बुला ली पुलिस

12/06/2024

पानी की खाली बाल्टिया लेकर मौजूदा विधायक नीरज शर्मा और नगर निगम के खिलाफ महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन डबुआ कॉलोनी से लाइव


12/06/2024

डबुआ पाली रोड पर पानी न आने के कारण लोगों ने किया रोड जाम लोगों का कहना विधायक और एमसीएफ office के काट रहे हैं चक्कर मगर नहीं हो रही है कोई सुनवाई





12/06/2024

फरीदाबाद सेक्टर 48 स्वाभिमान अपार्टमेंट के सामने मिली एक लावारिस डेड बॉडी

नाबालिक लडकी को अगवा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने अपराध शाखा KAT की म...
11/06/2024

नाबालिक लडकी को अगवा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने अपराध शाखा KAT की मदद से किया गिरफ्तार

आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती

फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला की पुलिस टीम चौकी नवीन नगर ने अपराध शाखा KAT की मदद से नाबालिक लडकी को बरामद कर, नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी नाबालिक लडकी को 3 मई की सुबह को अगवा कर ले गया था। परिजानों के द्वारा काफी तलाश करने पर लडकी नही मिली तो पुलिस चौकी नवीन नगर में सूचना दी। जिसका संबंधित धाराओं में थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज कर नाबालिक लडकी (17) की तलाश की जा रही थी। पुलिस चौकी नवीन नगर ने अपराध शाखा KAT की मदद(तकनीकी) से नाबालिक लडकी को बरामद कर, आरोपी लडका रोशन उर्फ रोहित (20) वासी मीठा पुर बदरपुर बॉर्डर को फरीदाबाद एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की लडकी के साथ पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। जो आरोपी लडकी को 3 मई की सुबह अगवा कर अपने साथ पहले तो गुजरात लेकर गया था। कुछ दिन बाद वहा से आरोपी लडकी को गौरखपुर उत्तर प्रदेश लेकर गया वहा से दिल्ली लेकर आया अब फरीदाबाद आ गया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

11/06/2024

चुनावी परिणाम के दिन इस्माइलपुर पल्ला में 18 गायों पर धारदार हथियार से किया हमला बजरंग दल और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता CP दफ्तर पहुंचे .. Live from sec 21





10/06/2024

Sector 56 गुरुग्राम नहर में 28 वर्षीय गौरव कुमार की मिली डैड+बॉडी.. मौके पर काफी भीड़ मौजूद प्रशासन जांच में जुटा .Live Report






10/06/2024

Sunil sandhu हरियाणा पुलिस में जवान लगातार गरीब बच्चे हो महिला हो या गरीब भाई हो उनकी हमेशा मदद करते हैं या किसी की बहन बेटी की शादी हो इन भाई को दिल से salute समाज में बहुत ही अच्छा संदेश देते हैं





चुनावी रंजिश के चलते हुए झगड़े मारपीट के मामले में थाना सराय ख्वाजा पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तारआरोपियों स...
10/06/2024

चुनावी रंजिश के चलते हुए झगड़े मारपीट के मामले में थाना सराय ख्वाजा पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद

फरीदाबाद-09 जून, बता दे की 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव थे। जिसमें पल्ला एरिया में बूथ पर टेंट लगाने को लेकर दो पक्षों में कहां सुनी हुई थी। जिसकी रंजिश को लेकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता को 7 जून के दिन थाना सराय ख्वाजा के एरिया बाई-पास रोड पर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके संबंध में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर ने मामले के संबंध में संज्ञान लेते हुए थाना सराय ख्वाजा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश निर्देश दिए थे।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रवि(38),कमल (23)और आकाश उर्फ मोला(23) का नाम शामिल है। सभी आरोपी गाँव अनंगपुर के रहने वाले हैं। थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को सराय ख्वाजा एरिया से गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता राजकुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह गाँव वसन्तपुर फरीदाबाद का रहने वाला है। वह पार्षद पद की तैयारी कर रहा है और काग्रेस पार्टी से सम्बन्ध रखता है। हल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बुथ एजेन्ट था जिसका आरोपियों ने टैन्ट नही लगने दिया। जिसको लेकर दोनों पक्ष में गाली गलोच हुई। जिसका मुकदमा शिकायतकर्ता राजकुमार के खिलाफ दर्ज है। जिसकी रंजिश को लेकर आरोपी रवि ने अपने साथियों के साथ मिलकर 7 जून को बाई पास रोड पर गाड़ियों में सवार होकर शिकायतकर्ता की स्कारपियो को दो गाडी ने रोका और अपने साथियों के साथ मिलकर पिस्टल, तलवार, चाकु, दाव व डन्डे के साथ मार-पीट की वारदात को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता ने मामले में आरोपियों द्वारा पैसे छिन्ने का भी आरोप लगाया है। मुकदमे में तफ्तीश जारी है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

09/06/2024

मनोहर लाल खट्टर ने ली शपथ मोदी केबिनेट मे बने मंत्री

गांजा बेचने वाली महिला को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने 310 ग्राम गांजा सहित किया गिरफ्तारफरीदाबाद-08 जून, पुलिस उपायुक...
09/06/2024

गांजा बेचने वाली महिला को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने 310 ग्राम गांजा सहित किया गिरफ्तार

फरीदाबाद-08 जून, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने गांजा तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपी रवीना राजीव कॉलोनी सेक्टर-56 की रहने वाली है। आरोपी महिला को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से राजीव कॉलोनी सेक्टर-56 से गांजा बेचते हुए काबू किया है। आरोपी महिला की तलाशी लेने पर 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी महिला के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला से पूछताछ में समाने आया कि आरोपी महिला गांजा को दिल्ली शदर बजार में किसी व्यक्ति से पैसे कमाने के लालच में आकर 3000/-रुपए में खरीद कर लाई थी। आरोपी महिला गांजा को पुडिया बनाकर 100/-रुपए में बेचती थी। आरोपी महिला को पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।

09/06/2024

महेंद्र प्रताप ने कहा मैं आगे राजनीति में रहूं या ना रहूं चुनाव में मिले जनता के प्यार को भूलूंगा नहीं धन्यवाद

Address

Faridabad
121005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kirti Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kirti Haryana News:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Faridabad media companies

Show All

You may also like