DIN News

DIN News DIN News is a news channel which provides the latest and geniune news without being partial .
(3)

28/12/2024

सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले का थीम स्टेट हुआ फाइनल, इस बार उड़ीसा राज्य होगा थीम स्टेट। उड़ीसा की कला, संस्कृति, क्राफ्ट के अलावा खान पान का स्वाद मिलेगा मेले में।

*नेशनल शूटिंग में छाया पलवल का छोरा, कर दी मेडल की बौछार*फरीदाबाद। सूरजकुंड की वादियों में स्थित डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रे...
27/12/2024

*नेशनल शूटिंग में छाया पलवल का छोरा, कर दी मेडल की बौछार*

फरीदाबाद। सूरजकुंड की वादियों में स्थित डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पलवल के गाँव मुनिरगढी के छोरा कपिल बैंसला ने कमाल कर दिया। चैंपियनशिप में 20 वर्षीय युवा निशानेबाज कपिल बैंसला ने एक गोल्ड, 3 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने जिले का नाम हरियाणा में रोशन किया। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने कपिल बैंसला को बधाई दी और सम्मान किया। उनके साथ स्पोर्ट्स फाॅर ऑल के डाॅक्टर धर्मवीर डागर, मिशन डायरेक्टर विकास डागर और उनके सुभाष बैंसला मौजूद रहे।
पलवल के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले कपिल बैंसला, जिन्होंने चार साल पहले फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित गन मास्टर्स शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी में शूटिंग शुरू की थी। कपिल ने पहला जूनियर राष्ट्रीय खिताब शुक्रवार सुबह हुई चैंपियनशिप में 600 में से 547 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। उसकी कामयाबी पर गांव में जश्न का माहौल है।
स्टार निशानेबाज कपिल बैंसला ने कहा कि, आज का दिन उनके लिए यादगार दिन है। यह मेरा पहला जूनियर राष्ट्रीय खिताब था और स्वर्ण जीतना सच में खास है। अब आने वाले दिनों में मेरे दिमाग में 2028 में होने वाला ओलंपिक है।

DIN NEWS / KUNAL TULI / FARIDABAD
www.dinnews.in

099101 03571

👉सीवर सफाई करवाने गए जेई के साथ न्यू जनता कॉलोनी में हुई मारपीट कर्मचारियों ने कार्यवाही न होने पर सोमवार से कामकाज ठप र...
27/12/2024

👉सीवर सफाई करवाने गए जेई के साथ न्यू जनता कॉलोनी में हुई मारपीट

कर्मचारियों ने कार्यवाही न होने पर सोमवार से कामकाज ठप रखने की कहीं बात

DIN NEWS / KUNAL TULI / FARIDABAD

www.dinnews.in

099101 03571

समाधान शिविरों में दर्ज समस्याओं की प्रगति पर सरकार कर रही समीक्षा👉पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाएhttps:/...
27/12/2024

समाधान शिविरों में दर्ज समस्याओं की प्रगति पर सरकार कर रही समीक्षा

👉पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाए

https://dinnews.in/?p=35847

DIN NEWS / KUNAL TULI / FARIDABAD

👉*खबर व विज्ञापन के लिए हमें संपर्क करें*

👉*अगर आप हमारे चैनल को सपोर्ट करना चाहते हैं तो लाइक, शेयर करें और नीचे दिए गए लिंक स्टार भी भेज सकते है

www.dinnews.in

‎​099101 03571

👉 http://fb.com/stars 👈

एडीसी साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई चिन्हित अपराध मामलों की समीक्षा बैठक👉पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को द...
27/12/2024

एडीसी साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई चिन्हित अपराध मामलों की समीक्षा बैठक

👉पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाए

https://dinnews.in/?p=35844

DIN NEWS / KUNAL TULI / FARIDABAD

👉*खबर व विज्ञापन के लिए हमें संपर्क करें*

👉*अगर आप हमारे चैनल को सपोर्ट करना चाहते हैं तो लाइक, शेयर करें और नीचे दिए गए लिंक स्टार भी भेज सकते है

www.dinnews.in

‎​099101 03571

👉 http://fb.com/stars 👈

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालो पर करें कड़ी कार्रवाई : एडीसी👉पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाएhttps:/...
27/12/2024

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालो पर करें कड़ी कार्रवाई : एडीसी

👉पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाए

https://dinnews.in/?p=35842

DIN NEWS / KUNAL TULI / FARIDABAD

👉*खबर व विज्ञापन के लिए हमें संपर्क करें*

👉*अगर आप हमारे चैनल को सपोर्ट करना चाहते हैं तो लाइक, शेयर करें और नीचे दिए गए लिंक स्टार भी भेज सकते है

www.dinnews.in

‎​099101 03571

👉 http://fb.com/stars 👈

सेक्टर-12 लघु सचिवालय के वर्ष 2024-25 के लिए पार्किंग के लिए 31.12.2024 को ई-ऑक्शन किया जाएगा: सीटीएम अंकित कुमार👉पूरी ख...
27/12/2024

सेक्टर-12 लघु सचिवालय के वर्ष 2024-25 के लिए पार्किंग के लिए 31.12.2024 को ई-ऑक्शन किया जाएगा: सीटीएम अंकित कुमार

👉पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाए

https://dinnews.in/?p=35840

DIN NEWS / KUNAL TULI / FARIDABAD

👉*खबर व विज्ञापन के लिए हमें संपर्क करें*

👉*अगर आप हमारे चैनल को सपोर्ट करना चाहते हैं तो लाइक, शेयर करें और नीचे दिए गए लिंक स्टार भी भेज सकते है

www.dinnews.in

‎​099101 03571

👉 http://fb.com/stars 👈

26/12/2024

फरीदाबाद के अस्पतालों में MR PASS के नाम पर हो रहा है बहुत बड़ा स्कैम जल्द करेंगे खुलासा.
hospitals

26/12/2024
25/12/2024

👉KFC फरीदाबाद वर्ल्ड स्ट्रीट मॉल में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और बदसलूकी व मारपीट करने की कोशिश की गई

👉मैं भाजपा के मंत्री मूल चंद शर्मा और टिप्पर चंद शर्मा का भतीजा हूं
कर्मचारी दे रहे हैं धमकी कि आप हमें जानते नहीं हो के मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा और टिप्पर चंद शर्मा हमारे चाचा है और हम क्या करके दिखाएंगे देखो अभी आप.

यह मामला 25 दिसंबर करीब रात को 10:30 बजे का है

बात सिर्फ इतनी थी कि महिला ने वहां से कुछ खरीदा और उसकी पेमेंट पेटीएम से करने की कोशिश की गई जिसके चलते पहले पेमेंट नेटवर्क के कारण फेल हो गई और दूसरी पेमेंट थोड़ी देर बाद जाकर हुई जब तक केएफसी के कर्मचारि ने महिला को कहा कि आप कैश पेमेंट कर दीजिए क्योंकि इतना टाइम हम वेट नहीं कर सकते और भी ग्राहक है

कैश पेमेंट देने के बाद पेटीएम वाली पेमेंट भी चली गई फिर महिला ने कहा कि मैंने दो बार पेमेंट कर दी है आप कृपया एक पेमेंट मेरी वापस कर दीजिए जिसके चलते केएफसी के कर्मचारियों ने महिला के साथ बदतमीजी शुरु कर दी और एक कर्मचारी ने मारपीट करने की कोशिश भी करी जो की वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है

थोड़ी देर बाद 100 नंबर पर फोन करके पुलिस बुलाई गई पुलिस आने के बाद उन्होंने कहा कि आप इस मैटर को लिखित में बीपीटीपी पुलिस स्टेशन पर आप दे दीजिए और उन्होंने ASI जोगिंदर का नाम नंबर भी दिया जब महिला ने अपना मैटर बीपीटीपी पुलिस को बताया तो उन कर्मचारियों को वहां बुलाया गया और महिला से लिखित में कंप्लेंट लेने की बजाय म्युचुअल सेटलमेंट करवाने का दबाव डाला गया

जिसके चलते महिला निराश होकर बिना कंप्लेंट दिए वहां से उठकर चली गई.

DIN NEWS / KUNAL TULI / FARIDABAD

www.dinnews.in

099101 03571


कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मनाया अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी समारोहबुधवार: पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न'...
25/12/2024

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मनाया अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी समारोह

बुधवार: पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बाल भवन, रेवाड़ी में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अटल जी के सुशासन के सिद्धांतों और उनकी दूरदर्शी नीतियों पर प्रकाश डाला।

सुशासन दिवस पर विपुल गोयल का संदेश:

अपने भाषण में उन्होंने कहा कि यह 25 दिसंबर हम सबके लिए वास्तव में 'बड़ा दिन' है, क्योंकि आज का दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी का दिन है। राजनीति के अजातशत्रु अटल जी ने अपने कुशल नेतृत्व से सुशासन को सरकार का मुख्य आधार बनाया।

उन्होंने अटल जी की नीतियों की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख किया, जिनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्डन क्वाड्रिलैटरल प्रोजेक्ट, और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाएँ शामिल हैं। विपुल गोयल ने कहा कि अटल जी ने सुशासन को सिर्फ चर्चा का विषय नहीं रहने दिया, बल्कि इसे जमीनी स्तर पर लागू किया।

अटल जी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन के दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए कहा कि मोदी जी ने जन-धन योजना, आधार और मोबाइल तकनीक के माध्यम से सरकार और जनता के बीच की दूरी को खत्म कर दिया। आज सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे DBT के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुँच रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री की जनहितकारी नीतियों जैसे आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना, और मुफ्त राशन वितरण को अटल जी की सुशासन की सोच का विस्तार बताया।

इस अवसर उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई जी कुछ पंक्तियां भी श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित की।

सागर सिनेमा कार्यालय में 'मंथन' सभा का आयोजन:

अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में सागर सिनेमा स्थित कार्यालय में 'मंथन' सभा का आयोजन भी किया गया। इस सभा का आयोजन विपुल गोयल द्वारा किया गया, लेकिन व्यस्तताओं के चलते वह उपस्थित नहीं हो सके। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने अटल जी के विचारों और उनकी नीतियों पर विचार-विमर्श किया। उनके अतिरिक्त कार्यक्रम में अशोक गोयल जी, दादर जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह, भाजपा जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नीरज मित्तल, मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा, मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह साहनी, गायासी राम जी, पुनीता झा जी, प्रवीण चौधरी जी, गौरव चौहान जी, जाजू ठाकुर जी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थें।

दोनों आयोजनों में अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को स्मरण करते हुए उनकी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। "सुशासन दिवस" के माध्यम से उनकी सोच को प्रेरणा मानकर भारत को प्रगति के नए शिखरों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

DIN NEWS / KUNAL TULI / FARIDABAD

www.dinnews.in

099101 03571

23/12/2024

👉Breaking News👈

अब कक्षा 5 और 8 में फेल छात्र अगली कक्षा में नहीं होंगे प्रमोट

- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई 'नो-डिटेंशन पॉलिसी'

*गुर्जर महोत्सव का उद्देश्य पुराने रीति रिवाजों से युवा पीढ़ी का अवगत करना :  राजेश नागर**- तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का ...
23/12/2024

*गुर्जर महोत्सव का उद्देश्य पुराने रीति रिवाजों से युवा पीढ़ी का अवगत करना : राजेश नागर*

*- तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज*

फरीदाबाद, 23 दिसंबर।
गुर्जर आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट की ओर से फरीदाबाद के सूरजकुंड मेला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का शुभारंभ हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री राजेश नागर ने किया।

राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सूरजकुंड में आज तीसरी बार गुर्जर महोत्सव की शुरुआत की गई है। गुर्जर महोत्सव का आयोजन उस जगह हो रहा है जहां हर वर्ष इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले का आयोजन होता है, जिसमें दुनिया भर के ज्यादातर देश भाग लेते हैं। गुर्जर महोत्सव में बहुत सारे पुराने रीति रिवाज जो धीरे-धीरे हमारे युवा पीढ़ी भूलती जा रही है जो रीति रिवाज लुप्त हो रहे हैं उनको दोबारा से जीवित करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे महोत्सव का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे हमारे पूर्वज किस तरह रहते थे उनकी वेशभूषा क्या थी उनके रीति रिवाज के बारे में युवा पीढ़ी जान सके और दोबारा से हम उन सब चीजों को उन रीति रिवाज को अपने जो आज हम धीरे-धीरे भूल रहे हैं अपना सके।

गुर्जर महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से व विदेशों में निवास करने वाले समाज के लोग बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। गुर्जर महोत्सव में आये हुए लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में कश्मीर से कर्नाटक तक गुर्जर समाज के लोक गीत, लोक नृत्य, रहन सहन, खानपान, परिधान और आभूषण से भी परिचित कराया गया। इस दौरान गुर्जर जाति की समृद्ध संस्कृति, इतिहास कला और विरासत के बारे में भी झांकी और प्रदर्शनी के जरिए जानकारी दी गयी। महोत्सव के दौरान विशेष आकर्षण गुर्जर सांस्कृति प्रदर्शनी, सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली इतिहासए हमारे लोक नृत्य, रागिनी कला और खानपान और व्यंजन भी प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर अमरोहा के सांसद सांसद कवर सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब सिंह नागर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष सामरमल गुर्जर, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राजबाला सरधना, राम सिंह नेता, दिवाकर बिधूड़ी, धीरज गुर्जर, संजू भड़ाना, मलखान चपराना, रणवीर नेता, संजय अधाना, प्रताप नागर, रणदीप चौहान, जितेंद्र भड़ाना, विनोद बिधूड़ी, रवि नंबरदार, राहुल धावड़ी, धर्मेंद्र भगत, लोकेश बैंसला, अजय चंदीला, मनोज बिधूड़ी, शीशराम अधाना सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

DIN NEWS / KUNAL TULI / FARIDABAD

www.dinnews.in

099101 03571

23/12/2024

रेफर मुक्त फरीदाबाद एक आंदोलन

वरिष्ठ समाजसेवी सतीश चोपड़ा को लगभग 21 दिन पूरे हुए रेफर मुक्त फरीदाबाद आंदोलन को करते हुए और इस आंदोलन में फरीदाबाद का मीडिया और निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

रेफर मुक्ति आंदोलन का एक ही उद्देश्य है कि गरीब से गरीब जनता को भी सरकारी अस्पतालों में अच्छे से अच्छा इलाज और दवाइयां मिले क्योंकि जब मरीज को रेफर किया जाता है उतने टाइम के बीच में कई मरीजों को अपनी जान देनी पड़ी है

सतीश चोपड़ा जी ने जनता से निवेदन किया है कि यह आंदोलन जनता का आंदोलन है और इसमें जनता आगे आए और इस आंदोलन की शक्ति बने

DIN NEWS / KUNAL TULI/ FARIDABAD

www.dinnews.in

099101 03571

#

Address

678, Sector 29, Faridabad 121008
Faridabad
121002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DIN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DIN News:

Videos

Share