👉KFC फरीदाबाद वर्ल्ड स्ट्रीट मॉल में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और बदसलूकी व मारपीट करने की कोशिश की गई
👉मैं भाजपा के मंत्री मूल चंद शर्मा और टिप्पर चंद शर्मा का भतीजा हूं
कर्मचारी दे रहे हैं धमकी कि आप हमें जानते नहीं हो के मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा और टिप्पर चंद शर्मा हमारे चाचा है और हम क्या करके दिखाएंगे देखो अभी आप.
यह मामला 25 दिसंबर करीब रात को 10:30 बजे का है
बात सिर्फ इतनी थी कि महिला ने वहां से कुछ खरीदा और उसकी पेमेंट पेटीएम से करने की कोशिश की गई जिसके चलते पहले पेमेंट नेटवर्क के कारण फेल हो गई और दूसरी पेमेंट थोड़ी देर बाद जाकर हुई जब तक केएफसी के कर्मचारि ने महिला को कहा कि आप कैश पेमेंट कर दीजिए क्योंकि इतना टाइम हम वेट नहीं कर सकते और भी ग्राहक है
कैश पेमेंट देने के बाद पेटीएम वाली पेमेंट भी चली गई फिर महिला ने कहा कि मैंने दो बार पेमेंट कर दी है आ
रेफर मुक्त फरीदाबाद एक आंदोलन
वरिष्ठ समाजसेवी सतीश चोपड़ा को लगभग 21 दिन पूरे हुए रेफर मुक्त फरीदाबाद आंदोलन को करते हुए और इस आंदोलन में फरीदाबाद का मीडिया और निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
रेफर मुक्ति आंदोलन का एक ही उद्देश्य है कि गरीब से गरीब जनता को भी सरकारी अस्पतालों में अच्छे से अच्छा इलाज और दवाइयां मिले क्योंकि जब मरीज को रेफर किया जाता है उतने टाइम के बीच में कई मरीजों को अपनी जान देनी पड़ी है
सतीश चोपड़ा जी ने जनता से निवेदन किया है कि यह आंदोलन जनता का आंदोलन है और इसमें जनता आगे आए और इस आंदोलन की शक्ति बने
DIN NEWS / KUNAL TULI/ FARIDABAD
www.dinnews.in
099101 03571
#RajeshNagar #Faridabadnews #dcfaridabad #districteducationofficer #bjprajeshnagar #everyonefollowers #faridabadcity #facebookfollowers #KrishanPalGurjar #VipulGoelBJP #cmharyana #pmmodi #DinNews #
WTC /BHUTANI INFRA बिल्डर्स के खिलाफ फिर लगे फरीदाबाद में मुर्दाबाद के नारे
DIN NEWS /KUNAL TULI /FARIDABAD
www.dinnews.in
099101 03571
एक बार फिर WTC और BHUTANI INFRA के खिलाफ फरीदाबाद मैं लगे मुर्दाबाद के नारे
यह इस बार का 6 th प्रोटेस्ट था WTC /BHUTANI INFRA के खिलाफ बता दे लगभग 1200 इन्वेस्टर्स और 5500 करोड़ का घोटाला सामने आया है जिसमें भूटानी इंफ्रा लगभग 300 इन्वेस्टर का पैसा वापस करने का वादा किया है और पैसा वापस करने की शुरुआत कर दी है और कहां है जैसे-जैसे WTC पैसा देता जाएगा वैसे-वैसे इन्वेस्टर का पैसा वापस करते जाएंगे लेकिन अभी भी लगभग 700 से 800 इन्वेस्टर्स का पैसा अटका हुआ है जिसके चलते इन्वेस्टर्स एनसीआर में जगह-जगह प्रोटेस्ट कर रहे हैं
DIN NEWS / KUNAL TULI / FARIDABAD
www.dinnews.in
099101 03571
सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर जय प्रकाशन किया गया है
#KrishanPalGurjar #faridabadcity #bjprajeshnagar #VipulGoelBJP #everyonefollowers #RajeshNagar #Faridabadnews #everyonehighlights #districteducationofficer #dcfaridabad #facebookfollowers #viralpost2024シ #police #propertyscam #realestate #wtcinvestment #bhutaniinfra #NoidaBuilders #anupamproperties #बेटरस #DinNews #kunaltuli
*मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा जिला फरीदाबाद में ओवरलोड वाहनो पर की गई कार्रवाई*
आज दिनांक 20.12.2024 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गुरुग्राम से फरीदाबाद में यातायात नियमो की उल्लंघना करते हुए काफी वाहन क्षमता से अधिक भर लादकर लाते है, जिससे अक्सर दुर्घटनायें होती रहती है तथा सड़क को भी नुकसान होता है।
इस सूचना के आधार पर श्री राजदीप मोर DSP मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में उप निरीक्षक सतबीर सिंह, राजेन्द्र कुमार, महेंद्र सिंह, स.उ.नि. शिव कुमार तथा मु.सि. प्रभु दयाल की टम द्वारा RTA स्टाफ के अधिकारियों के साथ गुड़गांव- फरीदाबाद रोड व बल्लबगढ़ बस अड्डा आदि स्थानों पर चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान गुड़गांव फरीदाबाद रोड पर 6 ओवरलोड़ वाहनो व बल्लभगढ़ बस स्टैंड के नजदीक 1 ओवरलोड़ वाहन को काबू किया गया। जिनमे क्षमता स
*गृह मंत्री का अंबेडकर पर बयान और PM मोदी का अमित शाह का बचाव, BJP की संविधान और अंबेडकर विरोधी मानसिकता का सबूत; अरविंद केजरीवाल*
- प्रदेश के डिपुओं के बाहर लगेंगे हेल्पलाइन नंबर, उपभोक्ताओं की शिकायतें होंगी रिकॉर्ड - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामले मंत्री
- पलवल में राशन में रेत मिलने के मामले में असिस्टेंट फूड सप्लाई ऑफिसर को सस्पेंड करने के आदेश
- एनआईसी और जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारियों के तथ्यों का मिलान होना सुनिश्चित करें - राज्य मंत्री
चंडीगढ़, 17 दिसंबर - हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश के सभी डिपुओं के बाहर हेल्पलाइन नंबर लगाए जाएँ ताकि उपभोक्ता कोई भी परेशानी होने पर अपनी बात हेल्पलाइन नंबर पर कह सकें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता द्वारा हेल्पलाइन फ़ोन नंबर पर की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी होनी चाहिए ताकि इस बात का ट्रैक रखा जा सके कि क्या शिकायत थी और उस पर क्या करवाई की गई है। डिपुओं में स
*मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वालो पर मारा छापा व 60 गैस सिलेंडरो की अवैध सप्लाई करते हुए पकड़े*
आज दिनांक 16.12.2024 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि किरण गैस एजेंसी सेक्टर 86 फरीदाबाद की एक पिकअप फोगाट स्कूल वाली गली, राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ में आती है और गैस सिलेंडरों का असल उपभोक्ताओं को वितरण ना करके गैस की कालाबाजारी की जाती है। यदि अचानक चेकिंग की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती हैं।
इस सूचना के सम्बंध में कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा श्री गिरीश मिश्रा निरीक्षक व श्री अखिल जैन उप निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस के साथ फौगाट वाली गली राजीव कॉलोनी में चेकिंग की गई। मौका पर एक पिकअप गाड़ी HR 38 X 6504 खड़ी मिली, जिसमे गैस सिलेंडर रखे हुए थे। पूछताछ
बल्लभगढ़ ब्रेकिंग
पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने ऊँचा गांव को दी क़रीब 90 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों की सौग़ात,
कहा बिना भेदभाव बिन द्वेष के बल्लभगढ़ में करूँगा विकास के काम,
मुझे तीसरी बार विधायक बनाकर बल्लभगढ़ की जनता ने बनाया है हैट्रिक रिकॉर्ड,
DIN NEWS / KUNAL TULI / FARIDABAD
www.dinnews.in
099101 03571
#everyonefollowers #ballabgarh #OldFaridabad #dcfaridabad #faridabadcity #KrishanPalGurjar #VipulGoelBJP #RajeshNagar #IndianPress #MoolchandSharma
बल्लभगढ़ ।
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी लोगो की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना उनका फ़र्ज़ है। चुनाव जीतने के बाद अपने धन्यवाद दौरे और विकास कार्यों की सौग़ात देने की इस कड़ी में आज बल्लभगढ़ विधानसभा को एक बार फिर से लगभग 2 करोड़ की लागत से आरएमसी से बनने वाली सड़को की सौग़ात दी है ।
विधायक मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर कॉलोनीवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ से तीसरी बार उन्हें विधायक बना कर जो अहसान किया है उसका कर्ज वे बल्लभगढ़ का चौमुखी विकास कराकर उतारने का काम करेगे बल्लभगढ़ के सम्मान की पगड़ी को झुकने नहीं देगें।
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की बल्लभगढ़ की जनता ने जो भरोसा विश्वास उनके उपर दिखाया है उस पर खरा उतरने का काम करूँगा।
आदर्श नगर की 24 फिट रोड की लगभग 14 गलियों का आरएमसी से निर्माण कार्य