Media Voice

Media Voice सबसे तेज और सच्ची खबरों के लिए आपका अप?

09/06/2024

नमस्कार साथियों आज अपनी बड़खल विधानसभा के सेक्टर में पावर हाउस का शुभारंभ देवतुल्य जनता,स्थानीय सरदारी, कार्यकर्ताओं एवं सेक्टर वासियों की उपस्थिति में हुआ।
साथियों ग्रीष्म ऋतु चल रही है और कहीं न कहीं बिजली की समस्या बनी रहती है लेकिन इस समस्या से निजात पाने के लिए हम पिछले बहुत समय से इस क्षेत्र में काम कर रहे थे इसके इलावा तीन और बिजली के सब स्टेशन विधानसभा में जनता को समर्पित कर चुकें हैं उम्मीद है की अब विधानसभा में बिजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा जनता को राहत मिलेगी।
इस पावर हाउस के बन जाने से सेक्टर 21 ए,बी,सी,डी और आसपास के क्षेत्र को भरपूर लाभ मिलेगा एवं गर्मियों के दिनों में जो बड़ी परेशानी आ जाती थी उससे भी निजात मिलेगी।
आगे भी आपकी सेवा में आपकी बेटी निरंतर तत्पर है अग्रसर है।

धन्यवाद।
आपकी बेटी बहन
सीमा अश्वनी त्रिखा 87।
Seema Ashwani Trikha 87।। लो

04/06/2024
01/06/2024

19019 haridwar express मुंबई बांद्रा से फरीदाबाद के रास्ते होकर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन में बड़ा हादसा होते-होते टला, ओखला ट्रैक पर ट्रेन में फसी जाली जिसके कारण ट्रेन ट्रैक से उतरते -2 बची, ड्राइवर की सूझबूझ से रुकी ट्रेन और लोगों की सहायता से निकाली जाली।

भविष्यवक्ताओं के दावे आपका इसके बारे में क्या कहना है
26/05/2024

भविष्यवक्ताओं के दावे आपका इसके बारे में क्या कहना है

25/05/2024

6:00 तक फरीदाबाद लोक सभा में 1348578 लोगों ने मत का प्रयोग किया है अभी कई जगह काउंटिंग जारी है किंतु कुल प्रतिशत की बात करे तो लगभग फरीदाबाद में 50 से 52 प्रतिशत मतदान हुआ।

6:00 तक फरीदाबाद लोक सभा में 1348578 लोगों ने मत का प्रयोग किया है अभी कई जगह काउंटिंग जारी है
25/05/2024

6:00 तक फरीदाबाद लोक सभा में 1348578 लोगों ने मत का प्रयोग किया है अभी कई जगह काउंटिंग जारी है

5:00 तक पूरे हरियाणा में मतदान प्रतिशत यह रहा फिर से मतदान की गति बहुत धीमी रही है।फरीदाबाद में 5:00 बजे तक 49.8% मतदान।
25/05/2024

5:00 तक पूरे हरियाणा में मतदान प्रतिशत यह रहा फिर से मतदान की गति बहुत धीमी रही है।
फरीदाबाद में 5:00 बजे तक 49.8% मतदान।

गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का हुआ निधनसुबह साढ़े 10 बजे हार्ट अटैक आने से हुई मौत
25/05/2024

गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का हुआ निधन
सुबह साढ़े 10 बजे हार्ट अटैक आने से हुई मौत

25/05/2024

जैसा कि हम सबको ज्ञात है कि कल दिनांक 25 मई 2024 को फरीदाबाद लोकसभा के साथ ही देश के अन्य क्षेत्रों में मतदान है।

अतः आप सभी से निवेदन है कि एक मजबूत,सशक्त,स्वालंबी व समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए राष्ट्र हित में अपना मतदान अवश्य करें 🙏🙏
जय भारत🙏🙏
जय माँ भारती 🙏🙏

24/05/2024

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*राष्ट्रधर्म सर्वोपरि*

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित मतदाताओं से विनम्र अपील है कि 25 मई 2024 को *राष्ट्रहित एवं विकसित भारत* के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये अपने परिवार व पास पड़ौस के साथ बढ़चढ़कर मतदान करें।गर्मी के मौषम को देखते हुये *पहले मतदान,फिर जलपान* करना उचित रहेगा।धन्यवाद।🙏🏻🚩🚩🚩

*ऋषिपाल शर्मा,अधिवक्ता*
*फरीदाबाद*

24/05/2024

*मोदीजी भगवान श्री जगन्नाथपुरी के दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त करके रोड़ शो कर रहे हैं हिन्दुओं में सनातन धर्म के प्रति इतना उत्साह कभी नहीं देखा जों मोदीजी का कारण दिख रहा है निस्वार्थ भाव से देश सेवा करने निकला है एक अवतारी पुरूष जय श्री राम 🚩*

*ए वही मोदी है जिसको विपक्षी लोग गोदी गपोड़ी गोदिया बोलते है आज इनकी वजह से भारत कल 5 ट्रिलियन डॉलर के क्लब मे पहुंच गया*
*🚩🚩हर हर मोदी🚩🚩*

24/05/2024

*AC का प्रयोग कैसे करें ?*
*आओ जानिये*
*AC को 26+ डिग्री पर रखें और यदि चाहें तो पंखा चला ले।*
EB से एक *कार्यकारी इंजीनियर द्वारा भेजी गई बहुत उपयोगी जानकारी:--*
*AC का सही उपयोग*:--
चूंकि गर्मियां शुरू हो गई हैं और हम नियमित रूप से एयर कंडिशनर (AC) का उपयोग करते हैं, आइये, हम AC चलाने की सही विधि का पालन करें।
*ज्यादातर लोगों को अपने AC को 20-22 डिग्री पर चलाने की आदत होती है और जब उन्हें ठंड लगती है, तो वे अपने शरीर को कंबल से ढक लेते हैं।*
*इससे दोहरा नुकसान होता है, किस तरह जानिये ?*
*क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होता है ?* *शरीर 23 डिग्री से लेकर 39 डिग्री तक का तापमान आसानी से सहन कर सकता है ।*
इसे मानव शरीर का तापमान सहिष्णुता कहा जाता है। जब कमरे का तापमान कम या अधिक होता है तो छींकने, कंपकंपी आदि से शरीर प्रतिक्रिया करता है।
*जब आप AC को 19-20-21 डिग्री पर चलाते हैं तो कमरे का तापमान सामान्य शरीर के तापमान से बहुत कम होता है और यह शरीर में हाइपोथर्मिया नामक प्रक्रिया शुरू करता है, जो रक्त परिसंचरण को प्रभावित करता है, जिससे शरीर के कुछ हिस्सों में रक्त की आपूर्ति प्रर्याप्त नहीं होती है, लंबी अवधि में कई नुकसान जैसे गठिया आदि कई रोग होते हैं ।*
AC चलाने पर अकसर पसीना नहीं आता है, इसलिए शरीर के टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाते हैं और लंबे समय में कई और बीमारियों का खतरा पैदा करते हैं, जैसे त्वचा की एलर्जी या खुजली, उच्च रक्तचाप, BP आदि।
जब आप इतने कम तापमान पर AC चलाते हैं तो कंप्रेसर लगातार पूर्ण ऊर्जा पर काम करता है, भले ही यह AC five स्टार हो, अत्यधिक बिजली की खपत होती है और यह आपकी तबीयत खराब करने के साथ, जेब से पैसा उड़ाता है।
*AC चलाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?*
AC को 26 डिग्री+ या उससे अधिक के लिए तापमान सैट करें।
*आपको AC से 20-21 के तापमान को पहले सैट करने से कोई लाभ नहीं होता है और फिर अपने चारों ओर शीट या पतली रजाई लपेटें।*
AC को 26+ डिग्री पर चलाना और पंखे को धीमी गति से चलाना हमेशा बेहतर ही होता है, 28 प्लस डिग्री बेहतर है।
*इससे बिजली कम खर्च होगी और आपके शरीर का तापमान भी सीमा में रहेगा और आपकी सेहत पर कोई बुरा असर भी नहीं पड़ेगा।*
इसका एक और फायदा यह है कि AC कम बिजली की खपत करेगा, मस्तिष्क पर रक्तचाप भी कम होगा और बचत अंततः ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने में मदद करेगी, किस तरह ?
मान लीजिए कि आप AC 26+ डिग्री पर चला कर प्रति रात लगभग 5 यूनिट बिजली की बचत करते हैं और अन्य 10 लाख घर भी आपको पसंद करते हैं, तो हम प्रति दिन 5 मिलियन यूनिट बिजली बचाते हैं।
*क्षेत्रीय स्तर पर यह बचत प्रति दिन करोड़ों यूनिट हो सकती है।*
*कृपया ऊपर दी गई जानकारी बारे विचार करें और अपने AC को 26 डिग्री से कम पर न चलाएं।*
अपने शरीर और पर्यावरण को स्वस्थ रखें।

23/05/2024

*सावधानी से वोट करें*

1) 25-05-2024 (शनिवार) को मतदान करने जाते समय कोई भी व्यक्ति अपना मोबाइल साथ न ले जाए।

2) मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने पर सख्त पाबंदी है। वहां जाकर वापस आने के बजाय, अपना मोबाइल साथ न ले जाएं।

3) अगर आप परिवार के साथ जा रहे हैं, तो भी एक व्यक्ति को बाहर बैठकर मोबाइल फोन संभालना होगा।

4) कृपया ध्यान दें कि मतदान करते समय कृपया बटन को तब तक दबाए रखें जब तक पर्ची न आ जाए (7 सेकंड)। एक बीप की आवाज़ आएगी।

5) ईवीएम मशीन पर बटन दबाते समय, याद रखें कि वीवीपैट पर्ची आने तक बटन से उंगली न हटाएं।

6) वीवीपैट पर्ची से अपना वोट कन्फर्म करना न भूलें।

7) इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाएँ।

अपना वोट देशहित में करे
भारत माता की जय

पुलिस प्रेस नोट 22 मई 2024 पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने 10 पुलिसकर्मियों को "हीरो ऑफ द वीक" के तहत प्रशंसा पत्र और न...
22/05/2024

पुलिस प्रेस नोट 22 मई 2024

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने 10 पुलिसकर्मियों को "हीरो ऑफ द वीक" के तहत प्रशंसा पत्र और नकद इनाम देकर किया प्रोत्साहित

फरीदाबाद, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसलाअफजाई करने के लिए 'हीरो ऑफ द वीक' अभियान शुरू किया गया था। जिसमें सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ चाय पर चर्चा कर उनके द्वारा किए गए कार्य के बारे में जाना गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों ने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है उन्हें पुलिस आयुक्त ने अपने कार्यालय में चाय पर चर्चा करते हुए उनके कार्यों के अनुभवों के बारे में जाना गया। साथ ही चाय पर चर्चा करते हुए पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिए उनसे सुझाव व उनके व्यक्तिगत समस्या के बारे में पूछकर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया और बतौर हीरो सम्मानित करने के लिए प्रशंसा पत्र व इनाम दिया गया। सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में निम्नलिखित पुलिसकर्मी शामिल है-

सेन्ट्रल जोन:-

1. भलाई निरीक्षक इस्पेक्टर सुशीला के द्वारा डस्ट गस्त के दौरान दिनांक 29 अप्रैल को सैक्टर-16 की मार्किट में एक व्यक्ति के द्वारा एटीएम मशीन से बार-बार पैसे निकालते हुए देखा। जिसको शक होने पर चैक किया तो आशीष नाम के व्यक्ति से 38 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंक के तथा 7.80 लाख रुपए तथा 8 अलग अलग कम्पनियो के मोबाइल नम्बर सहित फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपी को प्रबंधक थाना सेक्टर-17 के हवाले किया गया है जिसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में थाना साइबर सेन्ट्रल में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी संजय के बारे में जानकारी दी जो बुलंदशहर का रहने वाला है। आरोपी की जानकारी के आधार पर आरोपी संजय को खेड़ीपुल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि उनका एक साथी पवन फरार है जिसके लिए आशीष काम करता था। आरोपी मजदूरी करने वाले लोगों को 1 लाख रुपए लोन दिलवाने का लालच देकर उनका एटीएम तथा चेकबुक ले लेते थे और बदले में उन्हें 10 हजार रूपए दे देते थे। इस मामले में मुख्य आरोपी पवन को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी पवन उन खातों में कहां से पैसे डलवाता था इसकी जानकारी पवन से पूछताछ कर प्राप्त की जाएगी

क्राइम ब्रांच:-

2. साइबर सेल में तैनात मुख्य सिपाही दिनेश कुमार ने छान्यसा थाने में हत्या की धाराओं के तहत दर्ज मुकदमा नंबर 63 में सवा महीने से फरार चल रहे आरोपी दीपक तथा कृष्णा को गिरफ्तार करवाने में तकनीकी सहायता प्रदान करके अहम भूमिका निभाई थी। 21 मार्च को छायंसा के केजीपी पुल यमुना नहर के पास रेनू नामक युवती का शव मिला जिसके गले पर काफी चोट के निशान थे। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपक मृतिका रेनू को पिछले 5/6 साल से जानता है औऱ साथ रह रहा था। मृतिका अभी 2/3 साल से बाहर रह रही थी जो अभी गुरुग्राम में आई थीऔर एक घर अफोर्डेबल हाउस लेने की तलाश में थी जिसके लिए उसने अपने दोस्त से इस बारे में बात की। आरोपी ने मृतिका के खाते में 30 लाख रुपए देखे तो आरोपी को लालच आ गया। युवती को घुमाने के बहाने से केजीपी, यमुना नदी लेकर गये और मौका देखकर और अपने साथी कृष्ण के साथ मिलकर रस्सी से गला दबा कर हत्या की वारदात को अनजाम दिया और डेड बॉडी को छुपाने के लिए छायंसा केजीपी पुल के पास फेंक गए। आरोपी दीपक ने मृतिका के फोन से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

3. क्राइम ब्रांच 48 में तैनात सिपाही संदीप ने स्नैचिंग की चार वारदातों में मोबाइल छीनने वाले 8 आरोपियों रोहित, मोहित, आबिद, रोबिन, नासिर उर्फ भोपा, कामिल, रामू तथा मुकेश को तकनीकी व गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर मार्च व अप्रैल महीने में अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका निभाई है। आरोपियों से मुकदमों में 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी रोबिन तथा नासिर के खिलाफ स्नैचिंग तथा चोरी के तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं।

4. क्राइम ब्रांच ऊंचागांव में तैनात मुख्य सिपाही ललित ने 10 अप्रैल को आदर्श नगर थाने में स्नेचिंग की धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे में तकनीकी सहायता के आधार पर दयालपुर निवासी आरोपी पंकज तथा रोहित को वारदात के मात्र 12 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उक्त दोनों आरोपियों ने रात करीब 11:00 बजे मोहना रोड़ पर एक बाइक सवार के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगाकर उसके साथ मारपीट की और उससे 6200 रुपए तथा कागजात छीन लिए। क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों के कब्जे से ₹5000 तथा वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई।

5. क्राइम ब्रांच 65 में तैनात सिपाही पूरणमल ने चोरी तथा अवैध हथियार के मामले में तीन आरोपियों रफीक, तैयब खान उर्फ अमीर तथा तालीम को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका निभाई। आरोपी रफीक तथा तैयब खान मथुरा जिले के दोताना गांव के रहने वाले हैं वहीं आरोपी तालीम राजस्थान के भरतपुर का निवासी है। आरोपियों से मामले में पूछताछ करने पर आरोपी रफीक तथा तैयब खान से चोरी के आठ मुकदमे ट्रेस किए गए। आरोपी अलग-अलग स्थान से मोटरसाइकिल चोरी करते थे और उन्हें औने पौने दामों में बेच देते थे। सबसे पहले 5 अप्रैल को आरोपी रफीक को चोरी की मोटरसाइकिल के मुकदमे में गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी से पूछताछ करने पर उससे तीन अन्य मामलों में 1 स्कूटी तथा 4300 बरामद किए गए। आरोपी तैय्यब को 8 अप्रैल को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया गया था जिसने पूछताछ के दौरान चोरी के चार अन्य वारदातों के बारे में जानकारी दी जिसके आधार पर आरोपी तालीम को गिरफ्तार किया गया और आरोपियों के कब्जे से पूर्व में की गई मोटरसाइकिल चोरी की चार मुकदमों में 6600 बरामद किए गए।

एनआईटी जोन:-

6. पुलिस चोकी नम्बर 2 में तैनात मुख्य सिपाही जय प्रकाश ने कोतवाली थाने में अपहरण की धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे में त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को नीलम बाटा रोड से मात्र 30 घंटे में बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने लड़की की तलाश के लिए कई स्थानों पर लोगों से पूछताछ की सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी की सहायता ली गई। पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्य किया और मामले में सफलता हासिल करते हुए नाबालिक लड़की को इंस्टाग्राम की मदद से तलाश करके सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया। लड़की से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपनी मर्जी से घर से चली गई थी लेकिन उसके परिजनों को शक था कि उसका अपहरण हो गया है तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी जिसके आधार पर अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके लड़की की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़की को सकुशल बरामद किया।

7. पुलिस चौकी सीकरी में तैनात मुख्य सिपाही मनोज द्वारा सेक्टर 58 थाने में चोरी की धाराओं के तहत 4 मई को दर्ज मुकदमे में गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन आरोपी सुनील तथा धर्मेंद्र निवासी सिकरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी सुनील सीकरी स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था। कंपनी पिछले करीब 6 महीने से बंद पड़ी थी जो आरोपी ने अपने साथी धर्मेंद्र के साथ मिलकर कंपनी से लोहे का 545 किलोग्राम सामान चोरी किया था। मुख्य सिपाही मनोज ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जिसमें उसने अपने साथी आरोपी धर्मेंद्र के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी किया हुआ सारा सामान तथा वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद की गई। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
इसके अलावा मुख्य सिपाही ने घर से नाराज होकर निकली एक 15 वर्षीय लड़की को सकुशल तलाश कर उसके परिजनों के साथ उसकी काउंसलिंग की और समझा बूझाकर उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया। लड़की घर से नाराज होकर निकली थी जिसे पुलिस टीम ने ट्रेस किया तो उसकी गदपुरी टोल नाके पर होने की जानकारी मिली जिसपर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे मात्र आधे घंटे में गदपुरी टोल से बरामद कर लिया।

सुरक्षा शाखा:-

8. थाना ओल्ड में बतौर सुरक्षा सहायक तैनात एएसआई रामपाल ने आदर्श आचार संहिता लगने के बाद अब तक अवैध शराब के 6 मुकदमे दर्ज करवा 6 आरोपियों के कब्जे से 7 पेटी देशी व 2.5 पेटी अंग्रेजी बरामद कराई है। साथ ही आर्म्स एक्ट व जुआ अधिनियम का एक-एक मुकदमा दर्ज करवा 1 तेजधार चाकू व 1400 रुपए बरामद करवाए।

9. थाना सूरजकुंड में बतौर सुरक्षा सहायक तैनात मुख्य सिपाही सुरेंद्र ने आदर्श आचार संहिता लगने के बाद अब तक अवैध शराब के 4 मुकदमे दर्ज करवा 3 आरोपियों के कब्जे से 93 पेटी देशी व 1 पेटी अंग्रेजी शराब तथा एक कोरोला गाड़ी व एक स्कूटी बरामद कराई है।

10. थाना पल्ला में बतौर सुरक्षा सहायक तैनात सिपाही होशियार ने आदर्श आचार संहिता लगने के बाद अब तक अवैध शराब के 10 मुकदमे दर्ज करवा 10 आरोपियों के कब्जे से 61 लीटर कच्ची शराब, 2.5 पेटी देशी व 1.5 पेटी अंग्रेजी बरामद कराई है। साथ ही जुआ अधिनियम का एक मुकदमा दर्ज करवा 1050 रुपए बरामद करवाए।

पुलिस प्रवक्ता।

22/05/2024

हरियाणा शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा रेखा का एक नंबर कल्याण सिंह चौक पर दिनांक 22 मई शाम 7:00 बजे चुनावी जनसभा में सभी शहरवासियों को पहुंचने की अपील करते हुए।

21/05/2024

22 मई को गांव अनंगपुर में होने जा रही विजय संकल्प रैली को लेकर रैली स्थल पर पहुंचे भाजपा के युवा नेता मनमोहन भड़ाना।
मुख्य अतिथि के तौर पर विशाल रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
#भाजपा #मनोहरलालखट्टर

21/05/2024

#वायरल_वीडियो
इस मोदी समर्थक भाई के बारे में उनके विचारों को सुनकर आप क्या कहना चाहेंगे।

20/05/2024

#वायरल_वीडियो

हरियाणा के तावडू में बड़ा हादसा कुंडली पलवल मानेसर हाईवे पर वृंदावन से चंडीगढ़ जा रही बस में लगी आग 8 श्रद्धालुओं की जलक...
18/05/2024

हरियाणा के तावडू में बड़ा हादसा कुंडली पलवल मानेसर हाईवे पर वृंदावन से चंडीगढ़ जा रही बस में लगी आग 8 श्रद्धालुओं की जलकर मौत दो दर्जन झुलसे मामला बीती रात का

18/05/2024

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जनता के बीच से भागते हुए।

18/05/2024

सुनिए अरविंद केजरीवाल जी की अपील।

17/05/2024

*No ad agency could have done it better for the BJP*🚩🙏

17/05/2024

सीनियर एडवोकेट ओपी शर्मा ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र प्रताप पर लगाए गंभीर आरोप!!

. Krishan Pal Gurjar

Address

House No 9 A Opposite Mata Vaishno Devi Mandir Sec 21 B Faridabad
Faridabad
121001

Telephone

+919582381347

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Voice posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media Voice:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Faridabad

Show All

You may also like