ek Bharat such ke sath

ek Bharat such ke sath sirf such ke sath

पुलिस प्रेस नोट 21 जनवरी 2025डिजिटल अरस्टे के मुकदमें में साइबर थाना NIT की टीम ने 2 और आरोपियो को किया गिरफ्तार, फर्जी ...
27/01/2025

पुलिस प्रेस नोट 21 जनवरी 2025

डिजिटल अरस्टे के मुकदमें में साइबर थाना NIT की टीम ने 2 और आरोपियो को किया गिरफ्तार, फर्जी अरेस्ट वारंट का भय दिखाकर की गई थी ठगी, कुल 11 आरोपियो को किया जा चुका है गिरफ्तार


फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा शहर में साइबर अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध थाना NIT की टीम ने डिजिटल अरस्टे के एक मामले में 2 और आरोपियो को खरखोदा सोनीपत से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सेक्टर-46 में रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में बतलाया कि उसके पास 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक किसी अंजान नम्बर से व्हाट्सएप पर कॉल आया। फोन कॉल करने वाले ने कॉल को आगे कई व्यक्तियों को फॉरवर्ड किया, जिन्होंने एक-एक करके शिकायतकर्ता से बात की। ठगों ने शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर एक फर्जी अरेस्ट वारंट भेजा और वारंट में दिए गए निर्देशों की पालना करने बारे कहा।

शिकायतकर्ता अरेस्ट वारंट को लेकर परेशान और भयभीत हो गई। इसके बाद ठगों ने 4 अक्टूबर 2024 से शिकायतकर्ता को पैसों का भुगतान करने के लिए मजबूर किया तथा ठगों के द्वारा लगातार वीडियो कॉल के माध्यम से धमकी दी गई कि वह किसी को मामले बारे ना बतलाए और ना ही कमरा छोडें। वे लगातार वीडियो कॉल के माध्यम से उसकी निगरानी करते रहे तथा शिकायतकर्ता को अरेस्ट करने का भय दिखाकर 1,03,70,000/-रु की ठगी कर ली। आरोपियो ने अपने आपको क्राइम ब्रांच बंगलूरु के कर्मचारी बतलाया। जिसपर साइबर अपराध थाना NIT में मामला दर्ज किया गया।

साइबर टीम के द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश और राजू को गिरफ्तार किया है। राजेश रोहतक के गांव बलियाणा रहने वाला है तथा वर्तमान में खरखोदा सोनीपत में रह रहा है, राजू गांव सिसाना खरखोदा सोनीपत का रहने वाला है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राजेश खाता धारक है, जिसके खाते में ठगी के 600000/-रु संचालित हुए है। राजेश ने अपने खाते से संबंधित दस्तावेज राजू को दे दिए थे और कमिश्न के तौर पर 20000/-रु लिए थे। राजू ने पूछताछ में बतलाया कि उसने राजेश का खाता अन्य किसी व्यक्ति को उपलब्ध कराया था और दस्तावेज भी दे दिए थे जिसके लिए उसको कमिश्न के लिए 30000/-रु लिए थे। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

इस मामले में पूर्व में दिग्विजय, मनोज दिवेदी, विजय श्रीवास्तव, बिहारी चौधरी, राहुल सिंह, अजय मेहरा, राहुल पील्ले, सुजल उर्फ कुकी और संदेश को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता।

पुलिस प्रेस नोट 21 जनवरी 2025एक करोड़ रुपए से अधिक के नशीले पदार्थ को ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने आग के हवाले कर किया नष्ट।...
27/01/2025

पुलिस प्रेस नोट 21 जनवरी 2025

एक करोड़ रुपए से अधिक के नशीले पदार्थ को ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने आग के हवाले कर किया नष्ट।

415 किलोग्राम नशीले एवं मादक पदार्थों को चेयरमैन सतेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त की मौजूदगी किया गया नष्ट, गणमान्य व्यक्तिगण भी रहे उपस्थित।

फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का करें सहयोग- पुलिस आयुक्त

फरीदाबाद पुलिस के द्वारा सभा, नुक्कड नाटक, नशे से होने वाली हानियों की फिल्मों के माध्यम से आमजन को किया जा रहा है जागरूक

फरीदाबाद: माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार, फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में बरामद किए गए मादक पदार्थों को आज पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्त की देखरेख में आग के हवाले कर नष्ट किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हैं बतलाया कि 21 जनवरी को जिला फरीदाबाद की ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने फरीदाबाद पुलिस के विभिन्न थानों के 217 मुकदमों में बरामद 381.433 किलोग्राम गांजा, 282 ग्राम चरस, 34 किलोग्राम चुरा डोडा पोस्त, 7 ग्राम M**A, हेरोइन 17.35 ग्राम, 162 नशीले इंजेक्शन व 34 कैप्सूल मादक पदार्थों को गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना में नष्ट किया गया।

जिला फरीदाबाद की ड्रग डिस्पोजल कमेटी में पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता (चेयरमैन), पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल (सदस्य) व सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय अभिमन्यु गोयत(सदस्य) है।

कार्यवाही के दौरान बरामद किए गए नशीले पदार्थ को पुलिस आयुक्त महोदय ने अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवाकर सुरक्षित तरीके से कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट करते हुए आग के हवाले करवाया, नष्ट किए गए मादक पदार्थों के मामलों में गांजा के 194 व स्मैक/ इंजेक्शन, हेरोइन, मेथमहेटामाइन ड्रग, गोलियां और कैप्सूल इत्यादि के 23 मुकदमें शामिल है। जिनमें 3 मुकदमें फरीदाबाद के जीआरपी थाने के भी शामिल है। नष्ट किए गए मादक पदार्थों के अभियोग वर्ष 2021, 2022, 2023 व 2024 से संबंधित है।

सतेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त ने कहा कि नशा, मनुष्य को धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में धकेल देता है, नशीले पदार्थ मनुष्य को शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से भी अपाहिज बना देता है। इसीलिए नशे से दूर रहकर समाज कल्याण में अपना योगदान दे। नशे का आदी होने उपरांत उसको छोड़ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है इसीलिए नशे से दूर रहे ताकि आप अपने आने वाले भविष्य को उज्जवल बना सके। पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशे के आदी लोगों की सहायता के लिए अभियान चलाए हुए हैं, जिसमें उनकी काउंसलिंग कराई जाती है तथा चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती हैं जिनसे उनका नशा छोड़ने में मदद मिलती है। नशे का आदी अपने नजदीकी थाना/चौकी में संपर्क कर सकता है।

फरीदाबाद पुलिस के द्वारा स्कूल, कॉलेज, नुक्कड सभा व आमजन के बीच जाकर लगातार जागरुकता कार्यक्रम किया जा रहे हैं साथ ही विभिन्न साधनों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों बारे लोगो को जागरुक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर भी लगातार प्रहार किया जा रहा है, वर्ष 2024 में 356 मामले पंजीकृत करते हुए 456 नशा तस्करों को काबू किया है।

इस दौरान कमेटी के अतिरिक्त DSP स्टेट क्राइम विवेक चौधरी, प्रबंधक थाना तिगांव सहित गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों गांव जसाना से मनोहर नागर व धेरु नम्बरदार के साथ गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना फरीदाबाद में मौजूद रहे।

आमजन से अनुरोध है कि उनके क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति नशे का व्यापार करता है तो हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो हेल्पलाइन नंबर 9050891508 व फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और नशे की व्यापार में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता।

ट्रैफिक पुलिस नशे मे गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ हुई सख्त। एक जनवरी से अभी तक ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 616 वाहन चालकों...
27/01/2025

ट्रैफिक पुलिस नशे मे गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ हुई सख्त। एक जनवरी से अभी तक ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 616 वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई। कोर्ट में भेजे जायेगे चालान।

गत वीकेंड में ड्रिंक कर ड्राइव करने पर 85 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

फरीदाबाद :सड़कों पर वाहनो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है इसी वृद्धि के साथ आधुनिक वाहनों की रफ्तार में भी वृद्धि हो रही है। वाहन चालकों की लापरवाही से रफ्तार की वृद्धि के कारण होने वाली दुर्घटनाएं एक आम बात हो गई है। इन दुर्घटनाओं के पीछे कई कारण होते हैं, जिनमें से एक सबसे बड़ा कारण है शराब पीकर या अन्य किसी नशे की हालत में वाहन चलाना। यह एक ऐसा अपराध है जो न केवल खुद उस व्यक्ति के जीवन को खतरे में डालता है बल्कि दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालता है। दिन-प्रतिदिन ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने द्वारा एक जनवरी से अभी तक ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 616 वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई। कोर्ट में भेजे जायेगे चालान।

शराब पीकर गाड़ी चलाने की सज़ा
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 185 के अनुसार नशे में वाहन चलाना एक अपराध है।

श्वास विश्लेषक द्वारा जांच में वाहन चालक के रक्त में प्रति 100 मिली रक्त में 30 मिलीग्राम से अधिक अल्कोहल पाया गया है नशे की श्रेणी में आता है

यदि वाहन चालक नशे के प्रभाव में है और वाहन पर उचित नियंत्रण रखने में असमर्थ है तो सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है नशे गाड़ी चलाना अपनी जिंदगी के अलावा दूसरों की जिंदगी के लिए भी खतरनाक साबित होता है

प्रथम बार अपराध करने पर छह मास तक की जेल और जुर्माने से दण्डनीय है।
दुबारा अपराध करने पर दो वर्ष तक की जेल और जुर्माने से दण्ड का प्रावधान है।

शराब पीकर वाहन चलाने के खतरों के बारे में जागरूक होना हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है। यह जानकर कि ड्रिंक एंड ड्राइव करना कितना खतरनाक है, इससे हम खुद को और दूसरों को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।

डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के निर्देश पर फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस व रोड सेफ्टी टीम और ट्रैफिक ताऊ द्वारा विभिन्न कंपनियों मे कार्यरत कर्मचारीयो , स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं और मार्केट इत्यादि में ट्रैफिक नियमों की पालाना करने वह नशे के दुष्परिणामों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है ।

पुलिस प्रेस नोट 21 जनवरी 2025वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तार, 3 मोटरसाइकिल बरा...
23/01/2025

पुलिस प्रेस नोट 21 जनवरी 2025

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तार, 3 मोटरसाइकिल बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी रवि उर्फ ढोल को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रवि उर्फ ढोल निवासी गांव बंचारी होडल का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने मोटरसाइकिल सहित सेक्टर 62 नजदीक आशियाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी से मौके पर बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी थी। जिसको आरोपी बेचने की फिराक में था। जिसका मुकदमा थाना आदर्श नगर बल्लबगढ़ में संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया। आरोपी से पूछताछ में थाना छायंसा व आदर्श नगर के चोरी के मामले का खुलासा हुआ। थाना छांयसा दर्ज मामले में मोटरसाइकिल अटाली गांव से चोरी थी। जिसको अटाली गांव के खेतों से बरामद किया गया था। आरोपी से थाना आदर्श नगर की एक और मोटरसाइकिल जो हरी विहार एरिया से चोरी थी जिसको भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रेस नोट 21 जनवरी 2025507 ग्राम गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार,फरीदाबा...
23/01/2025

पुलिस प्रेस नोट 21 जनवरी 2025

507 ग्राम गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार,

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ और फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी भूरा उर्फ बीरु को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया के 20 जनवरी को अपराध शाखा की टीम बाटा एरिया में गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से बाटा फलाइओवर दुर्गा मन्दिर के पास एक व्यक्ति के द्वारा गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी भूरा उर्फ बीरु वासी नंगला एन्क्लेव पार्ट-2 को काबू करके 507 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को किसी व्यक्ति से 1000/-रु में दिल्ली सदर बजारा में किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

पुलिस प्रवक्ता।

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025वाहन चोरी के मामले में अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम ने किया गिरफ्तार, ऑटो बरामदफरीदाबाद-...
23/01/2025

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025

वाहन चोरी के मामले में अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम ने किया गिरफ्तार, ऑटो बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद वाहन चोरी के मामले में आरोपी खालीद को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खालीद गांव बडखल फरीदाबाद का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी को ऑटो सहित भनकपुर चौक से गिरफ्तार किया है।

ऑटो के संबंध में थाना SGM नगर में दीनू वासी गांव गुऱालता नूंहू हाल एस जी एम नगर फरीदाबाद ने शिकायात दी। जिसमें बताया कि 19 जनवरी को अपने ऑटो को घर के बार खडा किया था। जो अगले दिन ऑटो नही मिला। जिसके संबंध में चोरी का मामला दर्ज किया गया।

आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करने पर पाया कि आरोपी पर 9 मामले दर्ज है। जिसमें 8 चोरी के व एक अवैध हथियार के मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025जुआ खिलाने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने किया गिरफ्तार, 10200/-रु नगद बरामदफ...
23/01/2025

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025

जुआ खिलाने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने किया गिरफ्तार, 10200/-रु नगद बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध अकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने जुआ खिलाने वाले आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 21 जनवरी को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम सेक्टर-31 में गस्त पर थी गस्त के दौरान अपराध शाखा टीम को बंगाल शूटिंग मोड़ बाई पास में जुआ खिलाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहरुख को बंगाल शूटिंग मोड बाई पास से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 10200/-रु बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-31 में जुआ की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।

पुलिस प्रवक्ता।

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025देसी कट्टा सहित आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर टीम ने किया गिरफ्तार,फरीदाबाद- पुलिस उपाय...
23/01/2025

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025

देसी कट्टा सहित आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर टीम ने किया गिरफ्तार,

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने देसी कट्टे सहित आरोपी विक्की को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा टीम 21 जनवरी को गस्त पर थी गस्त के दौरान अपराध शाखा टीम को अपने गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति पर देसी कट्टा होने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नहर रोड नया पुल पल्ला फरीदाबाद से एक व्यक्ति को काबू किया है। काबू व्यक्ति से मौके पर देसी कट्टा बरामद हुआ है। जिसने पूछताछ में पता चला कि उसका नाम विक्की वासी शिव कॉलोनी तिलपत पल्ला अमर नगर का रहने वाला है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को दिल्ली शदर बजार में किसी अंजान व्यक्ति से एक साल पहले 3000/-रु में बरामद किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गय

पुलिस प्रेस नोट 21 जनवरी 2025फरीदाबाद पुलिस के 85 प्रधान सिपाही पदोन्नत होकर बने सहायक उपनिरीक्षक पुलिस आयुक्त सतेंद्र क...
23/01/2025

पुलिस प्रेस नोट 21 जनवरी 2025

फरीदाबाद पुलिस के 85 प्रधान सिपाही पदोन्नत होकर बने सहायक उपनिरीक्षक

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पदोन्नत पुलिस कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस के 85 प्रधान सिपाही पदोन्नत होकर सहायक उप निरीक्षक बने हैं। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पदोन्नत पुलिस कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

पदोन्नती पाने वाले सहायक उप निरीक्षक फरीदाबाद के विभिन्न थाना/चौकी व अन्य स्थानों पर नियुक्त हैं। इस पदोन्नति से पुलिस के कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी।

पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत से यह पद हासिल किया है, पदोन्नति के साथ उनकी जिम्मेवारियां भी बढ़ी है, इसलिए पुलिसकर्मी और अधिक मेहनत करके ईमानदारी व सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।

50 वॉलिंटियर्स को यातायात नियमों और साइन बोर्ड के बारे ट्रैफिक थाना में दिया गया प्रशिक्षणरिफ्लेक्टर जैकेट देकर विभिन्न ...
23/01/2025

50 वॉलिंटियर्स को यातायात नियमों और साइन बोर्ड के बारे ट्रैफिक थाना में दिया गया प्रशिक्षण

रिफ्लेक्टर जैकेट देकर विभिन्न चौक चौराहा पर यातायात सहायता के लिए लगाए गए।

फरीदाबाद : 22 जनवरी, डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के निर्देश पर यातायात प्रबंधन के संबंध मे गवर्नमेंट कॉलेज खेड़ी गुजरान , गवर्नमेंट नेहरू कॉलेज सेक्टर 16, सत्ययुग दर्शन कॉलेज भूपानी और एसडीआईएमटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के छात्रों व नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवाओं को ट्रफिक थाना के प्रागंन मे ट्रैफिक नियमों और साइन बोर्ड के बारे में रोड सेफ्टी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने विशेष प्रशिक्षण दिया। सभी वॉलिंटियर्स छात्रों को रिफ्लेक्टर जैकेट देकर विभिन्न चौक चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस के साथ सहायता स्वरूप लगाएं गए

समाजसेवी डॉक्टर एमपी सिंह ने यातायात की समस्याओं, उनके समाधान और यातायात नियमों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण के बाद इन वॉलिंटियर्स को शहर के विभिन्न व्यस्त चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने सहायता ली जायेगी। यह वॉलिंटियर्स एक्सीडेंट फ्री फरीदाबाद बनाने के लिए आमजन को यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करने में सहायक सिद्ध होंगे।

डीसीपी ट्रैफिक ने कहा शहर की यातायात पुलिस के साथ शहर के काफी व्यक्ति रोड सेफ्टी ऑफिसर के रूप में कार्य कर रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों का पालन कर एक्सीडेंट फ्री फरीदाबाद बनाने की मुहिम मे वॉलिंटियर्स की पहल भी सराहनीय है।

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी के मामले में थाना साइबर अपराध NIT की टीम ने आरोप...
23/01/2025

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025

टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी के मामले में थाना साइबर अपराध NIT की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर ठगी की वारदातों को देखते हुए, ठगी के मामलो में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना साइबर अपराध NIT की टीम ने टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने के मामले में आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जनकारी देते हुए बताया कि शिकायत कर्ता महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 12 अक्टूबर 2024 को उसके पास वर्क फ्रॉम होम का नोटिफिकेशन आया जिसको उसने जॉइन कर लिया। जिसके बाद शिकायकर्ता को टेलीग्राम डाउनलोड करने के लिए कहा। जिसपर कुछ टास्क दिए उसके बाद कुछ पैसे निवेश कराए। जिसका मुनाफ प्रतिशत के साथ वापस दिया जाएगा। 13 अक्टूबर को UPI के माध्यम से 64000/-रु का कुल निवेश किया। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर अपराध NIT में मामला दर्ज किया गया।
साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल वासी गांव दैय्यड जिला फतेहाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने खाते को ऑपरेट किया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

मामले में पूर्व में साहिल और अमन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूर्व में 2150रु व एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता।

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025शेयर मार्किट में निवेश कराने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर अपराध थाना NIT टीम ने दो...
23/01/2025

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025

शेयर मार्किट में निवेश कराने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर अपराध थाना NIT टीम ने दो आरोपियो को कोटा राजस्थान से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी...

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए साइबर ठगी के मामलों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध थाना NIT की टीम ने शेयर मार्किट में इंवेस्ट कर मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 13 मई को थाना साइबर अपराध NIT में एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में बतलाया कि उसके पास अप्रैल 2024 में एक अनजान मोबाईल नम्बर से शेयर बजार में निवेश करने बारे मैसेज प्राप्त हुआ। जिसपर उसके द्वारा माह अप्रैल में ट्रेडिंग करते हुए अलग-अलग 6 ट्रांजेक्श के माध्यम से कुल 3,50,000/-रु लगाए। इस दौरान उसके पास कुछ पैसे भी वापस मिले इसके उपरांत, शिकायतकर्ता के पास कोई पैसा नही आया। इसप्रकार ठगो के द्वारा धोखाधडी की गई। जिसके संबंध में थाना साइबर अपराध NIT में मामला दर्ज किया गया।

थाना साइबर अपराध NIT की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियो को कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कोमल मेघवाल, सिद्धार्थ मेघवाल का नाम शामिल है। दोनों आरोपी कोटा राजस्थान के रहने वाले है।

आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कोमल (21) ने ठगी के पैसे के लिए एक एकाउंट खुलवाया कर 30000/-रु में सिद्धार्थ को दिया था। सिद्धार्थ ने एकाउंट को आगे 60000/-रु में बेचा था। आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर है।

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025शेयर मार्किट में पैसे निवेश कराकर मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले में थाना साइबर...
23/01/2025

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025

शेयर मार्किट में पैसे निवेश कराकर मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले में थाना साइबर अपराध NIT की टीम ने रोहतक से आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- आजकल तकनीकी युग में लोगों के साथ साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ रहे है। ठग नए नए तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जागरुक होना ही लोगो का साइबर ठगी से बचा सकता है। साइबर ठगी को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर ठगी में शामिल आरोपियों की धर-पकड के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करेत हुए थाना साइबर अपराध NIT की टीम ने शेयर मार्किट में पैसे निवेश कर मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर अपराध NIT में सुरजकुण्ड में रहने वाली एक महिला एक साइबर ठगी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 12 जुलाई 2024 को एक अनजान नम्बर के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में जोडा, जिसका नाम ‘YmQEOMp’ था जिसमें 223 लोग जुडे हुए थे। व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के द्वारा शिकायतकर्ता को दूसरे ग्रुप 'Stock Market Profit Strategies-A15' जिसमें 124 लोग थे। ग्रुपों में अलग-अलग शेयर में निवेश कर मुनाफा कमाना दिखाई दे रहा था। जिसमें शिकायत करता ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से करीब 98,27,000/- रुपये लगाए। मुनाफे को देखते हुए जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे निकालने के लिए 5% अलग से चार्ज लगाया। 5% चार्ज की राशि 35 लाख रुपए थी। जिसको शिकायकर्ता ने नही दिया। जिसके साथ फ्रॉड की वारदात हो चुकी थी। जिसके संबंध में थाना साइबर अपराध में मामला दर्ज किया गया।

साइबर थाना टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सिरसा के नौरिया गेट के रहने वाले राजन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसके खाते में ठगी के 565000/-रु आए थे जिसको उसने चेक के माध्यम से निकाल कर अन्य आरोपी को दे दिए और उसी आरोपी ने ही उसके खाते में ठगी के पैसे डलवाए थे। जिसके लिए आरोपी राजन को 5000/- दिए गए थे। जिसको 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

पुलिस प्रवक्ता।

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025"पुलिस की पाठशाला" के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा की जानकारी द...
23/01/2025

पुलिस प्रेस नोट 22 जनवरी 2025

"पुलिस की पाठशाला" के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश के अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा प्रभारी चौकी सीकरी के सहयोग से 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और अध्यापकों को साइबर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

साइबर सुरक्षा सत्र के दौरान ASI सुरेन्द्र ने बताया कि
* साइबर अपराध क्या है और इसके प्रकार:
* साइबर अपराधियों द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीकों से लोगों को लालच या डर दिखाकर अपराध को अंजाम दिया जाता है।

सोशल मीडिया सुरक्षा:
* टू-स्टेप वेरिफिकेशन का महत्व।
* अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
* अनजान व्यक्तियों की वीडियो कॉल अटेंड न करें।

साइबर अपराध की शिकायत प्रक्रिया:
* साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
* Cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।
* संचार साथी पोर्टल:
* बताया गया कि इस पोर्टल के माध्यम से यह चेक कर सकते हैं कि उनके नाम से कितने मोबाइल सिम रजिस्टर्ड हैं।
* अनचाहे सिम को बंद कराने की प्रक्रिया समझाई गई।

इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बच्चों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताया गया। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह ने "गुड समैरिटन रूल" की जानकारी दी। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए प्रेरित किया और समझाया कि सड़क पर की गई छोटी गलतियां भारी परिणाम ला सकती हैं।

महिला सुरक्षा के विषय में इंस्पेक्टर सुनीता, प्रभारी सामुदायिक पुलिसिंग सेल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को जागरूक किया।

स्कूल की प्रधानाचार्या और अध्यापकों ने इस पहल के लिए फरीदाबाद पुलिस की सराहना की और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे इस प्रकार के अभियानों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

ड्यूटी के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले 09 पुलिसकर्मियों को पुलिस उपायुक्त NIT ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानितफरीदाबा...
21/01/2025

ड्यूटी के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले 09 पुलिसकर्मियों को पुलिस उपायुक्त NIT ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

फरीदाबाद – उच्च अधिकारियों द्वारा अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मचारियों को सम्मानित भी किया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह ने ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 09 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। ये सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में बेहतरीन कार्य करने के लिए चुने गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सब इंस्पेक्टर सतवीर व संजय को धौज थाना के एक हत्या के मामले को सफल बनाने, सब इंस्पेक्टर नीरज व मुख्य सिपाही अजीत को मादक पदार्थ पकडने, सब इंस्पेक्टर बिजेन्द्र, सहायक उप निरीक्षक गुलशन व मुख्य सिपाही देवराज को मुजेसर थाने के एक 4 वर्ष पुराने हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने तथा सब इंस्पेक्टर जगबीर व मुख्य सिपाही प्रमोद को नए कानूनों के संबंध में ई-साक्ष्य एप को पूर्णतः लागू करने व ठीक प्रकार से प्रशिक्षण देने बारे सराहनीय कार्य करने पर पुलिस उपायुक्त NIT के द्वारा प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया है। पुलिस उपायुक्त ने सभी को भविष्य में भी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

देसी कट्टा व कारतूस सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तारफरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद ...
21/01/2025

देसी कट्टा व कारतूस सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगने के लिए अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियों कि धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने मांगेराम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी मांगेराम गांव मोहना छांयसा का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा की टीम बल्लबगढ़ एरिया में गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को सोहना पुल बल्लबगढ़ से काबू किया है। आरोपी से मौके पर देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा व कारतूस को किसी टैक्सी ड्राइवर से 5500/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल होना बतलाकर ठगी के मामले में साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार,फर...
21/01/2025

मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल होना बतलाकर ठगी के मामले में साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार,

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर बल्लबगढ़ की पुलिस टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल होना बतलाकर धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि सेक्टर-9 में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना साइबर बल्लबगढ़ में दी गई अपनी शिकायत में बतलाया कि 17 दिसम्बर को उसके पास एक फोन आया जिसने बतलाया कि TRAI से बोल रहा हुं आपके पास दो मोबाईल नम्बर है, आपका एक मोबाईल नम्बर मुम्बई के पते पर है जो यह नम्बर आप से संबंधित नही है। इस नम्बर में आपके आधार कार्ड नम्बर का दुरुपयोग किया गया है। इसके उपरांत उसने शिकायतकर्ता को मुम्बई पुलिस स्टेशन के एक मोबाइल नम्बर से उप निरीक्षक से बात करने को कहा, इसके उपरांत एक महिला से बात करने को कहा जिसका नम्बर भी दिया गया। महिला से बात करने पर महिला ने शिकायतकर्ता को मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल बतलाया और सारी संपत्ति जब्त करके जेल में डालने की धमकी दी। उन्होंने शिकायतकर्ता पर दबाव डालते हुए अपनी FD और बचत खाता की राशि को भेजने के लिए कहा। जिसपर शिकायतकर्ता ने अपने अलग अलग खातों से उनके पास राशि: 60,00,000/-रु ट्रांसफर कर दिया। जिसके संबंध में थाना साइबर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया है।

मामले में कार्यवाही करते हुए साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कार्तिक और जयदीप शिरोया का नाम शामिल है। दोनों आरोपी सूरत गुजरात के रहने वाले है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयदीप एकाउंट होल्डर है जिसके खाते में कार्तिक के कहने पर धोखाधडी के पैसे डलवाए गए है तथा इन पैसों को एकाउंट से निकलवाकर आगे कार्तिक ने अन्य आरोपियो को दिए है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

चेतन हत्या कांड में अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने तीन आरोपियो को किया काबू, पूछताछ जारी..फरीदाबाद- बता दे कि 20 जनवरी द...
21/01/2025

चेतन हत्या कांड में अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने तीन आरोपियो को किया काबू, पूछताछ जारी..

फरीदाबाद- बता दे कि 20 जनवरी दिनेश वासी गांव कैलावन जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल उंचा गांव बल्लबगढ़ ने थाना आदर्श नगर में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि 19 जनवरी को समय 10.40 PM के उसके लडके चेतन (25) की शिवम (19) पुत्र विनोद, सागर पुत्र लालचंद व अनिकेत ने लडाई-झगडा कर चाकू से चोट मारकर हत्या कर दी, जो ये सभी उसके लडके से पहले से एक झगडे के कारण रंजिश रखते थे। जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के अपराध शाखाओं को निर्देशित किया गया, जिसपर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने आरोपी अनिकेत(21), शिवम(19) और सागर(23) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी अनिकेत उर्फ विवेक वासी उंचा गांव , शिवम तेज नगला जिला इटावा उत्तर प्रदेश हाल उंचा गांव व आरोपी सागर उंचा गांव के रहने वाला है। तीनों बेरोजगार है पूछताछ पर सामने आया कि 19 जनवरी को रात समय करीब 10.30 PM पर उंचा गांव में विनय के घर प्रवीन उर्फ बब्लू, अनिकेत, शिवम, सागर, विनय व मृतक चेतन हुक्का व शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर प्रवीन उर्फ बब्लू व चेतन में कहासुनी हो गई। जिसपर प्रवीन उर्फ बब्लू, शिवम, सागर व अनिकेत ने चेतन के साथ झगडा किया तथा मारपीट की और इसी दौरान अनिकेत ने चाकू निकाल कर चेतन के पेट में चाकू से वार किया। जो मौके पर ही चेतन गिर गया और शिवम, सागर, बब्लू व अनिकेत मौक से फरार हो गए। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ है कि करीब 5/6 महिने पहले चेतन व अनिकेत के बीच कहासुनी हुई थी। जिसकी अनिकेत रंजिश रखता था। आरोपियो को मामले में पूछतछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Address

Faridabad
121009

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ek Bharat such ke sath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ek Bharat such ke sath:

Videos

Share