Daily News Express

Daily News Express Welcome to the Daily News Express Platform. Read Here all types of News & Articles. We cover Politic

तिगांव विधानसभा क्षेत्र में न होने पाए बिजली की किल्लत - राजेश नागर   तिगांव के विधायक राजेश नागर ने बिजली अधिकारियों को...
09/06/2024

तिगांव विधानसभा क्षेत्र में न होने पाए बिजली की किल्लत - राजेश नागर
तिगांव के विधायक राजेश नागर ने बिजली अधिकारियों को बैठक में दिए कड़े निर्देश

फरीदाबाद।
गर्र्मियों में बिजली की बढ़ी मांग को देखते हुए तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर ने अपने निवास पर बिजली अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि वह सतर्क रहें और बिजली की किसी भी प्रकार की किल्लत लोगों को न आने दें।
उन्होंने कहा कि अभी गर्मियां अपने उठाव काल पर हैं। फिलहाल इस हफ्ते भीषण गर्मी की आशंका देखी जा रही है। जिससे बिजली की मांग में उठाव आएगा और बिजली संसाधन पर लोड बढऩे पर दिक्कतें आएंगी। ऐसे में होने वाले फॉल्ट तुरंत प्रभाव से सही किए जाएं तभी लोगों को राहत मिलेगी। इसमें किसी प्रकार की कोई ढिलाई न दी जाए। नागर ने कहा कि मुझे बताया गया है कि हमारे पास बिजली की भरपूर उपलब्धता है। बिजली सरप्लस है जिसका मतलब है कि हमारे पास सप्लाई से संबंधित समस्याएं ही आएंगी। जिसमें प्रमुख रूप से लोड के कारण होने वाले फॉल्ट ही प्रमुख हैं। अगर उन्हें समय पर ठीक कर दिया जाए तो कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित व्यक्ति को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इस अवसर पर तिगांव क्षेत्र के चारों बिजली एसडीओ जवाहर सांगवान, सुनील चावला, रजत कम्बोज और अंकित मित्तल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। उन्होंने विधायक को विश्वास दिलाया कि बिजली की किसी भी प्रकार से दिक्कत नहीं आएगी। हमारे सभी कर्मचारी बिजली की बढ़ी मांग को देखते हुए पूरी तरह से सतर्क हैं और सभी फॉल्ट भी प्राथमिकता के आधार पर सही किए जा रहे हैं।

फोटो संलग्र हैं

फरीदाबाद-पलवल लोकसभा क्षेत्र की जनता का सदैव ऋणी रहूंगा- चौ महेंद्र प्रतापधन्यवाद सभा में उमड़ा जनसैलाबफरीदाबाद, ।  फरीद...
09/06/2024

फरीदाबाद-पलवल लोकसभा क्षेत्र की जनता का सदैव ऋणी रहूंगा- चौ महेंद्र प्रताप
धन्यवाद सभा में उमड़ा जनसैलाब
फरीदाबाद, । फरीदाबाद -पलवल लोकसभा चुनावों में फरीदाबाद से भाजपा को चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी चौ महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गदपुरी में विशाल धन्यवाद जनसभा का आयोजन किया गया । इस मौके पर फरीदाबाद लोकसभा से कांग्रेस के लगभग सभी दिग्गज नेता शामिल हुये। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस के नेता विजय प्रताप द्वारा किया गया। धन्यवाद सभा में कांग्रेस प्रत्याशी चौ महेन्द्र प्रताप सिंह के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पृथला विधानसभा से पूर्व विधायक चौधरी रघुवीर सिंह तेवतिया, पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार,बल्लभगढ़ से पूर्व विधायक शारदा राठौर,एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा ,पूर्व विधायक सुभाष चौधरी,हथीन से कांग्रेस नेता इजऱाईल , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सभी नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी महेंद्र प्रताप एक साफ़ छवि के निष्पक्ष और ईमानदार नेता है , इस चुनाव को जीतने वाले गुर्जर पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस चुनाव में भाजपा नेताओं ने धनबल, भय , सहित सारे हथकंडे अपनाये लेकिन जनता ने चौ महेंद्र प्रताप का चुनाव एक आंदोलन की तरह लड़ा । उन्होंने कहा कि चौधरी महेंद्र प्रताप की टिकट की घोषणा देर से होने के चलते केवल पंद्रह-बीस दिन ही मिलने के बाद भी सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुट चुनाव लड़े और चौधरी महेंद्र प्रताप का मजबूती से साथ दिया। धन्यवाद जनसभा को संबोधित करते हुए पलवल से विधायक रहे सुभाष चौधरी ने कहा कि इन चुनावों में सामने वाले प्रतिद्वंदी को पसीने आ गए। उन्होंने कहा कि दस लाख मतो से जीतने का दावा करने वाले प्रत्याशी ने लास्ट में माफ़ी मांगना शुरू कर दिया। फरीदाबाद लोकसभा चुनावों में गुर्जर को कड़ी टक्कर देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने अपने धन्यवाद संबोधन में कहा कि उम्मीद के मुताबिक हथीन से बदरपुर बॉर्डर तक मतदाताओं ने खुल कर साथ दिया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद -पलवल लोकसभा चुनाव में अपार जन सर्मथन के लिए फरीदाबाद पलवल की जनता का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं वह जनता का सैदव ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए था। इससे पूर्व भी विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 75 पार का नारा दिया था लेकिन वह भी लोगों को भ्रमित करने के लिए दिया गया था लेकिन अब जनता इस तरह के झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा अगला समय कांग्रेस का है आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बहुमत के साथ आएगी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने चुनाव में उनका जो साथ दिया है। वे फरीदाबाद की जनता के ऋणी रहेंगे। उन्होंने सभी लोगों का चुनाव में जी तोड मेहनत करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने जनता से आहवान किया कि अबकी बार विधानसभा में कांग्रेस का इतिहास रच दो। इस मौके पर कार्यकम को सम्बोधित करने वालों में प्रवेश मेहता, तरूण तेवतिया, ठा राजाराम, धर्मेंद्र तेवतिया, पूर्व उपमहापौर मुकेश शर्मा, सुमित गौड़, रिंकू चंदीला ,रणबीर चंदीला, अनीशपाल, भारत अरोड़ा, विजय कौशिक, धर्मेंद्र तेवतिया, वेदपाल दायमा, दीपक चौधरी, पार्षद संदीप भारद्वाज, निवर्तमान पार्षद जयवीर खटाना, राजाराम, एस एल शर्मा, जितेंद्र चंदेलिया, पवन रावत, सविता चौधरी, संजय कौशिक, पारस भारद्वाज, कमल सिंह तंवर, शालिनी मल्होत्रा, गजना लांबा, आप नेता चंद्रशेखर , राजेन्द्र चपराना, महेन्द्र सरपचं, महिपाल बंधू, राजेश भड़ाना, अशोक रावल , निर्वतमान पार्षद विकास भारद्वाज, निर्वतमान पार्षद जितेन्द्र भड़ाना, इशांत कथुरिया, राकेश चपराना,रतनपाल निवर्तमान पार्षद , एडवोकेट राकेश भड़ाना निर्वतमान पार्षद, सतबीर पहलवान, विनोद कौशिक, भारत भूषण आर्य, सलेकचंद केन, रमेश गौतम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

*सबस्टेशन को एक महीने ट्रायल के बाद हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह जनता को करेंगे समर्पित: शिक्षा मंत्री श्री...
08/06/2024

*सबस्टेशन को एक महीने ट्रायल के बाद हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह जनता को करेंगे समर्पित: शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा*

*- हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने स्थानीय नागरिको से नवनिर्मित 66 केवी सब स्टेशन का बटन दबाकर करवाई शुरुआत*

*- पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किए थे बड़खल विधानसभा में चार नए सबस्टेशन मंजूर*

*- सब स्टेशनों के पूर्ण होने के साथ ही बड़खल विधानसभा में बिजली आपूर्ति की कोई कमी नहीं रहेगी*

फरीदाबाद, 08 जून। हरियाणा प्रदेश की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने स्थानीय नागरिकों से नवनिर्मित 66केवी सब स्टेशन का बटन दबाकर लोकार्पण कराया है।

इस अवसर पर हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने बताया कि 7 जून 2015 को बड़‌खल विधानसभा क्षेत्र के बौद्ध विहार पार्क में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रथम आगमन पर आयोजित प्रगति रैली में उन्होंने अपने मांग पत्र में बड़खल विधान सभा क्षेत्र में क्षेत्र में बिजली की किल्लत को देखते हुए चार नए सबस्टेशन बनाने की मांग रखी थी। जिसको स्वीकार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चार नए सबस्टेशन जिसमे सेक्टर-46, 21 डी, ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी, एवं सूरजकुंड में 66 केवी के चार नए सबस्टेशन बनाने की स्वकृति प्रदान करते हुए अधिकारियो को निर्देश जारी किए थे।

शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने स्थानीय सांसद श्री कृष्णपाल गुर्जर जी का सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सेक्टर-46 के सबस्टेशन का निर्माण पूरा होने के साथ ही यह सब स्टेशन आज शनिवार से ही जनता को समर्पित कर दिया गया था। इसी कर्म में आज सेक्टर-21 डी स्थित नवनिर्मित सबस्टेशन को आज ट्रायल के तौर पर अगले एक महीने के लिए चालु कर दिया गया है।

शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने बताया कि लगभग 22 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित सबस्टेशन को एक महीने ट्रायल के बाद हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह जनता को समर्पित करेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि इस नवनिर्मित सबस्टेशन के बनने से एनएच -1, 2, 3, 4, 5, गांव बड़खल, अनखीर, एसजीएम नगर, सेक्टर- 21 ए, बी, सी, डी, सेक्टर- 48, सेक्टर- 46, गांधी कॉलोनी, फतेहपुर चंदीला आदि क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। इस नवनिर्मित सबस्टेशन के चालु होने के पश्चात बड़खल विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूरित में सुधार होने के साथ ही बार-बार लगने वाले बिजली कटो से भी निजात मिलेगी।

इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने बताया कि इस नए सब स्टेशन के साथ ही ग्रीनफील्ड कॉलोनी और सूरजकुंड क्षेत्र में बनने वाले सबस्टेशनों का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। इन दोनों सब स्टेशनों के पूर्ण होने के साथ ही बड़खल विधानसभा में बिजली आपूर्ति की कोई कमी नहीं रहेगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सतेंद्र पांडेय, कर्मवीर बैंसला, जेपी शर्मा, संजय शुक्ला, राकेश खन्ना, विशाल सचदेवा, पंकज सिंवाल, शालिनी मंगला, अशोक नेहरा, गजराज नागर, विनोद मलिक, सुभाष चंद्र सरीन, मुरारी लाल गर्ग, सुशील सेतिया, कपिल शर्मा, हरीश गोला, दिनेश चौहान, सुदर्शन गाँधी, मनोज पांडे, मुकेश सोनी,हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियन्ता अतुल अग्रवाल, कार्यकारी अभियंता दीपक गर्ग, सबडिविजनल अभियंता जसप्रीत गुलाटी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से अधीक्षक अभियंता नरेश कक्कड़, कार्यकारी अभियंता कुलविंदर सिंह, सबडिविजनल अभियंता अद्यानन्द तिवारी एवं राहुल उपस्थित थे।

फोटोज कैप्शन : हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा लोगों के हाथों सब स्टेशन का लोकार्पण करवाते हुए।

*गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन 10 जून तक आमंत्रित : डीआईपीआरओ बिजेन्द्र कुमार**- योजना के तहत परंपरागत ...
08/06/2024

*गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन 10 जून तक आमंत्रित : डीआईपीआरओ बिजेन्द्र कुमार*

*- योजना के तहत परंपरागत संगीत विधाओं के गुरुओं को मिलेगा मानदेय*

फरीदाबाद, 08 जून। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विलुप्त होती कलात्मक विधाओं की पहचान स्थापित करते हुए उन्हें संरक्षण देने के लिए गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा लुप्त होती विधाओं जैसे लोक गायन, लोकगाथा, लोक चित्रकला, लोक नाट्य, दुर्लभ वाद्य यंत्रों, लोक नृत्य विधा का प्रशिक्षण देने वाले गुरुओं व उनके शिष्यों के नाम, पता व दूरभाष नंबर सहित विवरण की सूची मांगी गई है। इस योजना के तहत 10 जून तक आवेदन किया जा सकता है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने आगे बताया कि इस योजना के तहत चयनित गुरु व शिष्यों को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा गुरु को 7500 रुपए प्रतिमाह, प्रति संगीतकार को 3750 रुपए प्रतिमाह एवं प्रत्येक शिष्य को 1500 रुपए प्रतिमाह एक वर्ष तक मानदेय प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय की जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। या फिर उक्त विद्याओं में पारंगत प्रशिक्षक अपना नाम, पता एवं दूरभाष नंबर सहित अन्य विवरण निदेशक कलां एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एससीओ नंबर-29, सेक्टर 7-सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ भेज सकते हैं। ताकि उनका विवरण उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज को भिजवाया जा सके।

फाइल फोटो : डीआईपीआरओ बिजेन्द्र कुमार।

अमीपुर निवासियों ने विधायक राजेश नागर से की राहत की मांग  गांव सिढौला में चल रही पैमाइश से अमीपुर रहबासियों पर उजडऩे का ...
08/06/2024

अमीपुर निवासियों ने विधायक राजेश नागर से की राहत की मांग
गांव सिढौला में चल रही पैमाइश से अमीपुर रहबासियों पर उजडऩे का खतरा बढ़ा

फरीदाबाद।
तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव सिढौला में रिहायशी, पंचायती व अन्य जमीनों की पैमाइश का काम शुरू हुआ तो यहां पंचायत की जमीन पर 100 से अधिक वर्षों से रह रहे अमीपुर के रहबासियों पर उजडऩे का खतरा बढ़ गया है। जिससे राहत की मांग को लेकर यह लोग विधायक राजेश नागर के पास पहुंचे और सरकार से राहत दिलाने की मांग की।
गांव अमीपुर की सरदारी ने विधायक राजेश नागर को बताया कि वह लोग कई पीढिय़ों से देश की आजादी से पूर्व से यहां गांव सिढौला में रहते हैं। उनके गांव यमुना के कटाव में आने के बाद अंग्रेज प्रशासन ने उनके यहां रहने की व्यवस्था की थी लेकिन अब गांव सिढौला की जमीनों की पैमाइश के बाद उनके उजडऩे की आशंका बढ़ रही है। जिसे दूर करवाया जाए।
इस पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि वह इस मसले को लेकर पहले से सजग हैं और पहले भी इस बारे में सरकार के मुखिया से बात कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह अंग्रेजी शासन के समय से ही यमुना कटाव में बह चुके गांवों के इस मामले की जानकारी रखते हैं और इसे सुलझवाने के लिए भी सजग हैं। नागर ने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने इस बात को पुन: रखकर सभी को राहत दिलवाएं। नागर ने कहा कि भाजपा सरकार सभी को घर, काम, स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा दिलाने की दिशा में सक्रियता से काम कर रही है। मैं अधिकतम संभव प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर देविंद्र पाल सरपंच, वेदपाल सरपंच, धर्मवीर सरपंच, सुभाष सरपंच, तेजी प्रधान, नन्दू पंडित, संदीप भाटी पार्षद, सुनील भाटी चेयरमैन, प्रकाश भाटी, जयचंद हवलदार, मवासी, राजेंद्र बाठला, बीर सिंह भाटी, रमेश नागर, छत्तरपाल बीडीसी, दिनेश भाटी व अन्य प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।

फोटो संलग्र हैं।

07/06/2024

फरीदाबाद में चुनावी रंजिश के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता के हाथ पैर तोड़े
भाजपा सांसद व बीजेपी पार्षद पर हमले का आरोप
फरीदाबाद। चुनावी रंजिश के चलते फरीदाबाद में शुक्रवार की सुबह एक कांग्रेस नेता जो की आगामी चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते है के हाथ पैर तोड़ दिए गए। घटना पल्ला पुल के पास सराय थाना क्षेत्र की है। आरोप है कि बसंतपुर में रहने वाले रामकुमार भड़ाना की गाड़ी को पहले टक्कर मारी गई और जब वह गाड़ी से उतरा तो उसके ऊपर लाठी, डंडों व तलवार से हमला किया गया। कांग्रेस नेता को बुरी तरह से पीटा गया और उसके हाथ पैर तोड़ दिए गए। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए और रामकुमार भड़ाना को घायल अवस्था में बीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप के बेटे विजय प्रताप अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने सीधे तौर पर इस हमले का आरोप पूर्व केेंद्रीय मंत्री और मौजूदा बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर पर लगाया।
कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा कि चुनावी रंजिश की वजह से गुर्जर के गुंडों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि पार्षद रवि भड़ाना ने अपने गुंडों को साथ ले जाकर रामकुमार भड़ाना को रास्ते में रोककर बुरी तरह से पीटा है। उन्होंने कहा कि चुनावों में रामकुमार भड़ाना उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे थे, जिससे चिढक़र रवि भड़ाना ने ये गुंडई की है और इसके पीछे सीधे तौर पर कृष्णपाल गुर्जर का हाथ है।
कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा कि चुनावों के दौरान ही उनके कार्यकर्ताओं को डराया और धमकाया जा रहा था। रवि भड़ाना सोशल मीडिया के माध्यम से रामकुमार भड़ाना को लगातार मारने की धमकी भी दे रहा था। जैसे ही चुनावी परिणाम भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आए रवि भड़ाना ने अपने गुंडों के साथ हमले की इस घटना को अंजाम दिया है। विजय प्रताप ने सरेआम आरोप लगाते हुए कहा कि तीन महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और अभी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले कर उन्हें डराने का प्रयास किया रहा है, ताकि विधानसभा चुनाव में कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने घर से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि चुनावों में भी पंच, सरपंच, पार्षद और मैंबरों को डराकर जबरन वोट लिए गए हैं और भविष्य में एक बार फिर से विधानसभा चुनावों में इस तरह का कुप्रयास किए जाने की साजिश शुरू कर दी है। विजय प्रताप ने कहा कि इस घटना के विरोध में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी करवाएंगेे। यदि पुलिस ने इस मामले में कोताही बरती तो फिर कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता फरीदाबाद को जाम कर देंगे और न्याय की लड़ाई को अंतिम सांस तक लड़ेंगे।

*मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गरीबों को मुफ्त में बस यात्रा करने का दिया नायाब तोहफा : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा*** गरीबों...
07/06/2024

*मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गरीबों को मुफ्त में बस यात्रा करने का दिया नायाब तोहफा : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा*

** गरीबों के लिए एक और अनूठी योजना का हुआ शुभारंभ*

** गरीब हितैषी योजनाओं और परियोजनाओं के जरिये सरकार कर रही है अंत्योदय परिवारों का उत्थान*

फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 07 जून। हरियाणा के उद्योग वाणिज्य, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गरीबों को मुफ्त में बस यात्रा करने का नायाब तोहफा हैप्पी योजना के कार्ड वितरित करके किया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए एक और अनूठी योजना का शुभारंभ आज प्रदेश में किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब हितैषी योजनाओं और परियोजनाओं के जरिये सरकार अंत्योदय परिवारों का आर्थिक उत्थान कर रही है।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा आज शुक्रवार सायं सरकार की अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी कार्ड योजना) के तहत हरियाणा रोडवेज में मुफ्त यात्रा योजना के लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड बल्लभगढ़ के महाराणा प्रताप बस अड्डा पर आयोजित जिला स्तरीय हैप्पी कार्ड वितरण समारोह में कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज योजना-2024/Happy Card Haryana Roadways Yojana 2024 के तहत, हरियाणा सरकार उन परिवारों को हैप्पी कार्ड दे रही है। जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है। इस कार्ड से प्रत्येक लाभार्थी हर साल 1000 किलोमीटर तक की यात्रा मुफ्त में हरियाणा रोडवेज की बसों में कर सकता है। इस योजना का लक्ष्य पूरे हरियाणा में 22.89 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों की आर्थिक मदद करना है। मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा योजना के शुभारंभ के दौरान अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को प्रतीकात्मक मोबिलिटी कार्ड आज करनाल में राज्य स्तरीय हैप्पी कार्ड वितरण समारोह में सौंपे गए हैं। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के माध्यम से, लाभार्थियों को ई-टिकटिंग प्रणाली से जोड़ा गया है और हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा के लिए एक स्मार्ट कार्ड (Happy Card) प्रदान किया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने इस योजना पर करीब 600 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में रहने वाले व्यक्ति इस योजना से लाभ उठाने के पात्र हैं। योजना के लिए पात्रता के लिए परिवारों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए। अंत्योदय श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवार इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं। आय सत्यापन आवश्यक है और इसे परिवार पहचान प्रमाण पत्र के माध्यम से किया जा रहा है।

श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज योजना 2024 के लिए दस्तावेज के लिए आवेदन करने के लिए सत्यापन के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इन दस्तावेजों में परिवार पहचान पत्र (पारिवारिक पहचान प्रमाण पत्र), अंत्योदय कार्ड, आधार कार्ड, वार्षिक आय दर्शाने वाला आय प्रमाण पत्र, निवास की पुष्टि के लिए हरियाणा अधिवास का प्रमाण और संचार उद्देश्यों के लिए एक वैध मोबाइल नंबर शामिल हैं। हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज योजना-2024 में हैप्पी कार्ड प्राप्त करने के लिए, आवेदकों को प्रति कार्ड ₹50 का एक छोटा सा सरकारी फीस देना होता है, जो वापसी योग्य नहीं है। सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद, वे फॉर्म भरने के दौरान उल्लिखित चुने हुए डिपो से कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। कार्ड आवेदक द्वारा चयनित तिथि पर संग्रहण के लिए उपलब्ध होगा। सरकार कार्डधारकों को उनके कार्ड की उपलब्धता के बारे में सूचित करने के लिए मोबाइल नंबर पर एसएमएस सूचनाएं भेजती है। कार्ड एकत्र करते समय, व्यक्तियों को आवेदन के दौरान प्रदान किया गया संदर्भ नंबर और अपना मूल आधार कार्ड निर्दिष्ट डिपो में लाना होता है।

कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा सरकार की इस योजना को जन जन पहुंचाने के लिए आप भी भागीदार बनें। इस बारे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।

उन्होंने कहा कि हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज योजना के तहत जिला फरीदाबाद में लगभग 3500 लोगों को हैप्पी कार्ड वितरण किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों को यह लाभ हरियाणा रोडवेज द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला स्तरीय हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज योजना के कार्ड वितरण समारोह में एसडीएम त्रिलोकचंद, रोडवेज महाप्रबंधक लेखराज, एसीपी विनोद कुमार भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, हरप्रसाद गोड, राकेश गुर्जर, लखन बेनीवाल, योगेश शर्मा, अनुराग गर्ग, गजेंद्र वैष्णव, रवि भगत, पीएल शर्मा, सुषमा यादव, अनूप नागर, नवीन चेची, संजीव बैंसला सहित भाजपा कार्यकर्ता और हैप्पी कार्ड लाभार्थी मौजूद रहे।

फोटोज कैप्शन : कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा लोगों को सम्बोधित करते हुए।

* कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड सौंपते हुए।

06/06/2024

कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में महिला किसानों पर दिए बयान से आहत सीआईएसएफ कर्मी कुलविंदर कौर ने मारा थप्पड़...

कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली विस्तारा एयरलाइन्स से जाना था
सिक्योरिटी चेक के दौरान उस पर जड़ा गया थप्पड़।

*बिजली आपूर्ति का गुणवत्ता पूर्वक समाधान हो : पीसी मीणा**फरीदाबाद ऑपरेशन सर्कल की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए सुध...
06/06/2024

*बिजली आपूर्ति का गुणवत्ता पूर्वक समाधान हो : पीसी मीणा*

*फरीदाबाद ऑपरेशन सर्कल की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए सुधार के निर्देश*

फरीदाबाद, 06 जून 2024। प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद के अधीक्षण अभियंता एवं कार्यकारी अभियंताओं की ऑपरेशनल रिव्यू बैठक (ओआरसी) बैठक ली।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि बिजली आपूर्ति में आने वाली बाधा को तुरंत ही ठीक करें और न्यूनतम समय में समस्या का समाधान करें। यदि किसी कारण से किसी आपूर्ति की बाधा दूर करने में समय लगता है तो उसकी जांच कर निवारण करें।

सभी को इस पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि ब्रेकडाउन में निर्धारित समय से अधिक समय नहीं लगना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं के हितों एवं बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक टीम, तकनीकी सामान, ट्रांसफार्मर आदि अग्रिम तैयार रखें। उन्होंने बिजली आपूर्ति में आने वाली ब्रेकडाउन के त्वरित समाधान करने का आदेश दिया।

प्रबंध निदेशक ने बिजली से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक समाधान करने तथा उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके संतुष्टीकरण के निर्देश दिए।

इस बैठक में उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा एवं सुचारु बिजली आपूर्ति करने के लिए करवाए जा रहे सभी कार्यों का जायजा लिया।

फरीदाबाद ऑपरेशन सर्कल की ऑपरेशनल रिव्यू बैठक (ओआरसी) के दौरान उपभोक्ता हित में आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों की कार्य प्रगति का आंकलन किया। उन्होंने संबंधित सर्कल की सभी डिवीजन और सर्कल स्तर पर स्थिति में ओर बेहतरी एवं सुधार करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएचबीवीएन के चीफ इंजीनियर विनीता सिंह, एसई फरीदाबाद नरेश कक्कड़ सहित फरीदाबाद ऑपरेशन के सभी कार्यकारी अभियंता आदि उपस्थित रहे।

फोटो: डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा फरीदाबाद ऑपरेशन सर्कल की बैठक लेते हुए।

करनाल की जनता को प्रणाम करता हूं और उनका दिल से धन्यवाद करता हूं। मैं करनाल के मेरे परिवारजनों के विश्वास पर 100% खरा उत...
04/06/2024

करनाल की जनता को प्रणाम करता हूं और उनका दिल से धन्यवाद करता हूं। मैं करनाल के मेरे परिवारजनों के विश्वास पर 100% खरा उतरने का कार्य करूँगा: नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा

04/06/2024

LIVE: भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से मोदी लाइव

आज mla नरेंद्र गुप्ता ने अपने सेक्टर 11 कार्यालय पर सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ...
04/06/2024

आज mla नरेंद्र गुप्ता ने अपने सेक्टर 11 कार्यालय पर सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और फ़रीदाबाद लोकसभा से श्री कृष्णपाल गुर्जर जी की तीसरी बार जीत की ख़ुशी मनाई

04/06/2024

फ़रीदाबाद लोकसभा से कृष्णपाल गुर्जर की हुई जीत , कॉंग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को 172914 वोटो से हराया.

कृष्णपाल ने फ़रीदाबाद लोकसभा की जनता का जताया आभार ।

*जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने फरीदाबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को प्रमा...
04/06/2024

*जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने फरीदाबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को प्रमाण पत्र सौंपा*

*- सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल के सभागार में विजेता उम्मीदवार को जीत का प्रमाण पत्र भेंट किया गया*

*- भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने करीब 788569 हासिल किए मत, दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेसी प्रत्याशी को मिले 615655 मत*

फरीदाबाद, 04 जून। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने लोकसभा के आम चुनावों की मतगणना संपन्न होने उपरांत फरीदाबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले कृष्णपाल गुर्जर को जीत का प्रमाण पत्र सौंपते हुए बधाई दी। निर्वाचन आयोग के ई-डैशबोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद लोकसभा सीट जीतने वाले कृष्णपाल गुर्जर को करीब 788569 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेसी प्रत्याशी महेंद्रप्रताप सिंह को 615655 मत मिले।

फरीदाबाद लोकसभा सीट के लिए नियुक्त किये गये जनरल ऑब्जर्वर अक्षय कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में विजेता उम्मीदवार को प्रमाण पत्र भेंट किया गया। इस मौके पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के निर्देशन में मंगलवार की सुबह निर्धारित समय पर मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया। वे स्वयं सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल के सभागार में बनाये गये फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में मौजूद रहे। जहां बैलेट पेपर्स की गणना से मतगणना की शुरूआत की गई। यहां 17 राउंड में ईवीएम की मतगणना संपन्न हुई। साथ ही बल्लबगढ़ स्थित सुषमा स्वराज राजकीय महिला महाविद्यालय में बल्लबगढ़ विधानसभा की, सेक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन में पृथला की, लखानी धर्मशाला में फरीदाबाद एनआईटी की तथा दौलतराम खान धर्मशाला में बडख़ल की और सेक्टर-16 स्थित गुर्जर भवन में तिगांव विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की गई। जबकि पलवल जिला की तीन अन्य विधानसभाओं की मतगणना का कार्य पलवल स्थित बीआर अंबेदकर महाविद्यालय में किया गया।

बेहद शांतिपूर्वक व सुचारू रूप से मतगणना का कार्य पूर्ण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने लोकसभा चुनाव के तहत फरीदाबाद लोकसभा सीट के परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ई-डैशबोर्ड के अनुसार विजेता उम्मीदवार को 788569 मत मिले। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी को 615655 मत प्राप्त हुए। इनके साथ ही बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी किशन ठाकुर को 25206 वोट, इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी सुनील तेवतिया को 8085 वोट, जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी नलिन हुड्डा को 5361 वोट मिले। जनशक्ति दल के स्वतंत्र सिंह चौहान को 2955 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी नीरज जाटव को 2108 वोट, आदिम भारतीय पार्टी के हरि शंकर राजवंश को 1584 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी अतुल को 1458 वोट, आरक्षण विरोधी पार्टी के पं. सुमित कुमार शर्मा को 1444 वोट, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया की बृजबाला को 1380 वोट, भारतीय शञ्चित चेतना पार्टी के श्याम सुंदर सिंह को 1247 वोट, राष्ट्रीय विकास पार्टी के महेश प्रताप शर्मा को 1240 वोट, बुलंद भारतीय पार्टी के सत्य देव यादव को 955 वोट, अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी के रणधीर सिंह अलियास धीरू खटाना को 924 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार को 889 वोट, राष्ट्र निर्माण पार्टी के भारत भूषण कोली को 808 वोट, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के शिव नारायण बाबा दूबे को 771 वोट, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के ज्ञानचंद बैंसला को 756 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश गौतम को 663 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी स्वामी राजेंद्र देव को 663 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी लेखराम दबंग को 615 वोट तथा निर्दलीय प्रत्याशी गिरराज को 614 वोट और लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की प्रत्याशी शकिला हुसैन को 551 वोट प्राप्त हुए। इसके अलावा 6821 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।

04/06/2024

गुर्जर की जीत पर विधायक राजेश नागर ने बांटे लड्डू
बोले, तिगांव की जनता ने एक बार फिर मेरा मान बढ़ाया

फरीदाबाद ।
लोकसभा क्षेत्र फरीदाबाद से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण पाल गुर्जर की जीत पर तिगांव के विधायक राजेश नागर ने समर्थनों के बीच लड्डू बांटे और ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब नाचे।
विधायक नागर ने जनता से कहा कि आपने मेरा मान सम्मान एक बार फिर बढ़ाया। मैं आपका कर्ज ताउम्र नहीं चुका पाऊंगा। नागर ने कहा कि मैं आपके बीच आपका बेटा, भाई हमेशा की तरह बना रहूंगा। आप सभी लोगों के प्रति मैं आभार जताता हूं। आपको बता दें कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सर्वाधिक मतों से जीते हैं। उन्हें तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 52000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है। वहीं लोकसभा क्षेत्र में गुर्जर ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिनिधि से 1 लाख 80 हजार अधिक मत प्राप्त किया। गुर्जर की जीत की घोषणा के साथ ही विधायक राजेश नागर के घर पर समर्थकों का तांता लग गया और सभी एक दूसरे को बधाई देने पहुँचने लगे। इस अवसर पर ढोल बाजे के साथ लड्डू बांटे गए।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि आपने मुझे पिछली बार मेरे विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में सर्वाधिक मतों के साथ मुझे विधानसभा पहुंचाया था। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में भी आपने सर्वाधिक मतों के साथ भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर को जिताया था। आपने इस बार भी मेरा मान सम्मान रखा है। इसके लिए मैं आपके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
नागर ने कहा कि 5 महीने के अंदर विधानसभा का चुनाव है। आप अपना प्रेम इसी प्रकार बनाए रखें। मैं आपके सुख-दुख में पहले की तरह साथी बना रहूंगा।
राजेश नागर ने कहा कि यह जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है। उनके नाम और विकास पर जनता ने हमारे प्रत्याशियों को विजय श्री प्राप्त कराई है। वहीं फरीदाबाद का विकास आगे आने वाले क्षेत्र में और तेज गति के साथ पड़ेगा और मोदी जी देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र के सपने को पूर्ण करने के लिए अपना नेतृत्व भारत को प्रदान करेंगे।

फोटो संलग्न है

अमृता विश्व विद्यापीठम ने फरीदाबाद परिसर में एआई और डेटा साइंस में बीटेक और एमटेक कोर्स शुरू किएफरीदाबाद / 31 मई 2024: अ...
31/05/2024

अमृता विश्व विद्यापीठम ने फरीदाबाद परिसर में एआई और डेटा साइंस में बीटेक और एमटेक कोर्स शुरू किए

फरीदाबाद / 31 मई 2024: अमृता विश्व विद्यापीठम ने अमृता अस्पताल, फरीदाबाद में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस में बीटेक और एमटेक कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है, ये पाठ्यक्रम एआईसीटीई (AICTE), सरकार द्वारा अनुमोदित हैं। अमृता विश्व विद्यापीठम को 2023 नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क में भारत में 7वां सर्वश्रेष्ठ समग्र विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है।
एआई और डेटा साइंस में नवीन कार्यक्रमों के बारे में बात करते हुए अमृता विश्व विद्यापीठम के स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डीन प्रोफेसर कमल बिजलानी कहा, “शिक्षा और उद्योग में एआई का महत्व लगातार बढ़ रहा है। बाजार में जेनरेटिव एआई और चैटजीपीटी (ओपनएआई, माइक्रोसॉफ्ट), जेमिनी (गूगल), लामा (मेटा) और अन्य जैसे मुफ्त एआई टूल के आने से जेनरेटिव एआई में ऊंचाई हासिल करने के लिए एआई प्रौद्योगिकी दिग्गजों के बीच लड़ाई तेज हो गई है। इस एआई औद्योगिक क्रांति में, प्रत्येक संगठन अपने निजी डेटा के आधार पर त्वरित सटीक उत्तर प्रदान करने के लिए एआई टूल का उपयोग करना चाहेगा। इसे हासिल करने के लिए संगठनों को एक एआई टीम जोड़ने की आवश्यकता होगी जो एआई उपकरण प्रदान करती है और जीपीयू-आधारित निजी एआई सर्वर पर अपना डेटा बनाए रखती है।"
प्रो. बिजलानी ने आगे कहा, “अमृता का काम किसी संगठन के एआई पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण, प्रबंधन और सुधार के लिए आवश्यक उद्योग-तैयार कौशल वाले एआई इंजीनियरों को तैयार करने के लिए कार्य करना है। गतिशील एआई इंजीनियरों के नए ब्रांड को अपने कौशल को लगातार अद्यतन करने की आवश्यकता होगी क्योंकि एआई तकनीक तेजी से विकसित हो रही है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में इन अत्याधुनिक एआई पाठ्यक्रमों की पेशकश का लक्ष्य एआई इंजीनियरों का एक पूल और एआई सहयोग के लिए एक सरकारी-उद्योग अनुसंधान-आधारित पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना है।
कंप्यूटर विज्ञान में कार्यक्रम के मौलिक पाठ्यक्रम इसकी आधारशिला के रूप में कार्य करते हैं। इस आधार पर, मशीन लर्निंग जैसे बुनियादी और उन्नत एआई पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे, जिसमें लीनियर अलजेब्रा, प्रोबेबिलिटी और स्टेटिक जैसी गणित की कई अवधारणाएं शामिल हैं। छात्रों की रुचि के आधार पर, रोबोटिक्स, IoT, AR/VR, चिकित्सा अनुप्रयोगों और अन्य क्षेत्रों में विशेषज्ञता की पेशकश की जाएगी। व्यावहारिक लघु परियोजनाओं और सीखने में एआर/वीआर के उपयोग पर जोर दिया जाएगा। स्टैनफोर्ड, यूसी डेविस और आईआईटी-बॉम्बे जैसे विश्वविद्यालयों के साथ हमारा सहयोग छात्रों को सलाह और अनुसंधान के अवसर प्रदान करेगा।"
उन्होंने कहा, “एआई और डेटा साइंस पाठ्यक्रम छात्रों को आकर्षक वेतन के साथ एआई इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डेटा एनालिस्ट, एआई रिसर्च साइंटिस्ट आदि जैसे विविध करियर विकल्प प्रदान करते हैं। एआई और डेटा साइंस के क्षेत्र आईटी और वित्त से लेकर स्वास्थ्य देखभाल और विनिर्माण तक अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में लागू होते हैं, जो कैरियर स्थिरता और विकास की संभावनाएं प्रदान करते हैं।"
अमृता विश्व विद्यापीठम के स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रजिस्ट्रार (सहायक) प्रोफेसर प्रवीण बिस्ट ने कहा, “फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में हमारे परिसर में पढ़ने से छात्रों को कई फायदे मिलेंगे, जो देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं में से एक है। अस्पताल विभिन्न एआई पायलट परियोजनाओं के संचालन के लिए बड़ी संख्या में अवसर प्रदान करता है। छात्रों को एक बड़े स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क के संचालन से अवगत कराया जाएगा, जिससे निरंतर आधार पर वास्तविक उद्योग अनुभव प्राप्त होगा।"
उन्होंने आगे कहा, “छात्र कई दिलचस्प परियोजनाओं में शामिल हो सकते हैं जो न केवल व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेंगे बल्कि उनके संबंधित क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में भी योगदान देंगे। ऐसी प्रोजेक्ट के उदाहरणों में एनएलपी चैटबॉट्स, इमेज पहचान प्रणाली, ऑटोनॉमस नेविगेशन, ह्यूमनॉइड रोबोट इंटरैक्शन, स्मार्ट होम ऑटोमेशन सिस्टम, पहनने योग्य स्वास्थ्य-निगरानी उपकरण, आभासी वास्तविकता प्रशिक्षण सिम्युलेटर, वीआर थेरेपी एप्लिकेशन, बीमारी के प्रकोप के लिए पूर्वानुमानित विश्लेषण आदि शामिल हैं। ये सभी प्रोजेक्ट इसमें एक मजबूत अनुसंधान एवं विकास घटक होगा और छात्रों को एआई में वरिष्ठ प्रोफेसरों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा। साथ ही, उद्योग और अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ भी कोलैबोरेट किया जाएगा।''
इन दोनों इनोवेटिव प्रोग्रान के लिए प्रवेश पहले से ही चल रहे हैं। बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश जेईई या अमृता प्रवेश परीक्षा - इंजीनियरिंग (एईईई) के अंकों के आधार पर होता है। अधिक जानकारी लिंक पर उपलब्ध है: amrita.link/faridabad. भावी छात्र विश्वविद्यालय के सीएसएपी पोर्टल (https://csap.amrita.edu/ ) पर पंजीकरण कर सकते हैं। वे [email protected] पर भी मेल कर सकते हैं या 911-911-8880, 8130625198 पर कॉल कर सकते हैं।

*गुरुग्राम ब्रेकिंग*मशहूर यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तारबॉबी कटारिया के खिलाफ कबूतरबाजी के तहत मुकदमा दर्जमशहूर यूट्यूबर...
28/05/2024

*गुरुग्राम ब्रेकिंग*

मशहूर यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार

बॉबी कटारिया के खिलाफ कबूतरबाजी के तहत मुकदमा दर्ज

मशहूर यूट्यूबर बॉबी कटारिया गुरुग्राम के बसई गाँव का रहने वाला है

गुरुग्राम बजघेड़ा थाने में किया गया मुकदमा दर्ज

कबूतर बाजी के मामले को लेकर किया गया मुकदमा दर्ज

Ipc 370 के तहत मुकदमा दर्ज

शिक्षा मंत्री ने विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल के 7 विद्यार्थी को बेहतरीन बोर्ड रिजल्ट लाने पर किया सहोदया उष्कृष्ट पुरस्का...
27/05/2024

शिक्षा मंत्री ने विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल के 7 विद्यार्थी को बेहतरीन बोर्ड रिजल्ट लाने पर किया सहोदया उष्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित
-ग्रेटर फरीदाबाद के शिव नाडर में हुआ छात्र सम्मान समारोह का आयोजन
ग्रेटर फरीदाबाद।
यहां स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के सात विद्यार्थियों को सहोदया उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्यार्थियों को 10वीं व 12 वीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर फरीदाबाद स्थित शिव नाडर स्कूल में सहोदया फरीदाबाद चैप्टर के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप हरियाणा शिक्षा मंत्री सीमा त्रिरखा एवं वशिष्ठ अतिथि के रुप में तिगांव विधायक राजेश नागर के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए सीमा त्रिरखा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना उद्देश्य बनाकर सकारत्मक तरीके से मेहनत करते हुए आगे बढऩा चाहिए। विद्यार्थी जीवन कच्ची मिट्टी के समान होता है,लेकिन गुरू उस मिट्टी को तरासते हुए एक ऐसी आकृति बनाता है जो समाज के लिए उदाहरण बन जाती है। कई बार तो बच्चें का बेहतर प्रदर्शन अन्य बच्चों के लिए प्ररेणा बन जाता है।
वहीं तिगांव विद्यायक राजेश नागर ने कहा कि अगर विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उसमें अभिभावक और अध्यापकों की मेहनत भी होती है। इसी क्रम में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने विद्यार्थीं,अभिभावक और कक्षा अध्यापकों का हौसल्ला-हफजाई करते हुए कहा कि जिस कक्षा में विद्यार्थी बेहतर अंक लाते है उसमें अध्यापक और अभिभावक की प्रमुख भूमिका होती है। जिसके लिए वे विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापक और अभिभावकों का भी आभार व्यक्त करतेे है जिन्होंने बच्चों को यहां तक पहुुंचाने में मदद की। यादव वे कहा उसके विद्यालय में छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए निशुल्क दाखिला, स्कॉलरशीप और विद्यार्थियों को समय-समय पर लाभाविन्त किया जाता है।
सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 12वीं से विषयवार विधिसा ह्यूमेनिटिज, नेहा कार्मस, मुस्कान मेडिकल तो प्रभास नॉन मंडिकल तो 10 वीं कक्षा से यशीका सेक्टर दो, जीया व पार्थ को पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ विद्यालय की निदेशक सुनीता यादव, सेक्टर दो स्कूल से प्रिंसिपल ज्योति चौधरी,घरौड़ा विद्यालय से रेखा मलिक,सीनियर कोडिनेटर पूजा शर्मा की गरिमामयीं उपस्थित रहीं।
--
फोटो परिचय : विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए।

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily News Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Daily News Express:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Faridabad

Show All