06/02/2025
"फोन पर गाली दिया, बिना नंबर की गाड़ी से घर पहुंचा,थप्पड़ मारा कहा मेरा भी समधि विधायक है"
लापता समाजसेवी प्रदीप यादव आए सामने, कहा किसी तरह जान बचाकर भागा,SHO साहब कुछ भी कर सकते हैं।
अयोध्या।
कल अयोध्या मिल्कीपुर उपचुनाव में हुए मतदान के साथ-साथ एक वायरल ऑडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, वायरल ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि थाना इनायत नगर के SHO देवेंद्र पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव को धारा प्रवाह मां बहन की गाली दे रहे हैं, इसके बाद जो सियासत शुरू हुई वह अब थमने का नाम नहीं ले रही है, सपा भाजपा के नेताओं के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ,आमजन की चर्चाओं से सोशल मीडिया व जिले का माहौल गर्म रहा, कल रात प्रदीप यादव के लापता होने के बाद भी समाजवादी पार्टी ने विशाल आंदोलन की चेतावनी दी थी, आज सुबह लखनऊ में समाजसेवी प्रदीप यादव मीडिया से मुखातिब हुए और बताया कि अगर थानाध्यक्ष को सस्पेंड नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे प्रदीप यादव ने कहा कि थानाध्यक्ष उन्हें फोन कर गंदी-गंदी गाली दी है और जान से मारने की धमकी दी , कहा मेरा भी समधि विधायक है, इस घटना से मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हुई है, प्रदीप यादव ने कहा कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह हजारों लोगों को रोज खाना खिलाते हैं, मैं किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग आया SO सब कुछ भी कर सकते हैं
बुधवार को मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान अपने शबाब पर था, सपा और भाजपा दोनों मुख्य प्रतिद्वंदियों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगा रखी थी, इसी बीच पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि आपने देखा SO देवेंद्र पाण्डेय किस तरह से गाली बक रहे हैं, दरअसल सोशल मीडिया पर समाजसेवी प्रदीप यादव नाम की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर हो रही है, जिसमें समाजसेवी प्रदीप यादव व थाना इनायत नगर के SO देवेंद्र पांडे की फोटो के साथ एक ऑडियो अटैच करके पोस्ट वायरल हो रही है, पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि SO देवेंद्र पांडे ने मुझे को मां की गाली दी है, जो कि अब इस दुनिया में नहीं है,प्रदीप यादव आगे लिखते हैं कि, मेरा सम्मान चला गया। ,मैं मिट्टी में खुद मिल जाऊंगा मेरी मौत के जिम्मेदार SO देवेंद्र पांडे होंगे।
वहीं प्रदीप यादव के समर्थन में रुदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव भी मैदान में आ गए हैं, विधायक रामचंद्र यादव ने अपने फेसबुक पेज पर पीड़ित के समर्थन में पोस्ट कर लिखा "श्री प्रदीप यादव जी ( जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मिल्कीपुर ) मेरे साथ मेरे अनुरोध पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पूर्ण निष्ठा से प्रचार-प्रसार कर रहे थे, इन्होंने लगातार बीजेपी प्रत्याशी के पछ में काम किया है इनके द्वारा मेरे कहने पर पूर्व में भी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया गया था ।
किसी की गलत सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर द्वारा इनको गाली देने का आडियो संज्ञान में आया है, प्रदीप जी आप चिंता न करें हम आपके सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे आपके सम्मान की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है ।।"
दिनभर सोशल मीडिया पर, हाई वोल्टेज ड्रामा चला, खुद प्रदीप यादव के फेसबुक पोस्ट से इस ऑडियो को अब तक लगभग 10 लाख लोग सुन चुके हैं, और करीब 7 हजार लोग शेयर कर चुके हैं।
देर रात होते होते इस पूरे घटनाक्रम में एक नाटकीय मोड़ आया, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के फेसबुक अकाउंट और समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से, प्रदीप यादव के लापता होने की बात कही गई साथ ही साथ, एक विशाल आंदोलन की चेतावनी भी दी गई, जिस पर अयोध्या पुलिस ने अपने एक हैंडल से सफाई पेश की और बताया कि "थाना इनायतनगर द्वारा बताया गया है कि इस नाम का कोई व्यक्ति पुलिस हिरासत मे नहीं है, अपशब्दों की कथित आडियो की जांच राजपत्रित अधिकारी से करवायी जा रही है।"
जिस इनायतनगर थाने का जिक्र कर अयोध्या पुलिस ने प्रति उत्तर किया है, संयोग से उसे आरोपित दरोगा उसी थाने का इंचार्ज है,SO देवेंद्र पांडे कि पहले भी कई शिकायतें होती रही है लेकिन शासन सत्ता और अधिकारियों में अच्छी पकड़ होने के नाते अभी तक इसके विरुद्ध कहीं भी कोई कार्यवाही होती नहीं दिख रही है।
हर वर्ग हर पार्टी के लोग सोशल मीडिया पर दरोगा के इस कृत्य को लेकर आक्रोशित है, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनी सिंह ने भी चेतावनी दी है कि यदि कुछ अनहोनी हुई तो पूरे जिले का माहौल खराब होगा।
#अयोध्या #उपचुनाव #मिल्कीपुर
👇👇👇