Journalist Jyoti

Journalist Jyoti साहस सच दिखाने का - ज्योति

18/05/2025

बुजुर्ग ब्राह्मण ने बताई आप बीती

बुजुर्ग ब्राहमण भोलानाथ पांडे की पहले चोटी उखाडी गईं।

फिर मूँछ उखाड़ी फिर पीटा गया।

गरीब ब्राह्मणों के प्रति इतनी क्रूरता वो भी श्री रामलला की नगरी में?

वायरल वीडियो आप भी देखें..👇👇

लखनऊ के 12 मशहूर रेस्टोरेंट के 36 खाद्य सैंपल जांच में फेल, बैक्टीरिया, बासी सामग्री और मिलावटी उत्पाद मिलेKFC सहारागंज ...
18/05/2025

लखनऊ के 12 मशहूर रेस्टोरेंट के 36 खाद्य सैंपल जांच में फेल, बैक्टीरिया, बासी सामग्री और मिलावटी उत्पाद मिले

KFC सहारागंज : पुराने तेल में डिश फ्राई, नोटिस

McDonald's हजरतगंज : फ्राइड डिशेस में सिंथेटिक रंग

दस्तरख़्वान हजरतगंज : बासी मटन, बदबूदार ग्रेवी, दुकान सील

Pizza Hut : सॉस में गैर खाद्य ग्रेड सामग्री, नोटिस

Burger King : मेयोनीज में बैक्टीरिया

Domino’s : एक्सपायरी डेट पर नया स्टीकर चिपका मिला

छप्पन भोग : मावा में मिलावट, जांच जारी

Haldiram’s : नमकीन में घटिया तेल, चेतावनी

Wow Momo : मोमो के पानी से बदबू, लापरवाही पर नोटिस

17/05/2025

हाल -ए अयोध्या 👇👇

जिस अयोध्या को विश्व पटल पर विकसित दिखाया जा रहा है, उस अयोध्या के राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय दर्शननगर में मरीजों के लिए स्ट्रेचर तक नहीं है, परिजन गोद में मरीज को लाने के लिए मजबूर हो रहे हैं, कार्यवाहक प्रधानाचार्य की दिख रही भारी लापरवाही।👇👇

12/04/2025

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर सुरक्षा बढ़ाई, नौ कंपनी PAC; एसएसएफ के साथ 4 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात 👇👇

नवरात्रि के पवित्र अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू  में स्थित भगवान शिव को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन प्राप्त हुए....
04/04/2025

नवरात्रि के पवित्र अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू में स्थित भगवान शिव को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन प्राप्त हुए..

यह नेपाल के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है,ऐसा माना जाता है कि दर्शन मात्र से मोक्ष की प्राप्ति और मनुष्य को कभी पशु के रूप में जन्म नहीं मिलता,पशुपतिनाथ मंदिर को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ का आधा भाग भी माना जाता है, यहां पर चार मुख वाले शिवलिंग हैं ऐसा भी मानना है कि ये चारों मुख तंत्र विद्या के चार बुनियादी सिद्धांत हैं..

हर हर महादेव 🙏


🙏

06/02/2025

"फोन पर गाली दिया, बिना नंबर की गाड़ी से घर पहुंचा,थप्पड़ मारा कहा मेरा भी समधि विधायक है"

लापता समाजसेवी प्रदीप यादव आए सामने, कहा किसी तरह जान बचाकर भागा,SHO साहब कुछ भी कर सकते हैं।

अयोध्या।

कल अयोध्या मिल्कीपुर उपचुनाव में हुए मतदान के साथ-साथ एक वायरल ऑडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, वायरल ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि थाना इनायत नगर के SHO देवेंद्र पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव को धारा प्रवाह मां बहन की गाली दे रहे हैं, इसके बाद जो सियासत शुरू हुई वह अब थमने का नाम नहीं ले रही है, सपा भाजपा के नेताओं के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ,आमजन की चर्चाओं से सोशल मीडिया व जिले का माहौल गर्म रहा, कल रात प्रदीप यादव के लापता होने के बाद भी समाजवादी पार्टी ने विशाल आंदोलन की चेतावनी दी थी, आज सुबह लखनऊ में समाजसेवी प्रदीप यादव मीडिया से मुखातिब हुए और बताया कि अगर थानाध्यक्ष को सस्पेंड नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे प्रदीप यादव ने कहा कि थानाध्यक्ष उन्हें फोन कर गंदी-गंदी गाली दी है और जान से मारने की धमकी दी , कहा मेरा भी समधि विधायक है, इस घटना से मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हुई है, प्रदीप यादव ने कहा कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह हजारों लोगों को रोज खाना खिलाते हैं, मैं किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग आया SO सब कुछ भी कर सकते हैं
बुधवार को मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान अपने शबाब पर था, सपा और भाजपा दोनों मुख्य प्रतिद्वंदियों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगा रखी थी, इसी बीच पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि आपने देखा SO देवेंद्र पाण्डेय किस तरह से गाली बक रहे हैं, दरअसल सोशल मीडिया पर समाजसेवी प्रदीप यादव नाम की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर हो रही है, जिसमें समाजसेवी प्रदीप यादव व थाना इनायत नगर के SO देवेंद्र पांडे की फोटो के साथ एक ऑडियो अटैच करके पोस्ट वायरल हो रही है, पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि SO देवेंद्र पांडे ने मुझे को मां की गाली दी है, जो कि अब इस दुनिया में नहीं है,प्रदीप यादव आगे लिखते हैं कि, मेरा सम्मान चला गया। ,मैं मिट्टी में खुद मिल जाऊंगा मेरी मौत के जिम्मेदार SO देवेंद्र पांडे होंगे।
वहीं प्रदीप यादव के समर्थन में रुदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव भी मैदान में आ गए हैं, विधायक रामचंद्र यादव ने अपने फेसबुक पेज पर पीड़ित के समर्थन में पोस्ट कर लिखा "श्री प्रदीप यादव जी ( जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मिल्कीपुर ) मेरे साथ मेरे अनुरोध पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पूर्ण निष्ठा से प्रचार-प्रसार कर रहे थे, इन्होंने लगातार बीजेपी प्रत्याशी के पछ में काम किया है इनके द्वारा मेरे कहने पर पूर्व में भी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया गया था ।
किसी की गलत सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर द्वारा इनको गाली देने का आडियो संज्ञान में आया है, प्रदीप जी आप चिंता न करें हम आपके सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे आपके सम्मान की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है ।।"
दिनभर सोशल मीडिया पर, हाई वोल्टेज ड्रामा चला, खुद प्रदीप यादव के फेसबुक पोस्ट से इस ऑडियो को अब तक लगभग 10 लाख लोग सुन चुके हैं, और करीब 7 हजार लोग शेयर कर चुके हैं।
देर रात होते होते इस पूरे घटनाक्रम में एक नाटकीय मोड़ आया, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के फेसबुक अकाउंट और समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से, प्रदीप यादव के लापता होने की बात कही गई साथ ही साथ, एक विशाल आंदोलन की चेतावनी भी दी गई, जिस पर अयोध्या पुलिस ने अपने एक हैंडल से सफाई पेश की और बताया कि "थाना इनायतनगर द्वारा बताया गया है कि इस नाम का कोई व्यक्ति पुलिस हिरासत मे नहीं है, अपशब्दों की कथित आडियो की जांच राजपत्रित अधिकारी से करवायी जा रही है।"
जिस इनायतनगर थाने का जिक्र कर अयोध्या पुलिस ने प्रति उत्तर किया है, संयोग से उसे आरोपित दरोगा उसी थाने का इंचार्ज है,SO देवेंद्र पांडे कि पहले भी कई शिकायतें होती रही है लेकिन शासन सत्ता और अधिकारियों में अच्छी पकड़ होने के नाते अभी तक इसके विरुद्ध कहीं भी कोई कार्यवाही होती नहीं दिख रही है।
हर वर्ग हर पार्टी के लोग सोशल मीडिया पर दरोगा के इस कृत्य को लेकर आक्रोशित है, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनी सिंह ने भी चेतावनी दी है कि यदि कुछ अनहोनी हुई तो पूरे जिले का माहौल खराब होगा।
#अयोध्या #उपचुनाव #मिल्कीपुर
👇👇👇

24/12/2024

खबर अयोध्या से है....

बिजली चोरी पर कार्रवाई के दौरान विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट,तहसीनपुर गांव का मामला

रौनाही थाना क्षेत्र के तहसीनपुर गांव में आज विद्युत विभाग की टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने टीम के साथ मारपीट की। विद्युत विभाग के जेई ने इस घटना की पुष्टि की है। इस मामले में पीटे गए टेक्नीशियन की ओर से रौनाही थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
#अयोध्या

18/12/2024

वर्दी का रौब देखिए, पुलिस ने थाने में पीड़ित पर की थप्पड़ों की बौछार

झांसी में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधाकर कश्यप ने थाने में पीड़ित से की मारपीट।

30/11/2024

----खबर अयोध्या से है ----

कैंट रेलवे स्टेशन के विश्राम गृह के शौचालय से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 94 कछुए बरामद, अयोध्या कैंट जीआरपी पुलिस ने किए बरामद, एक सफेद बोरी एक काले रंग के बैग तथा एक झोले में भरे हुए थे सारे कछुए, जीआरपी पुलिस ने कछुओं को वन विभाग के किया हवाले, जीआरपी पुलिस की चौकसी व सक्रियता देख चुपचाप भाग खड़े हुए तस्कर, नहीं हो सकी किसी की गिरफ्तारी, प्रभारी निरीक्षक अयोध्या कैन्ट समर सिंह ने की पूरे मामले की पुष्टि।

#अयोध्या

परिक्रमा करने आ रहे हैं तो यह आपके लिए 👇👇   #अयोध्या
06/11/2024

परिक्रमा करने आ रहे हैं तो यह आपके लिए 👇👇
#अयोध्या

27/10/2024

खबर लखनऊ से है..

पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत: थाने से छुड़ाने गए भाई को भी लॉकअप में डाला, पुलिस ने परिजन से की धक्कामुक्की

राजधानी लखनऊ में पुलिस अभिरक्षा में शनिवार को नई बस्ती जैनाबाद निवासी व्यापारी मोहित कुमार पांडेय (32) की जान चली गई। मारपीट की सूचना पर शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे चिनहट पुलिस उनको थाने लेकर गई थी। रात भर मोहित को थाने में रखा। शनिवार दोपहर में लोहिया अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवारीजनों का आरोप है कि पुलिस ने हवालात में मोहित की पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई।

रोते बिलखते परिवार की वीडियो आप भी देखें
👇🏻👇🏻

खबर  #अयोध्या से...रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्योढ़ी बाजार  दक्षिणपारा संपर्क मार्ग पर ग्राम सिहैता लोहानी मजरे गंगापु...
26/10/2024

खबर #अयोध्या से...

रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्योढ़ी बाजार दक्षिणपारा संपर्क मार्ग पर ग्राम सिहैता लोहानी मजरे गंगापुर के करीब भभूतिया स्थल पर झाड़ी में सड़क के किनारे कुछ घंटे पहले जन्मी नवजात शिशु बालिका हुई बरामद,किसी ने जन्मी बालिका को छोड़ा सड़क के किनारे, शौंच के लिए ग्रामीण ने झाड़ी से सुनी बच्ची के रोने की आवाज, ग्राम प्रधान नीरज कनौजिया को ग्रामीणों ने दी सूचना, ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए ले जाकर दिखाई सीएचसी के चिकित्सको, वहां से चिकित्सको ने रेफर किया जिला अस्पताल, नवजात शिशु है पूरी तरह से है स्वस्थ, झाड़ी में फेके गए शीश को लेकर तरह-तरह की है क्षेत्र में चर्चा है व्याप्त।
#अयोध्या

Address

Faizabad
AYODHAYA

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Jyoti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist Jyoti:

Share