इटावा हिंदी सेवा निधि का भव्य कार्यक्रम संम्पन्न मुख्य अथिति लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहें उपस्थित
📢 प्रवेश प्रारंभ 📢
लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल, बालेश्वर विकास कॉलोनी, मानिकपुर मोड़, इटावा में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब अपने बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के बेहतरीन अवसर प्रदान करें।
हमारे यहां मौजूद सुविधाएं:
✅ अनुभवी महिला स्टाफ
✅ सीसीटीवी सुरक्षा
✅ एसी क्लासरूम
✅ रोबोटिक्स लैब
✅ आईएसओ प्रमाणित शिक्षा
✅ हरियाली से भरपूर खेल मैदान
✅ सुरक्षित परिवहन सुविधा
सीमित सीटें उपलब्ध हैं, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें।
📞 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7900290013-23
🌐 बालेश्वर विकास कॉलोनी, फेस 1, मानिकपुर मोड़, इटावा
लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल – जहां हर बच्चा बनता है कल का लीडर!
इटावा प्रदर्शनी के पहले दिन सारेगामा फाइनलिस्ट स्नेहा भट्टाचार्य एवं बाबा जेक्सन ने लाइव परफॉरमेंस। देखिये कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ
इटावा की संस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर इटावा प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ
इटावा लाइव पिछले कई वर्षो से इटावा प्रदर्शनी की खबरों को इटावा की जनता तक पहुचाने में टॉप पर रहा है पिछले वर्ष इटावा लाइव पर प्रदर्शनी की खबरें 20 लाख से अधिक बार देखी गयी।
आप सब के सहयोग से इस बार ये संख्या 30 लाख तक पहुचने की उम्मीद है। शुभारम्भ से पहले ही इटावा लाइव 50 हजार का संख्या पार कर चुका है।
इस वर्ष 08 दिसंबर से शुरू हो रही इटावा प्रदर्शनी का हिस्सा बनें और इस सांस्कृतिक धरोहर का आनंद उठाएं। अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं और यादगार पलों को संजोएं।
इस वर्ष 08 दिसंबर से शुरू हो रही इटावा प्रदर्शनी का हिस्सा बनें और इटावा की सांस्कृतिक धरोहर का आनंद उठाएं। अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं और यादगार पलों को संजोएं।
30 नवम्बर को डीपीएस इटावा में आ रहे ओलम्पिक पदक विजेता नवदीप सिंह और अजित सिंह
विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल इटावा का त्रिशूल दीक्षा आयोजन 24 नवम्बर को
स्व. मुलायम सिंह यादव की जयंती पर इटावा जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम आयोजित
थाना बकेवर पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान और पिकअप गाड़ी बरामद
थाना ऊसराहार पत्नी ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर की पति की हत्या
हॉस्पीटल के बाहर मारपीट, गाली-गलौज करने वाले 1 हिस्ट्रीशीटर समेत 4 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
आम-जनमानस में भय का माहौल व्यप्त करने के लिए 01 हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 04 अभियुक्तो ने मेहरा फाटक के पास स्थित जी एल पी हॉस्पिटल के बाहर मारपीट आकर गाड़ियों में तोड़ फोड़ कर 50 हजार रुपए लूट लिए थे
एसएसपी संजय कुमार के पर्यवेक्षण, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में थाना फ्रेण्डस कालोनी इंस्पेक्टर बलराम मिश्रा और उनकी पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
पुलिस ने दीपक यादव उर्फ दूधिया पुत्र शिव नारायन, शिवम पाल उर्फ शीलू पुत्र सुघर सिंह पाल निवासी प्रकाश नगर और हिमांशू शर्मा उर्फ आयूष उर्फ छूआरी पुत्र उमेश कुमार शर्मा निवासी नगला खादर थाना इकदिल, केशव तिवारी पुत्र प्रमोद कुमार तिवारी निवासी तकिया आजादगंज थाना कोतवाली को