शिक्षा : एक पहल

शिक्षा : एक पहल जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी 🙏🙏
माँ और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर हैं।
(1)

16/05/2024

यदि कोई आपसे उम्मीद करता हैं तो ये उसकी मजबूरी नहीं,उसका आपके साथ लगाव और विश्वास हैं।
जय श्री राधे 💞

14/05/2024

अच्छे दिनों की चाहत में उम्र गुजर जाती हैं
बाद में पता चलता हैं जो दिन गुजर गए वो ही अच्छे दिन थे
💔

कश्मीर के 2 व्यक्ति जो अपनी लंबाई के लिए प्रसिद्ध थे (1903 ई. - दिल्ली दरबार के समय का नजारा)
01/05/2024

कश्मीर के 2 व्यक्ति जो अपनी लंबाई के लिए प्रसिद्ध थे (1903 ई. - दिल्ली दरबार के समय का नजारा)

22 वर्षीय एलिसा कार्सन दुनिया की पहली अंतरिक्ष यात्री होगी, जो कि 2030 में मंगल ग्रह पर जाएगी, परन्तु कभी वापिस नहीं लौट...
28/04/2024

22 वर्षीय एलिसा कार्सन दुनिया की पहली अंतरिक्ष यात्री होगी, जो कि 2030 में मंगल ग्रह पर जाएगी, परन्तु कभी वापिस नहीं लौटेगी

27/04/2024

एक बाप ने अपनी बेटी को एक गिफ्ट दिया
और कहा भूख लगे तो खा लेना,
प्यास लगे तो पी लेना
और ठंड लगे तो जला लेना।

बताओ क्या गिफ्ट हैं? किस किस को इसका उत्तर पता हैं।

27/04/2024

सपने वे नहीं, जो आप नींद में देखते हैं, सपने तो वे है, जो आपको सोने नहीं देते।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

24/04/2024

पहले मंदिर जाना, पूजा पाठ करना, कीर्तन और भजन जैसी जगह पर ज्यादातर क्राउड ओल्ड एज के लोगों का होता था। यंग जनरेशन मंदिरों से दूर रहती थीं। जय श्रीराम कहना हो या कोई पाठ में सम्मिलित होना, यह सब सो कॉल्ड कूल डुडो में पिछड़ेपन की निशानी मानी जाती थी

लेकिन इन दिनों बदलाव की बयार देख रही हूँ। मंदिर में आप आरती के समय चले जाइये, सबसे ज्यादा 18 से 30 साल की यंग जनरेशन मिलती हैं। हाँ यह भी है कि, इनमें लड़कों की भागीदारी लड़कियों से थोड़ी ज्यादा दिखती हैं।

कहीं हनुमान चालीसा का पाठ हो, भजन कीर्तन हो...युवाओं की भागीदारी बढ़ रही हैं, वो भी पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव से।

कल सोसायटी मंदिर में में हनुमानजी जन्मोत्सव के समय सबसे ज्यादा भीड़ युवाओं की थीं। सब लोग जिस तरह से बढ़ चढ़कर भजन कीर्तन और पाठ का आनन्द ले रहे थे, वह यह बताने के लिए पर्याप्त है कि धर्म पताका सही हाथों में हैं।

जो नए पेरेंट्स बने हैं, वो भी अपने बच्चों को मंदिर लाने में गर्व महसूस करने लगे हैं। अंग्रेजी की अटपटी सी पोयम या फिल्मी गाने सुनाने के बजाय, अब बच्चे सबके सामने कोई श्लोक बोलते हैं, तो माता पिता का गर्व देखते बनता हैं!

हमारी सोसायटी में भी लेडीज़ कीर्तन ग्रुप में सारी यंग लेडीज़ हैं। और पुरुषों की भागीदारों भी हर त्योहार पर जोर शोर से रहती हैं।

इन सबके बीच :एक प्रजाति: ऐसी भी हैं, जो अपना थरमामीटर लेकर लोगों की आस्था चैक करती हैं! वो ढूंढ़ ढूंढ़ के लोगों को यह बताते हैं कि;

उनकी वाली भक्ति, उनके वाले नियम कितने सफेद और सच्चे हैं...

उन पर शर्मा जी के बेटे और गुप्ता जी के पोते जैसा ' भाव के भूखे ' वाला चोंचला नहीं हैं।

'अरे! हम तो सुबह 4 बजे उठकर ठंडे पानी से नहाकर पूजा करते हैं...यह होती है पूजा...यह क्या बात हुई कि 8 बजे उठने वाला बन्दा गीजर के पानी से नहाकर पूजा कर रहा हैं??

फलाने की पत्नी व्रत रखकर भी फलाहार लेती हैं, अरे यह भी कोई व्रत हुआ! व्रत तो हम करते हैं एकदम निर्जला!

अरे ईश्वर के आगे प्रेम से बैठकर, चार लड्डू का भोग लगाना भी कोई भोग होता हैं...हम तो सारे दिन गर्मी में खड़े होकर भोग बनाते हैं, बस वही भोग ईश्वर को मान्य करना चाहिये।

और अंत मे जो आजकल सबसे ज्यादा चलन में हैं...

अरे ! आजकल के बच्चे बस फोटो और वीडियो के लिए, स्टेटस के लिए मंदिर जाते हैं...उनको धर्म से कोई लेना देना नहीं!

मुझे लगता है कि, इतने भक्तों में इनकी संख्या कितनी होगी जो बिना किसी भाव के मंदिर जाते हैं? मुट्ठी भर इन लोगों की वजह से...इन सब बातों की वजह से हम युवाओं को अपने धर्म और संस्कृति से दूर कर देते थे। पर अब आजकल के बच्चों और युवाओं को किसी की परवाह नहीं। उनकी भक्ति और आस्था उनका निजी विषय हैं, जिसे वह अपने सामर्थ्य से निभाते हैं।

क्योंकि यही सबसे ज्यादा जरूरी होता हैं।

और हाँ मैं मानती हूँ, ईश्वर भाव देखते हैं, निष्ठा, सम्मान, शुचिता और समर्थता देखते हैं। वो प्रेम के अभिलाषी हैं, और भाव के बस। वरना उनकी ही दी हुई दौलत में से, उनको ही चढ़ावा चढ़ाने वाले, हम उनके सामने हैं ही क्या!

हम सभी पर ईश कृपा सदैव बनी रहें🙏

_______
श्रेय : टीशा अग्रवाल जी

प्रभु श्री रामचंद्र जी के प्रिय भक्त हनुमान जी के  #जन्मोत्सव की सभी को  ढेरों शुभकामनायें...श्री राम की भक्ति ही राष्ट्...
23/04/2024

प्रभु श्री रामचंद्र जी के प्रिय भक्त हनुमान जी के #जन्मोत्सव की सभी को ढेरों शुभकामनायें...श्री राम की भक्ति ही राष्ट्र की शक्ति है.. श्री राम भक्त,पवन पुत्र हनुमान जी सभी हिन्दू जनों को बल, बुद्धि,चातुर्य,आरोग्य,प्रदान करें, सदैव सभी का रक्षण करें... हम सभी को हनुमानजी की तरह ही प्रभु श्री राम के चरणों का सानिध्य मिले..यही मेरी कामना है..

अयोध्या जी स्थित श्री हनुमान गढ़ी से परम श्री रामभक्त और अवध के कोतवाल श्री हनुमान जी महाराज के आज के विशेष दर्शन...

प्रभु श्री राम का नाम सुनकर हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं। आप सभी को श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर राम-राम पहुँचे...😊🙏

जय जय श्री राम....जय जय हनुमान...🙏🚩
#अभ्युदय

जब त्रेता में प्रभु श्रीराम प्रकट हुए थे, तो अवध में एक महीने तक सूर्यास्त नहीं हुआ था। प्रभु को देखकर सूर्यदेव अपनी गति...
17/04/2024

जब त्रेता में प्रभु श्रीराम प्रकट हुए थे, तो अवध में एक महीने तक सूर्यास्त नहीं हुआ था। प्रभु को देखकर सूर्यदेव अपनी गति ही भूल बैठे थे।

आज 500 वर्षों के संघर्ष के बाद हमारे राम जन्म ले रहे हैं और वही सूर्यदेव उस दिन के पुनः साक्षी बनकर उनका तिलक कर रहे हैं...

जय रघुनंदन " जय श्री राम " ❣️

15/04/2024

Never leave your parents in old age 💔🙏🙏

12/04/2024

Million feelings, zero words 💓

22/01/2024

*श्री राम मन्दिर, अयोध्या जी 🚩* में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई, जिसमें *05 वर्ष के बाल रूप श्री राम* की 4 फुट 3 इंच की श्यामवर्ण प्रतिमा का विग्रह आज प्रतिष्ठित हुआ।

जय श्री राम

इंग्लैण्ड के फिनहम के रहने वाले 38 वर्षीय विल को फिशिंग करते समय एक नदी की गहराई से 60 घनाकार नवग्रह यन्त्र मिले जिन पर ...
02/10/2023

इंग्लैण्ड के फिनहम के रहने वाले 38 वर्षीय विल को फिशिंग करते समय एक नदी की गहराई से 60 घनाकार नवग्रह यन्त्र मिले जिन पर भारतीय भाषा में गणित के अंक उत्कीर्ण हैं। ये नवग्रह यन्त्र सीसे के बने हुए हैं और 6000 वर्ष पूर्व के बताए जाते हैं ।

अब वैज्ञानिक आश्चर्यचकित हैं कि ये भारतीय यन्त्र 6000 वर्ष पूर्व इंग्लैण्ड कैसे पहुँचे ?

इन घनाकार यंत्रों के मिलने के बाद ये तो सत्य प्रमाणित होता है कि 6000 वर्ष पूर्व भी भारत का गणितीय ज्ञान उत्कृष्ट था।

#विश्वगुरु #भारत

बंटवारे के पहले अविभाजित  पंजाब का सबसे विख्यात और पवित्र हिंदू मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर जो भगवान विष्णु और लक्ष्मी दे...
01/10/2023

बंटवारे के पहले अविभाजित पंजाब का सबसे विख्यात और पवित्र हिंदू मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर जो भगवान विष्णु और लक्ष्मी देवी को समर्पित है

यह अब पाकिस्तान के पंजाब प्रदेश के चिनियोट शहर में है

बंटवारे के बाद मंदिर से मूर्तियां पता नहीं कहां गायब हो गई मंदिर में 25 विशालकाक्ष थे गर्भ ग्रह था विशाल प्रांगण था अब मंदिर के अंदर इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज चलता है यहां तक की गर्भगृह के अंदर भी कक्षाएं लगती हैं

मंदिर के रोड के तरफ की पूरी प्रॉपर्टी पर दुकान बन गई है

साभार: जे पी सिंह

https://whatsapp.com/channel/0029Va4mC81GpLHOZjj7bT2X

जॉइन करें व्हाट्सअप चैनल

श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं।
16/09/2023

श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं।

गुजरात के लोथल मे सिंधु घाटी सभ्यता के समय अर्थात लगभग 4500 वर्ष पुराने जल निकासी तंत्र (Drainage System)का एक दुर्लभ चि...
12/09/2023

गुजरात के लोथल मे सिंधु घाटी सभ्यता के समय अर्थात लगभग 4500 वर्ष पुराने जल निकासी तंत्र (Drainage System)का एक दुर्लभ चित्र इस बात का परिचायक है की हम भारतवासी आज से 5000 वर्ष पूर्व भी सुव्यवस्थित, नियोजित एवं सभ्य प्रकार से रहते थे न की किसी काबिलाई गुट की तरह।

#इतिहासनामा

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एलोरा गुफाओं की गुफा 16 में स्थित कैलास मंदिर भारत के सबसे पुराने मंदिर में से एक है। हिंदू द...
24/08/2023

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एलोरा गुफाओं की गुफा 16 में स्थित कैलास मंदिर भारत के सबसे पुराने मंदिर में से एक है। हिंदू देवता भगवान शिव को समर्पित कैलास मंदिर का निर्माण आठवी शताब्दी में (757-783 ई) के बीच राष्ट्रकूट वंश के नरेश कृष्ण प्रथम के द्वारा किया गया था। यह मंदिर भारत के प्राचीन मंदिर के साथ साथ असाधारण मंदिरों में से एक है जो अपने विशाल आकार, अद्भुत वास्तुकला, नक्काशी पैनलों, अखंड स्तंभों पर जानवरों और देवताओं की मूर्तियों पर जटिल डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है।

आपको बता दें कि इस मंदिर का निर्माण करने के लिए लगभग 40 हजार टन बजनी पत्थरों को चट्टान से काटा गया था। देखा जाये तो कैलासा मंदिर एक इंजीनियरिंग चमत्कार है जो इतिहास और वास्तुकला प्रेमियों के लिए एकदम सही है।

कैलास मंदिर का निर्माण कब हुआ : आठवी शताब्दी में (757-783 ई)

कैलास मंदिर का निर्माण किसने करबाया : राष्ट्रकूट वंश के नरेश कृष्ण प्रथम

को नहीं जानत है जग में, कपि संकट मोचन नाम तिहारो !! जय श्री राम ! जय हनुमान !🌼🙏🚩
14/08/2023

को नहीं जानत है जग में,
कपि संकट मोचन नाम तिहारो !!

जय श्री राम ! जय हनुमान !🌼🙏🚩

Address

Etawah
206001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when शिक्षा : एक पहल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share