16/01/2024
लखनऊ/दिनाँक 16 जनवरी 2024
राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के.के पाण्डेय ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लिखा 05सूत्रीय पत्र
राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को 05सूत्रीय ज्ञापन का पत्र लिखकर नववर्ष मकर-संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने विनम्रता पूर्व निवेदन किया है कि कि विगत चुनाव ने हमारे संगठन द्वारा सांसद, विधायक, एमएलसी व अन्य अभी तक जितना भी चुनाव हुआ है उसमें हमारे संगठन की सहभागिता पूरी तरह बढ़-चढ़कर रही है। हम शासन प्रशासन के साथ मिलकर हमेशा काम करते रहे हैं और निरन्तर करते रहेंगे।अतः ग्राम प्रधान संगठन आपकी केंद्र व प्रदेश सरकार से बहुत उम्मीद व अपेक्षाएं हैं। कृपया 15दिसंबर 2021 को लखनऊ के पंचायत उत्कर्ष समारोह में मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश ने मनरेगा के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार ग्राम पंचायत को सौंपने की घोषणा की थी,कृपया उक्तानुसार शासनादेश उ0प्र0 में जारी कराने की कृपा करें।
1–ग्राम प्रधानों को कम से कम ₹25,000₹ मानदेय दिया जाए,तथा कार्यकाल पूरा होने के बाद ₹5,000/पेंशन दी जाए,इस व्यवस्था के लिए अलग से मद स्थापित किया जाए।
2–ग्राम पंचायतों को एक बार मे 15लाख रुपए व्यय करने का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार हो,ताकि ग्रामपंचायतों का बुलेट ट्रेन की तरह तीव्र गति से विकास हो जिससे शहर के विकास की तरह ग्रामीणांचल का भी तीव्रगति से विकास हो।
3–ग्राम पंचायतों को कार्ययोजना के अनुसार ही दिया जाए।
4–वर्षो से लंबित ग्राम प्रधान विवेकाधीन कोष की शासन द्वारा स्थापना किया जाए।
5–कायाकल्प, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय,गांव में लगे स्ट्रीट लाइट आदि में खर्च होने वाले बिजली बिल व मानदेय संबंधी बिल व मानदेय संबंधी मानदेय की व्यवस्था अलग मद से स्थापित हो।
ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने विनम्रतापूर्वक आग्रह किया है कि उपरोक्त्त 5मांगों को गांव सरकार के विकास के दृष्टिगत जनहित में स्वीकार करने की कृपा करें।