R.खबर

R.खबर News Services 24*7
(1)

24/10/2022

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का इटावा दौरा

इटावा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 01 चोरी के ट्रक सहित किया गिरफ्तार।2 वर्ष पूर्व थाना बढ़पुरा की चौकी उदी से चोरी हुआ थ...
27/06/2022

इटावा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 01 चोरी के ट्रक सहित किया गिरफ्तार।
2 वर्ष पूर्व थाना बढ़पुरा की चौकी उदी से चोरी हुआ था ट्रक,
SSP इटावा के निर्देशन में थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।

इटावा पुलिस द्वारा थाना जसवंतनगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 23.06.2022 को हुई युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घ...
27/06/2022

इटावा पुलिस द्वारा थाना जसवंतनगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 23.06.2022 को हुई युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
SSP इटावा के निर्देशन में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

  police द्वारा समाज विरोधी क्रियाकलाप कर धनसंपत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोध...
27/06/2022

police द्वारा समाज विरोधी क्रियाकलाप कर धनसंपत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवा0अधि0 के अ
तहत कार्यवाही करते हुए ₹ 14,95,000 के मकान को किया जब्त

प्रेस नोट दिनांक- 27.06.2022इटावा पुलिस द्वारा  दिनांक-23.06.2022 को थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत हुयी युवक की हत्या क...
27/06/2022

प्रेस नोट दिनांक- 27.06.2022

इटावा पुलिस द्वारा दिनांक-23.06.2022 को थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत हुयी युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

जनपद में अपराध एवं आपरधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा दिनांक-23.06.2022 को थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत हुयी युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 23.06.2022 को वादी श्री सूरज पाल पुत्र रामकृष्ण निवासी रानीपुर थाना करहल जनपद मैनपुरी द्वारा तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 22.06.2022 को रेनू यादव , आशीष यादव व राहुल बाल्मिकी उसके घर पर आये और उसके भतीजे मृतक प्रशान्त को ले गये तथा उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर उसके शव ग्राम पडरपुरा थाना जसवंतनगर क्षेत्र मे फेक गये थे । वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना जसवंतनगर पर मु0अ0स0 253/22 धारा 302 भादवि बनाम 1. रेनू यादव पुत्र नामालूम 2. आशीष यादव पुत्र नामालूम 3. राहुल बाल्मीकि पुत्र अनिल कुमार समस्त निवासीगण ग्राम नगला बिहारी थाना करहल जनपद मैनपुरी व अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-

उक्त हत्या की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना जसवतंनगर से पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के क्रम में संकलित साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्तगण *1.ब्रजेश उर्फ लवुआ 2.संजय यादव पुत्रगण लहेश कुमार 3. अंशुल कुमार यादव पुत्र दिनेश निवासी नगला गिरधारी थाना जसवन्तनगर इटावा 4. जितेन्द्र यादव 5. रवि उर्फ रोमी पुत्रगण सतेन्द्र यादव 6. करू यादव पुत्र ध्रुव सिंह 7. कार्तिक यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासीगण ग्राम नगला अजाव थाना सैफई इटावा* की युवक की हत्या की घटना में संलिप्तता पाये जाने तथा मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्तों की संलिप्तता न पाये जाने पर तीनों का नाम मुकदमा उपरोक्त से हटा दिया गया है ।
विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 147/149 भादवि की बढोत्तरी की गयी । इसी क्रम में दिनांक 26/27.06.2022 की रात्रि को मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकाश में आये 03 अभियिक्तों 1.ब्रजेश उर्फ लवुआ 2.संजय यादव पुत्रगण लहेश कुमार 3. अंशुल कुमार यादव पुत्र दिनेश निवासी नगला गिरधारी थाना जसवन्तनगर इटावा को सैफई तिराहा थाना जसवंतनगर इटावा से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त_

1. ब्रजेश उर्फ लवुआ पुत्र लहेश कुमार निवासी नगला गिरधारी थाना जसवन्तनगर इटावा
2. संजय यादव पुत्र लहेश कुमार निवासी नगला गिरधारी थाना जसवन्तनगर इटावा
3. अंशुल कुमार यादव पुत्र दिनेश निवासी नगला गिरधारी थाना जसवन्तनगर इटावा

पुलिस टीम-

निरीक्षक श्री रण बहादुर सिंह प्रभारी थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा, उ0नि0 श्री करनवीर सिंह ,का0 रविन्द्र चौधरी ,का0 आलोक कुमार,का0 शिशुपाल सिंह

11/08/2021

#महासंग्राम 2022:-जानिए आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में इटावा में किस पार्टी से किसे मिलेगा टिकट,,,किसके सर पर सजेगा ताज,,,,कौन बनेगा इटावा सीट से विधायक

देखें पब्लिक ओपिनियन के आधार पर हमारी ये खास रिपोर्ट

16/06/2020

बिग ब्रेकिंग:-

ABSA office चकरनगर बना बीयर बार,शराबियों का लगा रहता है जमावड़ा?

इंजी.सनत तिवारी,
इटावा,
8077803067

ANB News संवाददाता इंजी.सनत तिवारी की विशेष पड़ताल में सामने आई हैरान कर देने वाली तस्वीरें,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,ABSA Office में बीयर पार्टी की तस्वीरें हुई ANB News के कैमरे में कैद?

👉🏻विशेष पड़ताल के दौरान जब ANB News संवाददाता इंजी.सनत तिवारी द्वारा ABSA office चकरनगर की पड़ताल की गई तो ANB News के कैमरे में दफ्तर के अंदर संचालित बियर बार व शराबियों की मौजूदगी की Exclusive तस्वीरें रिकॉर्ड हो गईं।

◆ABSA चकरनगर दिग्विजय सिंह की मिलीभगत से चलता है ABSA आफिस में बियर बार व रहता है शराबियों का जमावड़ा?

इटावा:-चकरनगर के स्थानीय लोगों द्वारा लंबे वक्त से ABSA Office चकरनगर में संचालित बियर बार व शराबियों व अराजक तत्वों की अवैध गतिविधियों की शिकायतें प्रकाश में आ रही थी?

ANB News संवाददाता इंजी.सनत तिवारी जब इन आरोपों की पड़ताल करने ABSA Office चकरनगर पहुंचे तो ANB News के कैमरे में जो घटना कैद हुई वो वाकई चौका देने वाली थी।

◆ABSA Office चकरनगर में बियर पीने वाले अराजक तत्व का नाम धर्मेन्द्र यादव है जो चकरनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उखरेला में सहायक अध्यापक है।

आये दिन ABSA office में शराबियों का जमावड़ा रहता है और ये पूरा नजारा ABSA चकरनगर दिग्विजय सिंह की नाक के नीचे चलता है?

स्थानीय बताते हैं ABSA चकरनगर दिग्विजय सिंह के संरक्षण में ABSA office में खुलकर बियर बार चलता है ओर आये दिन शराबी या उवद्र्व करते है जिससे स्थानीय लोगों को खासी दिक्क्क्त का सामना करना पड़ता है।ABSA द्वारा अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही की गयी?

ABSA आफिस चकरनगर की एक Exclusive फ़ोटो भी ANB News के हाथ लगी जिसमे दफ्तर के अंदर ABSA की मौजूदगी में टेबल पर आधा दर्जन बियर की केनें रखीं हुईं हैं।

जब इस सम्बंध में ABSA चकरनगर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम कोई कार्यवाही नही कर सकते,हम तो रिपोर्टिंग ऑफिसर है, BSA कोई कार्यवाही नही करते हैं।

ABSA office से ये वीडियो आने के बाद पूरा BSA विभाग सवालों के घेरे में आ गया है।

https://youtu.be/r0Xm2t5bd1Iइटावा:-बकेवर थाना क्षेत्र मे गोकशी करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही-अजय प्रताप धाकरे,भाजपा ज...
22/04/2020

https://youtu.be/r0Xm2t5bd1I

इटावा:-बकेवर थाना क्षेत्र मे गोकशी करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही-अजय प्रताप धाकरे,भाजपा जिलाध्यक्ष इटावा।
यशस्वी भाजपा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप धाकरे ने मोखिक व लिखित रूप से जिलाधिकारी/एसएसपी को इस घटना से अवगत कराया था।

#भाजपा जिलाध्यक्ष #अजय प्रताप धाकरे से #खास बातचीत सर्फ #इंजी.सनत तिवारी के साथ।

इटावा:-बकेवर में गोकशी करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही-अजय प्रताप धाकरे,जिलाध्यक्ष भाजपा,इटावा।

https://youtu.be/1g9B6H5PlWAइटावा:-सफारी पार्क में जेनिफर शेरनी ने दिया 1 शावक को जन्म,अब सफारी पार्क में हुआ 18 शेरों क...
16/04/2020

https://youtu.be/1g9B6H5PlWA

इटावा:-सफारी पार्क में जेनिफर शेरनी ने दिया 1 शावक को जन्म,अब सफारी पार्क में हुआ 18 शेरों का कुनबा।

देखें सफारी पार्क डायरेक्टर वीके सिंह से खास बातचीत संवाददाता इंजी.सनत तिवारी के साथ।

जेनिफर शेरनी ने दिया 1 शावक को जन्म,इटावा सफारी पार्क में अब हुए 18 शेर

https://youtu.be/TSunSOYW7bIआईजी मोहित अग्रवाल ने चकरनगर क्षेत्र के थाना क्षेत्र सहसों में यूपी-एमपी बॉर्डर का लिया जायज...
15/04/2020

https://youtu.be/TSunSOYW7bI

आईजी मोहित अग्रवाल ने चकरनगर क्षेत्र के थाना क्षेत्र सहसों में यूपी-एमपी बॉर्डर का लिया जायजा ।
देखें इटावा से Exclusive Report सिर्फ इंजी.सनत तिवारी के साथ

इटावा:-आईजी मोहित अग्रवाल ने चकरनगर के थाना क्षेत्र सहसों में यूपी-एमपी बॉर्डर का लिया जायजा।

14/04/2020

इटावा:-डीजीपी हितेश अवस्थी के निर्देश पर लॉकडाउन का जायजा लेने इटावा पहुँचे आईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल।
आईजी मोहित अग्रवाल ने एसएसपी इटावा आकाश तोमर से लॉकडाउन की स्थिति जानी व लॉकडाउन में आने वाली समस्याओं की समीक्षा की।

2 दिन के इटावा दौरे पर आए आईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल इटावा में केम्प करेंगे।

#इंजी.सनत तिवारी
#इटावा,
#मो:-8077803067

https://youtu.be/phYYkkLDMWEइटावा से इंजी.सनत तिवारी की रिपोर्टPlease like & subscribe my you tube channel for getting E...
14/04/2020

https://youtu.be/phYYkkLDMWE

इटावा से इंजी.सनत तिवारी की रिपोर्ट

Please like & subscribe my you tube channel for getting Exclusive updates.

सभासदों के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार की टिप्पड़ी के बाद सभासदों में खासी नाराजगी।

14/04/2020

इटावा:-कम्युनिटी किचन का खाना मोहल्ले मोहल्ले गरीबों तक पहुँचाने वाले सभासदों के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार की टिप्पड़ी के बाद सभासदों में खासी नाराजगी।
सभसदो ने किया कार्य से बहिष्कार व इस्तीफा देने की बात कहते हुए आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

07/04/2020

#इटावा:-सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय द्वारा शहर के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र में सब्जी एवम फल की स्थायी दुकानों को हटवाया गया साथ ही साथ उन्हें निर्देशित किया गया कि अस्थायी दुकानों का संचालन करते हुए ठेलों पर सब्जियाँ विक्रय करें।

इसी क्रम में शहर में गश्त के दौरान थाना क्षेत्र कोतवाली के अंतर्गत तकिया चौकी क्षेत्र में एक मोटर पार्ट्स की दुकान को खुला पाया गया।
सीओ सिटी द्वारा सख्ती से कार्यवाही करते हुए उक्त मोटर पार्ट्स की दुकान को सील कर दिया गया।
सीओ सिटी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मिश्र मौजूद रहे।

06/04/2020

Violation of Lockdown is punishable:Etawah Police

06/04/2020

सत्य मेव जयते

Address

Etawah
206001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when R.खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to R.खबर:

Share

Nearby media companies


Other Broadcasting & media production in Etawah

Show All