कानपुर ब्रेकिंग
* ई बसो में चार्जिंग के समय बैटरी फटने से 3 बसे आई आग की चपेट में जलकर हुई राख.
* आनन फानन में कर्मचारियों ने डिपो में खड़ी ई बसों को निकला बाहर.
* सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस और दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू.
* सुबह लगी है बसों में आग.
* चकेरी के संजीव नगर अहिरवा डिपो की घटना.
दिल्ली
➡राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर ईडी के छापे
➡संजय सिंह के दिल्ली स्थित सांसद आवास पर छापे
➡ईडी की टीम ने सांसद के आवास पर मारा छापा
➡आम आदमी पार्टी से सांसद है संजय सिंह
➡संजय सिंह के करीबी पर चल रही छापेमारी
Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.
Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!
#StarsEverywhere
अमरोहा ब्
तेज रफ्तार बस पीछे से कैंटर में घुसी.
हादसे के बाद यात्रियों में मची चीख पुकार.
बस में सवार करीब 17 यात्री घायल.
घायलों को नगर के आस्था हॉस्पिटल में कराया भर्ती.
पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया.
गजरौला में नेशनल हाईवे पर सीओ ऑफिस के पास का हे पुरा मामला.
लखीमपुर खीरी
गैंगस्टर एक्ट तहत पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई.
दो गैंगस्टर की 38लाख कीमत की चल अचल संपत्ति की गई जब्त.
गैंगस्टर शब्बीर खां वा बाबू खां की चल अचल संपत्ति की गई कुर्क.
पुलिस प्रशासन की कार्यवाई अपराधियों में हड़कंप.
उचौलिया थाना क्षेत्र के बरेंची गांव के रहने वाले है दोनो गैंगस्टर.
(ब्रेकिंग फ़तेहपुर)
*तेज़ रफ़्तार ट्रक और कार की भिड़ंत पांच लोगो की दर्दनाक मौत.
*कार में सवार दो महिला और तीन पुरुष की मौत.
*घटना की सूचना पर फोर्स मौके पर.
*ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार.
*हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बेरा गढ़ीवा लखनऊ रोड की घटना.
औरेया
*दंपति की बाइक में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने शव रख कर लगाया जाम, घटनास्थल पर पहुंचा तीन थानों का फोर्स, पुलिस के अधिकारियों द्वारा समझा बुझा कर खुलवाया गया जाम, औरैया बेला थाना क्षेत्र के बेला कानपुर रोड की घटना *
एटा बिग ब्रेकिंग
मां और दो बेटियों के अलग-अलग कमरे में लटके मिले तीन शव।
मां और दो बेटियों के शव देखकर
आसपास के गांव में फैली सनसनी, आसपास के सैकड़ों लोगों का गांव में लगा जमावड़ा।
एटा जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र के मीलगढ़ी गांव में मां ने दो बेटियों के साथ फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त।
मौके पर पहुंचे एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह भारी पुलिस फोर्स के साथ।
*फ़िरोज़ाबाद में तीन दिन में हुए तीन गोलीकांड से दहला जिला.
*आगरा के युवक का थार गाड़ी में मिला शव, सर में गोली मारकर की गई हत्या.
*दोस्तों के साथ घूमने की कहकर निकला था मृतक.
*ड्राइवर की बगल वाली सीट पर मिला युवक का शव, लगी हुई थी सीट बेल्ट.
*सड़क किनारे खड़ी थार गाड़ी के समीप ही पड़ी मिली शराब की बोतल.
*घटना की सूचना पर एसपी सिटी, सीओ टूंडला समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा.
*फोरेंसिक टीम कर रही घटना को लेकर छानबीन.
(शिवपाल यादव का बयान)
हमारे निजी सचिव को फंसाने की कोशिश की गई
हमारा निजी सचिव जा रहा था चेकिंग के नाम पर उसके गाड़ी में असलहा रखने की बात सामने आई है
इसीलिए मैं थाने गया था फिलहाल निजी सचिव को छोड़ दिया गया है.
प्रयागराज गोली काण्ड की घटना
कानपुर के आग में मां बेटी मौत की घटना