आपकी आवाज़ आपके साथ

आपकी आवाज़ आपके साथ साहस सच कहने का happy �������

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया अपने पद से इस्तीफा     Samajwadi Party
13/02/2024

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया अपने पद से इस्तीफा


Samajwadi Party

(सराहनीय कार्य)(प्रेस नोट- दिनांक 08.01.2024)*अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुए थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा 01 गैं...
08/01/2024

(सराहनीय कार्य)

(प्रेस नोट- दिनांक 08.01.2024)

*अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुए थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा 01 गैंगस्टर अभियुक्त को अवैध तमंचा एवं जिन्दा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार *

*अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही *

*गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरण *
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 08.01.2024 को थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भरतिया चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति को कछपुरा पुलिया के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित समय 09:05 बजे गिरफ्तार किया गया.

*गिरफ्तार अभियुक्त-
1. कुन्देश पुत्र ग्रीश बाबू निवासी ग्राम वैदपुरा थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र 28 वर्ष ।

*बरामदगीः-*
1. 01 अवैध तमंचा 315 बोर
2. 02 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर

*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु0अ0सं0 02/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।

*आपराधिक इतिहासः-*
*अभि0 कुन्देश पुत्र ग्रीश बाबू*
1. मु0अ0सं0 03/2020 धारा 302/323/324/506/34 भदवि थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 180/2021 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
3. मु0अ0सं0 218/2023धारा 323/504/506 भादवि थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
4. मु0अ0सं0 02/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
*पुलिस टीम-* - उ0नि0 हेमन्त सोलंकी थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ0नि0 संजय, का0 सुधीर कुमार ।

(नोएडा) # सीपी लक्ष्मी सिंह ने की बड़ी कार्रवाई # CP ने 28 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर # ड्यूटी पर न मिलने वाले पु...
08/01/2024

(नोएडा)

# सीपी लक्ष्मी सिंह ने की बड़ी कार्रवाई

# CP ने 28 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर

# ड्यूटी पर न मिलने वाले पुलिस कर्मियों पर एक्शन

# DCP ट्रैफिक,ACP ट्रैफिक को स्पष्टीकरण नोटिस जारी

# 6 सब इंस्पेक्टर,15 हेड कॉस्टेबल,7 सिपाही लाइन हाजिर

# सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ड्यूटी प्वॉइंट से गायब थे

# DCP ट्रैफिक और ACP ट्रैफिक भी फील्ड से गायब थे

# तकरीबन 14 प्वॉइंटों की लोकेशन पर हुआ बढ़ा एक्शन

(इटावा)* समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा के पदाधिकारी समेत महिलाओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर निकाला कैंडल मार्च।* बना...
03/11/2023

(इटावा)

* समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा के पदाधिकारी समेत महिलाओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर निकाला कैंडल मार्च।

* बनारस में कल हुई लड़की के साथ घटना को लेकर विरोध में निकाला गया मार्च,

* शहर के ईदगाह से शास्त्री चौराहे तक निकाला गया कैंडल मार्च.

* BHU में छात्रा के साथ अभद्रता और बंदूक की नोंक पर कपड़े फाड़ने के रोष में समाजवादी पार्टी के महिला मोर्चा ने निकाला मार्च.

* महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने सरकार को नाकारा सरकार बताया और महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की।

* इस दौरान सपा महिला मोर्चा की मंजू यादव, रामबेटी गोयल, प्रीति यादव, फरहा नाज़, मीना, रश्मि, रेखा, ऊषा के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहीं.

01/11/2023
इटावा (भरथना ) विगत दिवस सर्व कल्याण समिति की मासिक बैठक गांधीनगर स्थित समिति के नगर प्रमुख के प्रतिष्ठान पर समिति  अध्य...
17/10/2023

इटावा (भरथना )

विगत दिवस सर्व कल्याण समिति की मासिक बैठक गांधीनगर स्थित समिति के नगर प्रमुख के प्रतिष्ठान पर समिति अध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई .
बैठक को संबोधित करते हुए राजेश यादव ने सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश व जिला में जितने अधिक समिति के सदस्य होंगे उतनी ही हमें अपने उद्देश्य वृद्ध , असहाय एवं पीड़ित जनमानस की सेवा करने में सहूलियत होगी .

उन्होंने कहा की सभी पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान पर फोकस करना होगा एवं जनमानस में कहीं भी कोई आकस्मिक दुर्घटना होती है तो समिति द्वारा तुरंत आम जनमानस एवं पुलिस प्रशासन की सहायता लेते हुए उसके उपचार के व्यवस्था की जाएगी। इसी के साथ-साथ नगर के प्रत्येक वार्डों में समिति के वार्ड प्रमुख बनाए जाएंगे जो किसी भी आपात स्थिति में लोगों की सहायता करने का कार्य करेंगे।
बैठक को प्रमुख रूप से दीपक यादव होशियार सिंह बृजेश कुमार पोरवाल राज किशोर यादव अवधेश सविता आदि ने संबोधित किया एवं आदित्य प्रकाश ,सत्यभान गुप्ता ,गंगा सिंह फौजी , अजनेष यादव ,प्रदीप यादव, प्रमोद गुप्ता ओंकार प्रमोद कुमार संदीप कुमार शैलेंद्र यादव आदि उपस्थित थे ।
बैठक का संचालन डॉक्टर अवधेश कुमार यादव ने किया.

06/10/2023

कानपुर ब्रेकिंग

* ई बसो में चार्जिंग के समय बैटरी फटने से 3 बसे आई आग की चपेट में जलकर हुई राख.

* आनन फानन में कर्मचारियों ने डिपो में खड़ी ई बसों को निकला बाहर.

* सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस और दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू.

* सुबह लगी है बसों में आग.

* चकेरी के संजीव नगर अहिरवा डिपो की घटना.

04/10/2023

दिल्ली

➡राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर ईडी के छापे

➡संजय सिंह के दिल्ली स्थित सांसद आवास पर छापे

➡ईडी की टीम ने सांसद के आवास पर मारा छापा

➡आम आदमी पार्टी से सांसद है संजय सिंह

➡संजय सिंह के करीबी पर चल रही छापेमारी

20/09/2023

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

19/09/2023

(यमुना स्नान के दौरान वायुसेना जवान समेत दो लोग डूबे, दोनों की तलाश जारी )

*वृंदावन।थाना कोतवाली के बिहारी जी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बिहार घाट पर यमुना स्नान करने आए दो युवकों में से एक युवक डूब गया। युवक डूबते देख उसके बुआ के बेटे ने शोर मचाया। जिसके बाद नाविक और गोताखोर उसे बचाने दौड़े। लेकिन युवक गहरे पानी में चला गया। यमुना में नहाने गया युवक एयर फोर्स में तैनात था.

*उन्नाव के गांव पतारी का रहने वाला 24 वर्षीय अभिनाश सिंह अपने बुआ के बेटे अभिषेक निवासी कानपुर के साथ वृंदावन दर्शन करने आए थे। अभिनाश और अभिषेक मंगलवार को सुबह यमुना स्नान के लिए गए इसी दौरान हादसा हो गया.

*अभिषेक घाट किनारे कपड़े उतार रहे थे जबकि अभिनाश कपड़े उतार कर यमुना स्नान के लिए चला गया। अभिषेक जब तक कपड़े उतार कर यमुना स्नान के लिए जाता तब तक अभिनाश सिंह यमुना में डूबने लगा। अभिनाश सिंह को डूबते देख अभिषेक सिंह ने शोर मचाना शुरू कर दिया। अभिनाश सिंह वृंदावन के बिहार घाट पर यमुना में डूबे.

*उन्नाव के गांव पतारी का रहने वाला अभिनाश बेंगलुरु में एयर फोर्स में जवान के पद पर तैनात है। दो भाईयों में बड़े अभिनाश को डूबता देख साथ आया बुआ का बेटा अभिषेक बदहवास हो गया। हादसे की जानकारी उसने परिवार वालों को दी.

*युवक के यमुना में डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्टीमर की मदद से यमुना में युवक की तलाश शुरू कर दी वहीं एक दर्जन गोताखोर जिस जगह अभिनाश डूबा वहां तलाश करने लगे। अभिनाश की तलाश में यमुना में कांटे डाले गए लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली.

*वहीं दूसरी घटना रंगजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत केशीघाट के समीप ही बने कच्चे घाट पर एक अज्ञात व्यक्ति के डूबने का मामला प्रकाश में आया है, स्थानीय नाविकों के अनुसार यमुना में स्नान के दौरान यमुना में डूबता दिखाई दिया, जिसकी सूचना नाविकों द्वारा पुलिस को दी, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरु कर दी, वहीं डूबे डूबे हुए व्यक्ति की पहचान की जानकारी नहीं हो सकी.

19/09/2023

आगरा
आगरा ग्वालियर हाइवे पर तेज रफ्तार बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार तीन लोगो को रौंदा,
एक बाइक सवार की मौके पर मौत दो गंभीर रूप से हुए घायल,
टैंकर लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने दबोचा,
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम भेजा,
घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल,
आगरा थाना इरादत नगर कुर्रा क्षेत्र का मामला

14/09/2023

अमरोहा ब्

तेज रफ्तार बस पीछे से कैंटर में घुसी.

हादसे के बाद यात्रियों में मची चीख पुकार.

बस में सवार करीब 17 यात्री घायल.

घायलों को नगर के आस्था हॉस्पिटल में कराया भर्ती.

पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया.

गजरौला में नेशनल हाईवे पर सीओ ऑफिस के पास का हे पुरा मामला.

इटावा आरपीएफ़ पुलिस ने ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह के 1 सदस्य को किया गिरफ्तार,4 अन्य साथी हुए फरार.सूरत -मुज्जफरपुर ए...
07/08/2023

इटावा आरपीएफ़ पुलिस ने ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह के 1 सदस्य को किया गिरफ्तार,4 अन्य साथी हुए फरार.

सूरत -मुज्जफरपुर एक्सप्रेस ट्रैन के पार्सल कोच से साड़ियों के बंडल को किया था चोरी.

यह सभी शातिर चोर टूंडला से चढ़कर कानपुर आउटर के बीच घटना को देते थे अंजाम.

गिरफ्त में आये शातिर चोर के पास से साड़ियों व कपड़े के बंडल को किया बरामद.

पकड़े गए चोर के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज अन्य की तलाश में जुटी.

इटावा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार जांच पड़ताल में जुटी.

05/08/2023

लखीमपुर खीरी

गैंगस्टर एक्ट तहत पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई.

दो गैंगस्टर की 38लाख कीमत की चल अचल संपत्ति की गई जब्त.

गैंगस्टर शब्बीर खां वा बाबू खां की चल अचल संपत्ति की गई कुर्क.

पुलिस प्रशासन की कार्यवाई अपराधियों में हड़कंप.

उचौलिया थाना क्षेत्र के बरेंची गांव के रहने वाले है दोनो गैंगस्टर.

* Firozabad-बदमाशों ने दरोगा को गोली मारी.गोली लगने से दरोगा की दुखद मौत.आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार घटनास्थल की तरफ रवाना...
04/08/2023

* Firozabad-बदमाशों ने दरोगा को गोली मारी.

गोली लगने से दरोगा की दुखद मौत.

आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार घटनास्थल की तरफ रवाना.

गोली बदमाशों ने मारी है या खुद ही दरोगा की पिस्टल से लगी है अभी क्लियर नहीं.

प्रथम दृष्टया गोली सटाकर लगने की सूचना.

जनपद फिरोजाबाद की घटना.

इटावाइटावा. बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा बरेली हाईवे पर सेंगर नदी पुल के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड...
01/08/2023

इटावा

इटावा. बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा बरेली हाईवे पर सेंगर नदी पुल के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़.

अपाचे सवार बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को लगी गोली.

इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सुबह हुई लूट की घटना के है दोनो आरोपी.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से हुए घायल.

दोनों घायल बदमाशों को भेजा गया जिला अस्पताल.

बसरेहर थाना क्षेत्र की कल्ला बाग के समीप पुलिस चेकिंग को देखकर मोटरसाइकिल घूमाकर इटावा की तरफ भाग रहे थे.

पुलिस ने किया पीछा तो बदमाशों ने कर दी फायरिंग.

01/08/2023

➡️नोएडा अथॉरिटी के इतिहास में एक और कारनामा जुड़ा.

➡️नोएडा के नए CEO को किराए के मकान में रहना पड़ रहा.

➡️नोएडा के नए CEO लोकेश किराए के मकान में शिफ्ट हुए.

➡️रितु महेश्वरी ने नोएडा CEO आवास खाली करने से मना किया.

➡️रितु महेश्वरी ने आवास खाली करने से साफ-साफ इंकार किया.

➡️रितु के दबाव में लोकेश किराए के मकान में चले गए.

➡️नोएडा अथॉरिटी के इतिहास में ये पहली घटना है.

➡️नोएडा के मामलों का बॉस नोएडा में किराए पर.

➡️नोएडा अथॉरिटी के 5 बंगले,लेकिन सब पर कब्जा है.

➡️मौजूदा, ट्रांसफर और रिटायर वालों का कब्जा है.

➡️नोएडा अथॉरिटी का खुद का CEO किराए के मकान में.

31/07/2023

(ब्रेकिंग फ़तेहपुर)

*तेज़ रफ़्तार ट्रक और कार की भिड़ंत पांच लोगो की दर्दनाक मौत.

*कार में सवार दो महिला और तीन पुरुष की मौत.

*घटना की सूचना पर फोर्स मौके पर.

*ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार.

*हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बेरा गढ़ीवा लखनऊ रोड की घटना.

Address

Etawah
Etawah

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आपकी आवाज़ आपके साथ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies