Vishnu Yadav

Vishnu Yadav Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vishnu Yadav, Digital creator, Etah.
(3)

नमस्कार, मैं विष्णु यादव हूँ - मैं समाजवादी पार्टी का कट्टर समर्थक हूं। मैं जीवन को भरपूर जीने और हर पल का भरपूर आनंद लेने में विश्वास करता हूँ। देश पर मर मिटने का जज्बा मुझे विरासत में मिला है।

Congratulations
16/01/2025

Congratulations

भारतीय महिला टीम ने 435 रन का स्कोर खड़ा किया जो वनडे में टीम की ओर से बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. (History at Rajkot)....
15/01/2025

भारतीय महिला टीम ने 435 रन का स्कोर खड़ा किया जो वनडे में टीम की ओर से बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. (History at Rajkot). मंधाना ने जहां 135 रन की पारी खेली तो वहीं, प्रतीका रावल ने 154 रन बनाकर स्कोर को 435 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई.

अपराजित कुमार 🤩🇮🇳💪लगातार 2 सालों से अपराजित टी-20 कप्तान सूर्य कुमार यादव की 2025 में पहली परीक्षा 22 जनवरी से इंग्लैंड ...
15/01/2025

अपराजित कुमार 🤩🇮🇳💪
लगातार 2 सालों से अपराजित टी-20 कप्तान सूर्य कुमार यादव की 2025 में पहली परीक्षा 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज से होगी। क्या इस परीक्षा में वह सफल हो पाएंगे?

प्रतीका रावल ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे में अपना पहला शतक जमाया। दाएं हाथ की महिला बैटर...
15/01/2025

प्रतीका रावल ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे में अपना पहला शतक जमाया। दाएं हाथ की महिला बैटर ने केवल 129 गेंदों में 154 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रावल ने 20 चौके और एक छक्‍का लगाया। उन्‍होंने कप्‍तान स्‍मृति मंधाना (135) के साथ पहले विकेट के लिए 233 रन की धाकड़ पार्टनरशिप की। अपनी इस पारी के दौरान प्रतीका रावल ने कई उपलब्धियां हासिल की।

सफलता यूं ही नहीं मिल जाती
15/01/2025

सफलता यूं ही नहीं मिल जाती

ये बंदा नाश्ते में 10 जॉन अब्राहम लंच में 20 हृतिक रोशन और डिनर में 100 सलमान खान खा जाएगा 🥰🤩💪💪💪💪💪
15/01/2025

ये बंदा नाश्ते में 10 जॉन अब्राहम लंच में 20 हृतिक रोशन और डिनर में 100 सलमान खान खा जाएगा 🥰🤩💪💪💪💪💪

फिटनेस देखिए, कंधे देखिए, चेस्ट देखिए, बाइसेप्स देखिए
15/01/2025

फिटनेस देखिए, कंधे देखिए, चेस्ट देखिए, बाइसेप्स देखिए

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने गंगा जी में स्नान किया लेकिन मीडिया आपको यह तस्वीर...
15/01/2025

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने गंगा जी में स्नान किया लेकिन मीडिया आपको यह तस्वीर नहीं दिखाएगा क्योंकि इससे भाजपा के वोट कट जायेंगे इसलिए अब आपकी जिम्मेदारी है कि यह फोटो हर मोबाइल तक पहुंचना चाहिए इतना शेयर करो इतना शेयर करो कि पूरा फेसबुक भर जाए

महाकुंभ की सबसे अधिक वायरल तस्वीर
15/01/2025

महाकुंभ की सबसे अधिक वायरल तस्वीर

15/01/2025

महाकुंभ में एक खूबसूरत साध्वी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
15/01/2025

महाकुंभ में एक खूबसूरत साध्वी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

15/01/2025

महाकुंभ में 'अमृत स्नान' की शुरूआत हो गई है. इस बीच एक साध्वी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिन्हे...
14/01/2025

महाकुंभ में 'अमृत स्नान' की शुरूआत हो गई है. इस बीच एक साध्वी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिन्हें सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है. उन्हें लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोगों ने उन्हें साध्वी हर्षा का नाम दिया है. जिस पर अब उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. हर्षा ने कहा कि वो अभी साध्वी बनी नहीं हैं और ना ही उन्होंने दीक्षा ली है. बस लोगों ने उनकी वेशभूषा को देखकर ये नाम दे दिया. हर्षा ने कहा, 'मैं साध्वी बनने की तरफ बढ़ रही हूं बनी नहीं हूं'!

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया माँ गंगा का आशीर्वाद।
14/01/2025

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया माँ गंगा का आशीर्वाद।

मां दारोगा, तो भाई SDM घर में है अफसरों की फौजअब दो सगी बहनें एक साथ बनी अधिकारीबिहार लोक सेवा आयोग ने बीते मंगलवार 26 न...
14/01/2025

मां दारोगा, तो भाई SDM घर में है अफसरों की फौज
अब दो सगी बहनें एक साथ बनी अधिकारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीते मंगलवार 26 नवंबर को 69वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया था. जिसमें, 475 अभ्यर्थी सफल होकर राज्य सरकार के अफसर बने हैं. इस परीक्षा में गया की रहने वाली दो बहनें निधि रमन और आकांक्षा ने एक साथ सफलता हासिल की है. दोनों बहनों को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है. एक साथ दो बहनों के अफसर बनते ही परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.

घर में हैं अफसरों की फौज
बता दें कि निधि रमन और आकांक्षा के घर में अफसरों की फौज है. उनकी मां सब इंस्पेक्टर, भाई एसडीएम, पिताजी रिटायर्ड डीएफओ और मामा आईपीएस है. वहीं, अब दो सगी बहनें भी अधिकारी बन गई हैं. निधि और आकांक्षा के घर में आधा दर्जन से भी अधिक लोग अधिकारी हैं.

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के बुंगली गांव के रहने वाले मुकेश बुग्ला और गौरव बुग्ला ने भारतीय सेना में अफसर बनने का अपना...
14/01/2025

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के बुंगली गांव के रहने वाले मुकेश बुग्ला और गौरव बुग्ला ने भारतीय सेना में अफसर बनने का अपना सपना साकार किया है। जहां बड़े भाई मुकेश सीडीएस क्वालीफाई कर सेना में अफसर बने तो वहीं छोटे भाई गौरव ने भी बड़े भाई के पग चिन्हों में चलकर सीडीएस क्वालीफाई किया जिनकी 3 महीने बाद पासिंग आउट होनी है

मध्य प्रदेश के एक भाई-बहन ने एक साथ MP PCS जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक कर इतिहास रच दिया है। एक दूसरे की मदद करते हुए शान...
14/01/2025

मध्य प्रदेश के एक भाई-बहन ने एक साथ MP PCS जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक कर इतिहास रच दिया है। एक दूसरे की मदद करते हुए शानदार रैंक से PCS क्रैक करने की कहानी बेहद रोचक है।

एसडीएम समीक्षा जैन के भाई सिद्धार्थ जैन का चयन MPPSC परीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी पद पर हुआ। डिप्टी कलेक्टर बनी बहन समीक्षा और जिला शिक्षा अधिकारी बने भाई सिद्धार्थ दोनों अपनी उपलब्धि पर बेहद खुश हैं।

Roko 🇮🇳
14/01/2025

Roko 🇮🇳

Address

Etah

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vishnu Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share