Vishnu Yadav

Vishnu Yadav Hey there, I'm Vishnu Yadav - a passionate cricket lover, proud fauji, and a staunch supporter of the Samajwadi Party.
(3)

I believe in living life to the fullest and making the most out of every moment.

कभी कभी कोई कहानी सबका दिल तोड़ देती है सोशल मीडिया पर कैंसर जर्नी से लाखों लोगों को हौसला देने वाले विवेक पंगेनी का 19 ...
21/12/2024

कभी कभी कोई कहानी सबका दिल तोड़ देती है

सोशल मीडिया पर कैंसर जर्नी से लाखों लोगों को हौसला देने वाले विवेक पंगेनी का 19 दिसंबर को निधन हो गया है।

36 साल के विवेक का अमेरिका में इलाज चल रहा था।

वह ब्रेन कैंसर के स्टेज 4 पर थे।

इस मुश्किल सफर में उनकी हमसफर और जीवनसाथी सृजना सुबेदी अंत तक उनके साथ रहीं लेकिन अपने पति को बचा नहीं पाईं।

इस नेपाली कपल की हिम्मत ना हारने वाली कहानी आपने भी सोशल मीडिया पर जरूर सुनी और देखी होगी।

विवेक पंगेनी और सृजना सुबेदी ने लव मैरिज की थी।

जब छह सालों के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने सात फेरे लिए, तब उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि आगे का सफर उनके लिए इतना कांटों भरा होगा।

MRI के बाद पता चला कि उन्हें स्टेज 4 का ब्रेन कैंसर है।

उस दिन वो और उनकी पत्नी काफी रोए।

एक ही महीने में उनकी दो बड़ी सर्जरी हुई और कुछ ही महीनों में उनकी कीमोथेरेपी भी शुरू हो गई।

सृजना ने बताया कि कैसे धीरे-धीरे उनकी याददाश्त भी जा रही थी। विवेक काफी दर्द में थे।

सृजना ने इस पूरे सफर में उनका बखूबी साथ निभाया और साये की तरह उनके साथ रहीं।

यहां तक कि जब विवेक के बाल झड़ने लगे तो सृजना ने भी अपने बाल काट लिए थे।

अफसोस, दो साल के बाद विवेक पंगेनी कैंसर की जंग हार गए हैं। बीते दो सालों में ये कपल सोशल मीडिया पर लोगों का पसंदीदा कपल बन चुका है जिनके प्यार की मिसाल दी जाती थी और अब भी दी जाएगी।

लोग विवेक के जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे थे लेकिन उनके निधन की खबर ने सभी का दिल तोड़ दिया है।

लोग अब सोशल मीडिया के जरिए उन्हें ऋद्धांजलि दे रहे हैं।

कल विवेक पंगेनी श्रीजना सुबेदी को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए😢

राधा यादव का जन्म साल 21 अप्रैल 2000 में हुआ था और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के अजोशी गांव से हैं। उन्हो...
21/12/2024

राधा यादव का जन्म साल 21 अप्रैल 2000 में हुआ था और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के अजोशी गांव से हैं। उन्होंने शुरूआती पढ़ाई अपने गांव से पूरी की। इसके बाद राधा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा केएन इंटर कॉलेज बांकी से पास की। चार भाई-बहनों में राधा अपने घर में सबसे छोटी थी। राधा के पिता की मुंबई में छोटी सी किराने की दुकान थी, जिससे मुश्किल से ही घर का खर्च निकल पाता था। ऐसे में राधा के पास किट तो दूर बैट खरीदने के पैसे नहीं थे। तब वह लकड़ी को बैट बनाकर उससे प्रैक्टिस करती थीं। धीरे-धीरे राधा ने मुंबई में अपनी क्रिकेट की कोचिंग शुरू की।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज राधा यादव आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयास ...
21/12/2024

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज राधा यादव आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयास के दम पर क्रिकेट में अपनी एक अहम जगह बना ली है और फैंस बीच जाना-पहचाना नाम हैं। राधा महिला क्रिकेट की उभरती हुई स्टार हैं।

21/12/2024
देश में सबसे ज़्यादा देश के लिए कुर्बानियां देने वाली जाति "यादव" ही है लेकिनयादव पर्दे के पीछे भी देश की रक्षा करने में...
21/12/2024

देश में सबसे ज़्यादा देश के लिए कुर्बानियां देने वाली जाति "यादव" ही है लेकिन

यादव पर्दे के पीछे भी देश की रक्षा करने में सबसे आगे रहते हैं,

IC-814 हाइजैक वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जो व्यक्ति नेपाल से इंटेल देता है वो भी

RAW का एजेंट रामचंद्र यादव होता है, अब जैसा कि अमेरिका ने आरोप लगाया है कि

RAW एजेंट विकास यादव ने देश के मोस्ट वांटेड गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश रची थी।

दुःख तो तब होता है जब कुछ लोग राजनीतिक हित साधने के लिए यादवों की देशभक्ति पर सवाल उठाते हैं।

ये बेचारी पुलिया अंधाधुंध विकास की चपेट में फंस गई 🤣
20/12/2024

ये बेचारी पुलिया अंधाधुंध विकास की चपेट में फंस गई 🤣

सुपरस्टार क्रिकेटर राधा यादव का जलवा जारी हैवेस्टइंडीज उड़ गया यादव जी के तूफान में 🇮🇳
20/12/2024

सुपरस्टार क्रिकेटर राधा यादव का जलवा जारी है

वेस्टइंडीज उड़ गया यादव जी के तूफान में 🇮🇳

राधा यादव के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, मंधाना और ऋचा के पचासे से जीता भारतINDW vs WIW: भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को...
20/12/2024

राधा यादव के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, मंधाना और ऋचा के पचासे से जीता भारत
INDW vs WIW: भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को 60 रनों से रौंदकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने 77 रनों की बेजोड़ पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी अर्धशतक जड़ा.

भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज राधा यादव रहीं. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. पावर प्ले में भारत ने उमा छेत्री के रूप में एक विकेट जरूर गंवाया, लेकिन 61 रन बनाए. दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 98 रनों की बेजोड़ पारी खेली. विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

#

राधा यादव ने तीसरे और अंतिम मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लेकर गेम चेंजर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।देश की बेटी के लिए ए...
20/12/2024

राधा यादव ने तीसरे और अंतिम मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लेकर गेम चेंजर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।

देश की बेटी के लिए एक लाइक तो बनता ही है 😍❤️

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद विराट कोहली भारत की 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम के अंतिम सदस्य रह गए 🇮🇳🏆
20/12/2024

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद विराट कोहली भारत की 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम के अंतिम सदस्य रह गए 🇮🇳🏆

4 4 4 4 6 4 4The Indian skipper is on 🔥es.pn/INDvWI24-T20-3 |
19/12/2024

4 4 4 4 6 4 4

The Indian skipper is on 🔥

es.pn/INDvWI24-T20-3 |

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। 🔥🌟यह उनका लगातार तीसरा...
19/12/2024

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। 🔥🌟

यह उनका लगातार तीसरा अर्धशतक भी है। 🫅🫡

#स्मृति मंधाना

18/12/2024

अचानक से कोई लड़का गले में चेन डालकर नई बाइक पर फर्राटा मारने लगे तो समझ लीजिए ब्याह हो गया 😀😀

मेरा समय यहीं खत्म ... रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ...
18/12/2024

मेरा समय यहीं खत्म ... रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान
रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने गाबा टेस्ट के खत्म होने के बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना फैसला सुनाया। उन्होंने कहा कि हमने साथ में खूब मजे किए, लेकिन आज का दिन मेरे इंटरनेशनल करियर का आखिरी है।

आज रवि चंद्रन आश्विन ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया, इस मौके कर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने उन्हें गले ...
18/12/2024

आज रवि चंद्रन आश्विन ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया, इस मौके कर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने उन्हें गले से लगाया. कोई सच्चा देशभक्त ही होगा जो लाइक करेगा

इंटरनेशनल क्रिकेट में 765 विकेट, टेस्‍ट में 37 बार 5 विकेट हॉल; करोड़ों के मालिक हैं अश्विन
18/12/2024

इंटरनेशनल क्रिकेट में 765 विकेट, टेस्‍ट में 37 बार 5 विकेट हॉल; करोड़ों के मालिक हैं अश्विन

1 नहीं, 10 नहीं, पूरे 14 साल. आसान नहीं होता इतने लंबे वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट में जमे रहना. लेकिन, अश्विन उन चुनिंदा ...
18/12/2024

1 नहीं, 10 नहीं, पूरे 14 साल. आसान नहीं होता इतने लंबे वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट में जमे रहना. लेकिन, अश्विन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल रहे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब डेढ़ दशक तो बिताया ही साथ ही टीम के सबसे बड़े मैच विनर बनकर भी उभरे. अश्विन ने मैच विनर वाला किरदार टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में निभाया.

Address

Etah

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vishnu Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share