Raghuveer Singh Lodhi Rajput

Raghuveer Singh Lodhi Rajput Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Raghuveer Singh Lodhi Rajput, Media, Etah.

18/11/2024

ब्रेकिंग बुलन्दशहर

थाना प्रभारी, CO का गजब कारनामा

12 की सगाई "15 की शादी थी" छुट्टी 17 से हुई

थाना अरनिया के दरोगा के घर में 12 नवंबर और 15 नवंबर के वैवाहिक कार्यक्रम थे दरोगा जी ने अपनी छुट्टी अप्लाई की छुट्टी 11 तारीख को थाना प्रभारी द्वारा सबमिट कर दी गई 15 तारीख को छुट्टी सीओ साहब द्वारा सबमिट की गई और 17 तारीख को छुट्टी स्वीकृत की गई !!

अब दुर्भाग्य देखिए थाना प्रभारी से CO तक छुट्टी जाने में 4 दिन का समय लग गया...

इन चार दिनों में दरोगा के घर के वैवाहिक कार्यक्रम के दोनों कार्यक्रम समाप्त हो गए

उसके बाद 17 तारीख को छुट्टी स्वीकृत हुई जब कार्यक्रम समाप्त हो गए

अब इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार ❓

26/09/2024

*अत्यंत दुःखद सूचना*

*एटा सदर विधायक श्री विपिन वर्मा डेविड जी के बडे भाई श्री शशिकांत वर्मा जी का अभी अभी हर्ट अटैक से निधन हो गया प्रभु उनको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करें*

04/06/2024

*बिग ब्रेकिंग*

*एटा लोकसभा क्षेत्र अपडेट*

देवेश शाक्य - 262998

राजवीर सिंह - 225371

*देवेश शाक्य 37627 मतों से आगे चल रहे हैं*

04/06/2024

(22 एटा लोकसभा क्षेत्र)

Update :

*आगे : सपा - देवेश शाक्य 15543 वोट,*

SP - देवेश शाक्य : 10,2484 वोट
BJP- राजवीर सिंह : 86,941 वोट
BSP- मो. इरफान : 16,193 वोट

04/06/2024

कासगंज-22 एटा लोकसभा क्षेत्र,

Time : 11:01
Update : 12

*आगे BJP- राजवीर सिंह : 1674 वोट,*

BJP- राजवीर सिंह 52284 वोट,
SP - देवेश शाक्य 50610 वोट,
BSP- मो. इरफान 9508 वोट,

12/02/2024

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा अनावरण तथा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को नकद 25000 रुपए तथा डाग स्क्वायड टीम को 10000 रुपए के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।*

The Dastak 24

*एटा कप्तान के सख्त आदेश कड़ाई से पालन होगे**एटा* । एस.एस.पी. राजेश कुमार सिंह ने जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात...
10/02/2024

*एटा कप्तान के सख्त आदेश कड़ाई से पालन होगे*

*एटा* । एस.एस.पी. राजेश कुमार सिंह ने जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी को दिए निर्देश दिये अनावश्यक रूप से टू व्हीलर और फोर व्हीलर पर प्रेस-मीडिया लिखवा कर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई के दिए निर्देश,बही फोर व्हीलर वाहनों में अनावश्यक रूप से हुटर बजाने वाले वाहनों पर कडी कार्रवाई करते हुये सीज भी करै यह भी याद रखै गाड़ी पर सिर्फ नंबर के अलावा जाति सूचक ना लिखे हैएवं अन्य प्रकार की श्लोवन नही लिखे हो चेकिंग अभी से चलाया जाये यह अभियान अगले आदेशों तक लगातार जनपद भर में चलाया जाएगा।
Dastak 24 News

07/02/2024

जनपद कासगंज के ब्लॉक सोरों के ग्राम पंचायत तुमरिया में एटा लोक सभा प्रत्याशी का देवेश शाक्य का शानदार प्रदर्शन
आज कासगंज जनपद के ब्लॉक सोरों में देवेश शाक्य लोक सभा प्रीतियाशी का ग्राम पंचायत तुमरिया में हुआ स्वागत
देवेश शाक्य ने कहा कि हम और हमारी पार्टी पूरे कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे अगर आप लोगों ने हमें एटा और कासगंज लोक सभा क्षेत्र से हमें जीता कर भेजा हमारा मुद्दा बेरोजगारी स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर में लोकसभा में जाऊंगा जिससे गरीब लाचार व्यक्तियों का भला हो सके उन्होंने अपनी पार्टी की नीतियों को बताते हुए कहां की समाजवादी पार्टी विकास को लेकर हमेशा अग्रसर रहती है तमाम तरह के हाईवे हॉस्पिटल कॉलेज का निर्माण समाजवादी पार्टी में हुआ पार्टी सभी वर्ग और धर्म को साथ लेकर कार्य करती है
मौजूदा सरकार में किसान परेशान है बेरोजगारी चर्म पर है लोकतंत्र की हत्या कर रही है इसलिए उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से अपील की है अधिक से अधिक वोट करें ताकि आने वाले समय में हम आपकी आवाज बनकर लोक सभा में पहुंचे इस अवसर पर धीरपाल जीतू शिवम kk मौर्य जयप्रकाश रामसिंह ज्वालाप्रसाद विनोद कुमार शाहू दीदपाल भूपसिंह मालीखंसिंग आदि लोग उपस्थित रहे

13/09/2023

*700 बेरोजगारों से दो करोड़ हड़पने वाले चार गिरफ्तार*

लखनऊ, । इंदिरानगर के ओम प्लाजा में जालसाजों ने फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर 700 से अधिक बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिया। इनसे करीब दो करोड़ रुपये हड़पे गये। कुछ लोगों की शिकायत पर एसटीएफ ने सोमवार देर रात इस कॉल सेन्टर पर छापा मारा तो संचालक समेत चार लोग मिले। इनकी गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने कबूला कि वह लोग इंटरनेट व अन्य माध्यम से बेरोजगारों के नंबर पता करते फिर फोन कर नौकरी के नाम पर दो-तीन बार में 50 हजार से एक लाख रुपये वसूल लेते थे। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही के मुताबिक इन लोगों ने कुछ को कॉल सेन्टर पर ही नौकरी के लिये रख लिया था। कुछ को ट्रेनिंग के नाम पर दूसरे जिलों में छोटी कंपनियों में लगवा दिया। भांडा फूटा तो पीड़ित शिकायत करने लगे थे।

13/09/2023

*उत्तर प्रदेश*

*SDM के निर्देश पर बनेगा जन्म & मृत्यु प्रमाण पत्र*

*उत्तरप्रदेश में 1 साल के बाद जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए SDM से इजाज़त लेनी होगी हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने नया आदेश जारी किया है जिसमें RCCMS पोर्टल के माध्यम से जन्म & मृत्यु प्रमाण पत्र बनेगा।*

Address

Etah
207001

Telephone

+919761172997

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raghuveer Singh Lodhi Rajput posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raghuveer Singh Lodhi Rajput:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Media in Etah

Show All