AVPLivenewschannel

AVPLivenewschannel Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from AVPLivenewschannel, Media/News Company, Etah.
(4)

निष्पक्ष छोटी से बड़ी खबर पीड़ित की दुख दर्द की बात सुनने वाला AVPLive NewsChannel है सम्पर्क करें देखने के लिए फॉलो करें कमेंट करें शेयर करें खबर विज्ञापन के लिए सम्पर्क मो09412501229

28/02/2024

मैनपुरी के थाना औछा के गांव नगला रामसिंह में पथराव लाठी डंडे चले UP Police. Aaj Tak. Amit Gaurav Yadav. ABP News समाजवादी पार्टी अतरौली अलीगंज एटा SHINE NEWS

26/02/2024

उत्तराखंड के जिला नैनीताल में सर्वे लोकसभा चुनाव की
Aaj Tak Narendra Modi ABP News Ninetales

रामनगर नैनीताल

रामनगर किला। रामनगर लतीफपुर

विधानसभा नैनीताल दिव्य नैनीताल रामनगर मनोरंजन उत्तराखंड वाला Amit Gaurav Yadav

*जनपद एटा*दिनांक– 18.02.2024* एटा ~ दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था मुन्नाभाई, थाना मलावन पुलिस ने दबोचा  दिनांक 17.02.24...
18/02/2024

*जनपद एटा*दिनांक– 18.02.2024* एटा ~ दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था मुन्नाभाई, थाना मलावन पुलिस ने दबोचा दिनांक 17.02.24 को थाना मलावन पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मलावन क्षेत्रांतर्गत कु० मनोहर सिंह इंटर कॉलेज पुराव आसपुर एटा में उ0प्र0 पुलिस आरक्षी की आयोजित द्वितीय पाली की परीक्षा में इनोवेटिव ब्यू कंपनी द्वारा उक्त कालेज में परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों की एंट्री के समय नियमानुसार कंपनी के लोगों द्वारा जांचोपरांत परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु उपरोक्त कालेज में एट्री दी गई थी। उसके बाद शक होने पर कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति में पुनः जाँच की गई तो एक अभ्यर्थी अभिषेक पुत्र सर्वेश कुमार निवासी गदनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देता हुआ पाया गया है। प्रकरण के संबंध में थाना मलावन पर मुअसं- 22/24 धारा 419, 420 भादंवि बनाम अभिषेक पंजीकृत किया गया है। अभिषेक उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रकरण में थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

17/02/2024

जनपद मथुरा से खबर

13/02/2024

*सुरेश कुशवाह ने किया कैनविज मेगा स्टोर का शुभारंभ एटा के मारहरा कस्बा में पिदौरा अड्डा चौराहा कैनविज मेगा स्टोर का शुभारंभ किया गया।स्टोर ऑनर राजेश कुमार पुष्पेन्द्र यादव अश्वनी यादव अशोक कुमार टीम लीडर सुरेश कुमार कुशवाहा , महेंद्र सिंह ,हरेंद्र पटेल ,सोनू चन्द्रा ने फीता काटकर स्टोर का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि हमारी कम्पनी का उद्देश्य है कि कम पैसे में ग्राहक को अच्छा सामान दिया जा सके प्रदेश में पहले से ही कई ऐसे स्टोर चल रहे हैं जिसमें ग्राहकों को बेहतर क्वालिटी की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है बढ़ती महंगाई को देखते हुए हमारा उद्देश्य है कि अपने ग्राहकों को कम से कम पैसों में बेहतर सामग्री उपलब्ध कराई जा सके जिससे जीवन यापन करने में किसी प्रकार की समस्या ना आए और आसानी से परिवार पाल सके इसमें कैनविज कम्पनी के टीम लीडर सुरेश कुमार कुशवाहा ने स्वागत किया थाना मारहरा प्रभारी राजेश कुमार चौहान ,उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव, उप निरीक्षक मुकेश कुमार ,वही माला पहनकर स्वागत किया राजेश कुमार स्टोर ओनर ने भारतीय किसान यूनियन के स्वराज के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार जिला महासचिव मनोज कुमार राजपूत व नेत्रपाल सिंह पत्रकार, पुष्पेंद्र यादव पत्रकार, अश्वनी यादव पत्रकार ,जितेंद्र यादव उर्फ बबलू क्षेत्र से लोग आए उनका सम्मान किया Etah Live
SHINE NEWS
Amit Gaurav Yadav
समाजवादी अशोक सिंह यादव
समाजवादी पार्टी अतरौली
Etah Police
अन्जू यादव
अलीगंज एटा
पुनीत यादव पत्रकार
Anil Pradhan Samajwadi
Gagan Yaduvanshi Yadav Ji
DM Etah

13/02/2024

मारहरा के गांव सराय जरेलिया में पीड़ित राजेश की जमीन पर अबैध कब्जा कर लिया है भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारी ने उठाई पीड़िता की आवाज जनपद एटा के थाना मारहरा में फीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया कड़ी सुरक्षा के बीच अदा कराई गई जुमे की नवाज

Aaj Tak
Amit Gaurav Yadav
Etah Live

DM Etah
ABP News
Etah Police
SHINE NEWS Government of UP
Samajwadi ItCell Etah

अन्जू यादव
पुनीत यादव पत्रकार
समाजवादी पार्टी अतरौली
समाजवादी अशोक सिंह यादव
Tabasco HOY
CMG Hindi
GMA News

लखनऊ-यूपी में पांच आईपीएस अधिकारियो के किये गए तबादलें,
13/02/2024

लखनऊ-यूपी में पांच आईपीएस अधिकारियो के किये गए तबादलें,

07/02/2024

Akhilesh Yadav Ashwini Vaishnaw Saurabh Yadav Vishal Ambari Ashok Gehlot Amit Shah Avnish Yadav Aaj Tak Amit Gaurav Yadav Anil Pradhan Samajwadi DeveshShakya DeveshShakya Smajvadi

07/02/2024
16 अप्रैल 2024 से लोकसभा इलेक्शन शुरू. 16 मार्च 2024 तक टिकट वितरण. 16 फरवरी 2024 से आचार संहिता लागू Akhilesh Yadav  Md...
04/02/2024

16 अप्रैल 2024 से लोकसभा इलेक्शन शुरू. 16 मार्च 2024 तक टिकट वितरण. 16 फरवरी 2024 से आचार संहिता लागू Akhilesh Yadav Md Amir Ajay Shrivastav Saurabh Yadav Vishal Ambari Ashok Kumar Chak Ashwini Vaishnaw Alok Yadav Akhilesh Yadav Avnish Yadav Akshu Yadav Snod Mathur Ashok Gehlot Abhishek Banerjee Asaduddin Owaisi Aditya Verma IPS Anurag Singh Thakur

समाजवादी पार्टी के एटा के प्रत्याशी देवेश शाक्य की PDA पंचायत मीटिंग जिला कासगंज के गांव बरबारा  में होती हुई
04/02/2024

समाजवादी पार्टी के एटा के प्रत्याशी देवेश शाक्य की PDA पंचायत मीटिंग जिला कासगंज के गांव बरबारा में होती हुई

22एटा लोकसभा से समाजवादी पार्टी ने सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य को बनाया है ,एटा से जीत होगी लाइक व कम्मेंट फॉलो करें      ...
04/02/2024

22एटा लोकसभा से समाजवादी पार्टी ने सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य को बनाया है ,एटा से जीत होगी लाइक व कम्मेंट फॉलो करें

02/02/2024

जनपद एटा के थाना मारहरा का निरीक्षण किया ASP धनंजय सिंह कुशवाह ने

31/01/2024

शेयर करें फॉलो करें

31/01/2024

समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशी घोषित किए

30/01/2024

UP के जिला एटा के मारहरा क्षेत्र में पीडीए की बैठक में सपा ने भाजपा पर किए तीखे प्रहारकी बैठक संम्पन्न हुई
#जिले #लोकसभा

25/01/2024

उत्तर प्रदेश के जिला एटा के मारहरा के गांव बुढर्रा निवासी ने राम भक्त गोकुल राजपूत ने 500 किलोमीटर पैदल यात्रा कर किया रामलला के दर्शन किए https://youtu.be/fpYqK9Xw0Io?si=H9UGMB6sEU5Ayd-t

जनपद कासगंज के लाल ने PCS परीक्षा में यूपी में 10वीं रेंक हासिल कर कामयावी की हासिल..पिता को 3 बार कैंसर हुआ, लेकिन माधव...
25/01/2024

जनपद कासगंज के लाल ने PCS परीक्षा में यूपी में 10वीं रेंक हासिल कर कामयावी की हासिल..पिता को 3 बार कैंसर हुआ, लेकिन माधव उपाध्याय ने घर में रहकर पढ़ाई कर 2023 में प्रयागराज में सहायक समीक्षा अधिकारी बने,

माधव उपाध्याय ने PCS में यूपी में 10वीं रेंक हासिल कर कामयावी हासिल की, लेकिन माधव कहते हैं उन्हे आईएएस बनना है,

कासगंज - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को देर शाम पीसीएस परीक्षा-2023 का अंतिम चयन परिणाम घोषित किया, जिसमें कासगंज जिले की तहसील पटियाली क्षेत्र के कालानी गांव के रहने वाले माधव उपध्याय ने 10 वीं रेंक हासिल कर अपने गांव के साथ साथ कासगंज जिले का नाम भी रोशन करने का काम किया है, वही माधव की इस कामयावी पर उनके घर परिवार वाले ओर दोस्त जश्न मना रहे हैं, माधव को चौथे अटेम्प्ट में जाकर यह सफलता मिली है, लेकिन माधव उपाध्याय का सपना आईएएस बनने का है।

27 वर्षीय माधव उपाध्याय ने बताया कि उनका चयन हुआ है, इसमें
ईश्वर और माता पिता का आशीर्वाद है, मेरी सफलता पर मेरे माता पिता और मेरे दोस्तों ने मेरी काफी सहायता की है। मेरे पिता को 2017, 2021 ओर 2022 मे कैंसर हुआ था, जिसको लेकर काफी समस्या भी झेली, पिता की बजह से घर पर रहकर अपनी तैयारी की थी। तैयारी के दौरान 20 जनवरी 2023 को उनका पहला रिजल्ट आया, जिसमें वह सहायक समीक्षा अधिकारी बने, माधव ने 24 जून 2023 को बतौर सहायक समीक्षा अधिकारी के पद एक प्रयागराज सचिवालय में जॉइन किया, लेकिन सपना आईएएस बनने का था, जिसको लेकर तैयारी नौकरी पर रहते हुए जारी रखी।
आज PCS का रिजल्ट आया, जिसमें उन्होंने 10 वीं रेंक हासिल है, माधव कहते हें कि सपना आईएएस बनने का है, इसको लेकर फिर से वह UPSC की तैयारी करेंगे।

माधव उपाध्याय की मां आशा देवी कासगंज जिले में एक आगनवाड़ी कार्यकर्त्री हैं और पिता हरिओम पेशे से एक किसान हैं। बड़े भाई मोहित उपाध्याय कासगंज जिले के सिडपुरा कस्वे मे एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं दो बहिने खुशबु ओर सुगंधी हैं उनकी शादी हो चुकी है।

माधव ने एटा जिले के नवोदय विद्यालय से अपनी हाई स्कूल और इंटर की पढ़ाई की। कासगंज जिले के गंजडुंडवारा में स्थित PG कॉलेज से ग्रेजुेशन की है।
आज माधव अपनी सफलता पर बहुत खुश हैं, अपने दोस्तों के साथ प्रयागराज मे जश्न मना रहे हैं।

जनपद इटावा के कस्बा बकेबर की गायत्री यादव को यू पी पी एस सी परीक्षा में डिप्टी एसपी पद पर चयन होने पर हार्दिक शुभकामनाएं...
24/01/2024

जनपद इटावा के कस्बा बकेबर की गायत्री यादव को यू पी पी एस सी परीक्षा में डिप्टी एसपी पद पर चयन होने पर हार्दिक शुभकामनाएं। फॉलो पेज को करें शेयर करें

24/01/2024

एटा मारहरा नगर पालिका परिषद में

22/01/2024

UP के जनपद एटा के मारहरा कस्बा में मिरहची अडडा स्थित एक झोलाछाप के द्वारा गलत दवा देने से एक मासूम की पर ही मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों ने झोलाछाप के पर गंम्भीर आरोप लगाये है। वहीं क्लीकिन पर भीड ने हंगामा शुरू कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस नेे लोगों कोे कार्यवाही का आश्वासन देकर शोत किया।

कंचन गढी निवासी महेश चंद्र अपने 4 बर्षीय पुत्र मोहन सिंह को अपनी बहन के साथ मिरहची अडडा स्थित डा0 सुरेश चंद्र अग्रवाल का बोर्ड लगाकर झोलाछाप नाहर सिंह नदरई गेट कासंगज निवासी के यहां दवा दिलाने आया था। बच्चे के गर्दन में पर एक गांठ थी जिसमें झोलाछाप ने इंजेक्शन लगा दिया इजेक्शन लगातेे ही बच्चे ने दम तोड दिया। मासूम के दम तोेडते ही झोलाछाप दुकान छोडकर भाग गया। बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देकर समझा बुझाकर मामला शंात किया। इस बोर में प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवउही की जायेगी।

19/01/2024

मिट्टी खोदने गई महिलाएं बच्चियां ढाय में दबी एक की मौत साथ घायल

गांव में पानी की टंकी का गड्ढा बना जानलेवा

गड्ढे से घर की लीपाई को लेकर मिट्टी लेने गई महिलाएं और बच्चियां

मारहरा । थाना क्षेत्र के गांव मुईउद्दीनपुर में गुरुवार की दोपहर मिट्टी खोदने गई आधा दर्जन से अधिक महिलाओं बच्चियों मिट्टी खोदते समय ढाय में दब कर घायल हो गईं
। बाहर खड़े दो बच्चों ने ग्रामीणों को आवाज़ लगाई मौके पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत। के बाद मिट्टी में दबीं महिला बच्चियों को बाहर निकाला। सभी घायल हो गईं वही जिसमें एक महिला की गंभीर हालत में उपचार को ले जाते समय मौत हो गई ।
महिला की मौत को लेकर परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।

गांव मोहिउद्दीनपुर में गुरुवार को घर में लिपाई करने के लिए मिट्टी खोदने गई महिलाएं मिट्टी की कच्ची ढाई में गिरने से दब गई जानकारी के अनुसार गांव से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर पंचायत के लिए जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही पानी टंकी के लिए जेसीबी द्वारा खोदे गए गहरे गड्ढे से महिलाएं घर की लिपाई के लिए मिट्टी निकालने गई थी। मिट्टी खोदने गई महिलाओं में रीना पत्नी संजीव कुमार उम्र 35 वर्ष, राम बेटी पत्नी बृजेश कुमार उम्र 45 वर्ष, नीतू, 17 करिश्मा पुत्री लटूरी 11 वर्ष, पुष्पा पुत्री रमाकांत 13 वर्ष, शालिनी पत्नी श्याम सुंदर 45 वर्ष, शिवा पुत्र श्याम सुंदर 11 वर्ष ,मिट्टी की ढाय में दब गए। बाहर खड़े दो बच्चों ने मिट्टी गिरते ही चीख पुकार मचा दी घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने दबीं महिला किशोरियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी महिलाओं बच्चियों को बाहर निकलवाया जिसमें घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया वहीं रीना पत्नी संजीव को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। महिला की मौत को लेकर परिवार में कोहरा मचा हुआ है । वही गांव में घटना को लेकर लोग सहमे हुए हैं । इस बारे में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया सभी घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है । एक महिला की मौत हो गई है पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।। *एटा रिपोर्ट अश्वनी यादव AVP Live News*

14/01/2024

जनपद एटा के थाना मारहरा के गांव अजमतगंज मे विवाहित की मौत मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप ससुराल बालों पर

14/01/2024

14-01-2023 रिपोर्ट अश्वनी यादव*
*ब्रेकिंग न्यूज़ *गांव अजमतगज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला* *जिला एटा के थाना मारहरा गांव अजमतगज में शादी के आठ माह बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।बताया गया कि विवाहिता का पति भोपाल में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है एटा जनपद के गांव अजमतगज निवासी उपेन्द्र कुमार की पत्नी कवीता (24) का शव अपने कमरे में पंखे से फंदे पर लटका मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची मारहरा पुलिस SHO राजेश कुमार चौहान मय फोर्स के साथ पहुचे एवं फॉरेंसिक टीम एवं नायब तहसीलदार शुशील कुमार राजपूत एवं एटा सदर क्षेत्राधिकारी अजय राय ने दरवाजा तोडकर शव को नीचे उतार जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मारहरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार चौहान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक महिला कवीता ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ वह मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गई।कवीता पंखे पर ढुप्टा से बने फंदे से लटकी थी। सूचना पर मायके वाले भी पहुंच गए। कवीता का मायका बुढर्रे थाना जैथरा जिला एटा में है उसकी शादी पिछले माह 13 मई 2023 को उपेन्द्र पुत्र पप्पू निवासी अजमतगज थाना मारहरा एटा के साथ हुई थी। SHO राजेश कुमार चौहान ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी*

हाथरस के आज सिकंदराराऊ तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन हुआ   Jay Pandit  जिसको  बड़े भाई संदीप पुंडीर जी चौ0 पंकज यादव जी स...
10/01/2024

हाथरस के आज सिकंदराराऊ तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन हुआ Jay Pandit
जिसको बड़े भाई संदीप पुंडीर जी चौ0 पंकज यादव जी सुशील पंडित जी धीरज उपाध्याय जी फैजान भारती जी बड़े भाई गौरव पचौरी जी के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन, किया गया ।
जिसमें प्रशासनिक अधिकारी व राजनेता एवं वरिष्ठ पत्रकार व सभी पत्रकार साथी तहसील सिकंद्राराऊ मौजूद रहे ।
इसी के कुछ पल

हाथरस में युवक के सर चढ़कर बोल रहा हाथो में हथियार लेकर फोटो खींचाने का शौक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई हाथों में हथियार ल...
10/01/2024

हाथरस में युवक के सर चढ़कर बोल रहा हाथो में हथियार लेकर फोटो खींचाने का शौक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई हाथों में हथियार लेकर युवक की तस्वीर।

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में एक युवक द्वारा हाथों में हथियार लेकर फोटो खींचने का मामला सामने आया है। युवक द्वारा फेसबुक पर फोटो अपलोड किए जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर तस्वीरे खूब तेजी से वायरल हो रही है। युवक को हथियारों के साथ फोटो खींचने का शौक साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ना तो उसे कानून का भय है और ना ही पुलिस द्वारा किए जाने वाली कार्रवाई का। युवक हाथों में हथियार लेकर क्या साबित करता हुआ नजर आ रहा है यह तो आप सभी फोटो देखकर के ही अंदाजा लगा सकते है। फेसबुक पर अपलोड की गई तस्वीर में दिखने वाला युवक का नाम अमन दीक्षित बताया जा रहा है। अमन दीक्षित नाम के फेसबुक अकाउंट पर तस्वीर अपलोड कर दबंगई का परिचय देता हुआ नजर आ रहा है युवक। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह तस्वीर किस थाना क्षेत्र की है। दबंगई का परिचय देता हुआ युवक के खिलाफ अब हाथरस पुलिस किस तरीके की कार्रवाई करती हुई नजर आती है यह तो आने वाला ही समय बताएगा।

अब आप भी बन सकते है AVP Live News के रिपोर्टर आज ही ज्वाइन करे चैनल... भेजे अपने दस्तावेज  नीचे लिंक  देखे व्हाट्सएप करे...
10/01/2024

अब आप भी बन सकते है AVP Live News के रिपोर्टर आज ही ज्वाइन करे चैनल... भेजे अपने दस्तावेज नीचे लिंक देखे व्हाट्सएप करे #लखनऊ

लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ से एटा के मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने की मुलाक़ात,शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र में संचालित ...
05/01/2024

लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ से एटा के मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने की मुलाक़ात,

शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों के विषय में सीएम योगी क़ो अवगत कराया,

मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी के साथ धनंजय सिंह भदौरिया,दीपांशु कुमार और विवेक दीक्षित रहे मौजूद,

पद्म विभूषण, परम् श्रद्धेय बाबू जी स्व• श्री कल्याण सिंह जी की ‘जन्मजयंती’ पूर्व की भांति  #लखनऊ में मनाई जाएगी।आप सभी स...
05/01/2024

पद्म विभूषण, परम् श्रद्धेय बाबू जी स्व• श्री कल्याण सिंह जी की ‘जन्मजयंती’ पूर्व की भांति #लखनऊ में मनाई जाएगी।

आप सभी सम्मानितजनों से अनुरोध है की 05 जनवरी 2024 को श्रद्धेय बाबू जी श्री कल्याण सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हो।

दिनांक :- 05 जनवरी 2024
स्थान :- 2 मॉल एवेन्यू, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

Address

Etah

Telephone

+919412501229

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AVPLivenewschannel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share